शुक्रवार, 1 अगस्त 2025

पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया फ्री मेडिकल कैम्प का शुभारंभ


मुजफ्फरनगर। शहर के वार्ड संख्या 3 के अंतर्गत सूजडू स्थित मोहल्ला खेड़ा पट्टी में शुक्रवार को एक दिवसीय निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगरपालिका परिषद की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने फीता काटकर किया। 

यह चिकित्सा शिविर किरन समाज उत्थान सेवा समिति और समता संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। शिविर का आयोजन श्री गुरु रविदास मंदिर परिसर में किया गया, जहां मुज़फ्फरनगर मेडिकल कॉलेज, बेगराजपुर से आई चिकित्सकों की टीम ने मरीजों का परीक्षण कर उन्हें उचित परामर्श दिया। शिविर में बीपी, शुगर जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के सााि ही एलर्जी, फिजिशियन, सर्जरी, बाल रोग और महिला रोग आदि विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा मरीजों की जांच करते हुए उनको उचित मार्गदर्शन के साथ ही उपचार परामर्श प्रदान किया गया। इस दौरान मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं।

कार्यक्रम में समता संस्थान के अध्यक्ष रामबीर शर्मा ने बुके देकर नगरपालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप का स्वागत किया। यहां पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने शिविर का निरीक्षण किया और यहां पर उपचार परामर्श पाने के लिए आई महिला एवं पुरुष रोगियों से मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना। उन्होंने अपने संबोधन में चिकित्सा शिविर के आयोजन को समाज सेवा की दिशा में एक उल्लेखनीय पहल बताते हुए कहाकृकि इस चिकित्सा शिविर का उद्देश्य उन जरूरतमंद, असहाय और आर्थिक रूप से कमजोर नागरिकों तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है, जो साधनों के अभाव में इलाज से वंचित रह जाते हैं। जरूरतमंद व्यक्ति की सेवा ही सबसे बड़ा पुण्य है। उन्होंने आयोजन समिति और चिकित्सा सेवा प्रदान करने वाले समर्पित चिकित्सकों की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इस तरह के शिविरों के आयोजन की आवश्यकता जताते हुए पंक्ति के अंतिम व्यक्ति के लिए सहयोग में सभी से आगे आने की अपील की।

शिविर में मेडिकल कॉलेज से आये चिकित्सकों डॉ. मनीष सरकार, डॉ. अपूर्वा गोयल, डॉ. अर्जब डेन, डॉ. आयुष्मान, डॉ. अनुराग व डॉ. वेंकटेश आदि ने अपनी सेवा प्रदान की। इस दौरान मुख्य रूप से भाजपा नेता विकल्प जैन, सभासदपति मौहम्मद सलीम, पूर्व सभासद आशुतोष गुप्ता, जोन्टी त्यागी, गोपाल त्यागी के अलावा संस्था से रामबीर शर्मा, रविता ढांगे, सचिव जोनी, डॉ. अश्वनी कुमार, धर्मपाल सिंह, लक्ष्मी देवी व सविता देवी आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

कलाल महासभा द्वारा मेधावी छात्र-छात्राओं का भव्य सम्मान

मुज़फ्फरनगर। समाज को शिक्षित, संगठित और सशक्त बनाने के उद्देश्य से कलाल महासभा (रजि.) जनपद मुज़फ्फरनगर द्वारा एक भव्य "मेधावी छात्र-छात...