बुधवार, 15 जुलाई 2020

स्कूलों व संघ कार्यालय के पास शराब ठेके के विरोध में प्रदर्शन


https://youtu.be/T6cpQ2F-dAc
मुजफ्फरनगर। बाला जी चैक से हटाकर मालवीय चैक पर होली एंजिल्स और मालवीय स्कूल के पास शराब के ठेके को लेकर लोगो ने प्रदर्शन किया। धरने पर बैठे लोगों ने आरोप लगाया कि स्कूलों और संघ कार्यलय के बराबर में आबकारी विभाग ने शराव का सरकारी ठेका खुलवा कर नियमों का उल्लंघन किया है। बडी संख्या में लोग वहां नारेबाजी करते नजर आए और भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला भी धरने पर पहुच गए। ठेका बंद कराने के बाद सभी प्रदर्शनकारी जिलाधिकार्यालय पहुंचे और इस स्थान पर शराब ठेका खोलने का विरोध किया। 


मालवीय चौक पर स्थित शराब के ठेके को लेकर आज फिर शहर में हुआ सर्व समाज का विरोध प्रदर्शन स्थानीय निवासियों ने बताया कि यह ठेका अभी 2 दिन पहले ही खुला है और इस ठेके के सामने और बराबर में  दो स्कूल है पास में ही पुलिस लाइन है और इस रोड से लगातार हजारों आदमियों का आवागमन होता है महिलाएं युवती के छात्र-छात्राएं और छोटे बच्चे से इस रोड से गुजरते हैं इस ठेके के खुलने से सभी पर मनोवैज्ञानिक प्रभाव पड़ेगा जिससे माहौल खराब होने का अंदेशा है हम सब चाहते हैं कि यह शराब का ठेका बंद हो वही धरना प्रदर्शन करने में राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी कार्यकर्ता और स्थानीय व्यापारी निवासी मौजूद रहे लोगों ने जमकर शराब के ठेके के खिलाफ स्थानीय निवासियों राष्ट्रवादी ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया ।शराब के ठेके का विरोध कर रहे सर्व समाज के लोगों ने एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार को कचहरी स्थित कार्यालय पर अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन दिया वही ज्ञापन देने वालों ने मांग की कि यह शराब का ठेका बंद होना चाहिए एडीएम ने कहा जांच होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

एलविश यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग

गुरुग्राम। यूटयूब इनफ्लुएंसर और बॉलीवुड एक्टर एल्विष यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इसके बाद वहां सुरक्षा बढा दी गई है।  पुलिस के अनुसार ...