रविवार, 30 अक्टूबर 2022

इमरान खान के इंटरव्यू के चक्कर में महिला पत्रकार की मौत


इस्लामाबाद ।  पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान  के 'हकीकी आजादी मार्च' के दौरान न्यूज चैनल की रिपोर्टर सदफ नईम कंटेनर से कुचलकर मौत हो गई। इस हादसे के बाद इमरान खान ने मार्च को रोकने का ऐलान किया। सदफ नईम 'चैनल 5' न्यूज की पत्रकार थीं। 

पाकिस्तानी मीडियो के मुताबिक इमरान खान जिस कंटेनर पर थे उसी के नीचे आकर पत्रकार की मौत हो गई। वह अपने चैनल के लिए इमरान खान का एक्सक्लूजिव इंटरव्यू लेना चाहती थीं। इसीलिए वह दौड़कर कंटनेर के सामने पहुंच गईं और यह हादसा हो गया। इमरान खान की यह रैली लाहोर में कमोके से जीटी रोड की तरफ जा रही थी।

बाद में शोक व्यक्त करते हुए इमरान खान ने कहा कि इस दुखद हादसे की वजह से मार्च रोका जा रहा है। यह मार्च तीसरे दिन ही गुजरांवाला पहुंचने वाला था। हालांकि अब सोमवार को चौथे दिन यह गुजरांवाला पहुंचेगा। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी पत्रकार के प्रति दुख जताया है। उन्होंने कहा कि सदफ नईम बहुत ही जीवंत और मेहनती रिपोर्टर थीं।

यूपी में फिर शिक्षकों की बंपर भर्ती की तैयारी


लखनऊ। सरकार जल्द ही शिक्षकों की भर्ती कर सकती है। शासन ने रिक्त पदों का ब्यौरा तलब किया है। योगी सरकार अपने पिछले कार्यकाल में बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में 1.20 लाख से अधिक सहायक अध्यापकों की भर्ती कर चुकी है। वहीं माध्यमिक शिक्षा के स्कूलों में 44 हजार से अधिक अध्यापकों को तैनाती दी है। विभागीय सूत्रों के मुताबिक फिलहाल बेसिक शिक्षा विभाग में 51 हजार शिक्षकों के पद रिक्त हैं और राजकीय विद्यालयों में 7471 शिक्षकों के पद खाली हैं। वहीं प्रवक्ता के 2215 और सहायक अध्यापक एलटी संवर्ग में 5256 पद खाली हैं। इन्हीं पदों पर भर्तियां करने की तैयारी है।

अपडेट : गुजरात के मोरबी हादसे में 50 लोगों की मौत, बाकी की तलाश जारी

 


रात 12 बजे तक 
गुजरात। मोरबी कस्बे में मणि मंदिर के पास मच्छु नदी पर बना केबल ब्रिज अचानक टूटने से पुल पर सवार करीब 150 लोग डूब गए। उनमें से अब तक करीब 77 लोगों की मौत की खबर है। ऐसा अनुमान है कि जिस समय यह पुल गिरा उस समय 150 से 400 लोग वहां मौजूद थे। वर्तमान में अच्छे तैराक स्वामीनारायण मंदिर के पास नदी में गोता लगाकर लोगों की जान बचा रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने के बाद मंत्री बृजेश मेरजा के अलावा रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है। अभी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति का गठन किया गया है।


श्रीभगवान शर्मा के आवास पर भाजपा के दिग्गजों नें सुनी प्रधानमंत्री के मन की बात

 



मुजफ्फरनगर । भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष  मोहित बेनीवाल  व जिलाध्यक्ष  विजय शुक्ला के साथ बूथ नं0 138 पर जिला पंचायत सदस्य श्रीभगवान शर्मा के निवास स्थान पर उपस्थित रहकर सैकडो कार्यकर्ताओ के साथ मोदी जी की मन की बात को सुना।

इस अवसर पर राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, क्षेत्रीय मंत्री डॉ० पुरूषोत्तम, जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि, जिला उपाध्यक्ष अमित चौधरी, गौरव चौधरी, पूर्व जिला मंत्री सुशील त्यागी, ओमसिंह, सुनील मित्तल, मण्डल अध्यक्ष संजय चौधरी, कपिल पाल, रक्षित नामदेव, अमित वत्स, योगेश वाल्मीकि, पदम सिंह तोमर, ऋषभदेव शर्मा आदि सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला ने बताया कि कल दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को लोह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंति सभी निकायो, वार्डो एवं बूथो पर मनाई जाएगी इस अवसर पर सभी बूथो पर सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चित्र के समक्ष पुष्पाजंलि अर्पित कर उनके जीवन चरित्र का व्याख्यान करेंगे। सभी अपने-अपने क्षेत्रो में रहकर सेवा कार्य, मैराथन दौड, रन फॉर यूनिटी एवं चिकित्सालयो में जाकर फलो का वितरण करेंगे।

सरदार बल्लभ भाई पटेल जी जयंती के कार्यक्रमों के बाद सभी चुनाव प्रभारी निकाय की बैठक करेंगे, बैठक में निकाय चुनाव से संबधित चुनाव लडने इच्छुक उम्मीदवार से अनुरोध है कि अपने-अपने वार्डो में वार्ड प्रभारी, वार्ड संयोजक, शक्ति केन्द्र संयोजक, प्रभारी एवं बूथ समिति के सदस्यों (पन्ना प्रमुख) को साथ मतदाता सूची में नाम बढ़ाने लिए मतदाता सूची एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार की उपलब्धियो के पत्रक को साथ लेकर घर-घर जाकर सम्पर्क कर उस घर के सभी मतदाताओ के नाम पढकर यह सुनिश्चित करे किसी का नाम छुटा तो नहीं है, यदि किसी का नाम मतदाता सूची में नहीं है तो उनका फार्म भरवाकर नाम सूची में दर्ज करवाने का कार्य करें ।

31 अक्टूबर 2022 से जनपद की सभी निकायो में मतदाता पुनःनिरिक्षण अभियान शुरू हो रहा है जिसके अन्तगर्त दिनांक 1 नवंबर से 4 नवंबर तक नगरीय निकाय चुनाव की मतदाता सूची में आनलाईन नाम दर्ज कराने के लिए वेबसाईट (http://sec.up.nic.in) पर आवेदन करें। आनलाईन मतदाता बनने के लिए आवेदन के साथ आयु प्रमाणपत्र, पते का प्रमाण पत्र और फोटो भी अपलोड करनी होगी। 31 अक्टूबर 2022 को मतदाता सूची के ड्राफ्ट प्रकाशन के बाद छुटे हुए मतदाता 1 से 7 नवंबर तक मतदाता बनेंगे एवं मतदाता फार्म भरकर जमा कराये ।

उपरोक्त जानकारी जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा द्वारा दी गई ।

अखिल भारतीय जाट एकता  एसोशियेसन द्वारा प्रतिभावान जाट छात्र /छात्राओं को किया सम्मानित

 




मुजफ्फरनगर । आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल,A2Z रोड, मुजफ्फरनगर में आयोजित किया गया । सम्मान समारोह में जनपद के अनेकों स्कूलों से छात्र /छात्राओं को प्रशस्ति पत्र एवम् ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया तथा अभिभावकों का भी अंग वस्त्र द्वारा सम्मान किया गया । सम्मान समारोह की अध्यक्षता संगठन के राष्ट्रीय संरक्षक श्री कृपालु जी महाराज द्वारा की गई, कार्यक्रम में प्रोफेसर सत्यवीर सिंह आर्य, डॉक्टर महावीर सिंह फौजदार, मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी मुजफ्फरनगर, श्री राजकुमार मलिक जी सहारनपुर, श्री विकास बालियान जी, श्रीमती रेणु तोमर जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे तथा बच्चों को प्रोत्साहित किया । डॉक्टर एम.एस.फौजदार ने अपने संबोधन में छात्र/छात्राओं को बताया कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खुशहाल के मापदंड के रूप में देश विशेष की गर्भवती महिला मृत्यु दर,शिशु मृत्यु दर एवम् जन स्वास्थ्य मुख्य होते हैं । धन संपदा उसके बाद आती है । कृपालु जी किंकर महाराज जी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को विभिन्न जीवन यापन के लिए खेती के अलावा अन्य व्यावसायिक कार्यों को अपना कर परिवार एवम् देश की प्रगति में योगदान देने के लिए आगे आना चाहिए । मुख्य अतिथि श्रीमती रेणु तोमर जी ने कार्यक्रम में सम्मिलित अभिभावको व आयोजकों से अपने बच्चो को उनकी पसंद के अनुसार विषय व खेल कूद आदि के चुनने की छूट प्रदान किए जाने का आह्वान किया । जनपद के विभिन्न स्कूलों के प्रबंधकों एवम् प्रधानाचार्यों का भी अंग वस्त्र से सम्मान किया गया एवम् श्री अनिल आर्य प्रबंधक मूनलाइट पब्लिक स्कूल सिसौली को अ. भा. जा. ए. एसो.का प्रदेशाध्यक्ष, शिक्षाप्रकोष्ठ नियुक्त किया गया तथा उनके पदभार ग्रहण करने पर उपस्थित समस्त छात्र/छात्रों, अभिभावकों व आयोजकों द्वारा करतल ध्वनि से हर्ष व्यक्त किया गया । सम्मान समारोह का मुख्य आकर्षण कुमारी तनिष्का पुत्री श्री ने गोल्डन बेल अकादेमी ढिंढावली से कक्षा 10 परीक्षा 99.% अंकों से उत्तीर्ण कर व अपने संबोधन में परीक्षा की तैयारी के लिए दो बिंदुओं पर पठन पाठन योजना एवम् योजना के क्रियान्वयन को महत्वपूर्ण बताकर सभी प्रतिभागियों का ध्यान आकर्षित करते हुए उपस्थित जन समुदाय से प्रशंसा पाई । कार्यक्रम का मंच संचालन का कार्य सुघोष आर्य एडवोकेट निदेशक आर्य एकेडमी द्वारा किया गया । स्वागत भाषण श्री गजेंद्र सिंह बाना प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश व धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर बी. एस. बालियान द्वारा किया गया । कार्यक्रम के सफल आयोजन में श्री भूपेंद्र सिंह, श्री राहुल चाहर,श्री किरणपाल सिंह तेवतिया, श्री अक्षय बाना, डॉक्टर विशेष बालियान, श्री नितिन बालियान, श्री संजीव चौधरी,श्री ऋषिपाल सिंह तेवतिया, श्री मोहित कुमार, श्री हर्ष,श्री लोकेंद्र बालियान, श्री राजीव कुमार और डॉक्टर मनोज कुमार का सक्रिय योगदान रहा ।

गुजरात के मोरबी में केबल पुल गिरा, 500 लोग मौजूद थे पुल पर

 


गुजरात। मोरबी इलाके के माच्छू नदी में रविवार को एक केबल ब्रिज गिर गया। इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की आशंका है। हालांकि इस हादसे में अभी तक कितने लोग हताहत हुए हैं इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है। जानकारी के मुताबिक पुल टूटने से नदी में काफी संख्या में लोग गिर गए हैं। ऐसी जानकारी मिली है कि हादसे के दौरान पुल पर भारी संख्या में लोग मौजूद थे। पुलिस और जिला प्रशासन के लोग बचाव कार्य में लगे हुए हैं।

हादसे पर गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल ने ट्वीट करके कहा है कि मोरबी में ब्रिज गिरने के हादसे का मुझे गहरा दुख हुआ है। राहत और बचाव कार्य जारी है। घायलों के तत्काल उपचार की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। मैं जिला प्रशासन के लगातार संपर्क में हूं।

बाबा श्री खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा


 मुजफ्फरनगर। भगवान श्री खाटू श्याम का जन्मोत्सव आगामी 2 नवम्बर से 05 नवम्बर तक बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। यह जानकारी श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर परिवार के अध्यक्ष अशोक गर्ग ने गणपति धाम मे आयोजित एक प्रेसवार्ता मे दी। उन्होंने बताया कि 2 नवम्बर को प्रातः 9 बजे भगवान श्री खाटू श्याम जी की शोभायात्रा गणपति धाम मंदिर से प्रारम्भ होकर कूकडा मंडी,राजवाहा रोड, मुनीम कालोनी,बडा डाकखाना, गउशाला रोड, पीठ बाजार, बिन्दल बाजार एवं वकील रोड से होते हुए द्वारकापुरी, गंाधी कालोनी, अंसारी रोड, मोती महल, भगत सिंह रोड, झांसी की रानी, सदर बाजार महावीर चैक,भरतिया कालोनी से होते हुए मंदिर प्रागण मे पहंुच कर सम्पन्न होगी। 

 इस शोभा यात्रा मे 5 बैण्ड, 12 झंाकिया, बाबा श्याम का रथ जो हाथों से खींचा जायेगा शामिल रहेगा। 

 अध्यक्ष अशोक गर्ग ने बताया कि समिति द्वारा शोभायात्रा के सम्बन्ध में विभिन्न तैयारियंा की जा रही हैं। यह शोभायात्रा नगर के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र होगी। दिनांक 3 नवम्बर को मंदिर प्रंागण मे सायं 7 बजे मेंहदी उत्सव होगा। 4 नवम्बर को भक्तों द्वारा बाबा को समर्पित चांदी के सिंहासन पर बाबा शोभायमान होंगे। 4 नवम्बर को सुबह 9 बजे निशान यात्रा शिव चैंक से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्ग से होती हुई मंदिर प्रंागण मे सम्पन्न होगी तथा रात्रि के 8 बजे से मंगला आरती तक प्रसिद्ध भजन गायक टीनू सिंह फगवाडा,तेजी ब्रदर्स अमृत्सर द्वारा बाबा का गुणगान किया जायेगा। दिनांक 5 नवम्बर को रात्रि 08 बजे से बाबा का विशाल जागरण होगा। जिसमें मुख्य भजन गायम सौरभ शर्मा कोलकाता व राजू शर्मा कोलकाता तथा नरेश पूनिया म्यूजिकल ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किये भजनो से बाबा को रिझाया जायेगा।

  प्रेसवार्ता के दौरान श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर परिवार के समाजसेवी भीमसैन कंसल, अशोक गर्ग, अनिल गोयल,जे.पी.चचा, कैलाश चन्द ज्ञानी, सोमप्रकाश कुच्छल,अम्बरीश सिंघल, बिजेन्द्र रानो,विकास अग्रवाल, रजत राठी,नीरज गोयल, शशांक राणा, अमित गोयल, अमित गुप्ता, नवनीत गुप्ता रजत गोयल, नवीन अग्रवाल, प्रतीक कंसल,शुभम तायल, अंकित अग्रवाल, अग्रिम सिंघल तथा अनेको गणपति खाटू श्याम मंदिर परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

महालक्ष्मी एन्क्लेव मंदिर प्रांगण में भागवत कथा का शुभारम्भ


मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड स्थित महालक्ष्मी एन्क्लेव के मंदिर प्रांगण में आज से 5 नवम्बर तक रोजाना दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ हो गया है। कथाव्यास परम पूज्य गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज अपने श्रीमुख से कथा सुधा का अमृत पान कराया। इससे पूर्व आज सुबह कथास्थल से भव्य कलश यात्रा निकाली, जिसमें सिर पर कलश रखकर महिलाओं ने भाग लिया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे  समाजसेवी मनीष चौधरी व मनोज मलिक का कथा के आयोजक अभिनव गोयल मोंटू, मंजू गोयल, पूर्वांश गोयल एवं समस्त परिवारजनों ने पटका व माला पहनाकर स्वागत कर सम्मानित किया। समाजसेवी मनीष चौधरी ने कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।  इस मौके पर  समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि यदि हम किसी पर दया करते हैं, तो सम्बन्धित व्यक्ति उस दयाभाव को जीवन भर याद करता है, इसलिए हमें निःस्वार्थ होकर दयाभाव से समाज की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हम किसी का भला करते हैं, तो भगवान हमें उसका लाभ अवश्य देते हैं। मनीष चौधरी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनकर जहां मन को शांति मिलती है, वहीं कथा के श्रवण से हमारे अन्दर संस्कार पैदा होते हैं और दुर्गुणों का नाश होता है। उन्होंने कहा कि बडो-बुजुर्गों के साथ ही युवाओं और बच्चों को भी श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर योगेंद्र कुमार मुन्ना, केपी चौधरी, भरतवीर प्रधान व अन्य लोग मौजूद रहे।

प्रधान पति का अवैध निर्माण ध्वस्त, आरोपी फरार


मुजफ्फरनगर। एक साल पहले भूमाफिया से कब्जा मुक्त कराई करोड़ों की सार्वजनिक बंजर भूमि पर प्रधान के पति ने रातों-रात अवैध निर्माण कर लिया। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर अवैध निर्माण भी ध्वस्त करा दिया। पुलिस ने आरोपी प्रधानपति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। 

सूत्रों के अनुसार मीरापुर के पड़ाव चौक से बिजनोर मार्ग पर गांव रसूलपुर में मुख्य मार्ग के निकट खसरा संख्या 182 राजस्व अभिलेखों में सरकारी भूमि के रूप में दर्ज है। करोड़ों रुपयों की कीमत की इस खाली पड़ी सरकारी भूमि पर एक वर्ष पूर्व कुछ भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया था। जिसे बाद में तत्कालीन एसडीएम ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर वो भूमि कब्जामुक्त कराकर यहां तारबंदी करा दी थी। आरोप है कि करीब एक सप्ताह पूर्व रसूलपुर के ग्राम प्रधानपति अख्तर राव ने उस भूमि पर अवैध कब्जा करने की नीयत से रातोंरात यहां ट्रैक्टर-ट्राली से मिट्टी भराव कराकर इंटरलाकिंग ईंटे लगवा दी थी।

तहसीलदार जानसठ संजय सिंह ने कानूनगो अनुज कुमार शर्मा, कानूनगों संजीव शर्मा, लेखपाल चंद्रपाल शर्मा, ओमबीर सिंह के साथ मौके पर पहुंचकर यहां पर मिले अवैध कब्ज़े को चिन्हित कर मौके पर जेसीबी बुलाकर अवैध कब्जे को ध्वस्त कराने का कार्य शुरू कर दिया था। जिसके बाद प्रधानपति ने टीम को समझाकर अपने मजदूर लगाकर अवैध निर्माण को हटाना शुरू कर दिया था, लेकिन प्रधानपति ने टीम के वापिस जाते ही अवैध निर्माण को तोड़ने में जुटे मजदूरों को वापिस भेज दिया था. और सरकारी भूमि में ऐसे ही अवैध निर्माण की ईंटे लगी हुई छोड़ दी।

स्वर्णकार समाज ने केंद्रीय सरकार के अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया


मुजफ्फरनगर । पवन वर्मा अध्यक्ष सुनार समाज समन्वय समिति, विजय वर्मा पंजाब मल ज्वेलर्स, पंकज वर्मा ने भारतीय स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष श्री दुली चंद करेल  एवं उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सोनी  के नेतृत्व में उद्योग भवन, निर्माण भवन एवं माणक भवन में जाकर बी बी स्वयन (आईएएस) सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम से मिलकर स्वर्णकार भाइयों की समस्या से अवगत कराया और उनसे निवेदन किया की हमारे स्वर्णकार भाइयों को अधिक से अधिक मात्रा में गोल्ड अप्रैज़ल( गोल्ड वैल्यूवर ) का सर्टिफिकेट देने की कृपा करें, अधिकतर बैंक गोल्ड वैल्यूवर से गोल्ड को चेक करवा कर ही ग्राहकों को गोल्ड लोन देता है जिसके लिए मुजफ्फरनगर शहर में एक भी गोल्ड वैल्यूवर  नहीं है यदि जनपद में स्वर्णकार भाइयों को गोल्ड वैल्यूवर का सर्टिफिकेट प्राप्त हो जाएगा तो उसकी मान्यता सभी बैंकों में मान्य होगी और इससे हमारे स्वर्णकार भाइयों को रोजगार में भी मदद मिलेगी,  इसके बाद आर अरुलानंदन (आई डी ए एस) डायरेक्टर कॉमर्स व इंडस्ट्री मिनिस्ट्री से मिले और उनसे आर्टिजन कार्ड एवं उनके इंश्योरेंस की चर्चा भी की।

आर्टिजन कार्ड  सरकार द्वारा बनाये जाएंगे कार्ड बनने के पश्चात कार्ड होल्डर बैंक से गोल्ड बिज़नेस हेतु लोन प्राप्त कर सकता है जिस पर उसे ब्याज पर 50% की छूट मिलेगी यदि इस कार्य को अंजाम दे दिया जाएगा तो छोटे-छोटे स्वर्णकार भाई को इसका फायदा होगा जोकि अपने रोजगार को अच्छे से बड़ा सकते हैं और यह कदम राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा,  के संबंध में चर्चा की और उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द हम इस और प्रयास करेंगे और स्वर्णकार भाइयों को सरकारी स्कीमों का अधिक से अधिक लाभ देने का प्रयास करेंगे साथ ही साथ मानक भवन में जाकर हॉल मार्किंग के बारे में वहां के अधिकारी अक्षय पुंडीर से चर्चा की और स्वर्णकार भाइयों को हॉलमार्किंग एवं HUID से आने वाली अनेकों समस्याओं के बारे में अवगत कराया जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया जल्द से जल्द जितनी भी सहूलियत स्वर्णकार समाज को दी जा सकेगी हम भरसक प्रयास करेंगे।

Featured Post

मुजफ्फरनगर भैरव मंदिर तक ही पक्की सड़क का निर्माण : नकली सिंह ( गुरु जी )

मुजफ्फरनगर ।कल्लरपुर कछौली स्थित बाबा भैरव मंदिर के मार्ग को पक्का कराने के लिए माँग को लेकर एक प्रार्थना पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया । प्र...