शुक्रवार, 1 अगस्त 2025

लखीमपुर खीरी एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह लिया गोला गोकर्ण नाथ मंदिर का निरीक्षण


 लखीमपुर खीरी। गोला गोकर्ण नाथ मंदिर में आखिरी सोमवार को देखते हुए जलाभिषेक और भूतनाथ मंदिर पर दर्शन की व्यवस्था के लिए भ्रमण करते हुए एडीएम नरेंद्र बहादुर सिंह ने अधीनस्थ पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों को व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के लिए दिशा निर्देश देते हुए। 

मुजफ्फरनगर ओवरलोड वाहनों को लेकर चला चेकिंग अभियान

 


मुजफ्फरनगर। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुशील मिश्रा व उनकी टीम ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर अपनी टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसके चलते वाहनों चालकों में हडकंप मच गया। चलाए गए इस अभियान में एआरटीओ सुशील मिश्रा व उनकी टीम ने ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 08 वाहनों को बंद किया तथा 02 वाहनों का चालान किया, जिसके अंतर्गत 05 वहान खनन से संबंधित भी थे, इन सभी वाहनों पर 683000 रुपये का जुर्माना भी लगाया हैं। इसके कारण ओवरलोड वाहन चालकों व इसमें संलिप्त लोगों में अफरातफरी मच गई।जिसके चलते विभिन्न मार्गों पर वाहन चालक कार्रवाई से बचने के लिए वाहनों को मार्गों किनारे खड़ाकर फरार हो गए। जिसके चलते मार्गों पर सन्नाटा पसर गया। एआरटीओ सुशील मिश्र ने चेताया कि मोटर वाहन अधिनियम के खिलाफ कोई भी वाहन मार्ग पर परिवहन करता मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहनों को किसी सूरत में मार्गों पर नहीं चलने दिया जाएगा।एआरटीओ सुशील मिश्रा ने बताया कि‌ मार्गों पर किसी भी सूरत में ओवरलोड वाहनों का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

बारह बीघा में दो अवैध कालोनियों को एमडीए ने ध्वस्त किया


मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र शामली में मंडल आयुक्त सहारनपुर मण्डल, सहारनपुर की प्रेरणा से एवं श्रीमती कविता मीना, उपाध्यक्ष, मु०वि०प्रा० के आदेशों के अनुपालन में आज अवैध भू-स्वामी/प्लॉटिगकर्ता श्री अमित अग्रवाल पुत्र स्व0 श्री एस0सी0 अग्रवाल, श्री अनुज प्रधान पुत्र श्री राजपाल सिंह व सन्नी आदि द्वारा स्थल ड्रीम सिटी फेज-1 के सामने पानीपत बाईपास जिला शामली में लगभग 9 बीघा व श्री अनिल जैन व श्री पंकज जैन पुत्रगण श्री रवि कुमार द्वारा स्थल निकट मदर लैण्ड पब्लिक स्कूल जिला शामली में लगभग 03 बीघा भूमि पर अनाधिकृत रूप से (प्राधिकरण से तलपट मानचित्र स्वीकृत कराये बिना) अवैध प्लॉटिंग के निर्माण को विकास प्राधिकरण द्वारा ध्वस्त किया गया। उक्त अवैध प्लॉटिंग के विरूद्ध प्राधिकरण द्वारा पूर्व में नोटिस जारी किये गये थे। जिसमें चालानी कार्यवाही के उपरान्त पूर्व में ध्वस्तीकरण के आदेश निर्गत किये गये थे, परन्तु अवैध प्लॉटिंग के भू-स्वामियों/प्लॉटिंगकर्ता द्वारा स्थल से अवैध प्लॉटिंग को नहीं हटाया गया था। 

मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा विकास क्षेत्र शामली में उक्त 02 स्थलों पर लगभग 12 बीघा भूमि पर अवैध रूप से विकसित की जा रही अवैध कॉलोनी के विरूद्ध ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई है। अवैध कालोनी के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही के समय प्राधिकरण कार्यालय के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता, अवर अभियंता, एवं प्राधिकरण टीम के साथ साथ सम्बन्धित थाने का पुलिस बल भी मौके पर उपस्थित रहा।

पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया फ्री मेडिकल कैम्प का शुभारंभ


मुजफ्फरनगर। शहर के वार्ड संख्या 3 के अंतर्गत सूजडू स्थित मोहल्ला खेड़ा पट्टी में शुक्रवार को एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने फीता काटकर किया। 

यह चिकित्सा शिविर किरन समाज उत्थान सेवा समिति और समता संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। शिविर का आयोजन श्री गुरु रविदास मंदिर परिसर में किया गया, जहां मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज, बेगराजपुर से आई चिकित्सकों की टीम ने मरीजों का परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया। शिविर में बीपी, शुगर जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के सााि ही एलर्जी, फिजिशियन, सर्जरी, बाल रोग और महिला रोग आदि विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच करते हुए उनको उचित मार्गदर्शन के साथ ही उपचार परामर्श प्रदान किया गया। इस दौरान मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।

कार्यक्रम में समता संस्थान के अध्यक्ष रामबीर शर्मा ने बुके देकर नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप का स्वागत किया। यहां पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने शिविर का निरीक्षण किया और यहां पर उपचार परामर्श पाने के लिए आई महिला एवं पुरुष रोगियों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने अपने संबोधन में चिकित्सा शिविर के आयोजन को समाज सेवा की दिशा में एक उल्लेखनीय पहल बताते हुए कहाकृकि इस चिकित्सा शिविर का उद्देश्य उन जरूरतमंद, असहाय और आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है, जो साधनों के अभाव में इलाज से वंचित रह जाते हैं। जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य है। उन्होंने आयोजन समिति और चिकित्सा सेवा प्रदान करने वाले समर्पित चिकित्सकों की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह के शिविरों के आयोजन की आवश्यकता जताते हुए पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के लिए सहयोग में सभी से आगे आने की अपील की।

शिविर में मेडिकल कॉलेज से आये चिकित्सकों डॉ. मनीष सरकार, डॉ. अपूर्वा गोयल, डॉ. अर्जब डेन, डॉ. आयुष्मान, डॉ. अनुराग व डॉ. वेंकटेश आदि ने अपनी सेवा प्रदान की। इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा नेता विकल्प जैन, सभासदपति मौहम्मद सलीम, पूर्व सभासद आशुतोष गुप्ता, जोन्टी त्यागी, गोपाल त्यागी के अलावा संस्था से रामबीर शर्मा, रविता ढांगे, सचिव जोनी, डॉ. अश्वनी कुमार, धर्मपाल सिंह, लक्ष्मी देवी व सविता देवी आदि मौजूद रहे।

मीनाक्षी स्वरूप ने एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत के नौ विकास कार्यों का लोकार्पण किया


मुजफ्फरनगर। शहर के विकास को रफ्तार देने और बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने एक करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित नौ विकास कार्यों का लोकार्पण कर नगरवासियों को विकास की बड़ी सौगात दी है। इस पहल से शहर के आठ वार्डों में नागरिकों को बेहतर सड़क और जल निकासी की सुविधा प्रदान की गई है। 

शहर की तस्वीर बदलने की दिशा में नगरपालिका परिषद् की चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप ने विकास कार्यों की नई श्रृंखला का शुभारंभ किया। वो लगातार नवनिर्मित विकास कार्यों को जनता को समर्पित करने में जुटी हैं। शहर के आठ वार्डों के अन्तर्गत खालापार, जसवंतपुरी, साकेत, शांतिनगर, कूकड़ा, जनकपुरी और प्रेमपुरी में राज्य वित्त आयोग के अन्तर्गत स्वीकृत 109 लाख रुपये की लागत से तैयार सात सीसी सड़कों, डैन्स सड़क और नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण कर जनता को बेहतर सुविधाएं देने का काम किया। लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने सभासदों, भाजपा मंडल संगठन के पदाधिकारियों तथा पालिका अधिकारियों के साथ उद्घाटन कर वार्डों में पैदल भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने सड़कों और नालियों की गुणवत्ता का निरीक्षण भी किया। स्थानीय लोगों ने चेयरपर्सन का फूल-मालाओं से जोरदार स्वागत किया और उनके कार्यों की सराहना की।

शहर के वार्ड संख्या पांच के अन्तर्गत कूकड़ा में नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने 15 लाख रुपये की लागत की सीसी सड़क और नाली निर्माण कार्य का लोकार्पण कर निर्माण गुणवत्ता को परखा।  वार्ड 6 में साकेत मौहल्ला में 18 लाख रुपये की लागत से निर्मित कराई गई दो सीसी सड़कों का उद्घाटन किया गया। यहां पालिकाध्यक्ष ने सभासद रितु त्यागी व भाजपा पदाधिकारियों के साथ वृक्षारोपण करते हुए लोगों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के एक पेड़ मां के नाम अभियान के प्रति जागृत कर पौधारोपण के लिए प्रेरित किया। वार्ड 13 में मौहल्ला जसवंतपुरी में निर्मित 12 लाख रुपये की लागत की सड़क, वार्ड 19 में मौहल्ला प्रेमपुरी में 16 लाख रुपये की लागत की सीसी सड़क व नाली, वार्ड 22 में शांतिनगर में 16 लाख रुपये से निर्मित सीसी सड़क, वार्ड 39 जनकपुरी में 05 लाख रुपये की लागत से निर्मित सीसी सड़क, वार्ड 47 लोहिया बाजार में 08 लाख रुपये की लागत से जल निकासी के लिए नाली निर्माण और वार्ड 53 खालापार में 19 लाख रुपये की लागत से 421 मीटर डेन्स रोड के निर्माण कार्य पूर्ण होने पर इनका लोकार्पण कर जनता को समर्पित किया गया।

पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप का लोगों ने अभिनंदन किया। उन्होंने कहा कि हम लगातार प्रयासरत हैं कि मुजफ्फरनगर का प्रत्येक वार्ड साफ़-सुथरा, मजबूत सड़कों से जुड़ा और जल निकासी की बेहतर व्यवस्था से युक्त हो। राज्य वित्त आयोग से मिली ग्रांट का सदुपयोग कर हमने इन सड़कों और नालियों का निर्माण कराया है। हमारी प्राथमिकता पारदर्शिता और गुणवत्ता है। शहर को आदर्श बनाने में सभी सहभागी बनें। इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण खेड़ा, दीपक मित्तल, महामंत्री राधे वर्मा, उपाध्यक्ष मयंक त्यागी, हरीश गुप्ता, वैभव त्यागी, सुमित धीमान, भाजपा नेता विकल्प जैन, सभासद रविकांत, आदिल मलिक, अन्नू कुरैशी, रितु त्यागी, योगेश मित्तल, अनुज वाल्मीकि, विजय चिंटू, कपिल पाल, जेई निर्माण कपिल कुमार, लिपिक गोपाल त्यागी, मनोज पाल, संजीव सिंघल आदि मौजूद रहे।

स्टंट बाज कार सीज, रंग बदलकर की गई थी मॉडिफाइड

 


मुजफ्फरनगर ।थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने व सडक पर स्टंट करने पर मॉडिफाईड कार को सीज किया  है । 

 थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा गश्त के दौरान एक गाडी DL 9 CAA 1008 को 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज किया गया। गाडी चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर सडक पर स्टंट कर रहा था इसके साथ ही गाडी को नियमों के विरुद्ध मॉडिफाई किया हुआ था एवं गाडी में हाई इन्टेन्सिटी हैडलाइट, मानकों के अनुरुप नम्बर प्लेट न होना व मूल सफेद रंग के स्थान पर लाल रंग का प्रयोग किया गया था।

शाहपुर में भीषण धमाके से तीन दुकानें क्षतिग्रस्त


मुजफ्फरनगर । शाहपुर  के मेन बाजार में गुरुवार देर रात एक संदिग्ध धमाके ने पूरे इलाके में हड़कंप मच गया । रात करीब एक बजे हुए इस धमाके से सराफ अनिल वर्मा व मदन वर्मा के साथ रेडीमेड कपड़ों के विक्रेता आरिफ की दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कहा कि थानाक्षेत्र शाहपुर के अन्तर्गत कस्बा शाहपुर में स्थित एक ज्वैलर्स तथा गारमेन्टस की दुकानों के बीच विस्फोट होने तथा विस्फोट से दोनों दुकानों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना थाना शाहपुर पुलिस को प्राप्त हुई। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा व अन्य अधिकारीगण तत्काल मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। दुर्घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है। फोरेंसिक तथा बीडीएस टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन कर जांच की जा रही है। प्रथमदृष्टया बारूद से विस्फोट होना नही पाया गया है। विस्फोट के कारणों की विस्तृत जांच हेतु गाजियाबाद से फोरेंसिक टीम बुलाई गयी है।

 धमाके से इन दुकानों के सामने स्थित पंकज सिंघल की किराना दुकान का शटर भी क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास की अन्य दुकानों में भी दरारें आ गईं। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। घटना के बाद सैकड़ों व्यापारी मौके पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर सर्विस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। व्यापारियों ने पुलिस से घटना का खुलासा करने के साथ घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। 

मुजफ्फरनगर पॉजिटिव पेरेंटिंग वर्कशॉप का आयोजन स्टूडेंट्स को दिए गए सार्थक सुझाव

 


मुजफ्फरनगर। होली चाइल्ड पब्लिक इण्टर कॉलेज, जडौदा, मुजफ्फरनगर के सभागार में पोजिटिव पेरेटिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। जिसमें अभिभावकों ने बढ-चढकर प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्यवक्ता संजय आहूजा, पूजा आहूजा, रीटा दहिया, आदित्य दहिया प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया एवं अभिभावकों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। 

 मुख्यवक्ता के रूप में लाइफ प्रशिक्षक एवं सफलता कोच संजय आहूजा ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप जिस व्यवहार को बच्चों को दिखायेगें, वही बच्चा दोहरायेगा, इसलिए आप बच्चों की खूबिया देखे अच्छे व्यवहार की तारीफ करें, उनकी गलतियों को नजरअंदाज करें, उनके व्यवहार में बुराईयाँ न देखे। हमें बच्चों को नहीं बल्कि वातावरण को सुधारना है। बच्चे के व्यवहार को बदलने की अपेक्षा बच्चे के वातावरण को बदले बच्चा अपने आप सुधर जायेगा। बच्चें को सुधारने पर ज्यादा ध्यान न देकर, खुद को सुधारने पर ध्यान देना चाहिए। घर का माहौल सुधरने पर बच्चा स्वयं ही सुधर जायेगा। जीवन बेहतर इंसान बनने के लिए मिला है, यदि मैं बेहतर बन गया तो मेरा परिवार स्वतः बेहतरीन बन जायेगा।

 उन्होंने आगे अपने सम्बोधन में कहा कि यदि हम अपनी भाषा को सुधारे तो बच्चों की भाषा स्वतः सुधर जायेगी, उनके अंदर अपने आप ही आत्मविश्वास बढ जायेगा। उन्होंने अभिभावकों को कुछ मुख्य बिन्दु के माध्यम से कहा कि आपका बच्चा आपकी भावनाओ को आइने की तरह प्रतिबिम्बित करता है अतः स्वयं दूसरों के साथ अच्छा व्यवहार करें आपका बच्चा भी अच्छा व्यवहार ही सीखेगा। ‘पहले कोई चीज खुद सीखनी पडती है, दिमाग दोहराने से सीखता है।

प्यार से सीखा दो तो वह जीवनभर अनुशरण करेगा, माता-पिता बैठकर टाइम-टेबिल बनाये प्रातः उठने से लेकर रात्रि को सोने तक का टाइम-टेबिल बनायें। इसमें सारी चीजे सभी बातों के लिए समय स्पष्ट करें। 

 इसी कडी में प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि बच्चों का अनुपस्थित रहना उनकी पढाई को प्रभावित करता है। अगर अभिभावक समय-समय पर विद्यालय आकर अपने बच्चे के बारे में बातें नहीं करते है तो अभिभावक और अध्यापक के बीच दूरी बन जाती है, तो इसके लिए अभिभावकों को जागरूक होने के आवश्यकता है। यदि इण्टरमीडिएट तक बच्चों पर ध्यान दे लिया तो इण्टरमीडिएट के बाद समस्या का सामना नहीं करना पडता। बच्चों की छुट्टी और विद्यालय द्वारा निर्देशों के प्रति जागरूक रहें। बच्चा प्रतिदिन विद्यालय आ रहा या नहीं, विद्यालय से समय-समय पर पता करते रहें। 

 उन्होंने अपने आगे सम्बोधन में कहा कि अक्सर देखने में आया है कि जब बच्चे होमवर्क पूरा नहीं करते फिर बच्चे स्कूल आने से भी मन चुराते है। अभिभावक ध्यान दे कि जो चैप्टर अगले दिन कक्षा में पढाया जाना है बच्चा घर पर उसको पढ रहा है या नहीं। बच्चे का अपनी देख-रेख में होमवर्क पूरा कराये।  

 उन्होंने आगे कहा कि बच्चों को निर्णय लेने के लिए प्रोत्साहित करें इच्छे निर्णय लेने की क्षमता उन्हें जीवन में सफल बनायेगी। सभी की अपेक्षा है कि मेरे बच्चे जीवन में परेशानियों से लडने लायक बनें। जीवन में सफल होने के लिए दिनचर्या पर ध्यान दें। बच्चा 80 प्रतिशत घर से सीखता तथा 20 प्रतिशत बाहर से सीखता है। एक अवस्था में ईर्ष्या, क्रोध, चिडचिडापन आदि देखने का मिलता है, उनके इस व्यवहार के कारण को खोजे। दो बच्चों को बीच में कभी भी तुलना न करें। कोई भी विषय मुश्किल नहीं होता यदि उसे पर समझने की कोशिश की जाये, कमजोर विषय पर ज्यादा ध्यान देने की आवश्यकता होती है। आज के समय में बच्चों का मोबाइल से लगाव बहुत ज्यादा बढता जा रहा है बच्चों के सामने अभिभावक मोबाइल का ज्यादा प्रयोग न करें, उनके साथ समय व्यतीत करें। उनसे बातें करें, उनकी दिनभर के बातें सुने तथा रचनात्मक कार्यों में लगाये। 

 इसी कडी में पूजा आहूजा ने अभिभावकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अभिभावक घर पर बच्चों को समय दे, बच्चे के सम्पर्क में रहे, बच्चे के व्यवहार को सुधारने के लिए बच्चों के साथ अपनी भागीदारी अवश्य रखे। वातावरण को बदले तो बदलाव जरूर आयेगा। बच्चे के व्यवहार में यदि परिवर्तन चाहते है तो उसके वातावरण को बदले, बच्चे का व्यवहार जरूर बदलेगा। आप इस ओर एक कदम जरूर उठाये क्योंकि वातावरण हमारे जीवन में अत्यन्त गहरा प्रभाव डालते है। 

 अंत में प्रधानाचार्य प्रवेन्द्र दहिया ने आये हुए सभी अभिभावकों एवं मातृशक्ति को धन्यवाद किया तथा अतिथियों सम्मान प्रतीक देकर उनका धन्यवाद करके कार्यक्रम का समापन किया।

शुक्रवार विशेष : पंचांग एवँ राशिफल

 


🕉 जय श्री महाकाल 🕉️

🌄सुप्रभातम🌄

🗓आज का पञ्चाङ्ग🗓

🌻शुक्रवार, ०१ अगस्त २०२५🌻

सूर्योदय: 🌄 ०५:५५

सूर्यास्त: 🌅 ०७:११

चन्द्रोदय: 🌝 १२:३०

चन्द्रास्त: 🌜२३:२१

अयन 🌘 दक्षिणायणे (उत्तरगोलीय)

ऋतु: ⛈️ वर्षा

शक सम्वत: 👉 १९४७ (विश्वावसु)

विक्रम सम्वत: 👉 २०८२ (सिद्धार्थी)

मास 👉 श्रावण 

पक्ष 👉 शुक्ल 

तिथि 👉 अष्टमी (पूर्ण रात्रि)

नक्षत्र 👉 स्वाती (२७:४० से विशाखा)

योग 👉 शुभ (२९:३० से शुक्ल)

प्रथम करण 👉 विष्टि (१८:१० तक)

द्वितीय करण 👉 बव (पूर्ण रात्रि)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️


॥ गोचर ग्रहा: ॥ 

🌖🌗🌖🌗

सूर्य 🌟 कर्क 

चंद्र 🌟 तुला 

मंगल 🌟 कन्या (उदित, पूर्व, मार्गी)

बुध 🌟 कर्क (अस्त, पश्चिम, वक्री)

गुरु 🌟 मिथुन (उदित, पूर्व, मार्गी)

शुक्र 🌟 मिथुन (अस्त, पश्चिम, मार्गी)

शनि 🌟 मीन (उदय, पूर्व, वक्री)

राहु 🌟 कुम्भ 

केतु 🌟 सिंह

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभाशुभ मुहूर्त विचार

⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

अभिजित मुहूर्त 👉 ११:५६ से १२:५०

अमृत काल 👉 १७:४७ से १९:३४

रवि योग 👉 २७:४० से २९:३६

विजय मुहूर्त 👉 १४:३९ से १५:३३

गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:१० से १९:३१

सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:१० से २०:१३

निशिता मुहूर्त 👉 २४:०२ से २४:४४

राहुकाल 👉 १०:४१ से १२:२३

राहुवास 👉 दक्षिण-पूर्व

यमगण्ड 👉 १५:४७ से १७:२९

दुर्मुहूर्त 👉 ०८:१९ से ०९:१३

होमाहुति 👉 शुक्र

दिशा शूल 👉 पश्चिम

अग्निवास 👉 पृथ्वी

भद्रावास 👉 पाताल (१८:१० तक)

चन्द्र वास 👉 पश्चिम

शिववास 👉 श्मशान में

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

☄चौघड़िया विचार☄

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

॥ दिन का चौघड़िया ॥ 

१ - चर २ - लाभ

३ - अमृत ४ - काल

५ - शुभ ६ - रोग

७ - उद्वेग ८ - चर

॥रात्रि का चौघड़िया॥ 

१ - रोग २ - काल

३ - लाभ ४ - उद्वेग

५ - शुभ ६ - अमृत

७ - चर ८ - रोग

नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है। 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

शुभ यात्रा दिशा

🚌🚈🚗⛵🛫

पश्चिम-दक्षिण (दहीलस्सी अथवा राई का सेवन कर यात्रा करें)

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

तिथि विशेष

🗓📆🗓📆

〰️〰️〰️〰️

दुर्गाष्टमी, मेला चिन्तपूर्णी चामुण्डा देवी (हि.प्र.) समाप्त, विवाहादि मुहूर्त (केवल हिमाचल, हरियाणा, पंजाब एवं जम्मू-कश्मीर के लिये) मकर-मिथुन ल० (सांय ०६:१६ से अंतरात्रि ०३:४० तक), गृहप्रवेश मुहूर्त+व्यवसाय आरम्भ मुहूर्त+देवप्रतिष्ठा मुहूर्त प्रातः ०५:५५ से १०:५३ तक, प्रातः ०९:११ से १०:५१ तक आदि।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज जन्मे शिशुओं का नामकरण 

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज २७:४० तक जन्मे शिशुओ का नाम स्वाती नक्षत्र के द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ चरण अनुसार क्रमशः (रे, रो, ता) नामाक्षर से तथा इसके बाद जन्मे शिशुओ का नाम विशाखा नक्षत्र के प्रथम चरण अनुसार क्रमशः (ती) नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

उदय-लग्न मुहूर्त

कर्क - २८:२९ से ०६:५१

सिंह - ०६:५१ से ०९:०९

कन्या - ०९:०९ से ११:२७

तुला - ११:२७ से १३:४८

वृश्चिक - १३:४८ से १६:०७

धनु - १६:०७ से १८:११

मकर - १८:११ से १९:५२

कुम्भ - १९:५२ से २१:१८

मीन - २१:१८ से २२:४१

मेष - २२:४१ से २४:१५+

वृषभ - २४:१५+ से २६:१०+

मिथुन - २६:१०+ से २८:२५+

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

पञ्चक रहित मुहूर्त

चोर पञ्चक - ०५:३६ से ०६:५१

शुभ मुहूर्त - ०६:५१ से ०९:०९

रोग पञ्चक - ०९:०९ से ११:२७

शुभ मुहूर्त - ११:२७ से १३:४८

मृत्यु पञ्चक - १३:४८ से १६:०७

अग्नि पञ्चक - १६:०७ से १८:११

शुभ मुहूर्त - १८:११ से १९:५२

रज पञ्चक - १९:५२ से २१:१८

शुभ मुहूर्त - २१:१८ से २२:४१

शुभ मुहूर्त - २२:४१ से २४:१५+

रज पञ्चक - २४:१५+ से २६:१०+

शुभ मुहूर्त - २६:१०+ से २७:४०+

चोर पञ्चक - २७:४०+ से २८:२५+

शुभ मुहूर्त - २८:२५+ से २९:३६+

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

आज का राशिफल

🐐🐂💏💮🐅👩

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

आज का दिन भी आपके अनुकूल रहने वाला है आज कार्य सफलता के साथ ही मनोरंजन के लिए भी समय निकाल लेंगे। कार्य व्यवसाय में आज अचानक वृद्धि होगी धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे आलस्य भी आज हद से ज्यादा रहेगा जल्द से किसी कार्य को करने के लिये तैयार नही होंगे परन्तु मध्यान के समय तक अधूरे कार्यो को जल्दी पूर्ण कर लेंगे। तुरंत फल देने वाले कार्यो में निवेश शुभ रहेगा इसके अतिरिक्त कार्यो में धन फंस सकता है। नौकरी वाले लोग आज एकांत में आराम की जिंदगी बिताना पसंद करेंगे लेकिन घरेलू कार्य आने से इच्छा पूर्ण नही हो सकेगी। महिलाये आज मनोकामना पूर्ण होने से उत्साहित रहेंगी। सेहत आलस्य को छोड़ सामान्य ही रहेगी।


वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)

आज का दिन आपके लिये समृद्धिकारक रहेगा। घर मे सुख के साधनों की वृद्धि होगी इसपर खर्च भी अधिक करना पड़ेगा। व्यवसाय की स्थिति मध्यान तक धीमी रहेगी इसके बाद उछाल आने से धन की आमद होने लगेगी आज पुरानी उधारी चुकता होने से राहत मिलेगी। थोक के एवं जमीन के कार्य से जुड़े व्यवसायियों को आज अधिक लाभ मिलेगा। महिलाये परिवार के लिये भाग्यशाली रहेंगी गृहस्थी की सभी उलझनों को सुलझाने में बराबर सहयोग करेगी। आज आप खर्च करने से पीछे नही हटेंगे फिर भी भाई बंधु आपसे ईर्ष्या भाव रखेंगे। सेहत बनी रहेगी। आनंद मनोरंजन के प्रसंग बनेंगे।


मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)

आज के दिन आपकी वैचारिक एवं कल्पना शक्ति में वृद्धि होगी किसी भी कार्य मे पूर्वानुमान लगाने की खूबी सभी जगह से सम्मान दिलायेगी। आज आपको किसी विशेष प्रयोजन में निर्णायक के रूप में आमंत्रित किया जा सकता है दो पक्षो के झगड़े में भी सुलह करानी पड़ सकती है बेहतर रहेगा इस लफडो से बचे अन्यथा व्यर्थ की मानसिक उलझन होगी। काम-धंधा आज सामान्य रहेगा खर्च निकालने लायक धन आसानी से मिल जाएगा। आज घर के सदस्यों की फरमाइशें खत्म नही होंगी इन्हें पूरा करने में धन खर्च होगा फिर भी शांति नही मिलेगी। महिलाये आज धनवानों जैसी जीवनशैली जीने की सोच के कारण मानसिक दुख सहेंगी। 


कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)

आज का दिन आपके लिये अशांति से भरा रहेगा। दिन के आरंभ में कई दिनों से लटके कार्य पूरे करने की योजना बनाएंगे परन्तु आस-पास का वातावरण में कलह-क्लेश रहने से कोई भी कार्य ठीक से नही कर सकेंगे। घर के सदस्य आपसे किसी ना किसी कारण असंतुष्ट रहेंगे। भाई बंधुओ अथवा आस-पड़ोसी से मामूली बात बड़े झगड़े का रूप ले सकती है। वाणी एवं व्यवहार में नरमी रखे अन्यथा परिस्थिति गंभीर होते देर नही लगेगी। महिलाये भी अपनी वाणी पर नियंत्रण रखने में असफल रहेंगी। नौकरी करने वाले लोग अधिकारी वर्ग से नाराज रहेंगे। आज पैतृक संबंधित अथवा अन्य सामूहिक घरेलू कार्य से बचकर रहें अवश्य झगड़ा होगा। धन लाभ कम खर्च अधिक रहेगा संताने उद्दंड व्यवहार करेंगी। 


सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)

आज का दिन आप मानसिक उलझनों में फंसे रहेंगे। दिन को शांति से बिताने की योजना पर सगे संबंधी पानी फेर सकते है। घरेलू कार्य के साथ ही रिश्तेदारी के व्यवहार निभाने में समय के साथ धन भी खर्च करना पड़ेगा। सार्वजनिक क्षेत्र पर आज आपको पैतृक प्रतिष्ठा का लाभ मिलेगा। आज आपकी जीवन शैली धनवानों जैसी रहेगी। दिखावे के ऊपर अधिक खर्च करेंगे इस कारण बाद में पछतावा भी होगा। कार्य व्यवसाय में पिछले दिन की अपेक्षा आज थोड़ी सुस्ती रहेगी फिर भी निर्वाह योग्य आय के साधन सहज सुलभ होंगे। सहयोगी आज कार्यो में सहयोग करने में आनाकानी करेंगे। संध्या का समय अधिक खर्चीला फिर भी आनंद दायक रहेगा। व्यसन से बचें।


कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)

आज का दिन आप निश्चिन्त होकर बिताना पसंद करेंगे दिन के आरंभ से ही यात्रा पर्यटन की योजना बनाएंगे लेकिन घर मे मेहमानों के अकस्मात आने से थोड़ी असुविधा होगी। काम-धंदे को लेकर आज थोड़े लापरवाह रहेंगे मध्यान तक दौड़धूप भी करेंगे इसके बाद अधिकांश कार्य अधीनस्थ सहकर्मियों का भरोसे चलेंगे फिर भी संतोषजनक लाभ हो ही जायेगा। घरेलू कार्य आज अधिक रहने से महिलाये को थकान शारीरिक शिथिलता की शिकायत रहेगी। मित्रो को छोड़ शेष सभी से आज उदासीन व्यवहार करेंगे। धर्म कर्म में आस्था रहने पर भी ज्यादा समय नही देंगे इसकी जगह आज बाहर घूमना मनोरंजन ज्यादा भायेगा। परिवार के बुजुर्ग एवं संतानों के ऊपर अकस्मात खर्च होगा।


तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)

आज का दिन आपके लिये सुख शांति वाला रहेगा परन्तु मन की चंचलता अधिक रहने से कारोबारी कार्य मे अनिर्णय की स्थिति किसी भी कार्य को सिरे नही चढ़ने देगी। आपके है-परिहास के व्यवहार के कारण लोग आपकी आवश्यक बातों को भी गंभीर नही लेंगे जिससे कार्यो में रुकावट आ सकती है। लाभ पाने के लिये आज गंभीर होना अतिआवश्यक है। धन लाभ आज आवश्यकता अनुसार लेकिन अकस्मात ही होगा। पारिवारिक वातावरण खुशहाल बना रहेगा परिजनों को आवश्यकता पूर्ति हेतु खर्च एव थोड़ी दौड़ धूप करनी पड़ेगी परन्तु इससे आपको संतोष ही होगा। संध्या का समय आनंद मनोरंजन में व्यतीत होगा। किसी से बहस ना करें।


वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)

आज का दिन आपको कुछ ना कुछ हानि अवश्य कराएगा। प्रत्येक कार्य को देखभाल कर ही करें। जिस कार्य को करने में असमंजस की स्थिति बने उसमे अहम को त्याग किसी अनुभवी की सलाह ले अन्यथा आज छोड़ ही दे फायदे ने रहेंगे। सेहत भी आज नरम गरम रहने से बनी बनाई योजनाए लटकी रहेंगी। स्वभाव में झुंझलाहट रहने के कारण लोग आपसे मन की बात सांझा करने से संकोच करेंगे। काम-धंधे की गति भी मंद ही रहेगी धन लाभ के लिये आज किसी की खुशामद करनी पड़ेगी फिर भी आशाजनक नही होगा। धन संबंधित कार्यो में ज्यादा सावधानी बरतें धोखा होने की संभावना है। उधार आज किसी को भूल से भी ना दें। सेहत की समय पर जांच कराए।


धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)

आज का दिन आपके लिये सम्मान जनक परिस्थितियां बनाएगा। दिन की शुरुआत आज धीमी रहेगी दैनिक कार्य विलंब से पूर्ण होंगे शरीर मे प्रमाद छाया रहेगा इसके विपरीत महिलाये दैनिक कार्य जल्दी पूर्ण कर पूजा पाठ में मग्न रहेंगी। कार्य व्यवसाय को लेकर भी आज आप अधिक गंभीर रहेंगे आरंभिक मंदी के बाद बिक्री में बढ़त होगी धन की आमद भी आशाजनक रहेगी। मध्यान के आस-पास किसी से आर्थिक मामलों को लेकर नोकझोंक हो सकती है गुस्से से बचे अन्यथा हानि होगी। संध्या का समय आज पूर्व नियोजित रहेगा मनपसन्द भोजन वस्त्र अलंकार वाहन सुख मिलने से रोमांचित होंगे।


मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)

आज के दिन आपको दैनिक कार्यो के अतिरिक्त अन्य अधूरे कार्यो से भागदौड़ करनी पड़ेगी। सेहत में भी उतार चढ़ाव लगा रहेगा अपनी अथवा परिजनों की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे। मध्यान तक काम करने की सोच में डूबे रहेंगे परन्तु आलस्य में समय व्यर्थ होगा। कार्य व्यवसाय आज संभावनाओं पर टिका रहेगा आर्थिक मामलों में केवल आश्वासन से काम चलाना पड़ेगा। घरेलू खरीददारी पर खर्च होगा। मनोरंजन की कामना आज मन मे ही रह जायेगी। घरेलू वातावरण शांत रहेगा परन्तु बीच मे कोई गलतफहमी होने से पारिवारिक सदस्य आपस मे भीड़ सकते है धैर्य का परिचय दें। संध्या का समय अपेक्षाकृत शांति से बिताएंगे।


कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)

आज आपकी दिनचार्य अस्त-व्यस्त रहेगी। लेकिन धार्मिक कार्यो में बढ़-चढ़ कर भाग लेंगे धार्मिक स्थानों की यात्रा दान पुण्य के अवसर मिलेंगे। महिलाये आज भावनाओ में जल्दी भ जाएंगी किसी की भी बातो का जल्दी से विश्वास कर लेंगी इनसे काम निकालना आज बहुत आसान रहेगा। नौकरी वाले लोग अकस्मात कार्य आने से परेशान होंगे लेकिन इसका लाभ भी मिलने से संतुष्ट रहेंगे। व्यवसायी वर्ग आवश्यक कार्यो में भी लापरवाही दिखाएंगे जिसके परिणाम स्वरूप आज धन की आमद सीमित रहेगी। दूर रहने वाले रिश्तेदारों की चिंता होगी। बुजुर्ग आपके मन की कुछ बाते कहना चाहेंगे परन्तु संकोच वश कह नही सकेंगे इसका ध्यान रखें।


मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)

आज के दिन आप ज्यादा परिश्रम करने के मूड में नही रहेंगे कार्य करते समय भी ध्यान मनोरंजन एवं आराम की ओर भटकेगा फिर भी आर्थिक दृष्टिकोण से दिन शुभ रहेगा। कार्य व्यवसाय से आशाजनक धन की आमद होने से मनचाही वस्तु पर खर्च कर सकेंगे व्यवसाइयों की पुरानी योजना पूर्ण होगी नई पर कार्य आरंभ आज ना करें। पारिवारिक उत्तरदायित्व को आज बखूबी निभाएंगे इसके विपरीत महिलाये धन संचय करने पर ज्यादा जोर देंगे लेकिन अपनी बात आने पर इसे अमल नही करेंगी घरेलू आवश्यकता के साथ सुख के साधनों पर खर्च करेंगी। मध्यान बाद विपरीत लिंगीय आकर्षण बढेगा प्रेम प्रसंगों के लिए समय देंगे खर्च भी करेंगे। असंयमित खान-पान से पेट खराब होगा।

〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️

गुरुवार, 31 जुलाई 2025

एएसपी की पत्नी का यह वीडियो देखकर हर कोई हैरान



लखनऊ ।  एडिशनल एसपी मुकेश प्रताप सिंह की पत्नी नितेश सिंह के सुसाइड से पहले का एक वीडियो सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि नितेश पहले तकिए से अपने दिव्यांग बेटे का मुंह दबाने की कोशिश करती है। फिर हाथ से गला दबाने की कोशिश की। यह पूरी घटना कमरे में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। 

बताया जा रहा है कि यह सब कृत्य मुकेश प्रताप सिंह अपने मोबाइल पर देख रहे थे। उन्होंने घर पर लगे सीसीटीवी का एक्सेस मोबाइल पर ले रखा था। इसी वीडियो को लेकर उनका पत्नी नितेश से झगड़ा हुआ था। यह वीडियो 29 जुलाई का बताया जा रहा है। बेटे के दिव्यांग होने पर नितेश डिप्रेशन में रहती थी।

Featured Post

पूर्व विधायक उमेश मलिक के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव ने लिया भाग

बुढ़ाना। राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह की मौजूदगी में आज बृहस्पतिवार के दिन बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र क...