मुजफ्फरनगर । शाहपुर के मेन बाजार में गुरुवार देर रात एक संदिग्ध धमाके ने पूरे इलाके में हड़कंप मच गया । रात करीब एक बजे हुए इस धमाके से सराफ अनिल वर्मा व मदन वर्मा के साथ रेडीमेड कपड़ों के विक्रेता आरिफ की दुकानें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने कहा कि थानाक्षेत्र शाहपुर के अन्तर्गत कस्बा शाहपुर में स्थित एक ज्वैलर्स तथा गारमेन्टस की दुकानों के बीच विस्फोट होने तथा विस्फोट से दोनों दुकानों के क्षतिग्रस्त होने की सूचना थाना शाहपुर पुलिस को प्राप्त हुई। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा व अन्य अधिकारीगण तत्काल मौके पर पहुंचे तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। दुर्घटना में किसी प्रकार की कोई जनहानि नही हुई है। फोरेंसिक तथा बीडीएस टीम द्वारा घटनास्थल से साक्ष्य संकलन कर जांच की जा रही है। प्रथमदृष्टया बारूद से विस्फोट होना नही पाया गया है। विस्फोट के कारणों की विस्तृत जांच हेतु गाजियाबाद से फोरेंसिक टीम बुलाई गयी है।
धमाके से इन दुकानों के सामने स्थित पंकज सिंघल की किराना दुकान का शटर भी क्षतिग्रस्त हो गया। आसपास की अन्य दुकानों में भी दरारें आ गईं। धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग दहशत में आ गए। घटना के बाद सैकड़ों व्यापारी मौके पर जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर सर्विस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। व्यापारियों ने पुलिस से घटना का खुलासा करने के साथ घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें