शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021

नदी के बीच धू धू कर जली नौका. 32 की मौत


 ढाका। बांग्लादेश में शुक्रवार को नदी के बीच से गुजरते हुए एक भरी हुई नौका में आग लगने से कम से कम 32 लोगों की मौत हो गई।

घटना की जानकारी देते हुए पुलिस प्रमुख मोइनुल इस्लाम ने बताया कि तीन मंजिला ओभिजन 10 में नदी के बीच में आग लग गई। हमने 32 शव बरामद किए हैं। मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है। आग से अधिकांश की मौत हो गई और कुछ नदी में कूदने के बाद डूब गए। घटना राजधानी ढाका से 250 किलोमीटर (160 मील) दक्षिण में दक्षिणी ग्रामीण शहर झकाकठी के पास सुबह हुई। तमाम अधिकारी व बचाव दल वहां भेजे गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर आदर्श रामलीला मंचन पटेल नगर के पचास स्वर्णिम वर्ष पूर्ण

हम सभी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई। मुजफ्फरनगर। पटेल नगर जनपद मुजफ्फरनगर स्थित आदर्श रामलीला मैदान में भव्य रामलीला मंचन का आयोजन क...