शुक्रवार, 1 अगस्त 2025

स्टंट बाज कार सीज, रंग बदलकर की गई थी मॉडिफाइड

 


मुजफ्फरनगर ।थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने व सडक पर स्टंट करने पर मॉडिफाईड कार को सीज किया  है । 

 थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा गश्त के दौरान एक गाडी DL 9 CAA 1008 को 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज किया गया। गाडी चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर सडक पर स्टंट कर रहा था इसके साथ ही गाडी को नियमों के विरुद्ध मॉडिफाई किया हुआ था एवं गाडी में हाई इन्टेन्सिटी हैडलाइट, मानकों के अनुरुप नम्बर प्लेट न होना व मूल सफेद रंग के स्थान पर लाल रंग का प्रयोग किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कलाल महासभा द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मान

मुज़फ्फरनगर। समाज को शिक्षित, संगठित और सशक्त बनाने के उद्देश्य से कलाल महासभा (रजि.) जनपद मुज़फ्फरनगर द्वारा एक भव्य "मेधावी छात्र-छात...