मुजफ्फरनगर । जिला बार एसोसिएशन के चुनाव में बड़ी उलटफेर के साथ देर रात तक चली मतों की गिनती के बाद वसी अंसारी को अध्यक्ष एवं सुरेंद्र कुमार मलिक को महासचिव निर्वाचित घोषित किया गया।
मुख्य चुनाव अधिकारी राजेंद्र प्रसाद शर्मा ने बताया कि रात में मतगणना संपन्न हुई। अध्यक्ष और महासचिव पद पर कड़े मुकाबले में वसी अंसारी को 772 वोट और उनके प्रतिद्वंदी सुरेंद्र कुमार शर्मा को 741 वोट मिले तीसरे प्रत्याशी प्रेम दत्त त्यागी को 348 वोट मिले। वसी अंसारी 31 वोट से विजयी घोषित किए गए। महासचिव पद के लिए सुरेंद्र कुमार मलिक ने अपने प्रतिद्वंदी पर अच्छी बढ़त बनाई और विजयी रहे। सुरेंद्र मलिक को 879 वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंदी ब्रजबंधु को 655 वोट ही मिल पाए। तीसरे उम्मीदवार अनुराग सिंह को 324 वोट ही मिले। सुरेंद्र मलिक 224 वोट से विजयी घोषित किए गए। इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर निश्चल त्यागी, कोषाध्यक्ष पद पर श्रवण कुमार सोम, उपाध्यक्ष (15 वर्ष से अधिक) के 2 पदों पर अखिलेश कुमार गौतम वह महेश पालीवाल, उपाध्यक्ष (10 वर्ष से अधिक) के 2 पदों पर अरुण धारीवाल एवं सनसवीर बालियान निर्वाचित हुए। सह सचिव के 3 पदों पर अमित मैनी,सुनीता देवी व अब्दुल हक, को निर्वाचित घोषित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें