गुरुवार, 16 दिसंबर 2021

उज्जैन के महाकाल मंदिर में भस्म आरती के दौरान अभिषेक दुबे बनकर पहुँचा मुस्लिम युवक यूनुस, गिरफ्तार

 


उज्जैन। पुलिस ने 24 वर्षीय एक मुस्लिम व्यक्ति को मध्यप्रदेश के उज्जैन शहर स्थित प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में फर्जी पहचान पत्र दिखाकर प्रवेश करने की कोशिश करने के आरोप में बुधवार को गिरफ्तार किया। महाकालेश्वर मंदिर देश के 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है। एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना बुधवार तड़के उस वक्त हुई, जब बेंगलुरु के रहने वाले मोहम्मद यूनुस नामक व्यक्ति ने 'भस्म आरती' के दौरान मंदिर में प्रवेश हासिल करने की कोशिश की। इस मंदिर में रोज प्रात: चार बजे भस्म आरती होती है। 

नगर पुलिस अधीक्षक (सीएसपी) पल्लवी शुक्ला ने बताया कि इस व्यक्ति ने अभिषेक दुबे नाम के व्यक्ति के आधार कार्ड का इस्तेमाल करते हुए भस्म आरती के लिए प्रवेश पास लिया था। उन्होंने कहा, ''हालांकि, आधार कार्ड की फोटो उससे नहीं मिली। बाद में सुरक्षाकर्मियों ने उस आदमी के बॉयोमीट्रिक की भी जांच की, लेकिन वह कार्ड के बॉयोमीट्रिक से मेल नहीं हुआ।''शुक्ला ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों द्वारा तलाशी लिए जाने पर उन्हें उसके पास एक अन्य पहचान पत्र मिला, जिसमें उसका असली नाम मोहम्मद यूनुस था। उन्होंने बताया कि वह मंदिर में अपनी महिला मित्र खुशबू यादव के साथ आया था और उसी ने उसके लिए इस आधार कार्ड का जुगाड़ किया था। महाकाल पुलिस थाना प्रभारी मुनेंद्र गौतम ने बताया कि मंदिर प्रबंधन समिति की शिकायत पर उसे भादंवि की धारा 419 एवं 420 के तहत गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार किये गये इस व्यक्ति को लेकर अन्य पहलुओं की भी जांच की जा रही है। 

देखिए मुजफ्फरनगर के जिला पंचायत अध्यक्ष का यह चेहरा

 


मुजफ्फरनगर । इस वक्त इस वक्त सोशल मीडिया पर फोटो बड़ी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जिसमें मुजफ्फरनगर के जिला पंचायत अध्यक्ष कुर्सी पर बैठे हुए हैं, जबकि अपने पैरों से लाचार एक शिक्षिका उनके सामने वॉकर लेकर खड़ी हुई है।

 आपको बता दे कस्बा भोपा के राजकिय जूनियर हाई स्कूल में जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल द्वारा निरीक्षण किया गया था इस दौरान दोनों पैरों से विकलांग शिक्षिका उनके सामने वॉकर पकड़े खड़ी रहे वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्माण अपनी कुर्सी से चिपक कर बैठे रहे। केंद्र एवं प्रदेश की सरकार लगातार गरीब एवं विकलांग व्यक्तियों के लिए हर संभव कार्य एवं मदद करने के लिए तैयार है। मगर जिले के प्रथम व्यक्ति जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल भाजपा के उन सभी कार्यक्रम जिसमें गरीब एवं विकलांग व्यक्तियों को सम्मान के साथ साथ उनके उत्साह वर्धन के लिए कई अन्य कार्यक्रमों को जमकर पलीता दिखा रहे हैं।

देर रात एसएसपी ने किये कई थाना प्रभारी इधर से उधर

 


मुजफ्फरनगर। जिले में थाना प्रभारी इधर से उधर किए गए हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव द्वारा देर रात थाना प्रभारियों के स्थानांतरण किए गए हैं। 

आज का पंचांग एवँ राशिफल 16 दिसम्बर 2021



⛅ *दिनांक - 16 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - गुरुवाર

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास*

⛅ *पक्ष - शुक्ल* 

⛅ *तिथि - त्रयोदशी 17 दिसम्बर प्रातः 04:40 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

⛅ *नक्षत्र - भरणी सुबह 07:35 तक तत्पश्चात कृत्तिका*

⛅ *योग - शिव सुबह 07:18 तक तत्पश्चात सिध्द*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 01:56 से शाम 03:17 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:10*

⛅ *सूर्यास्त - 17:58*

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण* - *प्रदोष व्रत, षडशीति संक्रांति (पुण्यकाल : सूर्योदय से दोपहर 12:34 तक), धनुर्मास प्रारंभ*

💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पिशाच मोचिनी तिथि (श्राद्ध)* 🌷

➡ *पिशाचमोचन श्राद्ध तिथिः मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्दशी जो इस वर्ष 17 दिसम्बर 2021 शुक्रवार को प्रातः 04:41 से 18 दिसम्बर, शनिवार को सुबह 07:24 तक मार्गशीर्ष शुक्ल चतुर्दशी है।*

🙏🏻 *इस दिन प्रेत योनि को प्राप्त जीवों (पूर्वजों) के निमित्त तर्पण आदि करने से उनकी सदगति होती है |जिनके घर-परिवार, आस-पडोस या परिचय में किसी की अकाल मृत्यु हुई हो या कोई भूत-प्रेत अथवा पितृबाधा से पीड़ित हो, वे पिशाच मोचिनी तिथि को उनकी सदगति, आत्मशांति और मुक्ति के लिए संकल्प करके श्राद्ध - तर्पण अवश्य करें | भूत-प्रेतादि से ग्रस्त व्यक्ति इसे अवश्य करें |*

➡ *विधिः प्रातः स्नान के बाद दक्षिणमुख होकर बैठें। तिलक, आचमन आदि के बाद पीतल या ताँबे के थाल अथवा तपेली आदि मे पानी लें। उसमें दूध, दही, घी, शक्कर, शहद, कुम -कुम, अक्षत, तिल, कुश मिलाकर रखें। हाथ में शुद्ध जल लेकर संकल्प करें कि ʹअमुक व्यक्ति (नाम) के प्रेतत्व निवारण हेतु हम आज पिशाचमोचन श्राद्ध तिथि को यह पिशाचमोचन श्राद्ध कर रहे हैं।ʹ हाथ का जल जमीन पर छोड़ दें। फिर थोड़े काले तिल अपने चारों ओर जमीन पर छिड़क दें कि भगवान विष्णु हमारे श्राद्ध की असुरों से रक्षा करें। अब अनामिका उँगली में कुश की अँगूठी पहनकर (ʹૐ अर्यमायै नमःʹ) मंत्र बोलते हुए पितृतीर्थ से 108 तर्पण करें अर्थात् थाल में से दोनों हाथों की अंजली भर-भर के पानी लें एवं दायें हाथ की तर्जनी उँगली व अँगूठे के बीच से गिरे, इस प्रकार उसी पात्र में डालते रहें। ( तर्पण पीतल या ताँबे के थाल अथवा तपेली में बनाकर रखे जल से करना है।)*

🙏🏻 *108 तर्पण हो जाने के बाद दायें हाथ में शुद्ध जल लेकर संकल्प करें कि सर्व प्रेतात्माओं की सदगति के निमित्त किया गया, यह तर्पण कार्य भगवान नारायण के श्रीचरणों में समर्पित है। फिर तनिक शांत होकर भगवद्-शांति में बैठें। बाद में तर्पण के जल को पीपल में चढ़ा दें।*

🙏🏻 *

              🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *मार्गशीर्ष मास की शुक्ल मास चतुर्दशी* 🌷


🙏🏻 *मस्त्यपुराण कहता है कि - मार्गशीर्ष मास शुक्ल पक्ष चतुर्दशी तिथि के दिन अगर कोई शिवजी का १७ नामों से पूजन करे या वो १७ मंत्र बोलकर उनको प्रणाम करे | जो शिव है वो गुरु है और जो गुरु है वो शिव है | अपने गुरुदेव का भी स्मरण करते करते करें , तो भी उन तक पहुँच जाता है | और ज्यादा किसी को समस्या है वो विशेष रूप से, १७ नाम मस्त्यपुराण में बताया है | उसी दिन खास महिमा है उसकी, मार्गशीर्ष मास के बारे में जानते होंगे, जो भगवत गीता पाठ करते हैं | तो भगवान ने गीता के १० वे अध्याय में कहाँ है – ‘मासा नाम मार्गशीर्षोंहम’ की जो मार्गशीर्ष मास में भगवान ने अपनी विभूति बताया और उसमे शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी |*

👉🏻 *१७ नाम इस प्रकार* 👈🏻

🌷 १) *ॐ शिवाय नम:*

🌷 २) *ॐ सर्वात्मने नम:* 

🌷 ३) *ॐ त्रिनेत्राय नम:* 

🌷 ४) *ॐ हराय नम:*

🌷 ५) *ॐ इन्द्र्मुखाय नम:* 

🌷 ६) *ॐ श्रीकंठाय नम:*

🌷 ७) *ॐ सत्योजाताय नम:*

🌷 ८) *ॐ वामदेवाय नम:* 

🌷 ९) *ॐ अघोरहृदयाय नम:*

🌷 १०) *ॐ तत्पुरुषाय नम:*

🌷 ११) *ॐ ईशानाय नम:*

🌷 १२) *ॐ अनंतधर्माय नम:* 

🌷 १३) *ॐ ज्ञानभुताय नम:* 

🌷 १४) *ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*

🌷 १५) *ॐ प्रधानाय नम:*

🌷 १६) *ॐ व्योमात्मने नम:*

🌷 १७) *ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*

🙏🏻 *तो जिनको जीवन में कष्ट आदि हैं उनको दूर करने में मदद मिलती है | और दो नाम पार्वतीजी के बोलेंगे उसी दिन – ॐ पुष्ट्ये नम: , ॐ तुष्टये नम: माँ पार्वती को नमन करके ये दो मंत्र उस दिन बोले की मैं श्रद्धा और भक्ति से पुष्ट बनूँ क्योंकि पार्वतीजी ‘भवानी शंकरों वन्दे श्रद्धा विश्वास रुपिनों’ आप श्रद्धा की मूर्ति है माँ मैं श्रद्धा से पुष्ट बनूँ मैं गुरुदेव के प्रति विचार रूपी सात्विक श्रद्धा से पुष्ट बनूँ |* 

🌷 *शिव गायत्री मंत्र – ॐ तत्पुरुषाय विद्महे | महादेवाय धीमहि, तन्नो रूद्र प्रचोदयात् ।।*

🙏🏻 *- ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸जनवरी  में पंचक का आरंभ

5  जनवरी 2022, बुधवार को 07:55 PM बजे


पंचक का समापन

10  जनवरी 2022, सोमवार को 08:50 AM बजे- राज पंचक


दिनांक 16 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34



 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं व मंदिर में पताका चढ़ाएं।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए कुछ खर्चा भरा रहेगा। आज आपके घर के खर्चे अचानक से बढ़ सकते हैं, जिनको देखकर आप हैरान व परेशान रहेंगे, लेकिन आपके व्यापार में अत्यधिक धन लाभ होने के कारण आपके मन में शांति रहेगी, जो लोग प्राइवेट नौकरी से जुड़े हैं, उनको आज कोई दूसरा अच्छा ऑफर मिल सकता है, जिसे देखकर वह प्रसन्न होंगे। आपको कोई आंखों से संबंधित समस्या हो सकती है। यदि ऐसा कुछ हो, तो डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आज प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी को कहीं घुमाने लेकर जा सकते हैं

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आपका पारिवारिक माहौल खुशनुमा रहेगा। आज आप अपने दिन का कुछ समय अपने भाई बहनों के साथ बिताएंगे, जिनसे अपने मन की कुछ बातें भी साझा करेंगे और अपने मन का बोझ हल्का करेंगे। आज यदि आप किसी कार्य को अपने माता पिता से आशीर्वाद लेकर करेंगे, तो उसमें आपको लाभ प्राप्त होगा। व्यापार मे भी छुटपुट लाभ के अवसर प्राप्त होते रहेंगे, लेकिन आपको उन्हें पहचानना होगा, लेकिन विदेश में रह रहे किसी परिजन से आपको कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी। विद्यार्थियों को आज शिक्षा में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए अपने सीनियर्स के साथ की आवश्यकता होगी।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके करियर के दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। आज आपको नौकरी में आपके कुछ सीनियर्स कोई ऐसा काम सौंप सकते हैं, जिसमें आपको अत्यधिक मेहनत लगेगी, लेकिन आप अपनी मेहनत से सायंकाल तक उस कार्य को करने में सफल रहेंगे, जिसके कारण आपको अपने अधिकारियों से शाबाशी मिलेगी। यदि आज आप किसी नई नौकरी को भी ज्वाइन करेंगे, तो वह भी आपके लिए लाभदायक रहेगी। आज आपको अपने किसी परिवार के सदस्य के स्वास्थ्य में गिरावट के कारण कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें धन भी खर्च होगा। 


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपका अध्यात्म के कार्य में व्यतीत होगा। आज आप अपने दिन का काफी समय गरीबों की सेवा अथवा दान पुण्य के कार्य में व्यतीत करेंगे, ऐसा करने से आपके मन की उलझनें थी, तो वह भी आज समाप्त होंगी, जिसके कारण आप अपने आपको रिलैक्स महसूस करेंगे। संतान की पढ़ाई से संबंधित आपको आज कोई सूचना सुनने को मिल सकती है। परिवार में यदि किसी सदस्य के विवाह की बात चल रही थी, तो वह आज पक्की हो सकती है और परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर भी चर्चा हो सकती है।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपका स्वास्थ्य कुछ नरम नरम रहेगा, इसलिए आज आपको ज्यादा मसालेदार अथवा तले हुए भोजन से परहेज करना होगा, नहीं तो पेट से जुड़ी कुछ समस्याएं आपको परेशान कर सकती हैं, लेकिन यदि कोई समस्या पहले से थी, तो उसमें डॉक्टरी सलाह लेना आवश्यक होगा, नहीं तो वह भविष्य में कोई बड़ी बीमारी का रूप ले सकती है। व्यापार में आज आपको अचानक से आपका रुका हुआ धन मिलने के कारण आप प्रसन्न रहेंगे, जिसके कारण आप आज अपने परिवार के सदस्यों के महत्वकाक्षाओं की पूर्ति करने में भी सफल रहेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने जीवनसाथी के साथ कुछ समय अकेले में व्यतीत करेंगे, जिनमें भविष्य की योजनाओं पर भी विचार विमर्श कर सकते हैं। सायंकाल के समय आज आपको आपके परिवार के सदस्यों की ओर से कोई सरप्राइस मिल सकता है। साझेदारी में व्यवसाय कर रहे लोगों को अत्यधिक धन लाभ होगा, जिसके कारण उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, लेकिन आज छोटे व्यापारियों को किसी के बहकावे में आकर किसी से धन का लेनदेन नहीं करना है,नही तो बाद में पछताना पड सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको यदि अपने व्यापार के लिए किसी व्यक्ति बैंक, संस्था आदि से अगर उधार लेना पड़े, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगा, जिसके कारण आपके व्यापार में आ रही समस्याएं भी समाप्त होंगी, लेकिन आज आप अपने भाइयों से सलाह मशवरा करके यदि बिजनेस की समस्याओं को सुलझाने में मदद मिलेगी। संतान के विवाह में यदि कोई बाधा आ रही थी, तो वह आज किसी परिजन की मदद से समाप्त होगी। विधार्थियों के उच्च शिक्षा के मार्ग प्रशस्त होंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ पिकनिक पर जाने का प्लान बना सकते हैं।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए निश्चत रूप से फलदायक रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपने साथी से बातचीत करते समय अपनी वाणी में मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो किसी बात पर बहसबाजी हो सकती है, जो कानूनी रूप भी ले सकती है। आज आपको अपने ननिहाल पक्ष के किसी भी रिश्तेदार से धन उधार लेने से बचना होगा, नहीं तो उसे उतार पाना आपके लिए मुश्किल होगा। विद्यार्थियों के लिए आज दिन बेहतर रहेगा, उन्हें अपने गुरुजनों से भविष्य को बेहतर बनाने के लिए कुछ सुझाव मिलेंगे, जिन पर वह अमल भी अवश्य करेंगे। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आपकी माता जी को कोई स्वास्थ्य से जुड़ी समस्या चल रही थी, तो आज उसमें सुधार होगा, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। आज आपका भूमि, वाहन खरीदने जैसा कोई सपना पूरा होगा। आज आप अपने किसी प्रयोजन की समस्याओं को सुनकर थोड़ा परेशान रहेंगे। आपके मन में आज कुछ सकारात्मक विचार आएंगे, जिनके कारण आप किसी की मदद करने से भी पीछे नहीं हटेंगे। पारिवारिक जीवन में आज कुछ बदलाव होंगे। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज आप अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे, इसीलिए आप अपने सभी कार्य को करने के लिए तत्पर रहेंगे, लेकिन आपके जो कार्य लंबे समय से रुके हुए थे, आज आप उन्हें पूरा करने की पहले कोशिश करेंगे, लेकिन आपको ध्यान देना होगा, ऐसा करने के चक्कर में आपका कोई कानूनी कार्य जो लंबे समय से लंबित पड़ा है वह ना रुक जाए। यदि ऐसा हुआ, तो वह भविष्य में आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकता है। आज आपका यदि अपने परिवार के किसी सदस्य से कोई वाद विवाद पनपे, तो आपको उसमें अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा, नहीं तो वह आपके रिश्तो में दरार डाल सकती है।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपकी संपत्ति में भी इजाफा होगा। यदि किसी संपत्ति की डील को फाइनल करने जा रहे हैं, तो उसके चल अचल पहलुओं को स्वाधीनता से जांच ले, नहीं तो भविष्य में आप किसी बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं। कार्यक्षेत्र में भी आज आपके ऊपर उच्च अधिकारियों की कृपा बनी रहेगी, जिनके कारण आपको पदोन्नति जैसी कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी। आज आपकी वाणी आपको सम्मान दिलाएगी, इसलिए उसमें मधुरता को बनाए रखें।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके व्यक्तित्व में निखार लेकर आएगा और आपका खुशमिजाज व्यक्तित्व होने के कारण सभी आपके मित्र बनने की चेष्टा रखेंगे,लेकिन आज आप अपने बिजनेस में कुछ नुकसान के कारण परेशान रहेंगे और भविष्य को बेहतर बनाने के कुछ योजनाओं में लगे रहेंगे, जिनमें आप काफी हद तक सफल भी होंगे। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करके प्रसन्न होंगे। गृहस्थ जीवन जी रहे लोगों में आज सुखद अनुभूति होगी। संतान की आज कोई नौकरी से संबंधित शुभ सूचना मिल सुनने को मिल सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने किसी परिजन के घर घूमने फिरने जा सकते हैं।

बुधवार, 15 दिसंबर 2021

राकेश टिकैत का मुजफ्फरनगर में जोरदार स्वागत


मुजफ्फरनगर । दिल्ली आंदोलन में फतह के बाद लौटे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत का जोरदार स्वागत किया गया। बड़ी संख्या में किसानों के साथखुले वाहन पर सवार होकर मुजफ्फरनगर पहुंचने पर भारी संख्या में किसानों ने उनका नारेबाजी कर स्वागत किया। उन्होंने चौधरी चरण सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की ।

खतौली में राकेश टिकैत गले में भगवा पटका डाले हुए खुले वाहन पर सवार थे। बड़ी संख्या में किसानों ने सड़क के दोनों ओर खड़े होकर उन पर पुष्प वर्षा की। राकेश टिकैत के साथ गाजीपुर से किसानों का जत्था भी वापस आया है। खतौली से मंसूरपुर होते हुए देर शाम तक सर्व खाप के मुख्यालय शोरूम गांव में ऐतिहासिक पंचायत घर पर पहुंचे जहां पर उनका भव्य स्वागत अभिनंदन किया गया। चौधरी नरेश टिकैत और सर्व खाप के मंत्री सुभाष बालियान समेत गणमान्य लोग शोरम गांव में पंचायत घर पर पहुंचे। यहां से स्वागत के बाद चौधरी राकेश टिकैत भारतीय किसान यूनियन के मुख्यालय सिसौली जाएंगे।


 

ओबीसी मोर्चा चुनाव में भाजपा को जिताने के लिए करेगा काम


मुजफ्फरनगर । ओबीसी मोर्चा क्षेत्रीय कार्यालय मेरठ में  दयाशंक प्रदेश उपाध्यक्ष एवं प्रदेश प्रभारी ओबीसी मोर्चा ने भारतीय जनता पार्टी के ओबीसी मोर्चा के क्षेत्रीय, प्रदेश एवं सभी जिलों के पदाधिकारियों की एक मीटिंग ली ।जिसमें उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और सभी कार्यकर्ताओं को बताया की ओबीसी मोर्चा इस इलेक्शन में अहम भूमिका निभाने वाला है हमेशा की तरह इस बार भी ओबीसी के 56 पर्सेंट वोट भारतीय जनता पार्टी को भारी मतों से जिताएंगे और यह भी कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जिसमें छोटे से छोटे कार्यकर्ता को भी बड़े से बड़े पद पर जाने की अनेकों संभावनाएं हैं, अमूमन यह देखा गया है की दूसरी पार्टियों में वंशवाद भारी होने की वजह से उन्हीं के उत्तराधिकारी पार्टी के अध्यक्ष या प्रमुख पदों पर रहते हैं लेकिन भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं की पार्टी है, इसमें मोदी और योगी जैसे नेता जो कि पहले एक आम कार्यकर्ता की तरह धरातल पर काम किया करते थे आज वह देश के प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के पद पर विराजित हैं इसके पश्चात उन्होंने सदस्यता अभियान से जुड़े सभी लोगों से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता के संबंध में रिपोर्ट ली और सभी को और जोर-शोर के साथ तैयारी करने के निर्देश भी दिए।

 इस कार्यक्रम में मुजफ्फरनगर से क्षेत्रीय महामंत्री रूपेंद्र सैनी, क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी हरीश अहलावत, सुंदर पाल जिला अध्यक्ष, मनोज पांचाल करण, गुर्जर जय करण गुर्जर महामंत्री, रामकुमार कश्यप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, हरपाल सिंह महार प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, संजय धीमान प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य एवम विजय वर्मा सोशल मीडिया प्रभारी आदि लोग उपस्थित थे।

अंजू अग्रवाल ने प्रतिभाओं को किया सम्मानित


मुज़फ्फरनगर। आज निकटवर्ती ग्राम सुजडू में नई दिशाएं वेलफेयर सोसाइटी के सौजन्य से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया इसमें बड़ी संख्या में प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक अपराध प्रशांत कुमार प्रसाद ने कहा कि समय-समय पर प्रतिभाओं का सम्मान किया जाता रहना चाहिए इससे उनका मनोबल बढ़ता है और आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है उन्होंने पुलिस सेवा से संबंधित चल रही योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए इसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक रहकर लाभ उठाने की बात जोरदार ढंग से रखी। नगर पालिका परिषद की चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि बड़े बुजुर्गों एवं प्रतिभाओं का सम्मान किया जाना वास्तव में बड़े गौरव की बात है और यह सम्मान की भावना निरंतर होती रहनी चाहिए।

इस अवसर पर जेल अधीक्षक सीताराम शर्मा ने कहा कि बुजुर्ग एक बरगद के व्रक्ष की भांति होते हैं जो छाया रुपी साया सैदव हम पर बनाए रखते हैं। एआरटीओ विनीत कुमार मिश्रा ने कहा कि हमें अपने जीवन में सब कुछ करना चाहिए तो वहीं यातायात के नियमों का पालन भी बखूबी करना हमारा दायित्व होना चाहिए और सम्मान की भावना हमें एक दूसरे से जुड़े रखती है लिहाजा एक दूसरे का सम्मान जीवन में बहुत जरूरी है। समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा की प्रतिभाओं के सम्मान से औरों को भी कुछ कर गुजरने की प्रेरणा मिलती है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुंवर देवराज पवार ने सभी को साधुवाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की। प्रयत्न संस्था के संस्थापक समर्थ प्रकाश व असद फारूकी ने भी सम्मान पाने पर संस्था का दिल से आभार प्रकट किया। अपराध मुक्त समाज बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित एवं पुलिस सेवा का मान बढ़ाने पर शहर कोतवाल आनंद देव मिश्र एवं सिविल लाइन थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह रावत व एसएसआई सचिन शर्मा को भी विशेष रूप से संस्था के द्वारा सम्मानित किया गया।सम्मान पाने वालों में परमेंद्र दहिया, सरदार बलजीत सिंह,तस्लीम अहमद बेनक़ाब, डॉक्टर अब्दुल्ला, डॉक्टर तबस्सुम, बबलू शर्मा, रुड़कली प्रधान मेहरूबा,हुसैन सेफी, सौकीन अहमद सहित बड़ी  संख्या में वरिष्ठ नागरिकों व प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष शरद शर्मा एवं संस्थापक तथा संचालन कर्ता नादिर राणा ने आए हुए सभी मेहमानों का हार्दिक अभिनंदन और धन्यवाद किया।

जन विश्वास यात्रा के लिए भाजपा तैयार


मुजफ्फरनगर आज दिनांक 15 दिसंबर 2021 गाँधीनगर स्थित भाजपा कार्यालय पर आगामी जन विश्वास यात्रा को लेकर एक बैठक आयोजित की गई।

भारतीय जनता पार्टी का रथ भगवा रंग का होगा ये रथ पूरी तरह से वातानुकूलित होगा इस के साथ 10 बडी कारों में यात्रा से जुड़े व्यवस्थापक चलेंगे यात्रा जिस शहर में प्रवेश करेंगी वहाँ पर पार्टी का बड़ा नेता उसे आगे के निए झंडी दिखाएगा रथ में 30 लोग सवार हो होग व जन विश्वास यात्रा में पार्टी सभी कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे।

बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री सुषमा पुण्डीर द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि एवं जन विश्वास यात्रा के प्रमुख, अलीगढ सांसद सतीश गौतम व जिला यात्रा प्रमुख एवं जिला उपाध्यक्ष राजीव सिंह गुर्जर ने यात्रा से सम्बंधित जन विश्वास यात्रा विधानसभा संचालन समिति की बैठक में जन विश्वास यात्रा की समीक्षा की।

मुख्य अतिथि द्वारा बताया गया दिनांक 20 दिसम्बर 2021 को बिजनौर बैराज पर प्रातः 10:30 बजे यात्रा का भव्य स्वागत किया जायेगा उसी के साथ विधानसभा वार निम्न स्थानो मीरापुर तिराहा (मोन्टी रिर्साट), जानसठ, भूड तिराहा खतौली, घण्टाघर चौक खतौली, अलकनंदा खतौली मन्सूरपुर, पुरबालियान, सोहजनी चौकी, चाँदपुर, शाहपुर बुढाना मोड, वहलना चौक, मीनाक्षी चौक, शिव चौक, महावीर चौक के बाद रात्रि विश्राम सदर विधानसभा में किया जायेगा। तत्पश्चात 21 दिसम्बर 2021 को जन विश्वास यात्रा पुरकाजी विधानसभा के पचैण्डा, रामपुर तिराहा, रोहाना टोल से जनपद सहारानपुर के लिए रवाना होगी।भारतीय जनता पार्टी द्वारा जन विश्वास यात्रा समापन होने के बाद सभी रथ यात्राए 10 जनवरी को लखनऊ पहुॅचेंगी जहाँ पर सभी यात्राओं का महासमागम होगा इस रैली को देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी सम्बोधित करेंगे।

बैठक में मुख्य रूप से विधानसभा प्रभारी तेजपाल सिंह, प्रमोद सैनी अटटा, जिला महामंत्री विजय सैनी, रोहिल वाल्मीकि, बिजेन्द्र पाल, शरद शर्मा, नितिन मलिक, रेणु गर्ग, मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, सह मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, अचिंत मित्तल, रक्षित नामदेव, पुष्कर भारद्वाज, कैलाश देव, आदि उपस्थित रहे।

योगी ने दिया पंचायती प्रतिनिधियों को यह तोहफा

 


लखनऊ । आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में आयोजित उत्तर प्रदेश ग्राम उत्कर्ष समारोह में प्रधानों के मानदेय की राशि बढ़ाने का ऐलान किया है। मानदेय में इस तरह इजाफा हुआ है - 

(i) ग्राम प्रधान 3500 से बढ़ाकर 5000 रुपये प्रति महीना

(ii) प्रमुख क्षेत्र पंचायत- 9800 से बढ़ाकर 11300 रुपये प्रति महीना

(iii) अध्यक्ष, जिला पंचायत 14000 से बढ़ाकर 15500 रुपये प्रति महीना

(iv) जिला पंचायत सदस्य का 1000 प्रति बैठक से बढ़ाकर 1500 रुपये प्रति बैठक साल में (अधिकतम 6 बैठक)

(v) क्षेत्र पंचायत सदस्य का 500 प्रति बैठक से बढ़ाकर 1000 रुपये प्रति बैठक साल में (अधिकतम 6 बैठक)

(vi) सदस्य, ग्राम पंचायत का पहले कोई मानदेय नहीं था। अब 100 रुपये प्रति बैठक का प्राविधान किया गया है साल में (अधिकतम 12 बैठक)

मानदेय की धनराशि राज्य स्तर पर पृथक्कर शेष राज्य वित्त आयोग की राशि का वितरण ग्राम पंचायत क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत के मध्य किया जाएगा। मानदेय की धनराशि आवश्यकतानुसार पंचायतों को अवमुक्त की जाएगी।

बायोडीजल पम्प के नाम पर डीजल-पेटौल बेचने वालों की अब खैर नहीं

 


मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी ने बायोडीजल पम्प के नाम पर और अन्य जगह चोरी-छिपे डीजल-पेटौल की बिक्री करने वालों के विरूद्ध गहन जांच हेतु टीम गठित की। सभी दोषियों के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम और आई0पी0सी0 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराने के दिये निर्देश जारी किये ।

      जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने पिछले एक-दो दिन से समाचार पत्रों में अवैध तरीके से जनपद मुजफ्फरनगर के कुछ क्षेत्रों में बायोडीजल पम्प के नाम पर डीजल एवं पेट्रोल की अनधिकृत तरीके से बिक्री की खबरों का कड़ाई से संज्ञान लिया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी महोदय ने कुछ व्यक्तियों द्वारा भी चोरी-छिपे डीजल/पेट्रोल की बिक्री किये जाने से संबंधित खबरों का भी गंभीरता से संज्ञान लिया है। 

         अवगत कराना है कि शासनादेश संख्या 74भा0स0/29-7-2009- एम-7/2005 दिनांक 26 जून 2009 के द्वारा निर्देशित किया गया है कि मोटर स्प्रिट एवं हाई स्पीड डीजल(रेगुलेशन आॅफ सप्लाई एण्ड डिस्ट्ीव्यूशन एण्ड प्रिवेशन आॅफ माल पै्रक्टिसेस) आदेश 2005 के प्रस्तर-3(5) में यह स्पष्ट व्यवस्था है कि कोई भी व्यक्ति मोटर स्प्रिट या हाईस्पीड डीजल या केन्द्र सरकार द्वारा अधिकृत ईधन के अतिरिक्त किसी पेट्रोलियम पदार्थ या मिश्रण को चाहे वह किसी रूप, नाम, ब्रांड का हो, जो परिवहन ईंधन के रूप में प्रयोग किया जाता हो, का व्यवसाय नहीं किया जा सकेगा। इसके अतिरिक्त संदर्भित आदेश 2005 के प्रस्तर-4 में यह व्यवस्था की गयी है कि भारत सरकार से प्राधिकार प्राप्त किये बिना कोई व्यक्ति मोटर स्प्रिट एवं हाई स्पीड डीजल की बिक्री या व्यवसाय नहीं कर सकेगा।

   डीजल/पेट्रोल की अनाधिकृत बिक्री ना सिर्फ आवश्यक वस्तु अधिनियम एवं भारतीय दण्ड संहिता आदि के सुसंगत प्राविधानों का उल्लंघन है। बल्कि इससे आम जनता के जान-माल के लिए खतरा भी रहता है। अतः एतद्द्वारा जनपद में डीजल/पेट्रोल के अनाधिकृत बिक्री को रोकने एवं इसमें लिप्त संबंधित दोषी व्यक्तियों के खिलाफ विधिक/दण्डात्मक कार्यवाही सुनिश्चित कराने हेतु जिलाधिकारी द्वारा निम्नवत् आदेश जारी किये गये। कोई भी व्यक्ति या संस्था बिना निर्धारित विधिक प्रक्रिया पूर्ण किये, अनापत्ति प्रमाण पत्र, लाईसेन्स आदि प्राप्त किये एवं बिना सक्षम आॅयल कम्पनी/प्राधिकारी से अधिकार प्राप्त किये, मोटर स्प्रिट(पेट्रोल) या हाईस्पीड डीजल या इसके मिश्रण को चाहे वह किसी भी रूप, नाम, ब्रांड का हो, बिक्री नहीं करेगा। संबंधित उपजिलाधिकारी अपने-अपने तहसील में संबंधित क्षेत्रीय खा़द्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक एवं पुलिस बल के साथ अगले एक सप्ताह तक इसकी जांच के लिए सघन अभियान चलायेंगे। कही भी यदि अनधिकृत तरीकें से डीजल/पेट्रोल का भण्डारण या बिक्री पायी जाती है तो तत्काल संबंधित के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 एवं भारतीय दण्ड संहिता आदि के सुसंगत प्राविधानों के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कराते हुए कठोर कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे।

यदि किसी क्षेत्र में चोरी-छिपे अनाधिकृत तरीकें से डीजल/पेट्रोल की बिक्री होती है तो संबंधित लेखपाल एवं ग्राम पंचायत सेके्रटरी का यह दायित्व होगा कि वह तत्काल लिखित रूप में ऐसे प्रकरण को अपने उपजिलाधिकारी के संज्ञान में लिखित रूप से लाये। संबंधित उपजिलाधिकारी तत्काल ऐसे प्रकरण में संबंधित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक के माध्यम से कठोर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित करायेंगे। ऐरिया आफिस मुजफ्फरनगर क्षेत्र में यह कार्यवाही संबंधित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक द्वारा सुनिश्चित की जायेगी।

4. प्रत्येक क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक का दायित्व होगा कि वह सुनिश्चित करायेंगे कि उनके क्षेत्र में कही भी अनधिकृत तरीकें से डीजल/पेट्रोल की बिक्री ना हो। इसके लिए अपने उपजिलाधिकारी के सहयोग से निरन्तर जांच अभियान चलाते रहेंगे। इसके अतिरिक्त निरन्तर स्वयं भी भ्रमणशील रहकर यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके यहां कही पर भी अनधिकृत तरीके से डीजल या पेट्रोल की बिक्री ना हो। यदि भविष्य में किसी भी क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी/पूर्ति निरीक्षक/आपूर्ति लिपिक के तैनाती क्षेत्र में कही भी अनधिकृत तरीके से डीजल या पेट्रोल की बिक्री पायी गयी तो संबंधित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक एवं आपूर्ति लिपिक का व्यक्तिगत उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उनके खिलाफ भी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। यह आदेश तत्काल प्रभावी होगा एवं इसका कडाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जाये।

Featured Post

मुजफ्फरनगर की प्रेमिका की हत्या कर प्रेमी ने की आत्महत्या

  बुलंदशहर। पुलिस की लापरवाही से बड़ी वारदात हो गई। प्रेमी ने प्रेमिका को गोली मारी, खुद आत्महत्या कर ली। मुजफ्फरनगर की प्रेमिका और हरिद्वार...