गुरुवार, 31 जुलाई 2025

आईआईए प्रतिनिधिमंडल ने राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल का किया अभिनंदन


मुजफ्फरनगर। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) के अध्यक्ष पवन गोयल के नेतृत्व में एसोसिएशन के वरिष्ठ पदाधिकारीगण उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार), कौशल विकास एवं व्यावसायिक शिक्षा और मुजफ्फरनगर सदर विधायक कपिल देव अग्रवाल के आवास पर भेंट करने पहुंचे। प्रतिनिधिमंडल ने भ्रष्टाचार के एक संवेदनशील प्रकरण में त्वरित, पारदर्शी व प्रभावी कार्यवाही करने हेतु मंत्री कपिल देव का पुष्पगुच्छ व स्मृति चिह्न भेंट कर अभिनंदन किया तथा हार्दिक आभार प्रकट किया।

यह सम्मान उस महत्वपूर्ण निर्णय के प्रति सम्मान स्वरूप था, जिसमें एक उद्योगपति से  50 लाख की कथित रिश्वत माँगे जाने की गंभीर घटना पर  मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा न केवल व्यक्तिगत संज्ञान लिया गया, बल्कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की भ्रष्टाचार विरोधी नीति को धरातल पर उतारते हुए त्वरित और निर्णायक कदम उठाए गए। कपिल देव ने इस मामले को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए तत्काल प्रमुख सचिव श्री एम. देवराजन एवं राज्य कर आयुक्त श्री नितिन बंसल से वार्ता की। उनके स्पष्ट व कठोर निर्देशों के परिणामस्वरूप दोषी अधिकारी राज्य कर निरीक्षक हिमांशु को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया, साथ ही इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से जुड़े व्यापारी को भेजे गए अनावश्यक नोटिस भी वापस लिए गए। मंत्री कपिल देव अग्रवाल जी ने स्पष्ट किया कि "भ्रष्टाचार के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति केवल एक नारा नहीं, बल्कि भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता है। माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा दिए गए स्पष्ट निर्देशों के अंतर्गत प्रदेश में किसी भी स्तर पर भ्रष्ट आचरण को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।" उन्होंने कहा कि "प्रदेश के औद्योगिक वातावरण को सुरक्षित, पारदर्शी और सहयोगी बनाए रखना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। व्यापारियों एवं उद्यमियों के सम्मान और सुरक्षा से ही उत्तर प्रदेश का औद्योगिक विकास संभव है।" उन्होंने यह भी कहा कि "नए उत्तर प्रदेश" में भ्रष्टाचार के विरुद्ध त्वरित व कड़ा निर्णय ही भाजपा शासन की नई पहचान है।

इस अवसर पर IIA प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से श्री पवन गोयल (अध्यक्ष), श्री अशोक अग्रवाल, अश्विनी खंडेलवाल, विपुल भटनागर, राज साहू, मनीष भतीजा, स्पाशु अग्रवाल, सुधीर अग्रवाल, राहुल मित्तल, अमित जैन, सौरव गर्ग, प्रदीप गोयल, गोविंद जिंदल, मनीष जिंदल, अजय गोयल सहित अनेक सम्मानित व्यापारीगण उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर बाइक सवार चाचा भतीजे को कार ने कुचला, परिवार में मचा कोहराम

 मुजफ्फरनगर। बुढाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव जौला में दर्दनाक सड़क हादसे में चाचा भतीजे की दर्दनाक मौत से परिवार में कोहराम मच गया। कार की टक्कर लगने से सड़क हादसा हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों को समझने में जुटी थी।

मिली जानकारी के अनुसार बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव जौला निवासीगण लगभग 23 वर्षीय चाचा अब्दुल पुत्र इरफान अहमद और उसका लगभग 25 वर्षीय भतीजा सलमान पुत्र तोहिद अली आज बृहस्पतिवार की देर रात गांव जौला में ही एक भयंकर सड़क हादसे में मौत के मुंह में समा गये। एक बाइक पर सवार दोनों चाचा-भतीजे कार की जोरदार टक्कर लग जाने से मौके पर ही मौत के मुंह में समा गये। घटना का पता चलने पर ग्रामीणों का मौके पर पहुंचते ही हंगामा शुरु हो गया। घटना की सूचना पर तुरंत एसपी देहात आदित्य बंसल, सीओ गजेंद्र पाल सिंह, कोतवाल आनंद देव मिश्र, क्राइम इंस्पेक्टर धर्मवीर सिंह, गढ़ी सखावतपुर पुलिस चौकी इंचार्ज ललित कुमार कसाना, एसएसआई ललित कुमार शर्मा मय पुलिस बल के घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित लोगों को शांत कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने लगे तो ग्रामीणों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। उक्त घटना गांव के पास की ही कांधला रोड की बताई गयी है।


मुजफ्फरनगर समाज के लोगों ने कराया सुमित बजरंगी और पूनम शर्मा के मामले में पटाक्षेप

 मुजफ्फरनगर। हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सुमित बजरंगी एवं  पूनम शर्मा के बीच हुए आपसी तनाव को समाज के गणमान्य लोगों ने मिलकर आपस मे पटाक्षेप कराया गया ।मीटिंग में सुमित ने खेद प्रकट किया। 





 आवश्यक बैठक में हिन्दू संघर्ष समिति संयोजक नरेंद्र पवार साधु,राकेश शर्मा समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय सचिव,संजय मिश्रा अध्यक्ष नवीन मंडी व्यापार संघ नरेश पाल ब्रह्मप्रकाश प्रकाश शर्मा , डॉ संदीप शर्मा, लक्ष्मण शर्मा, अमित वत्स, छत्रपति शिवाजी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अर्चित आर्य आदि उपस्थित रहे। 

मुजफ्फरनगर एडीएम प्रशासन और एसपी क्राइम द्वारा राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) का किया गया औचक निरीक्षण


मुजफ्फरनगर । जिला निरीक्षण समिति, मुज़फ्फर नगर द्वारा राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर का त्रैमासिक निरीक्षण किया गया। जिला निरीक्षण समिति में एडीएम (प्रशासन) संजय कुमार सिंह ,एसपी क्राइम (अपराध) इंदु सिद्धार्थ,जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार, जिला निरीक्षण समिति सदस्य डॉ राजीव कुमार, डॉ विपिन कुमार अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, सर्वेश कुमार प्रभारी विशेष किशोर पुलिस इकाई, डॉ अर्पण जैन, निधि भार्गव एवम शावेज शामिल रहे ।।  

जिला निरीक्षण समिति द्वारा आवासीय व्यवस्था, भोजन व्यवस्था एवं स्वास्थ्य संबंधी, सुरक्षा संबंधी, साफ सफाई व अन्य बिंदुओं पर जांच की गई।। निरीक्षण के दौरान एडीएम प्रशासन संजय सिंह प्रशासन तथा एसपी क्राइम इंदु सिद्धार्थ द्वारा संस्था में आवासित किशोरों से संस्था में मिल रही सुविधाओ के विषय में जानकारी ली गई। एडीएम प्रशासन संजय सिंह द्वारा संस्था प्रभारी को निर्देशित किया गया कि बरसात के मौसम के दृष्टिगत संस्था में आवासित किशोरों हेतु साफ सफाई एवं शुद्ध पेयजल पर विशेष ध्यान दिया जाए तथा ताजा एवं मेन्यू के अनुसार भोजन उपलब्ध कराया जाए।                                           

इस अवसर पर संस्था प्रभारी मोहित कुमार को पुलिस अधीक्षक महोदया अपराध द्वारा निर्देशित किया गया कि निरीक्षण पंजिका बनाकर उसमे निरीक्षण का पूर्ण ब्यौरा रखा जाए। संस्था में निरुद्ध किशोरों को नियमित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई एवं किशोरों के सर्वांगीण विकास हेतु सकारात्मक प्रयास किये जायें ।

निरीक्षण के समय जिला प्रोबेशन कार्यालय से आंकड़ा विश्लेषक सचिन कुमार एवं राजकीय संप्रेक्षण गृह (किशोर) का स्टाफ एवं सुरक्षा कर्मी उपस्थित रहे ।



खतौली में किसान की गोली मारकर हत्या


मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम अंती के रहने वाले संजय पुत्र चरता सिंह (जाति-गुर्जर) उम्र लगभग 46 वर्ष को अज्ञात व्यक्ति द्वारा जंगल ग्राम अंती में गोली मारकर हत्या कर दी गयी । सूचना पर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी खतौली व थाना खतौली पुलिस तत्काल मौके पर पहुचें तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घायल संजय उपरोक्त को परिजन द्वारा अस्पताल ले जाया गया जहां पर उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गयी। फिल्ड यूनिट द्वारा मौके से साक्ष्य संकलित किये जा रहे है तथा पुलिस अधिकारीगण मौके पर मौजूद है।  साथ ही स्थानीय लोगों से वार्ता करते हुए जंगल में 4 पुलिस टीमों द्वारा कॉम्बिंग की जा रही है। थाना खतौली पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु भिजवाते हुए अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। 


आरोपी जीएसटी अधिकारी को जेल भेजने की मांग


मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक कंसल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल जीएसटी के उच्च अधिकारियों से मिला एवं भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी जीएसटी अधिकारी को जेल भेजने की मांग की। वरिष्ठ प्रांतीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अशोक कंसल के नेतृत्व में व्यापार मंडल प्रतिनिधियों का एक प्रतिनिधि मंडल जीएसटी के उच्च अधिकारियों से सिद्धिष दीक्षित, राजनाथ तिवारी एवं निरुपमा से मिला। श्री कंसल ने अपने उद्योग मंच के जिला अध्यक्ष प्रवीण जैन के छोटे भाई राजेश जैन के बारे में पूछा कि इतनी बड़ी रिश्वत कैसे मांगी गई, इसमें सरकार की भी किरकिरी होती है और आप उच्च अधिकारियों की भी छवि धूमिल होती है जबकि सरकार की मंशा पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार को जीरो टॉलरेंस करने की है। इसके बावजूद भी इतनी बड़ी रिश्वत मांगने वाले अधिकारी के खिलाफ त्वरित दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए जिस पर अधिकारियों ने बताया कि उस अधिकारी को निलंबित करते हुए झांसी अटैच कर दिया गया है और निश्चित रूप से आपको आश्वस्त करना चाहते हैं कि हम विधिक राय ले रहे हैं कि यदि विभाग उसके खिलाफ एफ.आई.आर कर सकता हो तो उसे पर निश्चित रूप से एफ.आई.आर कराई जाएगी एवं उसको जेल भेजा जाएगा ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी व कर्मचारी इस प्रकार की रिश्वत ना मांग सके।इस पर श्री कंसल ने कहा कि अगर अधिकारियों के द्वारा किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न किया गया तो यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। श्री कंसल ने कहा कि एक व्यक्ति के द्वारा पोस्ट डालने मात्र से ही अधिकारी के द्वारा आई आई ए के अध्यक्ष को क्यों नोटिस दिया गया, अगर कोई भ्रांति थी तो उसे दूरभाष पर बात करके समाप्त किया जा सकता था, नोटिस देने का काम अधिकारियों द्वारा किया गया जो की अति निंदनीय है। इससे लगता है कि कहीं ना कहीं जो संस्थाएं चला रहे हैं उनके उच्च पदाधिकारी को नोटिस देकर उनकी आवाज दबाने का काम किया जा रहा है I ऐसा प्रतीत होता है लेकिन यह निंदनीय है जिस पर अधिकारियों ने बताया कि उस अधिकारी ने अपनी गलती मांगते हुए क्षमा याचना की है कि वास्तव में मुझे फोन पर बात करनी चाहिए थी ना कि नोटिस देना चाहिए था फिर श्री कंसल ने कहा कि पूर्व में भी अधिकारियों के द्वारा एक हलवाई के यहां जाकर दोनों-पत्तल गिनने का काम किया गया एवं पंडित ढाबे पर जाकर खाली प्लेट गिनने का काम किया गया जो कहीं ना कहीं भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने की बात लगती है एवं उन्होंने कहा कि इस प्रकार की पुनरावृत्ति ना हो और ना ही किसी भी प्रकार के जनरल सर्वे छापे बर्दाश्त किए जाएंगे। कंसल ने कहा कि यदि विधिक राय में यह राय मिलती है कि विभाग भ्रष्ट अधिकारी के खिलाफ एफ.आई.आर कर सकता है तो शीघ्र ही विभाग को अधिकारी के खिलाफ एफ.आई.आर करनी होगी अन्यथा व्यापार मंडल मजबूर होकर जी. एस. टी कार्यालय के बाहर ही तब तक धरना देगा जब तक की उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई न हो जाए। 

 बैठक में मुख्य रूप से अशोक कंसल, श्याम सिंह सैनी, दिनेश बंसल, अजय सिंघल, हिमांशु कौशिक, शोभित गुप्ता,अलका शर्मा, अंजू शर्मा, अन्नपूर्णा अग्रवाल, सोनिया तायल, रामपाल सेन इत्यादि व्यापारी बंधु उपस्थित रहे। 

अकेले हिमांशु नहीं 50 लाख रिश्वत कांड में और कौन कौन हैं लिप्त


मुजफ्फरनगर। जीएसटी विभाग के अधिकारी हिमांशु सुधीर लाल के साथ-साथ इस प्रकरण में लिप्त अन्य अधिकारीयों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने एवं इन सभी की संपत्तियों की जांच करने के संबंध में व्यापारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया। 

 ज्ञापन में कहा गया है  कि मुजफ्फरनगर जनपद में जीएसटी विभाग में कुछ अधिकारी भ्रष्टाचार की चरम सीमा को पार कर रहे हैं। इन्हीं में से एक मुजफ्फरनगर जनपद में तैनात  हिमांशु सुधीर लाल राज्य कर अधिकारी ( वि o अनु o शा ) राज्य कर द्वारा मुजफ्फरनगर के एक प्रतिष्ठित व्यापारी को डरा धमका कर 50 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का प्रयास किया गया एवं रिश्वत न देने की स्थिति में व्यापारी की फैक्ट्री पर रेड करने की धमकी दी गई। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जनपद मुजफ्फरनगर ने आग्रह किया है कि जीएसटी विभाग के इस अधिकारी पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए एवं इस अधिकारी की संपत्ति की जांच कर विधिक कार्यवाही की जाए। 

 आपसे आग्रह है कि मुजफ्फरनगर जनपद में तैनात अन्य अधिकारी जो इस प्रकरण में हिमांशु सुधीर लाल के साथ सहयोगी है उन पर भी सख्त से सख्त कार्यवाही करने के साथ-साथ उनकी भी संपत्ति की जांच की जाए, क्योंकि इस प्रकार की मानसिकता से ग्रसित अधिकारियों की वजह से उत्तर प्रदेश की माननीय योगी आदित्यनाथ जी की  जीरो टॉलरेंस की सरकार पर धब्बा लगा है जो बिल्कुल भी बर्दाश्त करने लायक नहीं है। 

ज्ञापन देने वालों में अरुण प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष, विकास अग्रवाल नगर अध्यक्ष, सरवन अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष, मनीष अग्रवाल नगर महामंत्री, कुशाग्र शर्मा नगर कोषाध्यक्ष, पवन मित्तल जिला सचिव, एडवोकेट कपिल कुमार विधिक प्रकोष्ठ अध्यक्ष, शिवम तायल नगर अध्यक्ष विधिक प्रकोष्ठ, विक्की चावला जिला सचिव, अनमोल जिंदल, अंकुर गुप्ता रमेश पांचाल शहाबुद्दीनपुर अध्यक्ष,रण सिंह चौहान जिला सचिव, आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे। 

उद्यमी से पचास लाख मांगने वाला वाणिज्य कर अधिकारी हिमांशु सुधीर लाल सस्पेंड


मुजफ्फरनगर। पचास लाख की रिश्वत उद्यमी से मांगने वाले वाणिज्य कर अधिकारी हिमांशु सुधीर लाल को निलंबित कर दिया गया है। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने यह जानकारी दी। 

राज्य कर आयुक्त, राज्य कर की ओर से जारी निलंबन आदेश इस प्रकार है-

श्री हिमांशु सुधीर लाल, राज्य कर अधिकारी (वि0अनु0शा0) राज्य कर, मुजफ्फरनगर के विरुद्ध श्री राजेश जैन, डायरेक्टर श्री सन्मति एक्जिम इण्डिया प्रा०लि०) मुजफ्फरनगर द्वारा की गयी लिखित शिकायत में धमकाने एवं उत्कोच मांगे जाने के तथ्यों का उल्लेख किया गया है। इस संबंध में अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर, सहारनपुर जोन, सहारनपुर के द्वारा पत्र संख्या- 1246 दिनांक 30-07-2025 उपलब्ध कराते हुए उनके विरुद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाही किये जाने का अनुरोध किया गया है। उक्त के दृष्टिगत सम्यक् विचारोपरान्त श्री हिमांशु सुधीर लाल, राज्य कर अधिकारी (वि0अनु0शा0) राज्य कर, मुजफ्फरनगर को उत्कोच मांगे जाने एवं करदाताओं को धमकाये जाने के तथ्यों के आधार पर उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक आचरण नियमावली के नियम- 3 ( 1 ) व 3(2) का उल्लंघन करने का प्रथम दृष्टया दोषी पाया जाता है।

अतः श्री हिमांशु सुधीर लाल, राज्य कर अधिकारी को उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक (अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 के नियम 4 के अन्तर्गत तात्कालिक प्रभाव से निलम्बित कर उनके विरुद्ध उत्तर प्रदेश सरकारी सेवक ( अनुशासन एवं अपील) नियमावली 1999 के नियम-7 के अन्तर्गत अनुशासनिक विभागीय कार्यवाही संस्थित की जाती है।

2. श्री हिमांशु सुधीर लाल, राज्य कर अधिकारी (वि0अनु0शा0) राज्य कर, मुजफ्फरनगर (Emp. I.D.125773) निलम्बन अवधि में कार्यालय अपर आयुक्त ग्रेड-1 राज्य कर, झांसी जोन, झांसी से सम्बद्ध रहेंगे।

3. निलम्बन अवधि में श्री हिमांशु सुधीर लाल, राज्य कर अधिकारी (वि0अनु0शा0) राज्य कर, मुजफ्फरनगर को वित्तीय नियम संग्रह खण्ड-2 भाग-2 से 4 के मूल नियम 53 के प्राविधानों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि अर्द्धवेतन पर देय अवकाश वेतन की राशि के बराबर देय होगी तथा उन्हें जीवन निर्वाह भत्ते की धनराशि पर महंगाई भत्ता, यदि ऐसे अवकाश वेतन पर देय है, भी अनुमन्य होगी, किन्तु ऐसे अधिकारी को जीवन निर्वाह के साथ कोई महंगाई भत्ता का उपान्तिम समायोजन प्राप्त नहीं था। निलम्बन के दिनांक को प्राप्त वेतन के आधार पर अन्य प्रतिकर भत्ते भी निलम्बन की अवधि में इस शर्त पर देय होंगे, जब इसका समाधान हो जाये कि उनके द्वारा उस मद में व्यय वास्तव में किया जा रहा है, जिसके लिए उक्त प्रतिकर भत्ते अनुमन्य हैं।

4. उपर्युक्त प्रस्तर 2 में उल्लिखित मदों का भुगतान तभी किया जाएगा, जब श्री हिमांशु सुधीर लाल, राज्य कर अधिकारी इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि वह किसी अन्य सेवायोजन, व्यापार वृत्ति व्यवसाय में नहीं लगे हैं।

5. प्रश्नगत प्रकरण में सम्यक् विचारोपरान्त प्रकरण की जांच हेतु संयुक्त आयुक्त (वि0अनु0शा0) राज्य कर, झांसी संभाग, झांसी को जांच अधिकारी नामित किया जाता है।

Digitally signed by

NITIN BANSAL

(डा०) नितिन बंसल)

Date: 30-07-2025 आयुक्त, राज्य कर,

22:40:48

उत्तर प्रदेश, लखनऊ।

गुरूवार विशेष : पंचांग एवँ राशिफल

 🕉️ जय सनातन धर्म की जय,हिंदू ही सनातनी है 🕉️ 31,,07,,2025🕉️

🕉️ वैदिक पञ्चाङ्ग एवम् राशिफल 🕉️


*🌻 गुरूवार, ३१ जुलाई २०२५🌻*


 




*सूर्योदय: 🌅 ०५:५७*


*सूर्यास्त: 🌄 १९:०९*


*चन्द्रोदय: 🌝 ११:३८*


*चन्द्रास्त: 🌜 २३:१०*


*अयन 🌖 दक्षिणायन*


*ऋतु: 🌧️ वर्षा*


*शक सम्वत: 👉 १९४७ (विश्वावसु)*


*विक्रम सम्वत: 👉 २०८२ (सिद्धार्थी)*


*युगाब्द (कलि संवत) 👉 ५१२६*


*मास 👉 श्रावण*


*पक्ष 👉 शुक्ल*


*तिथि 👉 सप्तमी (२८:५८+ से अष्टमी)* 


*नक्षत्र 👉 चित्रा (२४:४१+ से स्वाती)*


*योग 👉 साध्य (२८:३२+ से शुभ)*


*प्रथम करण 👉 गर (१५:४७ तक)*


*द्वितीय करण 👉 वणिज (२८:५८+ तक)*


*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*


*॥ गोचर ग्रहा: ॥*


*🌖🌗🌖🌗*


*सूर्य 🌟 कर्क*


*चंद्र 🌟 तुला*


*मंगल 🌟 कन्या (उदित, पूर्व, मार्गी)*


*बुध 🌟 कर्क (अस्त, पश्चिम, वक्री)*


*गुरु 🌟 मिथुन (उदित, पूर्व, मार्गी)*


*शुक्र 🌟 मिथुन (उदित, पूर्व, मार्गी)*


*शनि 🌟 मीन (उदित, पश्चिम, वक्री)*


*राहु 🌟 कुम्भ*


*केतु 🌟 सिंह*


*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*


*शुभाशुभ मुहूर्त विचार*


*⏳⏲⏳⏲⏳⏲⏳*


*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*


*अभिजित मुहूर्त 👉 १२:०७ से १३:००*


*अमृत काल 👉 १७:३२ से १९:२०* 


*विजय मुहूर्त 👉 १४:४५ से १५:३८*


*गोधूलि मुहूर्त 👉 १९:०९ से १९:३१*


*सायाह्न सन्ध्या 👉 १९:०९ से २०:१४*


*निशिता मुहूर्त 👉 २४:१२+ से २४:५५+*


*ब्रह्म मुहूर्त 👉 २८:३१+ से २९:१४+*


*राहुकाल 👉 १४:१२ से १५:५१* 


*गुलिक काल 👉 ०९:१५ से १०:५४*


*यमगण्ड 👉 ०५:५७ से ०७:३६*


*दुर्मुहूर्त 👉 १०:२१ से ११:१४*


*वर्ज्य 👉 ०६:४९ से ०८:३६*


*भद्रा 👉 २८:५८+ से २९:५७+*


*आडल योग 👉 ०५:५७ से २४:४१+*   


*होमाहुति 👉 शुक्र*


*दिशा शूल 👉 दक्षिण*


*राहुकाल वास 👉 दक्षिण*


*अग्निवास 👉 आकाश (२८:५८+ से पाताल)*


*भद्रावास 👉 पाताल (२८:५८+ से पूर्ण रात्रि)*


*चन्द्रवास 👉 दक्षिण (११:१५ से पश्चिम)*


*शिववास 👉 भोजन में (२८:५८+ से श्मशान में)*


*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*


*☄चौघड़िया विचार☄*


*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*


*॥ दिन का चौघड़िया ॥*


*१ - शुभ २ - रोग*


*३ - उद्वेग ४ - चर*


*५ - लाभ ६ - अमृत*


*७ - काल ८ - शुभ*


*॥ रात्रि का चौघड़िया॥*


*१ - अमृत २ - चर*


*३ - रोग ४ - काल*


*५ - लाभ ६ - उद्वेग*


*७ - शुभ ८ - अमृत*


*नोट👉 दिन और रात्रि के चौघड़िया का आरंभ क्रमशः सूर्योदय और सूर्यास्त से होता है। प्रत्येक चौघड़िए की अवधि डेढ़ घंटा होती है।*


*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*


*शुभ यात्रा दिशा*


*🚌🚈🚗⛵🛫*


*(दक्षिण दिशा को छोड़कर) दही का सेवन करके यात्रा करें*


*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*


*तिथि विशेष*


*🗓📆🗓📆*


*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️* 


 *गोस्वामी तुलसीदास जी जयंती, श्रावण शुक्ल सप्तमी आदि*


*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*


*आज जन्मे शिशुओं का नामकरण*


*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*


*आज २४:४१+ तक जन्मे शिशुओं के नाम चित्रा नक्षत्र के अनुसार क्रमशः ("पे", "पो", "रा", "री") नामाक्षर से रखना शास्त्र सम्मत है॥*


*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*


*उदय लग्न मुहूर्त*


*कर्क - ०४:५७ से ०७:१३*


*सिंह - ०७:१३ से ०९:२५*


*कन्या - ०९:२५ से ११:३६*


*तुला - ११:३६ से १३:५०*


*वृश्चिक - १३:५० से १६:०६*


*धनु - १६:०६ से १८:११*


*मकर - १८:११ से १९:५८*


*कुम्भ - १९:५८ से २१:३१*


*मीन - २१:३१ से २३:०१*


*मेष - २३:०१ से २४:४१+*


*वृषभ - २४:४१+ से २६:३९+*


*मिथुन - २६:३९+ से २८:५३+*


〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️


*पञ्चक रहित मुहूर्त*


*शुभ मुहूर्त - ०५:५७ से ०७:१३*


*रज पञ्चक - ०७:१३ से ०९:२५*


*शुभ मुहूर्त - ०९:२५ से ११:३६*


*चोर पञ्चक - ११:३६ से १३:५०*


*शुभ मुहूर्त - १३:५० से १६:०६*


*रोग पञ्चक - १६:०६ से १८:११*


*शुभ मुहूर्त - १८:११ से १९:५८*


*मृत्यु पञ्चक - १९:५८ से २१:३१*


*अग्नि पञ्चक - २१:३१ से २३:०१*


*शुभ मुहूर्त - २३:०१ से २४:४१+*


*मृत्यु पञ्चक - २४:४१+ से २४:४१+*


*अग्नि पञ्चक - २४:४१+ से २६:३९+*


*शुभ मुहूर्त - २६:३९+ से २८:५३+*


*रज पञ्चक - २८:५३+ से २८:५८+*


*शुभ मुहूर्त - २८:५८+ से २९:५७+*


〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️


⭕नोट- पंचांग में जहां कहीं भी समय के साथ उपर्युक्त 👉(➕) चिन्ह का प्रयोग किया जा रहा है वहां उसका आशय अगले दिवस के समय के लिये समझा जाये॥😊🙏🏻


〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️


*आज का सुविचार*


⛳🔱😊🙏🏻⚜️🕉️


*जीवन की प्रत्येक सीख पुस्तकों से नहीं मिलती, कुछ सीख स्वार्थी लोगों से मिलती है॥✅😊🙏🏻*


*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*


*आज का राशिफल*


*🐐🐂💏💮🐅👩*


*〰️〰️〰️〰️〰️〰️〰️*


*मेष🐐 (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)*


*आज का दिन आपके लिए आलस्य को त्यागकर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। आप बिजनेस में यदि कोई पार्टनरशिप करें, तो उसे पूरी लिखापढ़ी करके ही करें, नहीं तो आपके साथ धोखा हो सकता है, जो जातक सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें अपनी मेहनत में तेजी लानी होगी। आपके रक्त संबंधी रिश्तों में मजबूती आएगी और आप कहीं डिनर डेट पर जाने की योजना बना सकते हैं। आप कुछ समय छोटे बच्चों के साथ व्यतीत करेंगे, जिससे आपको टेंशनों से छुटकारा मिलेगा और आप बेहतरीन अनुभव करेंगे।*


*वृष🐂 (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)*


*आज का दिन आपके लिए जिम्मेदारी से काम करने के लिए रहेगा। संतान आपकी किसी बात का बुरा मान सकती है। आपको अपने स्वास्थ्य पर भी पूरा ध्यान देना होगा। किसी जल्दबाजी के कारण आपको निराशा हाथ लगेगी। आपको अपनी वाणी पर थोड़ा कंट्रोल करके चलने की आवश्यकता है। आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण कामों को कल पर डालने की कोशिश करेंगे। आपको किसी धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा।*


*मिथुन👫 (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)*


*आज का दिन आपके लिए मिला-जुला रहने वाला है। धन से संबंधित मामला यदि लंबे समय से अटका हुआ था, तो वह भी दूर होगा। आपको किसी पैतृक संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है। भाई-बहनों का आपको पूरा साथ मिलेगा। आप आज इधर-उधर के कामों में ना लगें। विद्यार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्थ होंगे। परस्पर सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपको किसी काम को लेकर दूसरे पर डिपेंड होने से बचना होगा। वाहन की अकस्मात खराबी के कारण आपका खर्चा हो सकता है।*


*कर्क🦀 (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)*


*आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आप किसी इन्वेस्टमेंट को बिना सोचे समझे ना करें। आप किसी विरोधी की बातों में ना आए। आज आपके घर किसी अतिथि का आगमन हो सकता है, जिसमें खर्चा अच्छा खासा होगा, लेकिन रियल एस्टेट अथवा शेयर मार्केट से जुड़े लोगों के लिए दिन अच्छा रहने वाला है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह प्रस्ताव पर मोहर लग सकती है। आपकी जीवनसाथी से किसी बात को लेकर खटपट हो सकती है।*


*सिंह🦁 (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)*


*आज का दिन आपके लिए खुशनुमा रहने वाला है। नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए दिन बढ़िया रहेगा। आप कार्यक्षेत्र में कामों से अपने बॉस का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। बिजनेस में आपको अपने पार्टनर पर पूरी निगरानी बनाकर रखनी होगी, जो लोग कोई लोन अप्लाई कर रहे थे, उन्हें भी थोड़ा ध्यान देना होगा। घूमने फिरने के दौरान कोई महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त होगी। आपकी कुछ खास लोगों से मुलाकात हो सकती है।*


*कन्या👩 (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)*


*आज का दिन आपके लिए सावधानी बरतने के लिए रहेगा, क्योंकि लापरवाही के कारण आपकी समस्या बढ़ेगी। संतान पक्ष की ओर से आपको कोई निराशाजनक सूचना सुनने को मिल सकती है। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई-लिखाई में समस्याओं को नजरअंदाज ना करें। यदि आप किसी बहकावे में आकर कोई इन्वेस्टमेंट किया, तो बाद में वह आपके लिए समस्या बन सकता है। शेयर मार्केट से जुड़े लोगों को थोड़ा ध्यान देना होगा।*


*तुला⚖️ (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)*


*आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके कुछ नए विरोधी खड़े हो सकते हैं। आपको पारिवारिक रिश्तों में सुधार लाने की पूरी कोशिश करनी होगी। आपके ऊपर काम की जिम्मेदारियों का बोझ अधिक रहेगा। आप किसी अजनबी पर भरोसा ना करें। वैवाहिक जीवन में आपको एकजुटता बनाकर चलनी होगी। आपके सुख साधनों में वृद्धि होगी और आपको सामाजिक कामों में कोई पुरस्कार भी मिल सकता है।*


*वृश्चिक🦂 (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)*


*आज का दिन आपके लिए आय के सोर्सो में वृद्धि लेकर आएगा। आपको परिवार के सदस्यों का पूरा मार्गदर्शन मिलेगा। आर्थिक मामले को लेकर आप जल्दबाजी न दिखाएं। आपका मन किसी बात को लेकर परेशान रहेगा। आप अपने घर किसी नए इलेक्ट्रॉनिक आइटम को लेकर आ सकते हैं। विद्यार्थियों को पढ़ाई-लिखाई पर पूरा ध्यान देना होगा। प्रेम और सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आप किसी लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं।*


*धनु🏹 (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)*


*आज का दिन आपके लिए ध्यान देकर कामों को करने के लिए रहेगा। आपकी कोई प्रॉपर्टी से संबंधित डील लटक सकती है। कार्यक्षेत्र में यदि आपको काम को लेकर कोई सलाह दे, तो आप उस पर अमल अवश्य करें। आप अपनी बुद्धि व विवेक से कोई निर्णय लें। आपका कोई कानूनी मामला यदि आपको समस्या दे रहा था, तो वह भी दूर होगा। आपको दिखावे के चक्कर में पड़ने से बचना होगा। धन को लेकर यदि कोई समस्या आ रही थी, तो वह भी आसानी से दूर हो जाएगी।*


*मकर🐊 (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)*


*आज का दिन आपके लिए अनुकूल रहने वाला है। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। आपको अक्समात धन लाभ मिलने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आप संतान की फरमाइश पर उन्हें कहीं घूमाने-फिराने भी लेकर जा सकते हैं। माता-पिता की सेवा के लिए भी आप कुछ समय निकालेंगे। ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से यदि अनबन चल रही थी तो वह दूर होगी। आपकी कोई पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद खड़ा हो सकता है। आपको किसी नए काम की शुरुआत करना अच्छा रहेगा।*


*कुंभ🍯 (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)*


*आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में अच्छा रहने वाला है। आपको काम को लेकर कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा। आज आप अपने मित्र की मदद के लिए आगे आएंगे। एक साथ आपको कोई काम हाथ लगेंगे। आप जल्दबाजी में किसी काम को लेकर उतावलापन ना दिखाएं। सामाजिक कामों में आपकी काफी रुचि रहेगी और आपके जन समर्थन में इजाफा होगा। आप अपनी वाणी और व्यवहार से लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहेंगे। आप अपने कामों को धैर्य और साहस से निपटाने की कोशिश करें।*


*मीन🐳 (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)*


*आज का दिन आपके लिए अपने रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। परिवार में किसी सदस्य की ओर से आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपने बिजनेस में कुछ नई योजनाओं को लेकर अपने पार्टनर से बातचीत कर सकते हैं। जीवनसाथी को आप कहीं घूमाने-फिराने लेकर जाएंगे और उन्हें कोई गिफ्ट भी दे सकते हैं। आपका धन को लेकर कोई काम रुका हुआ था, तो वह भी पूरा होगा। आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। किसी यात्रा पर आपको थोड़ा सावधान रहकर जाना होगा।*


🕉️🕉️🕉️

बुधवार, 30 जुलाई 2025

मुजफ्फरनगर इस बार की जज्बा दौड़-11 में दौड़ेंगे योग गुरु बाबा रामदेव

 


मुजफ्फरनगर। सत्यप्रकाश रेशू व अमित पटपटिया के साथ जज्बा टीम का एक दल विश्व योग गुरु बाबा रामदेव को आमंत्रण देने के लिए मिला। बाबा रामदेव ने जज्बा दौड़ - 2025 को सफल बनाने के लिए मंच से ही आस्था टी०वी० पर लाइव जज्बा दौड़ का बेनर प्रसारित किया। जज्बा टीम के प्रत्येक सदस्य का सत्यप्रकाश रेशू ने परिचय कराते हुए रुद्राक्ष की माला पहनवाकर आशीर्वाद दिलाया। साथ ही जज्बा दौड़ - 11 का बेनर पकड़कर मंच से ही आस्था टी०वी० पर लाइव प्रसारित किया।

जज्बा टीम युवाओं में स्वतंत्रता की याद ताज़ा करने के लिए योग गुरु बाबा रामदेव का कई वर्षो से आशीर्वाद लेती रही हैं। जज्बा दौड़ - 11 में भी योग गुरु बाबा रामदेव को प्रत्येक मुज़फ्फरनगर वासी की ओर से आमंत्रित किया गया हैं। जिसे योग गुरु ने सह सम्मान स्वीकार किया। योग गुरु ने जज्बा दौड़ -11 में मुज़फ्फरनगर पहुँचकर सभी को स्वस्थ रहने के लिए मंत्र देने का भी आश्वासन दिया। पूरी जज्बा टीम ने बाबा रामदेव को पटका पहनाकर मुज़फ्फरनगर के गुड़ से बना घेवर भी भेंट किया। जज्बा दौड़ -11 में बाबा रामदेव को आमंत्रित करने के लिए सत्यप्रकाश रेशू के साथ अमित पटपटिया, श्रीमती मनी पटपटिया, शोभित गर्ग, सत्यम नारंग खालसा, गुलशन अरोरा, नवनीत मिश्र, सुमित मिश्र शामिल रहे।

Featured Post

पूर्व विधायक उमेश मलिक के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा में भाजपा राष्ट्रीय महासचिव ने लिया भाग

बुढ़ाना। राज्यसभा सांसद और भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अरूण सिंह की मौजूदगी में आज बृहस्पतिवार के दिन बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र क...