बुधवार, 15 जुलाई 2020

महेश बंसल ने किया साइकिल यात्रा को रवाना


मुजफ्फरनगर। सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सहावली में जन जन तक पहुचाने के लिए समाजवादी आह्वान मुहिम को पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार  महेश बंसल द्वारा झंडी दिखाकर चालू किया गया। 
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  अखिलेश यादव  के निर्देशानुसार साइकिल यात्रा को रवाना करते हुए पूर्व मंत्री महेश बंसल ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में किसान मजदूर व्यापारी नौजवान सभी बुरी तरह परेशान हैं। इस सरकार की नीतियां जनहित में नहीं है। किसानों का करोड़ों रुपयों का भुगतान नहीं हो पा रहा है। मजदूरों और युवाओं को रोजगार नहीं है व्यापारि त्रस्त है। इस समय  प्रदेश में और देश में  अखिलेश यादव  जैसे विकास पुरुष की आवश्यकता है इस प्रदेश को फिर से समाजवादी सरकार और मुख्यमंत्री के रूप में विकास पुरुष अखिलेश यादव की जरूरत है। साइकिल चलाने वालों में मुख्य रूप से विजयए अमितए प्रशांतए अमरए दीपक मौजूद रहे।  इस मौके पर पूर्व प्रधान राजेंद्र चैधरीए दीपक चैधरीए विकास गोयलए सतबीर सिंहए अंकुर बालियानए डाॅण्विशाल चैधरीए सागरए अमरए लीलू भाईए संजयए प्रदीपए मोंटीए ओमवीरए सुरेंद्रए सतीशए सत्यपालए सुनील व जयपाल आदि मौजूद रहे। 


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

एलविश यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग

गुरुग्राम। यूटयूब इनफ्लुएंसर और बॉलीवुड एक्टर एल्विष यादव के घर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई। इसके बाद वहां सुरक्षा बढा दी गई है।  पुलिस के अनुसार ...