शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021

कार में लिफ्ट देकर लूटने वाला गिरोह पकड़ा


मुजफ्फरनगर । पुलिस ने लूट के अभियोग का अनावरण कर शातिर लुटेरे अभियुक्त गिरफ्तार कर जेल भेज दिये। 

थाना कोतवाली नगर पुलिस ने लिफ्ट देकर लूट करने वाले तीन अभियुक्त अवैध शस्त्र सहित गिरफ्तार किए हैं। दो दिसंबर की रात्रि मे थाना क्षेत्र कोतवाली नगर में अज्ञात बदमाशों द्वारा कार में लिफ्ट देकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके सम्बन्ध मे थाना कोतवाली नगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया ।

पुलिस ने लूट के अभियोग का अनावरण करते हुए थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा तीन अभियुक्तगण को शामली बाईपास से गिरफ्तार किया है । गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम हिटलर पुत्र लियाकत निवासी सफीपुर पट्टी कस्बा व थाना बुढाना, मुजफ्फरनगर व परवेज उर्फ सोन्ना उर्फ पहलवान पुत्र अब्बास निवासी मौ0 इस्लामाबाद कस्वा व थाना शाहपुर, मुजफ्फरनगर और आरिफ पुत्र वकील निवासी का असरफाबाद थाना रमाला, बागपत हाल पता जन्नत कालोनी कस्वा व थाना कांधला, शामली बताए गए हैं। 

उनके पास से तमंचा मय 04 जिन्दा कारतूस 315 बोर 3150  रूपये नकद ( लूट के अभियोग से सम्बन्धित) एक सुजुकी अर्टिगा कार  (घटना में प्रयुक्त) व नाजायज चाकू बरामद किए। अभियुक्तगण द्वारा बताया गया कि हमने अर्टिगा गाडी मे 01 व्यक्ति को वहलना चौक से लिफ्ट देकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर आदर्श रामलीला मंचन पटेल नगर के पचास स्वर्णिम वर्ष पूर्ण

हम सभी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई। मुजफ्फरनगर। पटेल नगर जनपद मुजफ्फरनगर स्थित आदर्श रामलीला मैदान में भव्य रामलीला मंचन का आयोजन क...