शुक्रवार, 24 दिसंबर 2021

टल सकते हैं चुनाव? प्रदेश के सभी आईपीएस और आईएएस लखनऊ तलब


लखनऊ । उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के अंतर्गत उत्तर प्रदेश चुनाव आयोग द्वारा आगामी 29 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिला अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को बैठक के लिए लखनऊ बुलाया गया है। जिससे साफ जाहिर हो रहा है कि आगामी 30 दिसंबर तक चुनाव आयोग आचार संहिता लगाकर चुनाव कराने की तैयारी कर रहा है। इस बीच यूपी में चुनाव टालने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के सुझाव पर चुनाव आयोग की प्रतिक्रिया आ गई है। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि वो अगले हफ्ते स्थिति का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश जा रहे हैं। 
इससे पहले इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गुरुवार को एक मामले की सुनवाई करते हुए प्रधानमंत्री और चुनाव आयोग से अपील की थी कि विधानसभा चुनावों को फिलहाल स्थगित कर दिया जाए। कोरोना के नए ओमिक्रॉन वैरिएंट के बढ़ते खतरे के बीच हाई कोर्ट की इस टिप्पणी ने काफी चर्चा बटोरी है। इस बीच खबर है कि 27 दिसंबर को चुनाव आयोग की हेल्थ सेक्रेटरी से मीटिंग होने वाली है। इस मीटिंग के बाद आयोग की ओर से चुनावों के आयोजन की टाइमिंग पर फैसला हो सकता है। ऐसे में कयास लगने लगे हैं कि शायद चुनावों को कुछ वक्त के लिए टाल दिया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर आदर्श रामलीला मंचन पटेल नगर के पचास स्वर्णिम वर्ष पूर्ण

हम सभी की ओर से हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई। मुजफ्फरनगर। पटेल नगर जनपद मुजफ्फरनगर स्थित आदर्श रामलीला मैदान में भव्य रामलीला मंचन का आयोजन क...