बुधवार, 15 जुलाई 2020

सीबीएसई दसवीं में एसडी के आदित्य ऐरन रहे टाॅपर 


मुजफ्फरनगर। आज जारी किए सीबीएसई दसवीं परीक्षा में एक बार फिर जनपद में एस डी पब्लिक स्कूल के बच्चाों ने शानदार सफलता अर्जित की। इस स्कूल के आदित्य ऐरन ने 99.4 अंक पाकर जिले में पहला स्थान प्राप्त किया है। सफलता की सीढियां चूमते हुए इसी स्कूल की कशिश अरोरा ने 98.6, शौर्य ने 98.4, माही जैन ने 98.2 और वंश गुप्ता ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त कर एक बार फिर जिले, स्कूल और अपने परिवार का गौरव बढ़ाया है। एसडी पब्लिक की प्रिंसीपल चंचल सक्सेना को बधाई देने वालों का तांता लग गया।  एमजी पब्लिक स्कूल क भाव्या गोयल ने 98.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम और जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है । इसके अलावा स्कूल के विद्यार्थी तेजल सिंघल  द्वारा 98.6 प्रतिशत अंक के साथ विद्यालय में दूसरा और छात्र अनंत कुमार द्वारा 97.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर तीसरा स्थान पाया है। विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती मोनिका गर्ग ने कक्षा 10 की परीक्षा में उत्तरण हुए सभी छात्र छात्राओं को इस सफलता के लिए बधाई दी है।  अन्य स्कूलों में एमजी पब्लिक, शारदेन, ग्रेन चैंबर तथा पीआर समेत अन्य स्कूलों  के  बच्चों ने भी अच्छी सफलता अर्जित की है।
आज जारी  सीबीएसई  ने 10वीं के रिजल्ट  में इस बार 91.46 फीसदी छात्र पास हुए हैं। परीक्षा का आयोजन 15 फरवरी से 20 मार्च तक हुआ था। 10वीं के मुख्य विषयों की परीक्षा नाॅर्थ ईस्ट दिल्ली को छोड़कर बाकी देश में हो गई थी। बाकी विषयों की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इस बार कुल 18,73,015 छात्रों ने परीक्षा दी थी जिनमें से 17,13,121 छात्र पास हुए हैं और 1,50,198 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है। 41,804 छात्रों ने 95 फीसदी और उससे ज्यादा नंबर हासिल किए हैं। वहीं 1,84,358 छात्रों ने 90 फीसदी और उससे ज्यादा नंबर हासिल किया है। 2020 में लड़कियों का पास प्रतिशत 93.31 फीसदी है. लड़कों का रिजल्ट 90.14ः और ट्रांसजेंडर इस बार 78.95ः पास हुए. इस बार लड़कियों ने लड़कों के मुकाबले 3.17 प्रतिशत से बाजी मारी।
क्षेत्रवार रिजल्ट की बात करें तो 99.28 फीसदी पास पर्सेंटेज के साथ त्रिवेंद्रम टाॅप पर है। दूसरे नंबर पर चेन्नई ;98.95 फीसदीद्ध और तीसरे नंबर पर बेंगलुरु  98.23 फीसदी  है। सबसे निचले पायदान पर पश्चिमी दिल्ली ;85.96 फीसदीद्ध, पूर्वी दिल्ली  85.79 फीसदीद्ध और गुवाहाटी  79.12 फीसदीद्ध हैं। 
12वीं के बाद 10वीं क्लास में भी लड़कियों का प्रदर्शन अच्छा रहा है। लड़कियों का पास पर्सेंटेज 93.31 फीसदी है जबकि लड़कों का पास पर्सेंटेज 90.14 फीसदी है। 78.95 फीसदी ट्रांसजेंडर कैंडिडेट्स पास हुए हैं। संस्थानों की बात करें तो 99.23 फीसदी पास पर्सेंटेज के साथ केंद्रीय विद्यालय है। जवाहर नवोदय विद्यालय का पास पर्सेंटेज 98.66 फीसदी है। सरकरी स्कूलों का पास पर्सेंटेज 80.91 फीसदी और सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों का रिजल्ट 77.82 फीसदी है। प्राइवेट स्कूलों का रिजल्ट 92.81 फीसदी रहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

एलविश यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग

गुरुग्राम। यूटयूब इनफ्लुएंसर और बॉलीवुड एक्टर एल्विष यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इसके बाद वहां सुरक्षा बढा दी गई है।  पुलिस के अनुसार ...