मुजफ्फरनगर ।थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने व सडक पर स्टंट करने पर मॉडिफाईड कार को सीज किया है ।
थाना पुरकाजी पुलिस द्वारा गश्त के दौरान एक गाडी DL 9 CAA 1008 को 207 एमवी एक्ट के अंतर्गत सीज किया गया। गाडी चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर सडक पर स्टंट कर रहा था इसके साथ ही गाडी को नियमों के विरुद्ध मॉडिफाई किया हुआ था एवं गाडी में हाई इन्टेन्सिटी हैडलाइट, मानकों के अनुरुप नम्बर प्लेट न होना व मूल सफेद रंग के स्थान पर लाल रंग का प्रयोग किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें