शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021

परिवार के पांच लोगों के शव मिलने से सनसनी

 


चमोली। उत्तराखंड के सीमांत ज़िले से झकझोर देने वाली खबर तब आई जब ज़िले के एक दूरस्थ गांव में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की लाशें मिलने से हडकंप मच गया। मकान के एक कमरे से परिवार के मुखिया का शव फंदे पर झूलता मिला, तो दूसरे कमरे से उसकी पत्नी और बच्चों के शव मिले। अभी मौत के कारणों का खुलासा नहीं हो सका है, लेकिन मौके पर पुलिस की टीम पहुंच चुकी है और मामले की जांच पड़ताल कर रही है। इस घटना के बाद से एक तरफ गांव में सन्नाटा और दहशत फैल गई। 

घटना घाट तहसील के घुन्नी गांव की है और मृतक का नाम दिनेश लाल बताया गया है। पुलिस के अनुसार दिनेश लाल प्रांतीय रक्षा दल में कॉंट्रैक्ट पर काम करता था, जिसका शव मकान के एक कमरे में छत के सहारे फांसी के फंदे पर लटका पाया गया। दिनेश की पत्नी और 3 बच्चों के शव दूसरे कमरे में संदिग्ध स्थिति में मिले हैं। उनके मुंह से झाग निकल रहा था। इन मृतकों के नाम 35 वर्षीय बीरा देवी, 12 वर्षीय नेहा, 8 वर्षीय अरुण और 6 वर्षीय अक्षय बताए गए हैं। 

एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा जा रहा है कि यह सामूहिक आत्महत्या का मामला नज़र आ रहा है। संभावना है कि दिनेश ने पहले अपने परिवार को ज़हर दिया और फिर खुदकुशी कर ली। चमोली की एसपी श्वेता चौबे ने कहा है कि फिलहाल शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है और मौत के वास्तविक कारणों के बारे में खोजबीन की जा रही है। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में यह मामला खुदकुशी का लग रहा है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर आदर्श रामलीला मंचन पटेल नगर के पचास स्वर्णिम वर्ष पूर्ण

हम सभी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई। मुजफ्फरनगर। पटेल नगर जनपद मुजफ्फरनगर स्थित आदर्श रामलीला मैदान में भव्य रामलीला मंचन का आयोजन क...