गुरुवार, 28 मई 2020

प्रधान की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग ने कार्यवाही

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l विकास भवन के डीपीआरओ ऑफिस में कार्यरत लिपिक की मां की कोरोना से मौत होने के कारण  ग्राम प्रधान की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग की टीम कर्मचारी को लेने के   डीपीआरओ विभाग में कार्यरत कर्मचारी अनुज कुमार गांव जड़ौदाका सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। । अनुज के गांव में रहने पर ग्राम प्रधान ने आपत्ति जताते हुए शिकायत किया है।


ग्राम प्रधान की शिकायत पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम अनुज को लेने के लिए उसके आवास पर पहुंची। स्वास्थ विभाग की टीम ने अनुज का सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया है। वर्तमान में बने हालातों को देखते हुए डीपीआरओ और उनके विभाग के कर्मचारियों की जांच होना आवश्यक है। लेकिन इस बार जिला प्रशासन कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा है। बुधवार को विकास भवन में हुई बैठक में डीपीआरओ भी उपस्थित रहे हैं।


कवाल के संक्रमितों के परिवार को किया क्वारंटाइन

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l कवाल के दस प्रवासी श्रमिकों के बुधवार को कोरोना संक्रमित मिलने और इससे पूर्व भी इन्हीं के पांच अन्य साथियों के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद    जानसठ पुलिस ने रात्रि में भारी फोर्स के साथ 15 कोरोना वायरस पॉजिटिव प्रवासी श्रमिकों के परिजनों को दो एंबुलेंस के द्वारा जीआईसी कॉलेज कवाल में 14 दिनों के लिए क्वारंटाइन किया गया। बताया जाता है कि चिन्हित किए गए 70 परिजनों में से कुल 34 ही क्वारंटाइन किए जा सके है जबकि कुछ परिजन मौके से फरार भी हो गए। कवाल गांव के 28 प्रवासी श्रमिक चेन्नई के तमिलनाडु में कपड़े की फेरी व अन्य कार्य करते थे। 17 मई को उक्त प्रवासी श्रमिक एक ट्रक में सवार होकर अपने गांव कवाल में आ गए थे। 19 मई को पुलिस ने थर्मल स्कैनिंग कराकर किसान इंटर ककरोली के आइसोलेशन सैंटर में उन्हें क्वॉरंटाइन कर दिया था। वहीं पर उक्त मजदूरों की सैंपलिंग हुई और अब तक कवाल निवासी उन 28 में से 15 प्रवासी श्रमिक पॉजिटिव पाए जा चुके हैं। सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में 19 मई को मजदूरों की तस्वीरें कैद हो गई थी। फुटेज का पता लगते ही पुलिस हरकत में आई और पॉजिटिव पाए गए प्रवासी श्रमिकों के परिजनों को क्वॉरंटाइन सैंटर भेजने की प्रक्रिया शुरू की| परंतु दिन भर परिजनों का विरोध चलता रहा और पुलिस बैकफुट पर आ गई। जानसठ पुलिस रात्रि में मुख्यालय से मंगाई गई भारी फोर्स के साथ दो एंबुलेंस लेकर पॉजिटिव प्रवासी श्रमिकों के घरों तक पहुंची और चिन्हित किए गए 15 परिवारों के 34 परिजनों को एंबुलैंस से ले जाकर क्वॉरंटाइन सैंटर कवाल के ही निकल बने राजकीय इंटर कॉलेज कवाल के क्वारंटाइन सैंटर में पहुंचाया। बताया गया है कि उक्त प्रवासी श्रमिकों के परिजन जो स्वास्थ्य विभाग ने चिन्हित किए थे उनकी संख्या 70 है और मात्र 34 को ही क्वॉरंटाइन किया जा सका है।


उद्योग व्यापार मंडल ने बांटी कोल्ड ड्रिंक

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल रजिस्टर्ड जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा प्रतिदिन की भांति आज भी शहर में जगह-जगह चौराहों पर घूम- घूम कर भरी गर्मी की दोपहर में ड्यूटी कर रहे पुलिस जनों को कोल्ड ड्रिंक व ठंडा पानी दिया गया व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल व नगर महामंत्री नीरज बंसल ने कहा की प्रशासन द्वारा सभी प्रकार की दुकानें संभवतया खोल दी गई हैं अभी दूध की डेरी वालों के लिए कुछ समय बढ़ाने व ब्यूटी पार्लर व हेयर ड्रेसर की दुकानें खुलवाने के लिए भी प्रशासन से बातचीत चल रही है डॉ पुनीत अंशुमन अग्रवाल व दीपक राजपूत ने कहा की सभी दुकानें खुलने के बाद सभी को सोशल डिस्टेंसिंग फेस मास्क व सैनिटाइजर का प्रयोग अवश्य करें तभी हम सुरक्षित रह सकते हैं इस अवसर पर व्यापार मंडल के प्रदेश मंत्री संजय मित्तल नगर महामंत्री नीरज बंसल जिला युवा अध्यक्ष अंशुमन अग्रवाल नगर युवा अध्यक्ष डॉ पुनीत दीपक राजपूत मास्टर विजय सिंह उपस्थित थे


गर्म लू के प्रकोप से पशुओं को बचाये - सीवीओ

टीआर ब्यूरों l


मुज़फ्फरनगर l मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा0 एम. पी. सिंह ने सभी पशुपालकों को अवगत कराया है कि इस समय प्रदेश मे गर्म हवाएं/लू का प्रकोप व्याप्त है, जिससे तापमान काफी बढ गया है। इस अवस्था मे उचित प्रबंधन से पशुओं को लू से बचाना अति आवश्यक है। गर्म हवाएं/लू के प्रभाव से पशु की उत्पादन क्षमता कम हो जाती है, इसके साथ ही उचित देख-रेख एवं प्रबंधन न होने से पशु की बीमारी होने से मृत्यु भी हो सकती है। पशुपालन जीविका का साधन है। अतएव यह आवश्यक है कि गर्म हवाए/लू से बचाव हेतु पशुपालको को चाहिये कि पशुओ को सीधे धूप वाले स्थान मे न रखें। बाहर चरने हेतु प्रातः एवं सायं काल ही भेजें। विशेष तौर पर पूर्वान्ह 10.00 से अपरान्ह 04.00 के बीच सूर्य के ताप से पशुओ को बचाएं, उन्हे खुले स्थान/धूप मे न रखें। पशुओ को ऊपर से ढके हुए छप्पर, टीन शेड वाले स्थानो मे रखें तथा रोशनदान, दरवाजो एवं खिडकियो को टाट/बोरे से ढक दें जिससे सीधे हवा का झोंकें पशुओ तक न पहुच सकें तथा टाट/बोरे पर पानी का छिडकाव करते रहें। पशुओ को छाया मे बांधे और उन्हे पर्याप्त मात्रा मे पानी/तरल पदार्थ पिलाए। पशुओ को खली, दाना, चोकर, नमक एवं गुड के साथ संतुलित आहार दें। धूप मे ज्यादा देर तक रखा पानी पशओं को न पिलाये बल्कि ताजा व स्वच्छ पानी पिलाएं। लू से प्रभावित पशु मे बुखार के लक्षण होते हैं, उसे तत्काल निकटवर्ती पशु चिकित्सक को दिखाकर सलाह ले और परामर्श का पूर्ण रूप से पालन करे। पशुओ को दिन मे एक बार अवश्य नहलाये। घर के बाहर छायादर स्थानो पर कटोरे मे पानी भरकर रख दे, जिससे अन्य पक्षी भी पानी पी सके। तापमान बढने से सिंचाई के अभाव मे चरी के सूखने एवं जहरीली होने की प्रबल सम्भावना रहती है। जहरीली चरी खाने से पशुओ की मृत्यु हो सकती है। अतः सिंचाई के अभाव मे सूखी चरी पशुओ को कदापि न खिलाए। परंतु यदि विषाक्तता की स्थिति दिखाई पडे तो तत्काल पानी पिलाकर जीवन रक्षा का प्रयास करे तत्पश्चात निकटतम पशुचिकित्सक से सम्पर्क करे। पशु चिकित्सालयो पर जीवन रक्षक औषधिया उपलब्ध हैं। 


          उन्होंने बताया कि गला घोंटू एक जीवाणुजनित रोग है, और इसका प्रभाव जून से अगस्त तक पशुओ को ज्यादा प्रभावित करता है। बीमार पशु के प्रमुख लक्षण हैं- पशु को अचानक तेज बुखार आता है, पशु चारा-पानी छोंड देता है, मुहँ से लार गिरने लगती है, गले मे सूजन आ जाती है, पशु को सांस लेने मे भयंकर तकलीफ होती है, मुह से घर्र-घर्र की आवाज आने लगती है, जीभ बाहर निकल आती है। यदि समय पर इलाज न हुआ तो पशु की मृत्यु भी हो जाती है। अतः टीकाकरण मानसून आने से पूर्व अवश्य करवा लेना चाहिए। वर्तमान मे इसका टीका प्रत्येक पशु चिककिसालय/पशु सेवा केंद्र पर उपलब्ध है।"गला घोंटू"बीमारी का निःशुल्क टीकाकरण किया जा रहा है। सभी पशुपालको से अपील है कि टीकाकरण मे सहयोग करें एवं अपने पशुओं को टीका अवश्य लगवाएं। टीकाकरण से कोई भी पशु वंचित न रहने पाये। मानसून आने से पूर्व गलाघोंटू बीमारी से बचाव का निशुल्क टीका अपने पशु को अवश्य लगवाएं। किसी भी आपातकालीन स्थिति में नजदीकी पशु चिकित्सालय/पशु सेवा केंद्र पर सम्पर्क करें। -मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी,मुज़फ्फरनगर


मंत्री-पालिकाध्यक्ष विवाद : नगर पालिका अध्यक्ष को नोटिस, चेयरमैन बोली हर सवाल का दूंगी जवाब

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर। कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में नगरपालिका की राजनीति आज एक बार फिर गरमा गई है।मंत्री कपिल देव अग्रवाल और पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल के बीच लगातार चल रहे शीत युद्ध में आज गर्मी आ गयी है,प्रदेश सरकार ने चेयरमैन के खिलाफ कार्यवाही करनी शुरू कर दी है,चेयरमैन को उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव की ओर से अनियमितताओं पर तीन बिन्दुओं का नोटिस मिला है, जिसका जवाब देने की तैयारी पालिका चेयरमैन ने कर ली है। उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव ने मुजफ्फरनगर नगर पालिका की अध्यक्ष अंजू अग्रवाल पर अनियमितता करने का आरोप लगाते हुए तीन बिंदुओं पर जवाब मांगा है।


प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय के पत्र के साथ प्रमुख सचिव उ.प्र. शासन लखनऊ का आरोप पत्र आज चेयरमैन को मिला है, जिसमें एक सप्ताह में साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण मांगा गया है। प्रमुख सचिव ने अपने पत्र में पहले आरोप में डा. रविन्द्र सिंह राठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी को वित्तीय अधिकार प्रदत्त करने सम्बंधी मामले में जवाब मांगा है। इसके लिये अतिरिक्त टैम्पो लाईसेंस शुल्क ठेका न होने के कारण पालिका को अंकन 1 लाख 40 हजार रूपये तथा नीलामी कराये जाने के सम्बंध में बार बार समाचार पत्रों में विज्ञापन प्रकाशन पर 64,183 का खर्च किया गया। इस प्रकार कुल 1,95,223 रूपये की पालिका को आर्थिक हानि हुई। तीसरे आरोप में बोर्ड प्रस्ताव संख्या 164 दिनांक 4 जून 2019 पालिका की दुकानों से सम्बंध में भी जवाब मांगा गया है।


उत्तर प्रदेश शासन के प्रमुख सचिव द्वारा अनियमितताओं के आरोप में पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल को नोटिस जारी करने से पालिका की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है। पालिका के पक्ष व विपक्ष का खेमा सक्रिय हो गया है। पिछले कुछ दिनों से जूम एप पर पालिका की बोर्ड बैठक कराने को लेकर भी चेयरमैन अंजू अग्रवाल की विपक्षी सभासदों से ठनी हुई थी और आरोप-प्रत्यारोप भी शुरू हो गया था। आज पालिका चेयरमैन को प्रमुख सचिव का नोटिस मिलने से विपक्षी खेमा खुश है और वह इसे अपनी जीत बताने में लगा हुआ है। इस मामले में पालिका अध्यक्ष भी हार मानने को तैयार नहीं है। उनका कहना है कि वह नोटिस के हर बिंदू का जवाब देंगी, क्योंकि उन्होंने कोई गडबडी नहीं की है।


पालिका चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने बताया कि आज उन्हें प्रभारी अधिकारी, स्थानीय निकाय के पत्र के साथ प्रमुख सचिव, उ.प्र. शासन लखनऊ का तीन बिन्दुओं का आरोप पत्र प्राप्त कराया गया है, जिसमें शासन द्वारा एक सप्ताह में साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण मांगा गया है। पहले आरोप में डा. रविन्द्र सिंह राठी नगर स्वास्थ्य अधिकारी को वित्तीय अधिकार प्रदत्त करने सम्बंधी आरोप है। नगर पालिका अधिनियम 1916 की धारा 59 में अध्यक्ष की पदीय शक्तियां प्रदत्त है कि दो माह के लिये अधिशासी अधिकारी के पद पर रिक्त होने की दशा में अध्यक्ष द्वारा किसी अधिकारी को वित्तीय अधिकार प्रदत्त किये जा सकते है। प्रमुख सचिव द्वारा जारी शासनादेश दिनांक 28 दिसम्बर 2017 में भी स्पष्ट रूप से आदेश है कि जिलाधिकारी द्वारा अपने स्तर से रिक्त निकाय के अधिशासी अधिकारी का कार्यभार नहीं दिया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त आरोप संख्या दो में उल्लेखित किया गया है कि टैम्पो लाईसेंस शुल्क ठेका न होने के कारण पालिका को अंकन 1,40,000 तथा नीलामी कराये जाने के सम्बंध में बार बार अखबारों में विज्ञापन प्रकाशन पर 64,183 रूपये का खर्च किया गया। इस प्रकार पालिका को 1,95,223 रूपये की आर्थिक हानि हुई। यह सब मनगंढत स्थिति है तथा तत्समय के प्रभारी अधिशासी अधिकारी की जिम्मेदारी है, क्योंकि पत्रावली पर मेरे बार-बार आदेश करने के बावजूद कई कई माह तक पत्रावली को लम्बित रखा गया, इसमें मेरे स्तर से कोई उदासीनता नहीं बरती गई। तीसरे आरोप में बोर्ड प्रस्ताव संख्या 164 दिनांक 4 जून 2019 पालिका की दुकानों से सम्बंधित है, जिसमें विभागीय प्रस्ताव पर बोर्ड द्वारा 6 सदस्यीय समिति गठित करने हेतु मुझे बोर्ड द्वारा अधिकृत किया गया था। बोर्ड प्रस्ताव के अनुपालन में ही समिति गठित की गई थी। इस प्रस्ताव को मंडलायुक्त द्वारा निरस्त करने के कारण इस पर भी पालिका स्तर से कोई कार्यवाही नहीं की गई। इस प्रकार तीनों की आरोप निराधार है। मेरे कार्यकाल में प्रतिवर्ष होने वाले ठेकों को पारदर्शिता के दृष्टिकोण से कराते हुए उनकी धनराशि में उत्तरोत्तर वृद्धि कराई गई है। चेयरमैन का कहना है कि यथाशीघ्र शासन को अभिलेखों एवं साक्ष्यों के आधार पर तीनों लगाये गये राजनीतिक दृष्टिकोण से मिथ्या आरोपों का युक्तियुक्त स्पष्टीकरण प्रेषित किया जायेगा, जिसमें दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा। चेयरमैन अंजू अग्रवाल का कहना है कि मुझे खुशी है कि मैने अपने ढाई वर्ष के कार्यकाल में जनता को बेहतर पालिका स्तर की सुविधएं मुहैया कराने का भरसक प्रयास किया है।


चेयरमैन को आज नोटिस मिलने से भाजपा सभासद बहुत खुश है,दरअसल चेयरमैन को भाजपा के स्थानीय विधायक और वर्तमान में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल शुरू से ही पचा नहीं पा रहे है,कपिल नगरपालिका के चेयरमैन रह चुके है,उसके बाद दो बार विधायक चुने जा चुके है,फिलहाल मंत्री भी है, पर उनका मन पालिका से कभी हट नहीं पाया है,दरअसल कपिल देव एडवरटाइजिंग के धंधे से जुड़े है और अंजू अग्रवाल ने पालिका अध्यक्ष बनते ही उन पर अवैध बोर्ड लगाने का आरोप लगाकर कार्यवाही कर दी थी तब से शहर के वैश्य समाज के दिग्गज भी कई प्रयास कर चुके है लेकिन चेयरमैन और मंत्री में कभी बन ही नहीं पायी |


पुष्प वर्षा कर किया डॉक्टरों का सम्मान

टीआर ब्यूरों l


मुजफ्फरनगर l उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल के नेतृत्व में संगठन के राकेश त्यागी,सरदार बलविंदर सिंह,संजय अग्रवाल, कमलकांत शर्मा,अभिलक्ष मित्तल,मनोज गोयल,तरुण मित्तल,गौरव जैन (आइडिया),सौरभ मित्तल द्वारा आज कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे हमारे डॉक्टर एवं नर्सों जिसमें सी एम एस पंकज अग्रवाल,डॉ योगेंद्र त्रिखा,डॉ आर के डागरे, डॉ संजीव लांबा,डॉ गरिमा, एव स्टॉफ के के साथ सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष पवन गिरी,ललित शर्मा सुरेंद्र ढाका राय  को सोशल distance के साथ पुष्प वर्षा कर सम्मानित किया गया


इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल,नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,एवं  मनोज गोयल द्वारा सैनिटाइजर की पांच कैन सीएमएस डॉ पंकज अग्रवाल को सौंपी गई,


प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि संगठन द्वारा आज निरंतर भोजन सेवा को भी दो माह पूर्ण हुए है जो जिला कार्यक्रम अधिकारी बलजीत सिंह के द्वारा जरूरतमंद लोगों को निरन्तर प्रदान की जा रही है, *नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी* ने कहा कि देश के डॉक्टर एव नर्स भगवान का स्वरूप है जो अपनी जान जोखिम में डालकर देश सेवा में लगे है आज इसी कड़ी में संगठन द्वारा इनका *उत्साहवर्धन एव सम्मान* किया गया है


झुलसती लू के बाद बारिश से बदला मौसम

टीआर ब्यूरों l


 मुजफ्फरनगर l लगातार क़ई दिनों से झुलसाती हुई गर्मी के साथ लू चल रही है


वही अब देर शाम कड़कड़ाती बिजली व तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गयी जिससे मौसम में अचानक से बदलाव आ गया है 


वही जनता कर्फ़्यू में देर शाम 8 बजे के बाद भी बारिश में लोग बाग बाज नही आ रहे है लगातार पुलिस चेंकिंग के भी लोगो की सड़कों पर बारिश में भी आवाजाही चालू रही l


 


एसएसपी ने किया जनता कर्फ़्यू का निरीक्षण


टीआर ब्यूरों l 


मुजफ्फरनगर l एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा लॉक डाउन के दृष्टिगत थानाक्षेत्र मन्सूरपुर एवं शहर के मुख्य चौराहों का निरीक्षण कर डियूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग एवं लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गयेl


शाम 07 बजे के बाद लॉकडाउन के दृष्टिगत बिना आवश्यक कार्य के आने/जाने पर पूर्णतः प्रतिबन्ध है, डियूटी प्वाईंटस पर नियुक्त पुलिसकर्मियों को निर्देशित किया गया की शाम 07 बजे के बाद अनावश्यक घुमने वाले व्यक्तियों/वाहनों पर तत्काल कार्यवाही की जाये। साथ ही कोरोना वायरस (कोविड-19) से स्वंय को सुरक्षित रखते हुए डियूटी करने हेतु आवश्यक बातें भी पुलिसकर्मियों को बतायी गयी।   


 


सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत पांच घायल

टीआर ब्यूरों l



 


 मुजफ्फरनगर l पुरकाज़ी की धमात गंग नहर पर एक अन्य वाहन को बचाने के प्रयास में स्कॉर्पियो कार नहर में गिरने से बाल-बाल बच गई, और स्कार्पियो कार नहर के दूसरे किनारे पर खाई में जा गिरी। कार में सवार छह युवक घायल हो गए, जिनमें से एक युवक की जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि पांच युवक भी घायल हो गए।


गुरुवार की सुबह हरियाणा के फरीदाबाद से स्कॉर्पियो कार में सवार 6 दोस्त हरिद्वार जा रहे थे, सुबह 8ः00 बजे जब पुरकाजी की धमात गंग नहर के निकट पहुंचे तो गाड़ी की अधिकतम स्पीड होने के कारण सामने एक अन्य वाहन को बचाने के प्रयास में स्कार्पियो कार का संतुलन खराब हो गई और पटरी पर पलट गई। स्कार्पियो कार ने तीन पलटे खाए। और कार वह पलटते पलटते धमात गंग नहर की दूसरी पटरी की ओर खाई में जा गिरी। अगर कार नहर में गिर जाती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था लेकिन दूसरी साईट पलटने से उसमें सवार 6 युवक घायल हो गए। सूचना पर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और घायलो को उठाकर पीएचसी भेजा जहां से सभी को जिला अस्पताल भेज दिया। जहां पर मोनू ने उपचार के दौरान दम तोड दिया। और योगेंद्र, मनजीत, दीपू ,अतुल, पुनीत, का उपचार किया गया। पुलिस ने मोनू के शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि संभवत गाडी को अतुल चला रहा था। पुरकाजी कोतवाल ने बताया कि अभी मामले में तहरीर नही आई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा।


-मतृक का अंडो का था हरियाणा में कारोबार


मतृक के परिचित मित्र ने बताया कि मोनू के दो छोटी छोटी बच्चियां है और मोनू हरियाणा में अंडो का कारोबार करता था। मोनू की मौत के बाद उसके परिवार पर परिवार में कोहराम मचा हुआ है।


 


 


नाईयों की गुहार :हमारा भी ख्याल करो

मुज़फ्फरनगर। जिले में सभी दुकानों को खोलने को लेकर आज सेलून व ब्यूटी पार्लर संचालको ने जिलाधिकारी से अपनी दुकानों को खोले जाने की मांग की।


मुजफ्फरनगर-सभी की दुकान लॉक डाउन -4 में खुल जाने के बाद भी उनकी दुकान न खुलने पर आज सैलून और ब्यूटी पार्लर संचालकों ने जिलाधिकारी को एक ज्ञापन देकर अपनी दुकान भी खुलवाने की मांग की है। लॉक डाउन जब से लगा है तब से सभी व्यापारिक गतिविधि बंद है,जिनमे आवश्यक सेवा की तो शुरू से इजाजत मिल रही थी,अब लॉक डाउन में ढील मिलने पर भी अपनी दुकान न खुलने पर सैलून व ब्यूटी पार्लर संचालकों ने एक ज्ञापन देकर अपनी भी दुकान खुलवाने की मांग की है। दुकानदारों ने जिला अधिकारी को दुकान खोलने के लिए एक ज्ञापन सौपा, जिसमें उन्होंने कहा कि लॉक डाउन जब से लागू हुआ, तभी से हमारी दुकानें बंद चली आ रही है जिससे रहने सहने खाने-पीने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तथा हम सभी रोजगार हेतु लॉकडाउन के नियमों का पूर्ण पालन करते हुए अपने सैलून व ब्यूटी पार्लर को खोलना चाहते हैं इसलिए आज जिला अधिकारी को ज्ञापन देकर अपने संस्थान खोले जाने की मांग की। 


देखिये कैसे कौवों ने किया अरब में हमला


देखिये कैसे कौवों ने किया अरब में हमला


आज आई १३४ कोरोना जांच रिपोर्ट

मुजफ्फरनगर। जिले में आज आई १३४ सैंपल की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। जिले में अभी भी 6000 से ज्यादा लोगों को जिला प्रशासन द्वारा होम क्वॉरेंटाइन किया गया है और 750 से ज्यादा लोगों को विभिन्न स्थानों पर क्वॉरेंटाइन किया गया है। मुजफ्फरनगर में अब तक 4270 लोगों की कोरोना की जांच की गई है,जिसमें 4010 लोगों की नेगेटिव रिपोर्ट आई है, 199 सैम्पल की रिपोर्ट की जांच आनी अभी बाकी है। जनपद में फिलहाल 35 पॉजिटिव मामले हैं जिनका मुजफ्फरनगर से बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में उपचार चल रहा है।


जो यह पढै हनुमान चालीसा....

हनुमान चालीसा में छुपे हैं सेहत के 10 रहस्य


लॉकडाउन के चलते वर्तमान समय में लोगों के मन में शंका, भय, निराशा, अनिश्‍चितता, क्रोध और कई तरह की मानसिक समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। चिकित्सा विज्ञान कहता है कि भय और क्रोध हमारे इम्यून सिस्टम को प्रभावित करता है। इम्यून सिस्टम का संतुलन बिगड़ने से जल्दी से रोग लग जाता है। ऐसे में किस तरह हनुमान चालीसा का पाठ आपका फायदा कर सकता है, जानिए सेहत के 10 रहस्य।


 


1. आध्यात्मिक बल : कहते हैं कि आध्यात्मिक बल से ही आत्मिक बल प्राप्त होता है और आत्मिक बल से ही हम शारीरिक बल प्राप्त करके हर तरह के रोग से लड़कर उस पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करने से मन और मस्तिष्क में आध्यात्मिक बल प्राप्त होता है। हनुमान जी को बल, बुद्धि और विद्या के दाता कहा जाता है, इसलिए हनुमान चालीसा का प्रतिदिन पाठ करना आपकी स्मरण शक्ति और बुद्ध‍ि में वृद्ध‍ि करता है। साथ ही आत्मिक बल भी मिलता है।


 


2. मनोबल बढ़ाती है हनुमान चालीसा : नित्य हनुमान चालीसा पढ़ने से पवि‍त्रता की भावना का विकास होना है हमारा मनोबल बढ़ता है। उल्लेखनीय है कि जनता कर्फ्यू के दौरान घंटी या ताली बजाना या लॉकडाउन के दौरान दीप जलाना, रोशनी करना यह सभी व्यक्ति के निराश के अंधेरे से निकालकर मनोबल को बढ़ाने वाले ही उपाय थे। मनोबल ऊंचा रहेगा तो सभी संकटों से निजात मिलेगी। हनुमान चालीसा की एक पंक्ति हैं- अष्ट सिद्धि नव निधि के दाता, असवर दिन जानकी माता।


 


3. अकारण भय व तनाव मिटता : हनुमान चालीसा में एक पंक्ति है- भूत पिशाच निकट नहीं आवे महावीर जब नाम सुनावे। या सब सुख लहै तुम्हारी सरना, तुम रक्षक काहू को डरना। यह चौपाई मन में अकारण भय हो तो समाप्त कर देती है। हनुमान चालीसा का पाठ आपको भय और तनाव से छुटकारा दिलाने में बेहद कारगर है।


 


4. हर तरह का रोग मिटता : हनुमान चालीसा में एक पंक्ति है- नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरन्तर हनुमत बीरा। या बल बुधि बिद्या देहु मोहिं, हरहु कलेस बिकार। अर्थात किसी भी प्रकार का रोग हो आप बस श्रद्धापूर्वक हनुमानजी का जाप करते रहे। हनुमान जी आपकी पीड़ा हर लेंगे। कैसे भी कलेस हो अर्थात कष्ट हो, वह सम्पात हो जाएगा। श्रद्धा और विश्वास की ताकत होती है। मतलब यह कि दवा के साथ दुआ भी करें। हनुमान जी की कृपा से शरीर की समस्त पीड़ाओं से आपको मुक्ति मिल जाएगी।


 


5.हर तरह का संकट मिटता : आप किसी भी प्रकार का शारीरिक संकट या मानसिक संकट आया हो या प्राणों पर यदि संकट आ गया हो तो यह पंक्ति पढ़ें- संकट कटै मिटै सब पीरा, जो सुमिरै हनुमत बलबीरा। या संकट तें हनुमान छुड़ावै, मन क्रम बचन ध्यान जो लावै। यह आपके भीतर नए सिरे से आशा का संचार कर देगी।


 


6. बंधन मुक्ति का उपाय : कहते हैं कि यदि आप नित्य 100 बार हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं तो हर तरह के बंधन से मुक्त हो जाते हैं। वह बंधन भले ही किसी रोग का हो या किसी शोक का हो। हनुमान चालीसा में ही लिखा है- जो सत बार पाठ कर कोई, छूटहि बन्दि महा सुख होई। सत अर्थात सौ।


 


7. नकारात्माक प्रभाव होते हैं दूर : मान्यता के अनुसार निरंतर हनुमान चालीसा पढ़ने से हमारे घर, मन और शरीर से नकारात्मक ऊर्जा का निष्कासन हो जाता है। निरोगी और निश्चिंत रहने के लिए जीवन में सकारात्मकता की जरूरत होती है। सकारात्मक ऊर्जा व्यक्ति को दीर्घजीवी बनाती है।


 


8. ग्रहों के प्रभाव होते हैं दूर : ज्योतिषियों के अनुसार प्रत्येक ग्रह का शरीर पर भिन्न भिन्न असर होता है। जब उसका बुरे असर होता है तो उस ग्रह से संबंधित रोग होते हैं। जैसे सूर्य के कारण धड़कन का कम-ज्यादा होना, शरीर का अकड़ जाना, शनि के कारण फेफड़े का सिकुड़ना, सांस लेने में तकलीफ होना, चंद्र के कारण मनसिक रोग आदि। इसी तरह सभी ग्रहों से रोग उत्पन्न होते हैं। यदि पवित्र रहकर नियमपूर्वक हनुमान चालीसा पढ़ी जाए तो ग्रहों के बुरे प्रभाव से मुक्ति मिलती है।


 


9. घर का कलह मिटता है : यदि परिवार में किसी भी प्रकार की कलह है तो कुछ समय बाद परिवार के सदस्य तनाव में रहने लगेंगे और धीरे धीरे उन्होंने शारीरिक और मानसिक रोग घेर लेंगे। नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करने से मन में शांति स्‍थापना होती है। कलह मिटता है और घर में खुशनुमा माहौल निर्मित होता है।


 


10. बुराइयों से दूर करती है हनुमान चालीसा : यदि आप नित्य हनुमान चालीसा पढ़ रहे हैं तो निश्‍चित ही आप धीरे धीरे स्वत: ही तरह तरह की बुराइयों से दूर होते जाएंगे। जैसे कुसंगत में रहकर नशा करना, पराई स्त्री पर नजर रखना और क्रोध, मोह, लोभ, ईर्ष्या, मद, काम जैसे मानसिक विकार को पालन। जब व्यक्ति तरह की बुराइयों से दूर रहता है तो धीरे-धीरे उसकी मानसिक और शारीरिक सेहत सुधरने लगती है।


 


पुनश्च : नित्य हनुमान चालीसा बढ़ने से आपमें आध्यात्मि बल, आत्मिक बल और मनोबल बढ़ता है। इसे पवित्रता की भावना महसूस होती है। शरीर में हल्कापन लगता है और व्यक्ति खुद को निरोगी महसूस करता है। इससे भय, तनाव और असुरक्षा की भावना हट जाती है। जीवन में यही सब रोग और शोक से मुक्त होने के लिए जरूरी है।


 


*संपादक*


*डॉ.कृष्ण कान्त लवानियां*


 


*अध्यक्ष*- *सिद्धांत ज्योतिष एवं वास्तु केंद्र* *&* *शगुन मैरिज ब्यूरो*


 


*राष्ट्रीय पुरोहित एवं वर्तमान विश्व नास्त्रेदमस*


 


*सौराष्ट्र ज्योतिषीय पीठ अधिपति*


 


*International Astrologer & Scientific Vastu Expert & Aura Scanning Vastu Expert (अंतरराष्ट्रीय ज्योतिषी8 एवं वैज्ञानिक वास्तु सलाहकार एवं औरा स्कैनिंग वस्तु एक्सपर्ट)*


सिंचाई विभाग भर रहा तालाब

मुज़फ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने बताया कि ज़िलाधिकारी महोदया के निर्देश पर जल स्तर में वृद्धि के लिये सिंचाई विभाग द्वारा गांवो के तालाबों में पानी भरने का कार्य शुरू किया जा चुका है। 


अपर जिलाधिकारी अमित सिंह ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा जनपद के कई गांवों के तालाबों को पानी से भरा जा चुका है ताकि वाटर लेवल ठीक हो सके।


प्रवासी मजदूरों का किराया व खाना सरकार दे: सुप्रीम कोर्ट

 नईदिल्ली।  प्रवासी मजदूर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि प्रवासी मजदूरों से बस और रेल का किराया नहीं लिया जाएगा। 


नई दिल्ली। प्रवासी मजदूर को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया कि प्रवासी मजदूरों से बस और रेल का किराया नहीं लिया जाएगा. साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि रेल में यात्रा करने वाले मजदूरों के लिए खाने की व्यवस्था की जाए। रेलवे, प्रवासी मजदूरों की खाने की व्यवस्था करे. बसों से सफर करने वाले मजदूरों के लिए भी खाने-पीने की व्यवस्था की जाए। 


इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने ये निर्देश दिए हैं। 


प्रवासी श्रमिकों से ट्रेन या बस का कोई किराया नहीं लिया जाएगा. विभिन्न स्थानों पर फंसे हुए सभी प्रवासी कामगारों को संबंधित राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों द्वारा उन स्थानों पर भोजन उपलब्ध कराया जाएगा, जिन्हें प्रचारित किया जाएगा और उन्हें उस अवधि के लिए सूचित किया जाएगा जिसका वे इंतजार कर रहे हैं, ट्रेन या बस में चढ़ने के लिए।


Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...