बुढ़ाना। राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह की मौजूदगी में आज बृहस्पतिवार के दिन बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक उमेश मलिक के नेतृत्व में कस्बा शाहपुर से आरंभ हुई तिरंगा यात्रा कस्बा बुढ़ाना पहुंची। इस 12 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा में देश भक्ति के तराने गूंजते रहे। बुढ़ाना कस्बे में पुलिस चौकी के पास स्थित मैदान में ध्वजारोहण के साथ तिरंगा यात्रा का समापन हुआ। कस्बा शाहपुर से आरंभ होकर यह तिरंगा यात्रा बुढ़ाना पहुंची। पीडब्लूडी के मैदान में 151 फीट लंबे स्तंभ पर ध्वजारोहण हुआ। राज्य सभा सांसद और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह, पूर्व विधायक उमेश मलिक, ठाकुर रामनाथ सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष सुधीर सैनी, भाजपा जिला महामंत्री विनीत कात्यान, सतेंद्र सिसौदिया, शाहिद असलम और सुखवेंद्र सोम ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण किया। इस मौके पर भारत माता की जय और वंदे मातरम के तराने गूंजते रहे।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह ने तिरंगा यात्रा की सराहना की। पूर्व विधायक उमेश मलिक ने कहा कि भाजपा की सरकार में ही ऐसे आयोजन होते है। कुल मिलाकर भाजपा की तिरंगा यात्रा बुढ़ाना कस्बे और क्षेत्र में जबरदस्त तरीके से बहुत ही सफल रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें