रविवार, 19 दिसंबर 2021

भोपा रोड से जानसठ रोड तक बनेगा बड़ा नाला


मुजफ्फरनगर । मंत्री कपिल देव ने बताया कि श्मशान घाट नई मंडी से जानसठ रोड तक के बडे नाले का शीघ्र निर्माण शुरू किया जाएगा। इसके  लिए शासन ने 22 करोड रूपये की स्वीकृति प्रदान कर दी है।

विधानसभा मुजफ्फरनगर सदर के अंतर्गत नगरीय क्षेत्र भोपा रोड निकट श्मशान घाट से कूकडा रोड होते हुए जानसठ रोड तक नाले के निर्माण की स्वीकृति की जानकारी देते हुए सदर विधायक एवं प्रदेश सरकार में व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि लगभग 22 करोड रूपये की लागत से बनने वाले इस नाले के निर्माण को लेकर वे लंबे समय से प्रयास कर रहे थे।

कपिल देव ने बताया कि क्षेत्रवासियों द्वारा इस नाले का निर्माण कराये जाने की लगातार मांग की जा रही थी। उन्होंने बताया कि यह नाला कच्चा होने के कारण यह गंदगी से अटा पडा है जिससे क्षेत्रवासियों को दुर्गंधयुक्त जीवन यापन करना पड रहा है तथा इससे गंभीर बीमारियाँ फैलने का भय भी बना रहता है।

मंत्री कपिल देव ने कहा कि इस नाले के निर्माण से क्षेत्रवासियों को नारकीय जीवन से मुक्ति के साथ साथ इस पर पड़ने वाले विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को भी को दुर्गंध से मुक्ति मिलेगी। उन्होंने बताया कि नाला पक्का हो जाने से दोनों ओर की साइड पटरियों की क्षति नही होगीं।

विदित रहे, इससे पूर्व भी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने जिलाधिकारी के माध्यम से इस नाले के निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा था। वर्तमान में इस नाले में सुचारू रूप से जल निकासी नहीं हो पा रही है तथा वर्षा के समय में तो स्थिति और भी खराब हो जाती है।

कपिल देव ने बताया कि उनके द्वारा प्रस्तावित इस नाले की स्वीकृति मिल गई है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। उन्होंने इस कार्य की मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ और नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन का आभार व्यक्त किया है।

वकील सोमवार को रखेंगे नो वर्क


मुजफ्फरनगर । जिला बार संघ के चुनाव कार्यक्रम में अधिक व्यस्त रहने के कारण जिला बार संघ मुजफ्फरनगर के अधिवक्ता गण दिनांक 20 दिसंबर 2021 दिन सोमवार को बेल एवं इंजंक्शन छोड़कर अन्य समस्त न्यायिक कार्यों से विरत रहेंगे। 

 मुख्य चुनाव अधिकारी, जिला बार एसोसिएशन मुजफ्फरनगर ने यह जानकारी दी ।

मुजफ्फरनगर में अभी डीएसओ दफ्तर से और हो सकती है गिरफ्तारी


सहारनपुर । तेल चोरी प्रकरण में डीएसओ के गिरफ्तार होने के बाद खलबली मची हुई है। पुलिस अब अन्य कर्मचारियों की संलिप्ता की जांच कर रही है। सूत्रों का दावा है कि इस मामले में कई अन्य नाम भी सामने आए हैं। जिनकी गिरफ्तारी को छापेमारी की जा रही है।इंडियन ऑयल कंपनी की पाइप लाइन से तेल चोरी करने वाले गैंग का खुलासा होने के बाद से ही पुलिस एक्शन में है। इस प्रकरण में पुलिस डीएसओ मुजफ्फरनगर बीके शुक्ला, तीन पेट्रोल पंप संचालकों समेत 14 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है। जिसके बाद से ही डीएसओ कार्यालय मुजफ्फरनगर में खलबली मची हुई है। पुलिस सूत्रों का दावा है कि इस प्ररकरण कुछ अन्य कर्मचारियों की संलिप्ता होने की बात भी सामने आ रही है। जिनके खिलाफ सबूत खंगाले जा रहे है।

तेल चोरी प्रकरण में 14 अभियुक्त तेल जा चुके हैं। जबकि, इस मामले मे अभी 12 से अधिक लोगों नाम भी प्रकाश में आए हैं। जिनकी जांच पड़ताल की जा रही है। जांच पड़ताल के बाद संबंधित की गिरफ्तारी की जाएगी।

नई मंडी मंडल में जन विश्वास यात्रा की व्यवस्था एवं यात्रा में दायित्व के बारे में दी जानकारी


मुजफ्फरनगर । नई मण्डी मण्डल की एक बैठक का आयोजन शाकुम्भरी मार्बल्स, टाईल्स एण्ड ग्रेनाईट हाऊस शांति नगर भोपा रोड़ पर नई मण्डी मण्डल अध्यक्ष राजेश पाराशर की अध्यक्षता में किया गया। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में सदर विधानसभा विस्तारक आशीष सिंह ने युवा मोर्चा के समस्त पदाधिकारियों को मुज़फ्फरनगर में दिनाँक 20-12-2021 को आयोजित होने वाली "जन विश्वास यात्रा" की व्यवस्था एवं यात्रा में दायित्व के बारे में जानकारी दी व आगामी अन्य कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तारपूर्वक समझाया। इसके अतिरिक्त संगठन द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों जैसे सदस्यता अभियान, 1 बूथ 20 यूथ की प्रगति की जानकारी ली। इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष किसान मोर्चा भूपेन्द्र प्रजापति, मण्डल अध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा डॉ० जगपाल, मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा नवनीत गुप्ता, कूकड़ा मण्डल अध्यक्ष युवा मोर्चा प्रशान्त गौतम, नई मण्डी मण्डल महामंत्री शुभम भारद्वाज, मण्डल उपाध्यक्ष अर्ष सिंघल, शिवांशु भारद्वाज, पारस कश्यप,मण्डल मंत्री नमन राजवंश, कोषाध्यक्ष मनीष तायल, मीडिया प्रभारी आयुष गोयल, सह मीडिया प्रभारी कुनाल मित्तल, कार्यालय प्रभारी अमृत बालियान, कार्यकारिणी सदस्य रजनीश पाण्डेय, अनुज पाल उपस्थित रहे।

संगीतमयी श्रीमद्भागवत कथा का भंडारे के साथ हुआा समापन

 


मुजफ्फरनगर। नई मंडी के कूकडा के शिवनगर की गली नंबर-2 में संगीतमय श्रीमदभगवद्गीता कथा का आज भंडारे के साथ समापन हो गया। कथा व्यास बिजेन्द्र मिश्रा ने श्रद्धालुओं को कई दिनों तक श्रीमद्भागवत कथा का रसपान कराया।

 रविवार को कथा के अंतिम दिन सवेरे हवन का आयोजन किया गया जिसमें मौजूद यजमानों ने अपनी आहूति दी। भारी संख्या में मौजूद श्रद्धालुओं ने श्रीमद्भागवत के जयकारे लगाते हुए कहा कि एक सप्ताह तक कथा का जो आनन्द उन्हें मिला है वह उन्होंने आत्मसात कर लिया है। सवेरे हवन के उपरान्त विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। कन्याओं को भोग प्रसाद एवं दक्षिणा देने के उपरान्त भंडारा शुरू किया गया, जिसमें भारी संख्या में श्र(ालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। कथा व्यास पंडित बिजेनद्र मिश्रा जी ने भंडारे के उपरान्त सभी को अपना आशीर्वाद दिया और भविष्य में इस तरह की कथाआंें का आयोजन कराने संकल्प लोगों को दिलाया।ै

  इस दौरान मनीष चैधरी ने सभी को कथा के सुंदर आयोजन पर बधाई दी तथा कहा कि श्रीमद्भागवत से ही जीवन का उ(ार संभव है। इस दौरान आचार्य अनूप मिश्रा, अवधेश जैन, दीपक, कथा आयोजक रविंद्र जैन, केपी चैधरी, सुरेंद्र मित्तल, मनीष चैधरी उर्फ गोलू, रवी मित्तल, रविंद्र जैन, आरपी दीक्षित, अरविंद व दीपक गर्ग आदि उपस्थित रहे।

श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादारों द्वारा हेलीकॉप्टर दुर्घटना में अमर शहीदों के नाम पूर्णिमा पर निकाली गई मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा



मुजफ्फरनगर।  पावन धाम "श्री सालासर बालाजी धाम" के सेवादारों द्वारा कार्तिक पूर्णिमा पर प्रातः साढ़े सात बजे से शामली रोड स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण ( हनुमान चौक ) से "तमिलनाडु के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में शहीदों की आत्मा की शांति हेतु" "मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा" का आयोजन श्री सालासर बालाजी धाम तक किया गया। 

उक्त जानकारी देते हुए श्री सालासर बालाजी धाम के सेवादार राजीव बंसल ने बताया कि सेवादारों द्वारा प्रत्येक माह की पूर्णिमा पर मनोकामना पूर्ण ध्वजा यात्रा का आयोजन होता रहता है। आज भी कार्तिक पूर्णिमा के शुभावसर पर सेवादारों द्वारा देश के शहीदों की आत्मा की शांति हेतु व मनोकामना पूर्ति हेतु ध्वजा यात्रा श्री हनुमान चालीसा पाठ कर पैदल चलकर निकाली गई जो हनुमान चौक से शुरू होकर भगतसिंह रोड,शिव चौक , झांसी रानी, टाउन हॉल रोड, श्री बालाजी चौक , मालवीय चौक, गांधी कॉलोनी रेलवे पुल से पचैंण्डां रोड होते हुए श्री सालासर बालाजी धाम पहुंची। श्री सालासर बालाजी धाम पर ध्वजा यात्रा का स्वागत श्रीमती एवं श्री अनिल प्रकाश जी द्वारा किया गया। मनोकामना पूर्ण ध्वजायात्रा में श्री बालाजी धाम के मुख्य सेवादार नीरज बंसल ,राजीव बंसल, आशुतोष गर्ग, हिमांशु गर्ग, विपुल गर्ग, डा०कमल गुप्ता, पवन गोयल,अजय मित्तल, पवन गोयल, दिनेश कुमार, तथा नितांत सहरावत, आशीष जी महालक्ष्मी, अतुल जैन, राजीव वर्मा, अंकित बंसल वीभू ,दीपांशु शर्मा , अभी शर्मा, मयूर जैन, कार्तिक गोयल, अभिषेक राठी, शिवम शर्मा, गौरव गोयल एड०, आयुष गोयल,हर्षित तायल, अर्पित अरोरा, राहुल शर्मा,शिवम शर्मा, सागर गर्ग, सिद्धार्थ शर्मा, संस्कार वर्मा, प्रदीप गोयल, प्रांजल मित्तल आदि सभी सेवादारों द्वारा अपनी अपनी ध्वज पताका श्री हनुमान चालीसा पाठ व जयकारे संग श्री सालासर बालाजी महाराज को अर्पित कर श्री बालाजी महाराज की जय, वन्दे मातरम्-वीर शहीद अमर रहे-भारतीय सेना जिन्दाबाद के जयघोष के बाद प्रसाद ग्रहण किया ।

जन विश्वास यात्रा को सफल बनाने के लिए सुभाष चौहान ने चरथावल विधानसभा में किया जनसम्पर्क


मुजफ्फरनगर ।भारतीय जनता पार्टी के सह संयोजक एवं नामित सदस्य स्वास्थ्य विभाग एवं जिला अध्यक्ष मुजफ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सुभाष चौहान ने 20 दिसंबर दिन सोमवार मैं जन विश्वास यात्रा को पूर्णतया सफल बनाने के लिए चरथावल विधानसभा के कई गांवों में जनसंपर्क किया। सुभाष चौहान ने आज चरथावल विधानसभा के कई गांवों में घूम कर प्रदेश सरकार एवं केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में भी क्षेत्र की सम्मानित जनता को अवगत कराया। सभी सम्मानित क्षेत्रवासियों को जन विश्वास यात्रा में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया ।

आज के इस जनसंपर्क अभियान में सुभाष चौहान के साथ मंडल प्रभारी अध्यक्ष डॉ वीरेंद्र शर्मा ग्राम प्रधान नगला पिथौरा राम अवतार सिंह ,ग्राम प्रधान गुर्जर हेडी शेखर पुंडीर,ठाकुर राहुल सिंह, डॉ सोमपाल सिंह, सतीश सिंह, कृष्णपाल बाबू जी, भूरा सिंह, विकास सिंह, अमर सिंह, मोहित राणा, विक्रान्त राणा, विक्की राणा, अशोक सिंह, शेरपाल सिंह,भोपाल सिंह, अरुण प्रताप सिंह, राजकुमार राणा आदि शामिल रहे।

सपा-रालोद की गठबंधन रैली होगी ऐतिहासिक: शाहिद सिद्दीकी

 


मुजफ्फरनगर। प्रभात तोमर जिलाध्यक्ष राष्ट्रीय लोकदल ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि राष्ट्रीय लोकदल पार्टी कार्यालय सर्कुलर रोड पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसका संचालन सतबीर वर्मा और अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रभात तोमर ने की । आज की बैठक के मुख्य अतिथि रालोद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पूर्व सांसद शाहिद सिद्धकी जी रहे । बैठक में मुख्य रूप से किसान मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की १२० वीं जयंती पर २३ दिसम्बर को इगलास अलीगढ़ में होने वाली रालोद अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ संयुक्त परिवर्तन संदेश रैली के बारे में विस्तार से चर्चा की गई बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व सांसद शाहिद सिद्धकी जी ने कहा यूपी की वर्तमानसरकार में बैठे सत्तासीन जिन्ना का जिन्न चिराग से फिर से निकालकर लेकर आये है क्योंकि इनके पास विकास, शिक्षा, चिकित्सा,रोजगार का मुद्दा नही है इसलिए ये फिर से माहौल खराब करने के लिए प्रयासरत हैं । इनके पास हिंदू-मुस्लिम से अलग कोई मुद्दा नहीं है आने वाले विधानसभा चुनाव में किसान,युवा,नारीशक्ति इस विधानसभा चुनाव में इस जुमलेबाज सरकार को मुंह तोड़ जवाब देने का काम करेगा, उत्तर प्रदेश आज गरीबी में नंबर एक है हम लोगो को आने वाली गठबंधन सरकार में गरीबी को दूर करना है और आने वाली सरकार गठबंधन की सरकार बनाने का काम करना है । आज की बैठक में आप अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गौहर इकबाल ने अपने विचार रखते हुए कहा आने वाली सरकार राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन की सरकार होगी जो किसानों और युवाओं के हितों में काम करेगी व एक करोड़ रोजगार युवाओ को देने का काम करेगी ।

आज की बैठक में मुख्य रूप से पूर्व सांसद शाहिद सिद्धकी, रमा नागर,पूर्व मंत्री योगराज सिंह, पूर्व विधायक राजपाल बालियान ,विनोद मलिक , अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गोहर इकबाल,नौशाद खान ,गर्विता पुनिया,कमल गौतम, बालेंद्र मौर्य,अनुपमा चौधरी, पायल माहेश्वरी, नीलम शर्मा, यशपाल प्रमुख,सोमपाल बालियान, राजू आढ़ती,सुरेंद्र सहरावत,इरशाद जाट,वेदपाल ,डॉ मोनिका,रविन्द्र सिंह, हँसराज जावला, आशुतोष शर्मा,सुधीर भारतीय, अजित राठी, विदित मलिक, अंकित सहरावत,उदयवीर सिंह,राजेश्वर त्यागी, देवेंद्र मलिक,शक्ति मलिक,सरदार मेजर सिंह, गौरव बालियान, नितिन बालियान, विनोद,संजीव प्रधान,सकुल सहरावत,रोहित,सतपाल प्रधान जी,ओमकार बालियान, माधोराम शास्त्री,सादाब अली,नसीम राणा,वसीम त्यागी,पंकज राठी,अमित ठाकरान,योगेश गुर्जर, नुकुल अलाहवत,रामछैल दरोगा जी आदि सैकड़ो रालोद पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल रहे ।

लघु उद्योग भारती के तत्वावधान में आजादी का अमृत महोत्सव आयोजित

 


मुजफ्फरनगर। लघु उद्योग भारती के जिलाध्यक्ष राजेश जैन ने जारी प्रेस विज्ञप्ति मे अवगत कराया कि लघु उद्योग भारती लक्ष्मीनगर द्वारा आज आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मे भोपा रोड स्थित वृन्दावन गार्डन से भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमंे मुख्य अतिथि के रूप मे लघु उद्योग भारती के प्रदेश अध्यक्ष मधुसूदन दादू जी सपत्नीक उपस्थित रहे। उन्होने कार्यक्रम मे अपने सम्बोधन मे कहा कि आज लघु उद्योग भारती की जरूरत क्यों है। इस सम्बन्ध मे उन्होने उपस्थित श्रोताओं को बताया कि आप सरकार द्वारा लघु उद्योगों को बढावा इसलिए दिया जारहा है जिससे लोग काम देने वाले बने काम ढूंढने वाले नही। इससे देश की अर्थव्यवस्था भी सुदृढ होगी व बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध होगा साथ ही सरकार द्वारा बेरोजगारो को रोजगार दिए जाने के कवाये को भी पूरा करेगी। कार्यक्रम मे विशिष्ठ अतिथि के रूप मे राष्ट्रीय स्वयंसेवी संघ के विभाग कार्यवाह प्रमोद जी उपस्थित रहे तथा जिला व्यवस्था प्रमुख कुलदीप जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक लघु उद्योग प्रकोष्ठ भाजपा कुश पुरी,नगरपालिकाध्यक्ष श्रीमति अंजू अग्रवाल को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश जैन गर्ग डुपलैक्स ने की। कार्यक्रम में नरेन्द्र गोयल दुर्गा इस्पात,अंकित संगल रामा इलैक्ट्राड, आशुतोष कुच्छल बाबा बार एण्ड एंगिल, हर्षवर्द्धन गुप्ता,देवराज, अनुपम गुप्ता सम्भाग प्रभारी लघु उद्योग भारती का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम मे शामली के जिलाध्यक्ष अंकित संगल भी उपस्थित रहे। इन सभी के सहयोग से कार्यक्रम मे देशभक्ति से परिपूर्ण गायन व जैन कन्या इण्टर कॉलेज की छोटी-छोटी बच्चियों द्वारा मनमोहक नृत्य नाटिकाए प्रस्तुत की। कार्यक्रम मे मुजफ्फरनगर के बडे उद्योगपति राकेश बिन्दल बिन्दल डुपलैक्स, रघुराज गर्ग सिद्धबली पेपर मिल, संजीव जैन,सिल्वर टन पल्प एण्ड पेपर्स, अंकुर गर्ग,दीपक सिरेमिक्स, दिनेश जी मैग्मा इन्डस्ट्री व कई अन्य सम्मानित व्यक्ति उपस्थित रहे।

विश्व हिन्दू परिषद के तत्वाधान मे बजरंग दल द्वारा आयोजित शौर्य संचलन का समाजसेवी आलोक स्वरूप ने किया शुभारंभ

 


मुजफ्फरनगर। रोडवेज बस स्टैण्ड के समीप स्थित एस.डी.इण्टर कॉलेज के मैदान से विश्व हिन्दू परिषद के तत्वाधान मे बजरंग दल द्वारा शौर्य संचलन किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे पधारे प्रमुख उद्यमी कुंवर आलोक स्वरूप का कार्यक्रम मे पहंुचने पर बजरंग दल के पदाधिकारियों द्वारा स्वागत किया गया। नगर के एसडी इंटर कॉलेज के मैदान से भारत माता की जय एवं वन्देमातरम के उदघोष के साथ बडी भारी संख्या मे बजरंग दल के कार्यकर्ता पंक्तिबद्ध होकर भारी संख्या मे एस.डी.इंटर कॉलेज के मैदान से रोडवेज के सामने, प्रकाश चौक से होते हुए नगर के विभिन्न बाजारो एवं मार्गो से निकले। इस दौरान सभी कार्यकर्ता भारत माता की जय एवं वन्देमातरम का जयघोष करते नजर आए। इस दौरान विहिप कार्यकर्ताओं का मार्ग मे जगह-जगह स्वागत किया गया। पथ संचलन के दौरान भारी संख्या मे पुलिसबल मौजूद रहा। पथ संचलन के दौरान पुलिस द्वारा टैªफिक व्यवस्था बनवाई गई ताकि मार्ग मे कहीं भी जाम की स्थिती ना बने। इस दौरान स्वामी यशवीर महाराज, पीयूष राणा, पुनीत पुंडीर, ठा. भूपेंद्र सिंह पुंडीर एडवोकेट, सोनीर सिंह, विकास अग्रवाल, विक्रम खटीक, मनीष बंसल, अर्पित त्यागी, नितिन तायल, पंकज दीप सहित आरएसएस व बजरंग दल के अनेक पदधिकारी कार्यकर्ता तथा भाजपा नेता मौजूद रहे।

Featured Post

पं. दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर भाजपा कार्यालय में भव्य संगोष्ठी, नेताओं व शिक्षाविदों ने रखे विचार

 मुजफ्फरनगर। गांधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती के अवसर पर विशेष संगोष्ठी का आयोजन धूमधाम...