शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021

31 दिसंबर से स्कूल और कॉलेज में शीत कालीन छुट्टियों के आदेश जारी

 


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में अगले सत्र मात्र 237 दिन पढ़ाई होगी और 113 दिन छुट्टी होगी। इन छुट्टियों में रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं। वहीं छुट्टियों की लिस्ट में पहली बार सर्दियों की छुट्टियों को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा बोर्ड परीक्षाओं के लिए भी 15 दिन निर्धारित किये गये हैं। दरअसल प्रदेश के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के अगले सत्र का शैक्षिक कैलेंडर जारी हो गया है। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने ये शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया है। प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग के सचिव ने केवल बेसिक शिक्षा परिषद स्कूलों के लिए ये आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। वहीं जारी अधिसूचना के मुताबिक बुनियादी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक यूपीएस स्कूलों का समय शीतकालीन सत्र में सुबह 9 बजे से दोपहर 3 बजे तक और ग्रीष्मकालीन सत्र में सुबह 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक रहेगा। जिला मजिस्ट्रेट के पास सरकारी स्कूलों के लिए दो अतिरिक्त स्थानीय छुट्टी देने का अधिकार है, ऐसा करने के लिए डीएम के अलावा कोई अन्य अधिकारी निर्धारित नहीं है। हरतालिका तीज, करवा चौथ, संकष्टी चतुर्थी (संकष्टी चतुर्थी) पर अवकाश केवल सरकारी पीएस/यूपीएस की महिला शिक्षकों और लड़कियों को ही दिया जाएगा। 21 मई से 30 जून तक रहेंगी गर्मी की छुट्टियाँ नोटिस के अनुसार, गर्मियों की छुट्टी का समय 21 मई से 30 जून तक रहेगा, हालांकि माध्यमिक शिक्षा द्वारा शीतकालीन अवकाश की घोषणा नहीं की गई है। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में शीतकालीन अवकाश कैलेंडर में शामिल किया गया है। हालांकि गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, गांधी जयंती जैसे सभी राष्ट्रीय त्योहारों पर छुट्टी होगी, लेकिन उन्हें शिक्षकों और छात्रों द्वारा स्कूल में मनाया जाएगा। 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक होंगी सर्दियों की छुट्टियां प्राथमिक और उच्च प्राथमिक और जूनियर हाई स्कूल के लिए आधिकारिक अवकाश कैलेंडर के अनुसार, बेसिक शिक्षा परिषद ने 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश शामिल किया है। 2022 सत्र के लिए यूपी बोर्ड का शैक्षणिक कैलेंडर निदेशक विनय कुमार पांडेय द्वारा जारी किया गया था।

कांग्रेसियों ने प्रदेश महामंत्री को कार्यालय में ही पीटा


देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच उत्तराखंड कांग्रेस में गुटबाजी चरम पर है। ट्विटर बयान बाजी के बाद बागी मूड में दिखे हरीश रावत को मनाने की कोशिशों के बीच आज यानी शुक्रवार काे देहरादून स्थित कांग्रेस दफ्तर में जमकर मारपीट के हालात बन गये। कांग्रेसी आपस में ही भिड़ गए और हाथापाई हुई। प्रदेश महामंत्री की पिटाई कर दी गई। 

बताया गया है कि हरीश रावत को गाली देने की बात पर कांग्रेस दफ्तर में मारपीट हुई है। गाली देने के आरोप पर हरीश रावत समर्थकों ने प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह के साथ मारपीट की। हरीश रावत के समर्थकों ने प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह पर हरीश रावत को गाली देने का आरोप लगाया। इसके बाद हरीश रावत के समर्थक राजेंद्र शाह पर पिल गये और हंगामा हो गया। देखते ही देखते दोनों समर्थकों के बीच झड़प हो गई। संगठन महामंत्री मथुरा दत्त जोशी का बयान आया है और उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना नहीं होनी चाहिए। बता दें कि यह घटना ऐसे वक्त में हुई है, जब कांग्रेस नेतृत्व उत्तराखंड कांग्रेस में मचे घमासान को थामने के लिए दिल्ली में बैठकें कर रहा है। कई ट्वीट से सियासी भूचाल मचाने वाले कांग्रेस के दिग्गज नेता हरीश रावत आज दिल्ली तलब किए गए हैं।

टल सकते हैं चुनाव? प्रदेश के सभी आईपीएस और आईएएस लखनऊ तलब


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के अंतर्गत उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग द्वारा आगामी 29 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को बैठक के लिए लखनऊ बुलाया गया है। जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि आगामी 30 दिसंबर तक चुनाव आयोग आचार संहिता लगाकर चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है। इस बीच यूपी में चुनाव टालने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के सुझाव पर चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया आ गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि वो अगले हफ्ते स्थिति का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश जा रहे हैं। 
इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गुरुवार को एक मामले की सुनवाई करते हुए प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग से अपील की थी कि विधानसभा चुनावों को फिलहाल स्थगित कर दिया जाए। कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच हाई कोर्ट की इस टिप्पणी ने काफी चर्चा बटोरी है। इस बीच खबर है कि 27 दिसंबर को चुनाव आयोग की हेल्थ सेक्रेटरी से मीटिंग होने वाली है। इस मीटिंग के बाद आयोग की ओर से चुनावों के आयोजन की टाइमिंग पर फैसला हो सकता है। ऐसे में कयास लगने लगे हैं कि शायद चुनावों को कुछ वक्त के लिए टाल दिया जाए।

कार में लिफ्ट देकर लूटने वाला गिरोह पकड़ा


मुजफ्फरनगर । पुलिस ने लूट के अभियोग का अनावरण कर शातिर लुटेरे अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिये। 

थाना कोतवाली नगर पुलिस ने लिफ्ट देकर लूट करने वाले तीन अभियुक्त अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किए हैं। दो दिसंबर की रात्रि मे थाना क्षेत्र कोतवाली नगर में अज्ञात बदमाशों द्वारा कार में लिफ्ट देकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।

पुलिस ने लूट के अभियोग का अनावरण करते हुए थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तगण को शामली बाईपास से गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम हिटलर पुत्र लियाकत निवासी सफीपुर पट्टी कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर व परवेज उर्फ सोन्ना उर्फ पहलवान पुत्र अब्बास निवासी मौ0 इस्लामाबाद कस्वा व थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर और आरिफ पुत्र वकील निवासी का असरफाबाद थाना रमाला, बागपत हाल पता जन्नत कालोनी कस्वा व थाना कांधला, शामली बताए गए हैं। 

उनके पास से तमंचा मय 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर 3150  रूपये नकद ( लूट के अभियोग से सम्बन्धित) एक सुजुकी अर्टिगा कार  (घटना में प्रयुक्त) व नाजायज चाकू बरामद किए। अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हमने अर्टिगा गाडी मे 01 व्यक्ति को वहलना चौक से लिफ्ट देकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया।

मुजफ्फरनगर में रहे इन दो जिलाधिकारियों को नए साल के मौके पर मिलेगी पदोन्नति

 



लखनऊ । प्रदेश के 100 से अधिक आईएएस अफसरों को नए साल पर पदोन्नति का तोहफा देने के लिए विभागीय पदोन्नति कमेटी की बैठक (डीपीसी) कराने की तैयारी शुरू हो गई हैं। नियुक्ति विभाग ने 27 या 28 दिसंबर को डीपीसी कराने के लिए समय मांगा है। पदोन्नति के बाद 1 जनवरी को आदेश जारी कर दिया जाएगा।वर्ष 1997 बैच के महेंद्र प्रसाद अग्रवाल, डा. हरिओम, डा. शन्मुगा सुंदरम एमके व कामिनी चौहान रतन को सचिव से प्रमुख सचिव के पद पर पदोन्नति दी जानी है। वर्ष 2006 बैच के कौशल राज शर्मा, डा. सारिका मोहन, जुहेर बिन सगीर, सेल्वा कुमारी जे, प्रांजल यादव, डा. हृषिकेश भास्कर यशोद, अभिषेक प्रकाश, राजेंद्र प्रताप सिंह, राजेंद्र प्रसाद, राजेंद्र प्रताप पांडेय, शाहिद मंजर, अब्बास रिजवी व शकुंतला गौतम विशेष सचिव से सचिव पद के पदोन्नत होंगे।

इसके अलावा वर्ष 2009 बैच के 39 आईएएस अफसरों को जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड से सेलेक्शन ग्रेड दिया जाएगा। वर्ष 2013 बैच के 31 अफसरों को सीनियर टाइम स्केल से जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव ग्रेड पे दिया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू लागू, जारी हुए आदेश


लखनऊ । यूपी में 25 दिसंबर से नाइट कर्फ़्यू लगेगा,रात 11 बजे से सुबह 5 बजे तक होगा नाइट कर्फ़्यू,शादियों में अधिकतम 200 लोग ही शामिल हो सकते हैं।

योगी सरकार ने 25 दिसम्‍बर से रात 11 बजे से सुबह पांच बजे तक के लिए नाईट कर्फ्यू लागू कर दिया है। इसके साथ ही विवाह समारोहों में भी दो सौ से अधिक मेहमानों को बुलाने पर रोक लगा दी गई है। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने टीम-9 को आदेश दिया है कि कल से रात्रिकालीन कर्फ्यू को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। रात में 11 बजे से सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। शादी-विवाह आदि सार्वजनिक आयोजनों में कोविड प्रोटोकॉल के साथ अधिकतम 200 लोगों के भागीदारी की इजाजत रहेगी। आयोजनकर्ता इसकी सूचना स्थानीय प्रशासन को देंगे। कोरोना वायरस के नए वैरिएंट को देखते हुए लखनऊ में पहले ही धारा-144 लागू कर दी गई थी। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में सार्वजनिक जगहों पर सामाजिक दूरी और मास्क का उपयोग अनिवार्य किया गया है। सीएम योगी ने अधिकारियों को ओमिक्रॉन के प्रति सचेत करते हुए सरकारी अस्‍पतालों में बेडों की संख्‍या बढ़ाने और अन्‍य जरूरी उपाय करने को कहा है।

परिवार के पांच लोगों के शव मिलने से सनसनी

 


चमोली। उत्तराखंड के सीमांत ज़िले से झकझोर देने वाली खबर तब आई जब ज़िले के एक दूरस्थ गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की लाशें मिलने से हडकंप मच गया। मकान के एक कमरे से परिवार के मुखिया का शव फंदे पर झूलता मिला, तो दूसरे कमरे से उसकी पत्नी और बच्चों के शव मिले। अभी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन मौके पर पुलिस की टीम पहुंच चुकी है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इस घटना के बाद से एक तरफ गांव में सन्नाटा और दहशत फैल गई। 

घटना घाट तहसील के घुन्नी गांव की है और मृतक का नाम दिनेश लाल बताया गया है। पुलिस के अनुसार दिनेश लाल प्रांतीय रक्षा दल में कॉंट्रैक्ट पर काम करता था, जिसका शव मकान के एक कमरे में छत के सहारे फांसी के फंदे पर लटका पाया गया। दिनेश की पत्नी और 3 बच्चों के शव दूसरे कमरे में संदिग्ध स्थिति में मिले हैं। उनके मुंह से झाग निकल रहा था। इन मृतकों के नाम 35 वर्षीय बीरा देवी, 12 वर्षीय नेहा, 8 वर्षीय अरुण और 6 वर्षीय अक्षय बताए गए हैं। 

एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा जा रहा है कि यह सामूहिक आत्महत्या का मामला नज़र आ रहा है। संभावना है कि दिनेश ने पहले अपने परिवार को ज़हर दिया और फिर खुदकुशी कर ली। चमोली की एसपी श्वेता चौबे ने कहा है कि फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है और मौत के वास्तविक कारणों के बारे में खोजबीन की जा रही है। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में यह मामला खुदकुशी का लग रहा है।

नदी के बीच धू धू कर जली नौका. 32 की मौत


 ढाका। बांग्लादेश में शुक्रवार को नदी के बीच से गुजरते हुए एक भरी हुई नौका में आग लगने से कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई।

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस प्रमुख मोइनुल इस्लाम ने बताया कि तीन मंजिला ओभिजन 10 में नदी के बीच में आग लग गई। हमने 32 शव बरामद किए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। आग से अधिकांश की मौत हो गई और कुछ नदी में कूदने के बाद डूब गए। घटना राजधानी ढाका से 250 किलोमीटर (160 मील) दक्षिण में दक्षिणी ग्रामीण शहर झकाकठी के पास सुबह हुई। तमाम अधिकारी व बचाव दल वहां भेजे गए हैं।

जिला बार एसोसिएशन में वसी अंसारी अध्यक्ष और सुरेन्द्र मलिक महासचिव बने


मुजफ्फरनगर । जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में बड़ी उलटफेर के साथ देर रात तक चली मतों की गिनती के बाद वसी अंसारी को अध्यक्ष एवं सुरेंद्र कुमार मलिक को महासचिव निर्वाचित घोषित किया गया।

मुख्य चुनाव अधिकारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि रात में मतगणना संपन्न हुई। अध्यक्ष और महासचिव पद पर कड़े मुकाबले में वसी अंसारी को 772 वोट और उनके प्रतिद्वंदी सुरेंद्र कुमार शर्मा को 741 वोट मिले तीसरे प्रत्याशी प्रेम दत्त त्यागी को 348 वोट मिले। वसी अंसारी 31 वोट से विजयी घोषित किए गए। महासचिव पद के लिए सुरेंद्र कुमार मलिक ने अपने प्रतिद्वंदी पर अच्छी बढ़त बनाई और विजयी रहे। सुरेंद्र मलिक को 879 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी ब्रजबंधु को 655 वोट ही मिल पाए। तीसरे उम्मीदवार अनुराग सिंह को 324 वोट ही मिले। सुरेंद्र मलिक 224 वोट से विजयी घोषित किए गए। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निश्चल त्यागी, कोषाध्यक्ष पद पर श्रवण कुमार सोम, उपाध्यक्ष (15 वर्ष से अधिक) के 2 पदों पर अखिलेश कुमार गौतम वह महेश पालीवाल, उपाध्यक्ष (10 वर्ष से अधिक) के 2 पदों पर अरुण धारीवाल एवं सनसवीर बालियान निर्वाचित हुए। सह सचिव के 3 पदों पर अमित मैनी,सुनीता देवी व अब्दुल हक, को निर्वाचित घोषित किया गया।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 24 दिसम्बर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


⛅ *दिनांक - 24 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - शिशिर* 

⛅ *मास - पौस (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार मार्गशीर्ष मास)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - पंचमी शाम 07:34 तक तत्पश्चात षष्ठी*

⛅ *नक्षत्र - मघा 25 दिसम्बर प्रातः 04:10 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*

⛅ *योग - विष्कंभ दोपहर 12:01 तक तत्पश्चात प्रीति*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:17 से दोपहर 12:38 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:14*

⛅ *सूर्यास्त - 18:02*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - *पंचमी को बेल खाने से कलंक लगता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞जो माता-पिता अपने पुत्र या पुत्री के जिद्दीपन से बहुत परेशान हैं। उनकी सन्तान उनके नियंत्रण में नहीं है और अपने माता-पिता का कहना नहीं मानती है। ऐसी स्थिति में पूर्व दिशा में रखे तुलसी के पौधे के तीन पत्ते किसी न किसी रूप में अपनी सन्तान को रोजाना खिला दें। ऐसा करने से आपकी सन्तान आज्ञानुसार व्यवहार करने लगेगी।


🌷 *विषैले जीवाणुनाशक तथा शुभत्ववर्धक उपाय* 🌷

🌿 *अपने घर के ईशान कोण में तुलसी-पौधा अवश्य होना चाहिए| प्रात: स्नानादि के बाद उसमें शुद्ध जल चढाने तथा शाम के समय घी या तेल का दीपक जलाने से वातावरण में विचरण करनेवाले विषैले जीवाणु समाप्त होते हैं तथा शुभत्व बढ़ता है |*

🙏🏻 *

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *तुलसी व तुलसी-माला की महिमा* 🌷

➡ *25 दिसम्बर को तुलसी पूजन दिवस है ।* 

🌿 *तुलसीदल एक उत्कृष्ट रसायन है।!!यह गर्म और त्रिदोषशामक है। रक्तविकार, ज्वर, वायु, खाँसी एवं कृमि निवारक है तथा हृदय के लिए हितकारी है।*

🌿 *सफेद तुलसी के सेवन से त्वचा, मांस और हड्डियों के रोग दूर होते हैं।!

🌿 *काली तुलसी के सेवन से सफेद दाग दूर होते हैं।*

🌿 *तुलसी की जड़ और पत्ते ज्वर में उपयोगी हैं।*

🌿 *वीर्यदोष में इसके बीज उत्तम हैं तुलसी की चाय पीने से ज्वर, आलस्य, सुस्ती तथा वातपित्त विकार दूर होते हैं, भूख बढ़ती है।*

🌿 *जहाँ तुलसी का समुदाय हो, वहाँ किया हुआ पिण्डदान आदि पितरों के लिए अक्षय होता है। यदि तुलसी की लकड़ी से बनी हुई मालाओं से अलंकृत होकर मनुष्य देवताओं और पितरों के पूजनादि कार्य करें तो वह कोटि गुना फल देने वाला होता है।*

🌿 *तुलसी सेवन से शरीर स्वस्थ और सुडौल बनता है। मंदाग्नि, कब्जियत, गैस, अम्लता आदि रोगों के लिए यह रामबाण औषधि सिद्ध हुई है।*

🌿 *गले में तुलसी की माला धारण करने से जीवनशक्ति बढ़ती है, आवश्यक एक्युप्रेशर बिन्दुओं पर दबाव पड़ता है, जिससे मानसिक तनाव में लाभ होता है, संक्रामक रोगों से रक्षा होती है तथा शरीर स्वास्थ्य में सुधार होकर दीर्घायु की प्राप्ति होती है। शरीर निर्मल, रोगमुक्त व सात्त्विक बनता है। इसको धारण करने से शरीर में विद्युतशक्ति का प्रवाह बढ़ता है तथा जीव-कोशों द्वारा धारण करने के सामर्थ्य में वृद्धि होती है। गले में माला पहनने से बिजली की लहरें निकलकर रक्त संचार में रूकावट नहीं आने देतीं । प्रबल विद्युतशक्ति के कारण धारक के चारों ओर चुम्बकीय मंडल विद्यमान रहता है। तुलसी की माला पहनने से आवाज सुरीली होती है, गले के रोग नहीं होते, मुखड़ा गोरा, गुलाबी रहता है। हृदय पर झूलने वाली तुलसी माला फेफड़े और हृदय के रोगों से बचाती है। इसे धारण करने वाले के स्वभाव में सात्त्विकता का संचार होता है। जो मनुष्य तुलसी की लकड़ी से बनी हुई माला भगवान विष्णु को अर्पित करके पुनः प्रसाद रूप से उसे भक्तिपूर्वक धारण करता है, उसके पातक नष्ट हो जाते हैं।*

🌿 *कलाई में तुलसी का गजरा पहनने से नब्ज नहीं छूटती, हाथ सुन्न नहीं होता, भुजाओं का बल बढ़ता है।* 

🌿 *तुलसी की जड़ें कमर में बाँधने से स्त्रियों को, विशेषतः गर्भवती स्त्रियों को लाभ होता है। प्रसव वेदना कम होती है और प्रसूति भी सरलता से हो जाती है।*

🌿 *कमर में तुलसी की करधनी पहनने से पक्षाघात नहीं होता, कमर, जिगर, तिल्ली, आमाशय और यौनांग के विकार नहीं होते हैं।*

🌿 *तुलसी की माला पर जप करने से उँगलियों के एक्यूप्रेशर बिन्दुओं पर दबाव पड़ता है, जिससे मानसिक तनाव दूर होता है ।*

🌿 *इसके नियमित सेवन से टूटी हड्डियाँ जुड़ने में मदद मिलती हैं ।*

🌿 *तुलसी की पत्तियों के नियमित सेवन से क्रोधावेश एवं कामोत्तेजना पर नियंत्रण रहता है ।*

🌿 *तुलसी के समीप पड़ने, संचिन्तन करने से, दीप जलने से और पौधे की परिक्रमा करने से पांचो इन्द्रियों के विकार दूर होते हैं ।*

🙏🏻 *

📖 *)*

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे


पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक


एकादशी

13 जनवरी 2022, गुरुवार पौष पुत्रदा एकादशी

वैकुंठ एकादशी शुरू - 16:49, जनवरी 12

समाप्त - 19:32, जनवरी 13

28 जनवरी 2022, शुक्रवार माघ, कृष्ण एकादशी

षटतिला एकादशी शुरू - 02:16, 28 जनवरी

समाप्त - 23:35, 29 जनवरी


प्रदोष

शनिवार पौष, शुक्ल त्रयोदशी

शनि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 10:19 अपराह्न, जनवरी 14

समाप्त - 00:57 पूर्वाह्न, जनवरी 16

30 जनवरी 2022, रविवार माघ, कृष्ण त्रयोदशी

रवि प्रदोष व्रत प्रारंभ - 08:37 अपराह्न, 29 जनवरी

समाप्त - 05:28 अपराह्न, 30 जनवरी


अमावस्या

02 जनवरी, 2022

( रविवार ) पौष अमावस्या


पूर्णिमा

पौष पूर्णिमा व्रत

17 जनवरी , 2022 (सोमवार) प्रारम्भ - 03:18 सुबह, जनवरी 17

समाप्त - 05:17 सुबह, जनवरी 18


💥 *दिनांक 24 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 6 होगा। आपमें गजब का आत्मविश्वास है। इसी आत्मविश्वास के कारण आप किसी भी परिस्थिति में डगमगाते नहीं है। आपको सुगंध का शौक होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति आकर्षक, विनोदी, कलाप्रेमी होते हैं। आप अपनी महत्वाकांक्षा के प्रति गंभीर होते हैं। अगर आप स्त्री हैं तो पुरुषों के प्रति आपकी दिलचस्पी होगी। लेकिन आप दिल के बुरे नहीं है। 6 मूलांक शुक्र ग्रह द्वारा संचालित होता है। अत: शुक्र से प्रभावित बुराई भी आपमें पाई जा सकती है। जैसे स्त्री जाति के प्रति आपमें सहज झुकाव होगा।

शुभ दिनांक : 6, 15, 24


शुभ अंक : 6, 15, 24, 33, 42, 51, 69, 78


शुभ वर्ष : 2022, 2026


ईष्टदेव : मां सरस्वती, महालक्ष्मी


शुभ रंग : क्रीम, सफेद, लाल, बैंगनी


कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्ति अपने परिश्रम के बल पर उन्नति के हकदार होंगे। बैक परीक्षाओं में भी सफलता अर्जित करेंगे। दाम्पत्य जीवन में मिली जुली स्थिति रहेगी। आर्थिक मामलों में सभंलकर चलना होगा। लेखन संबंधी मामलों के लिए उत्तम होती है। जो विद्यार्थी सीए की परीक्षा देंगे उनके लिए शुभ रहेगा। व्यापार-व्यवसाय में भी सफलता रहेगी। विवाह के योग भी बनेंगे। स्त्री पक्ष का सहयोग मिलने से प्रसन्नता रहेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) आज आपके दांपत्य जीवन में कुछ मतभेद हो सकते हैं, जिसके कारण आपको मानसिक तनाव होगा, लेकिन वह आज किसी परिवार के वरिष्ठ सदस्य की मदद से समाप्त हो सकता है। संतान के दायित्वों की पूर्ति होने से भी आपका मन प्रसन्न रहेगा। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता प्राप्ति के लिए एकाग्र होकर जुटना होगा,तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी विशेष मुद्दे पर विचार विमर्श कर सकते हैं। बिजनेस में उन्नति देखकर आज आपका मन प्रसन्न होगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) आज का दिन आपके यश और कीर्ति में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आप अपने व्यापार में कुछ नई योजनाओं को लांच करेंगे,जो आपके लिए लाभदायक रहेगी, जिसके कारण आप व्यस्त रहेंगे। व्यस्तता के कारण आज आप अपने बच्चों के लिए भी समय निकालने में नाकामयाब रहेंगे, जिसके कारण वह आपसे नाराज हो सकते हैं। आज आप अपने किसी भी विदेश में रह रहे परिजन से कोई शुभ सूचना मिलने से प्रसन्न रहेंगे। आज आप अपने किसी मित्र के साथ घूमने-फिरने जा सकते हैं। आज आपको अपनी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने के लिए अपने भविष्य के लिए कुछ धन निवेश करना होगा। 

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) किसी लंबे समय से रुके हुए कार्य के पूरा होने से आपके आत्म विश्वास में वृद्धि होगी। आज आप अपने कुछ घर के रुके हुए कार्यों में व्यस्त रहेंगे और अपनी दैनिक आवश्यकताओं की पूर्ति पर भी कुछ धन व्यय करेंगे। आज आप किसी सरकारी कार्य के पूरा होने से प्रसन्न रहेंगे, जिसमें आपको खुशी होगी व किसी संपत्ति की प्राप्ति भी हो सकती है। यदि आज भाइयों के साथ कोई अवरोध हो, तो आपको उसमें चुप रहना ही बेहतर होगा, नहीं तो आपके आपसी संबंधों में दरार आ सकते हैं।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने किसी परिवार के स्वास्थ्य में अचानक गिरावट के कारण परेशान रहेंगे, जिसके कारण आपका कुछ धन भी व्यय होगा, जो लोग सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उनको आज जनसभाएं करने का भी मौका मिलेगा। आज आप अपने घर के अंदर साफ सफाई व रंगाई पुताई भी करवा सकते हैं। जीवनसाथी से किसी बात पर कोई नोकझोंक हो सकती है। यदि ऐसा हो,तो उन्हे मनाने की कोशिश करें। संतान को आज किसी नए कोर्स में दाखिला दिलवा सकते हैं। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी परिजन को अपने घर दावत पर आमंत्रित कर सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) आज का दिन राजनीतिक दिशा में कार्यरत लोगों की महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति का दिन रहेगा, क्योंकि आज उनको कुछ आय के ऐसे स्त्रोत प्राप्त होंगे, जो उनकी आय को दोगना करेंगे, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति लाभदायक रहेगी। दांपत्य जीवन सुखमय रहेगा व जीवनसाथी के प्रति प्रेम और गहरा होगा। व्यावसायिक प्रतिस्पर्धा आज बढे़ेगी, तभी आज आप संतान के विवाह संबंधी किसी से सलाह मशवरा करेंगे, तो उसमें आपको कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। सायंकाल का समय आज आप किसी धार्मिक आयोजन में भी सम्मिलित होते हैं। 

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) आज का दिन आपकी सुख सुविधाओं में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आप अपनी दैनिक आवश्यकताओं के पूर्ति पर भी कुछ धन व्यय करेंगे, लेकिन आपको अपनी आय को ध्यान में रखकर ही व्यय करना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो भविष्य में आपको आर्थिक संकट से जूझना पड़ सकता है। जीवन साथी के सहयोग से आज व्यापार की मुश्किलें हल होंगी, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। आज आप अपने घर परिवार में किसी पूजा-पाठ आदि का आयोजन भी कर सकते हैं। सायंकाल के समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ मौज मस्ती करते नजर आएंगे। 

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope) आज का दिन आपको अपने क्रोध पर नियंत्रण बनाए रखना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो विपरीत परिस्थितियों में आपके शत्रु इसका फायदा उठा सकते हैं। आज आप अपनी आर्थिक स्थिति की मजबूती के लिए व्यवसाय में कुछ नए अवसर ढूंढ लेंगे, जिसका आपको लाभ भी अवश्य होगा। आज आपको कोई भी निर्णय लेने में दूसरे से मदद नहीं लेनी है, क्योंकि वह आपको कोई गलत सलाह भी दे सकते हैं। आज आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा। यदि उनको कोई परेशानी हो, तो डाक्टरी परार्मश अवश्य लें। 

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) आज आपको किसी भी वाद विवाद में पड़ने से बचना ही बेहतर होगा,नहीं तो इसमें यह कानूनी हो सकता है, लेकिन आज आपको किसी भी निर्णय को लेने में भी सावधानी बरतनी होगी। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो भविष्य में आपको परिवार के किसी सदस्य से खरी-खोटी सुनने को मिल सकती है, जिसके कारण पारिवारिक तनाव की स्थिति आ सकती है, लेकिन वह किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से समाप्त होगी। आज किसी पुराने मित्र के मिलने से आपके मन में प्रसन्नता बनी रहेगी।  

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) आज का दिन आपको बुद्धि व विवेक से लिए गए निर्णयों में आशातीत सफलता दिलाने वाला रहेगा। जीवनसाथी की सलाह से यदि आज आप अपने व्यापार के किसी निर्णय को लेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगा। आज आपको जीवनसाथी की ओर से कोई उपहार मिल सकता है, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप किसी परिजन की मदद से अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य के पूरा होने से प्रसन्न रहेंगे। आज आप अपने किसी परिजन की सेहत को लेकर भी थोड़ा परेशान हो सकते हैं।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) आज का दिन आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आज आप सामाजिक कार्यों में अधिक रुचि लेंगे जिसके कारण आपके मान सम्मान में भी वृद्धि होगी। आज विवाह योग्य जातकों के लिए कुछ बेहतर अवसर प्राप्त होंगे, जिन्हें परिवार के सदस्यों द्वारा भी तुरंत मंजूरी मिल सकती है। शासन व सत्ता का भी आज आपको भरपूर सहयोग मिलता दिख रहा है। व्यापार में आज आपकी कुछ नए लोगों से मुलाकात होगी, जिनसे व्यापार करना भी आपके लिए लाभदायक रहेगा। आज सामाजिक दृष्टिकोण से किए गए कार्यों से आपके जन समर्थन में भी इजाफा होगा व आपके कुछ नए मित्र भी बन सकते हैं। 

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) आज रचनात्मक दृष्टिकोण से किए गए प्रयास फलीभूत होंगे,जिसके कारण आपको लाभ भी अवश्य होगा, लेकिन आप कुछ व्यर्थ की उलझन में फंसे रहेंगे, जिनके कारण आपको कुछ मानसिक तनाव भी हो सकता है, इसलिए आज आपको व्यर्थ की उलझनों को छोड़कर आगे बढ़ना होगा, क्योंकि वह आपके लिए बेकार होंगी। रोजगार की दिशा में जो लोग प्रयास कर रहे हैं, उनको आज कुछ बेहतर अवसर प्राप्त होंगे, जिसके कारण उनकी आर्थिक चिंता समाप्त होगी। संतान की शिक्षा से संबंधित आज किसी मामले को लेकर आप थोड़ा परेशान रहेंगे।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope) आज का दिन आपकी पारिवारिक मान व प्रतिष्ठा में वृद्धि का दिन रहेगा। राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों को आज कुछ बेहतर अवसर हाथ आएंगे, जिसके कारण आपकी प्रसन्नता का ठिकाना नहीं रहेगा, लेकिन उनको ऐसा नहीं करना है। यदि ऐसा किया, तो उनके कुछ नये शत्रु भी उत्पन्न हो सकते हैं। जीवनसाथी का सहयोग आज आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। आज आप अपने किसी परिजन से समय पर मदद ना मिलने के कारण थोड़ा परेशान रहेंगे। यदि आज आप अपने धन को किसी के कहने पर निवेश करेंगे, तो वह धन आपका डूब सकता है

Featured Post

मुजफ्फरनगर आदर्श रामलीला मंचन पटेल नगर के पचास स्वर्णिम वर्ष पूर्ण

हम सभी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई। मुजफ्फरनगर। पटेल नगर जनपद मुजफ्फरनगर स्थित आदर्श रामलीला मैदान में भव्य रामलीला मंचन का आयोजन क...