शुक्रवार, 1 अगस्त 2025

मुजफ्फरनगर ओवरलोड वाहनों को लेकर चला चेकिंग अभियान

 


मुजफ्फरनगर। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुशील मिश्रा व उनकी टीम ने ओवरलोड वाहनों के खिलाफ क्षेत्र के विभिन्न मार्गों पर अपनी टीम के साथ सघन चेकिंग अभियान चलाया। जिसके चलते वाहनों चालकों में हडकंप मच गया। चलाए गए इस अभियान में एआरटीओ सुशील मिश्रा व उनकी टीम ने ओवरलोड वाहनों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 08 वाहनों को बंद किया तथा 02 वाहनों का चालान किया, जिसके अंतर्गत 05 वहान खनन से संबंधित भी थे, इन सभी वाहनों पर 683000 रुपये का जुर्माना भी लगाया हैं। इसके कारण ओवरलोड वाहन चालकों व इसमें संलिप्त लोगों में अफरातफरी मच गई।जिसके चलते विभिन्न मार्गों पर वाहन चालक कार्रवाई से बचने के लिए वाहनों को मार्गों किनारे खड़ाकर फरार हो गए। जिसके चलते मार्गों पर सन्नाटा पसर गया। एआरटीओ सुशील मिश्र ने चेताया कि मोटर वाहन अधिनियम के खिलाफ कोई भी वाहन मार्ग पर परिवहन करता मिला तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि ओवरलोड वाहनों को किसी सूरत में मार्गों पर नहीं चलने दिया जाएगा।एआरटीओ सुशील मिश्रा ने बताया कि‌ मार्गों पर किसी भी सूरत में ओवरलोड वाहनों का संचालन नहीं होने दिया जाएगा। कहा कि ऐसे लोगों के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कलाल महासभा द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मान

मुज़फ्फरनगर। समाज को शिक्षित, संगठित और सशक्त बनाने के उद्देश्य से कलाल महासभा (रजि.) जनपद मुज़फ्फरनगर द्वारा एक भव्य "मेधावी छात्र-छात...