बुधवार, 15 जुलाई 2020

बारिश से तालाव बन गई शहर की सडकें


मुजफ्फरनगर। सुबह हुई तेज बारिश से सड़कों पर भारी जलभराव हो गया। बारिश से शिवचैक, मेरठ रोड, रुड़की रोड समेत तमाम स्थानों पर भारी जलभराव हो गया। गाध कालोनी मंे भी सडकें तालाब बनी नजर आईं।आज सुबह के समय नगर में तेज बारिश हुई। बारिश से कई कॉलोनियां जलमग्न हो गईं। निचले इलाकों में पानी भर गया। शिवचैक पर भारी जलभराव से दुकानों तक पानी पहुंच गया। सबसे ज्यादा परेशानी निचली आबादियों में हुई। शहर में कई स्थानों पर सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त और बड़े-बड़े गड्ढों में तब्दील है। कांवड़ यात्रा स्थगित होने के कारण इस बार इस सड़क की मरम्मत नहीं हुई है। इस कारण यहां जरा सी बारिश में जलभराव होने से परेशानी रहती है। तमाम सडकों पर गडृढे ही गडृढे हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

एलविश यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग

गुरुग्राम। यूटयूब इनफ्लुएंसर और बॉलीवुड एक्टर एल्विष यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इसके बाद वहां सुरक्षा बढा दी गई है।  पुलिस के अनुसार ...