सहारनपुर । जिले में सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए देर रात एसएसपी ने बड़ी संख्या में उपनिरीक्षकों के स्थानांतरण किए है।
बुधवार, 30 जून 2021
मंगलवार, 29 जून 2021
मुजफ्फरनगर के मुकुल गोयल को यूपी पुलिस चीफ की कमान!
लखनऊ। यूपी पुलिस के अगले डीजीपी मुजफ्फरनगर निवासी मुकुल गोयल हो सकते हैं। उन्होंने आज लखनऊ पहुंच कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। उनके नाम की औपचारिक घोषणा बाकी है।
डीजीपी के लिए तीन नामों का पैनल संघ लोकसेवा आयोग ने मंगलवार की शाम प्रदेश सरकार को भेज दिया। मुख्य सचिव आरके तिवारी व डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी की मौजूदगी में हुई बैठक में तीन नाम तय किए गए। इसमें मुख्य रूप से केंद्र में तैनात नासिर कमाल, बीएसएफ के एडीजी मुकुल गोयल और ईओडब्ल्यू के डीजी आरपी सिंह का नाम है। प्रदेश के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी बुधवार को रिटायर हो रहे हैं।
दिल्ली में मंगलवार की शाम हुई बैठक में यूपीएससी के सदस्य कमल सोनी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें केंद्रीय गृह मंत्रालय से बार्डर मैनेजमेंट के सचिव अजय कुमार के अलावा केंद्रीय सुरक्षा बल के डीजी मौजूद रहे। बैठक में वर्ष 1986 बैच के नासिर कमाल, 1987 बैच के मुकुल गोयल और उन्हीं के बैच के आरपी सिंह के नामों पर सहमति बनी। वहीं नासिर कमाल के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटने की संभावना कम है। प्रदेश सरकार ने करीब दो दर्जन नामों की सूची प्रदेश सरकार के अधिकारियों को भेजी थी।
सूत्रों के अनुसार, बैठक में तय नामों में से मुकुल गोयल को प्रबल दावेदार माना जा रहा है। वह मंगलवार की सुबह लखनऊ पहुंच गए और वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की। सूत्रों का दावा है कि देर शाम करीब 5 बजे के आसपास उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से हुई। माना जा रहा है कि मुकुल गोयल ही डीजीपी बनाए जा सकते हैं।
इस खबर से मुजफ्फरनगर में खुशी की लहर है।उत्तर प्रदेश के नवयुक्त डी. जे. पी. बनने की संभावना पर मुकुल गोयल आईपीएस की माता श्रीमती हेमलता गोयल को मिठाई खिलाकर राहुल गोयल वरिष्ठ समाजसेवी, श्रीमती कुमुद गोयल, दीपिका गोयल, नमन गोयल, राकेश गोयल रोहित गोयल, अभिनव गर्ग राहुल गोयल ने बताया कि आज हमारे लिए बहुत बड़ी खुशी की दिन है कि हमारी बुआ जी के बेटे मुकुल गोयल उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक बने जो जो हमारे परिवार के लिए बहुत खुशी की बात है ।
मुजफ्फरनगर के भट्टा मालिक की उत्तराखंड में हत्या
मुजफ्फरनगर । मुजफ्फरनगर के प्रमुख भट्टा व्यवसायी अजय मलिक की उत्तराखंड स्थित कुम्भरेडा भट्टे पर गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। उन्हें दो लोगों ने तीन गोलियां मारी। अजय मलिक के शामली मुजफ्फरनगर व उत्तराखंड में भट्टे हैं। वे मूलतः मुजफ्फरनगर के जाट कालोनी के निवासी थे और पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय मलिक के भतीजे थे। अजय मलिक के मामा अजित चौधरी वर्तमान में उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्री भी हैं।पुलिस ने बताया कि अजय मलिक (45) निवासी सिविल लाइन मुजफ्फरनगर का मंगलौर के कुमराड़ा गांव में मलिक ब्रदर्स के नाम से ईंट भट्टा है। रोजाना की तरह वह मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे भट्टे पर पहुंचे और कार्यालय में जाकर बैठ गए। कुछ देर बाद एक बाइक से दो युवक भट्टे पर पहुंचे। बाइक खड़ी करने के बाद दोनों उनके ऑफिस में जा घुसे। बताया जा रहा है कि इसके बाद दोनों ने अजय मलिक पर गोली चला दी। एक गोली उनके सिर और दूसरी सीने में जाकर लगी, जबकि एक गोली कुर्सी पर लगी। एसपी देहात प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि जांच में पता चला है कि अजय मलिक ने वर्ष 2014 में माजरा निवासी नाथीराम से 16 साल के लिए भट्टे की जमीन लीज पर ली थी, लेकिन नाथीराम का बेटा विपिन लीज का समय खत्म होने से पहले ही जमीन खाली करने का दबाव बना रहा था। इसे लेकर अजय मलिक और विपिन में विवाद चला आ रहा था। अभी तक की जांच में हत्या के पीछे विपिन का हाथ ही सामने आ रहा है। मृतक के बहनोई डॉ. प्रवीण सालार की तहरीर पर विपिन और एक अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर विपिन की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।
सहारनपुर पुलिस ने 8 दिन में किया 8 लाख की लूट का ख़ुलासा, 8 लूटेरे गिरफ्तार
सहारनपुर। क्राइम ब्रांच व देवबन्द पुलिस की सयुक्त टीम को बड़ी क़ामयाबी मिली। सयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद अन्तर्राजिय गिरोह के 8 शातिर लूटेरों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने इनके कब्जे से लूट के 5 लाख 82 हजार रुपये नगद, अवैध पिस्टल, तमंचे, कारतूस व एक मोटरसाइकिल, ऑल्टो कार बरामद की है।
एसएसपी डॉक्टर एस चन्नाप्पा ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता कर उक्त गुडवर्क का अनावरण करते हुए बताया कि 21 जून को लालवाला रास्ते पर श्मशान घाट के निकट किसान सहकारी समिति लि० जड़ौदा जट के कैडर सचिव विनोद कुमार त्यागी के साथ 4 बदमाशों ने तमंचे दिखाकर व जान से मारने की धमकी देकर 8 लाख रुपये की धनराशि व रसीद बुक, खाद गोदामों की चाबियां, अन्य सामान लूट लिया था, जिंसके सम्बन्ध में क्राइम ब्रांच व पुलिस की सयुक्त टीम को ख़ुलासे के लिये लगाया गया था, सयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ के बाद अन्तर्राजिय गिरोह के 8 शातिर लूटेरों को गिरफ्तार किया है, पुलिस ने इनके कब्जे से लूट के 5 लाख 82 हजार रुपये नगद, अवैध पिस्टल, तमंचे, कारतूस व एक मोटरसाइकिल, ऑल्टो कार बरामद की है। दो लूटेरों अमित व विकास का लम्बा चौड़ा आपराधिक इतिहास भी है, सयुक्त पुलिस टीम ने 8 दिनों में उक्त 8 लाख की घटना का खुलासा किया है, पुलिस के अनुसार लूटेरों के नाम सिकन्दर पुत्र सूरजपाल निवासी ग्राम रनखंडी, काशी उर्फ आकाश पुत्र बीरबल निवासी सत्ती कॉलोनी ज़िला कैथल हरियाणा, करण पुत्र योगेंद्र निवासी रनखण्डी, करण पुत्र रमेश निवासी बेहड़ा थाना बड़गांव, विकास उर्फ राहुल पुत्र यशपाल निवासी ग्राम घड़ी पट्टी जहाज़ वाला ज़िला कैथल हरियाणा, विशाल पुत्र अशोक निवासी रनखंडी, आरिफ़ पुत्र जावेद निवासी हथछोया थाना झिंझाना जनपद शामली, अमित पुत्र गिरधारी निवासी आखेपुर थाना सरधना जनपद मेरठ बताए है।
खुलासा करने वाली टीम में स्वाट, अभिसूचनाविंग व सर्विलांस सहित देवबन्द पुलिस की सयुक्त टीम शामिल रही।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता/सुधीर गुप्ता
शहर के इन इलाकों में बिजली आपूर्ति बुधवार को रहेगी बाधित
मुजफ्फरनगर। शहर में लाइन शिफ्टिंग के चलते 30 जून को कुछ इलाकों में सुबह 5 बजे से दोपहर 11 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत नगरीय वितरण खंड-प्रथम अधिशासी अभियंता ओपी मिश्रा ने बताया कि 30 जून को सुबह 5 बजे से दोपहर 11 बजे तक लाइन शिफ्टिंग का कार्य किया जाना है। जिसके चलते आनंदपुरी फीडर से संबधित जनकपुरी, इंद्रा कॉलोनी, रामपुरी, रुड़की रोड़ आदि क्षेत्र की विद्युत सप्लाई बाधित रहेगी।
विपक्ष का एक और प्यादा पहुंचा भाजपा के खेमे में, जिला पंचायत सदस्य जरीन ने केन्द्रीय मंत्री को सौंपा समर्थन पत्र
मुजफ्फरनगर । समस्त विपक्ष जिसके लिए जिला प्रशासन से लड रहा था l उसी में आज अपना समर्थन अर्जुन पहलवान की उपस्थिति में केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान को सौंपा l
समाजवादी पार्टी सहित तमाम विपक्ष वार्ड 41 की जिला पंचायत सदस्य जरीन के जाति प्रमाण पत्र को लेकर सुर्खियों में रहा है वहीं दूसरी ओर वार्ड 41 की जिला पंचायत सदस्या जरीन ने केन्द्रीय मन्त्री संजीव बालियान जी के द्वारा अपना समर्थन भाजपा प्रत्याशी को दे दिया।
शातिर अपराधी शाहरुख की अवैध सम्पत्ति गैंगेस्टर एक्ट के तहत जब्त
सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चन्नाप्पा एवं एसपी सिटी राजेश कुमार द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के तहत सम्पत्ति की जब्तीकरण हेतु की जा रही कार्यवाही के क्रम में शातिर अपराधी व लूटेरा शाहरुख़ पुत्र जमील निवासी नहर पटरी ग्राम मानकपुर थाना कुतुबशेर जो लूट व चोरी का अपराध लगातार करते हुए आपराधिक क्रियाकलापों के माध्यम से अवैध धन अर्जित किया था, उक्त शातिर अपराधी शाहरुख़ की गैंगेस्टर एक्ट की धारा-14(1) के तहत एसपी सिटी राजेश कुमार के निर्देशन में अवैध रुप से अर्जित धनराशि से बेड, फ्रिज, इन्वेंटर, मोटरसाइकिल आदि(जिसकी कीमत करीब 2 लाख 50 हजार रुपये) को थाना कुतुबशेर पुलिस द्वारा कुर्क की मुनादी कराते हुए आज जब्त किया गया, ज़िलें में इस प्रकार की कार्यवाही से अपराधियों में भय का माहौल व्याप्त है, एसपी सिटी राजेश कुमार के कुशल निर्देशन में आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही अपरधियों के विरुद्ध की जाती रहेगी जो अपराध जगत से अवैध रुप से धन का अर्जन किये हुये है, ऐसे किसी भी अपराधी को बख्शा नही जाएगा।
रिपोर्ट। रमन गुप्ता/सुधीर गुप्ता
भारी हंगामे के बाद बागपत में रालोद प्रत्याशी का नामांकन बहाल
बागपत। बागपत जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में किसी महिला द्वारा रालोद प्रत्याशी बनकर पर्चा वापस लेने के मामले पर हंगामे के बाद प्रशासन को फैसला बदलना पड़ा। कई घंटे हंगामे के बीच जिला प्रशासन यह दावा कर रहा था कि रालोद की प्रत्याशी ममता किशोर ने अपना नामांकन वापिस ले लिया है और भाजपा प्रत्याशी निर्विरोध चुनाव जीत गई है। लेकिन हंगामे के बाद जिला प्रशासन बैकफुट पर आ गया है और ममता जयकिशोर का पर्चा वैध घोषित कर दिया है।
बागपत में जिला पंचायत की सीट इस वर्ष अनुसूचित वर्ग के लिए आरक्षित है। इस जिले में अनुसूचित जाति की केवल दो महिलाएं ममता जय किशोर और बबली निर्वाचित थी। जिनमें से एक रालोद और दूसरी सपा में शामिल थी। भारतीय जनता पार्टी ने कोई जिला पंचायत की सदस्य ना जीतने के कारण बबली को भाजपा पार्टी में शामिल कराकर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था। नामांकन के दिन बीजेपी ने सुबह चार बजे ममता जयकिशोर को भी भाजपा में शामिल करने की घोषणा कर दी। जिसके बाद भाजपा के निर्विरोध निर्वाचित होने की संभावना बन गई थी। लेकिन कुछ ही घंटों बाद ममता जयकिशोर ने रालोद में वापसी की घोषणा करते हुए अपना नामांकन दाखिल कर दिया था।
आज सुबह ममता के नाम वापसी की चर्चा फैल गई जबकि ममता ने फेसबुक लाइव कराकर बताया कि वो जयपुर राजस्थान के भरतपुर में अपने दोनों प्रस्तावकों और जिला पंचायत के 14 सदस्यों के साथ मौजूद है और उसके नाम से नामांकन वापसी की बात की जा रही है वो फर्जी है।
बागपत कलेक्ट्रेट पर रालोद प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी गुर्जर,कमल गौतम,पराग चौधरी, हंसराज जावला,आदित्य मलिक, अश्विनी चौधरी आदि भी मुजफ्फरनगर से पहुंचे।
कल पूरे जनपद में नहीं होगा कोरोना टीकाकरण
मुजफ्फरनगर ।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में कल (आज) दिनांक 30 जून 2021 दिन बुधवार को पूरे जनपद में कहीं भी कोरोना का टीका नहीं लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि बुधवार को जनपद में सिर्फ नियमित टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने बताया कि जनपद में प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम चलाया जाता था लेकिन लॉकडाउन एवं कोरोना टीकाकरण की वजह से गर्भवती महिलाओं और बच्चों का टीकाकरण का लक्ष्य पूर्ण नहीं हो पा रहा था इस वजह से कल बुधवार को पूरे जनपद में सिर्फ नियमित टीकाकरण कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद में 1 जुलाई 2021 से वृहद स्तर पर कोरोना टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा जिसके लिए नगरीय क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्रों में क्लस्टर बनाए गए हैं जहां पर लोग अपनी सुविधानुसार अपने निकटतम टीकाकरण स्थल पर कोरोना टीका लगवा सकेंगे।
*मुख्य चिकित्सा अधिकारी* *मुजफ्फरनगर*
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...