मंगलवार, 12 जनवरी 2021

यूपी में टॉप रहा जिला महिला चिकित्सालय


 मुजफ्फरनगर । कायाकल्प अवार्ड योजना के अन्तर्गत जिला महिला चिकित्सालय मुज़फ्फरनगर को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। 

मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका अमृतरानी भाम्बे ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड योजना के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 के लिए जिला महिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर द्वारा उत्तर प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने के फलस्वरूप आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से डा0 हर्षवर्धन, मा0 केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार द्वारा बधाई दी गयी। उन्होने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित वर्चुअल बैठक में भारत के सभी प्रदेशो व केन्द्र शासित प्रदेशो में हुए कायाकल्प असेसमेंट मंे चयनित चिकित्सालयों को सम्मानित किया गया। उन्होने बताया कि डा0 हर्षवर्धन द्वारा कोविड काल में भारत मंे मृत्यु दर अत्यधिक कम रखने हेतु चिकित्साकर्मियों को भी बधाई दी गयी। इस कार्यक्रम में श्री अश्वनी कुमार चैबे, मा0 केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एवं श्रीमती वंदना गुरनानी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भारत सरकार द्वारा भी संबोधित करते हुए चिकित्सालय के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी गयी।

इस अवसर पर डा0 अनिता गर्ग, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, डा0 प्रेमापंत त्रिपाठी, वरिष्ठ परामर्शदाता, श्रीमती प्रियंका तोमर, एच0एम0 व शबा एच0डी0एम0 आदि द्वारा वर्चुअली/आॅनलाईन प्रतिभाग किया गया

गंगा से निकल कर बाहर पहुंच गया मगरमच्छ


बिजनौर। गंगा से निकलकर एक मगरमच्छ किसानों द्वारा लगाई गई पलेज के पास पहुंच गया। मगरमच्छ देखकर किसानों में हड़कंप मच गया। गंगा के पास अपने खेतों में किसान पलेज लगाकर फसल बोते हैं। किसानों ने पलेज की तैयारी शुरू कर दी है। गांव नारायणपुर और मिर्जापुर के बीच में किसान शनिवार को काम कर रहे थे। इस बीच गंगा से निकलकर एक मगरमच्छ पलेज के पास पहुुंच गया। मगरमच्छ देखकर किसानों के होश उड़ गए। उन्होंने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ पकड़कर गंगा में छोड़ा। वनरक्षक मठपाल सिंह, चंद्रमोहन, नाजिम आदि ने बताया कि मगरमच्छ ठंड में धूप सेंकने के लिए जमीन पर आते हैं।

रेलवे स्टेशन पर भाकियू कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प


मुजफ्फरनगर। भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर 2:00 बजे पहुंचे और वहां पर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की होते हुए आगे बढ़े लगभग ढाई घंटे धरना चला भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष )चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि जो भाजपा सरकार ने तीन कृषि अध्यादेश पारित किए हैं वह तीनों किसान हित में नहीं है उन्हें तुरंत वापस लिया जाए। किसानों के गन्ने का भाव ₹450 प्रति कुंटल किया जाए और किसानों का बकाया भुगतान मत ब्याज सहित दिया जाए बिजली की बढ़ी दरें कम की जाए और डीजल मात्र ₹30 प्रति लीटर किसानों को मिले  जो आंदोलन के वक्त किसान शहीद हुए उन किसान को शहीद का दर्जा दिया जाए। और परिजनों के परिवार को 5000000 का मुआवजा मिले।

 भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि अगर जल्द से जल्द काला कानून वापस नहीं लिया गया तो 26 जनवरी को भाकियू तोमर कई हजार की तादाद में दिल्ली की ओर कूच करेगा  वही पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट बिजली विभाग के आला अधिकारी भारतीय किसान यूनियन तोमर ने ज्ञापन दिया। 

 जिलाध्यक्ष अखिलेश चौधरी वाजिद राजा जिला उपाध्यक्ष अजय त्यागी अंकित गुज्जर शहजाद मलिक पवन त्यागी निखिल चौधरी सुमित पचेंडा अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नामी ब्रांडों के साथ नकली सीमेंट की फैक्ट्री पकडी


मुजफ्फरनगर । नई मंडी इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बड़ा गुडवर्क अंजाम देते हुए लाखों रुपए का नकली सीमेंट बरामद किया है। वहां नामी ब्रांडों के नाम से नकली सीमेंट तैयार किया जाता था। एक आरोपी मौके से गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस के अनुसार यह नकली सीमेंट फैक्ट्री माफिया राजेश सिंघल की  है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त नकली सीमेंट फैक्ट्री का ठेकेदार था। पकड़े गए आरोपी का नाम सद्दाम पुत्र कमाल अहमद निवासी ग्राम हरियाणा थाना हसनपुर जनपद अमरोहा बताया जा रहा हैं।  मौके पर नई मंडी पुलिस ने 1925 कट्टे नकली सीमेंट अल्ट्राटेक, बिरला एवं एसीसी ब्रांड तथा 1840 खाली सीमेंट कट्टे व छानने वाली मशीन, बाल्टी, फावडे, आरा ब्लेड आदि भी बरामद किए थे। पुलिस के अनुसार  इस फैक्ट्री के मालिक मुख्य आरोपी राजेश सिंघल निवासी अग्रसेन विहार थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर एवं मुजम्मिल पुत्र अब्दुल रशीद निवासी औरंगाबाद थाना उझारी जिला अमरोहा हैं। दोनो अभी तक फरार हैं। पुलिस उनकी की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है।

सामुदायिक भवन का मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने किया शिलान्यास


मुजफ्फरनगर । जिला पंचायत आवास कॉलोनी में आज यूपी सरकार के पंचायत राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने सामुदायिक भवन का ईंट रखकर व फीता काटकर शिलान्यास किया। शिलान्यास में बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक व जिला पंचायत अध्यक्ष आँचल तोमर ने भी संयुक्त रूप से शिलान्यास किया। कार्यक्रम में मंत्री भूपेंद्र चौधरी का अध्यक्ष व विधायक ने फूलों का बुके देकर सम्मानित व स्वागत किया।कार्यक्रम में जिला पंचायत के 5 साल के विकास कार्यो के लेखा जोखा पर जिला पंचायत अध्यक्ष व सदस्यों को मुख्यातिथि ने  शुभकामनाएं दी , वही मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने जिला पंचायत अध्यक्ष  को प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ विकास कार्य करने व प्रदेश में प्रथम आने पर पुरस्कार दिया, वही मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने अपने भाषण में यूपी सरकार व भारत सरकार की योजनाओं व उपलब्धिया गिनवाई। मंत्री ने प्रधानमंत्री की स्वच्छता अभियान, शौच मुक्त भारत,सामुदायिक शौचालय, बिजली, पानी, गांव व पंचायतों व नगरों में किये गए विकास कार्य,24 घण्टे बिजली, रोजगार, किसानों की दुगनी आय, किसानों के खातों में अनुदान आदि योजनाओं का उल्लेख कर उपलब्धिया बताई। मंत्री भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि जबसे बीजेपी की सरकार केंद्र और राज्यो में आई है तब से अपराधियो ओर घटनाओं पर अंकुश लगा है, माँ बेटियों की रक्षा के लिए सरकार प्रतिबध है, लगातार महिलाओं की सुरक्षा के लिए सरकार काम कर रही है। शिलान्यास कार्यक्रम में पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र चौधरी, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, जिला पंचायत अध्यक्ष आँचल तोमर, शामली विधायक तेजेन्द्र निर्वाल, डीसीडीएफ के चेयरमैन सतपाल पाल, जिला पंचायत अधिकारी सुधीर श्रीवास्तव, अपर मुख्य अधिकारी जितेंद्र कुमार, अभियंता कमल किशोर, जिला पंचायत अध्यक्ष पति अर्जुन तोमर, जिला पंचायत सदस्य सत्यव्रत बालियान, हरीश राठी, अमित राठी, अनिल त्यागी, संदीप मलिक, हरेन्द्र शर्मा , अक्षय शर्मा सहित जिला पंचायत सदस्य जिला पंचायत ठेकेदार,व जिला पंचायत कर्मचारी मौजूद रहे।

घटा ठंड में कोरोना, मिले 11 पाजिटिव

 मुजफ्फरनगर । जिले में आज कोरोनावायरस के 11 नये संक्रमित मिले हैं। इनमें से आठ शहरी क्षेत्र में हैं ।



कांग्रेस ने निकाली युवा बेरोजगार पद यात्रा


मुजफ्फरनगर । कांग्रेस पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रिंयका गांधी जी के जन्मदिवस को जिला एवं शहर कांग्रेस कमेटी ने युवा कांग्रेस के साथ संयुक्त रूप से युवा बेरोजगार पद यात्रा निकालकर मनाया। पदयात्रा शामली बस स्टैंड से आरंभ होकर ईदगाह चौंक से होते हुए हनुमान चौंक से भगतसिंह रोड़ होते हुए शिव चौक पर संपन्न हुई। पदयात्रा को पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया पदयात्रा का नेतृत्व जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा और शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ एवं युवा जिलाध्यक्ष विक्रांत पवार ने संयुक्त रूप से किया। 

आज की युवा बेरोजगार पद यात्रा में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष पं सुबोध शर्मा, शहर अध्यक्ष जुनैद रऊफ, युवा जिलाध्यक्ष विक्रांत पंवार, पूर्व प्रदेश सचिव गुफरान काजमी, महिला जिलाध्यक्ष गीता काकरान, सेवादल जिलाध्यक्ष राहुल भारद्वाज, SCST विभाग जिलाध्यक्ष सुशील झंझोट, अल्पसंख्यक विभाग शहर अध्यक्ष सलीम अंसारी, सेवादल शहराध्यक्ष मुकेश चौहान, सेवादल युवा जिलाध्यक्ष दिग्विजय चौधरी, अहसन ज़मीर, इकराम पहलवान, फ़ैय्याज सलमानी, अरशद सिद्दिकी, हर्षवर्धन त्यागी, सतपाल काकरान, टोनी, अभिषेक सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं का विशेष प्रतिभाग रहा।

लुटेरे को सात वर्ष की कैद और जुर्माने की सजा


मुजफ्फरनगर । मुनीम के साथ लूट के मामले में आरोपी राजू उर्फ पंजाबी को 7 वर्ष की सज़ा व दो हज़ार रुपये जुर्माना किया गया है। 

थाना नई मंडी के भोपा रोड पर बिंदल पेपर मिल के पास गत 23 मई 2013 को स्कूटर पर सवार एक मुनीम विक्रम से लूट के मामले में आरोपी राजू उर्फ पंजाबी को दोषी ठहराते हुए 7 वर्ष की सज़ा व दो हज़ार का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट परथम प्रशान्त कुमार सिंह की कोर्ट में हुई। अभियोजन की ओर से अभियोजन अधिकारी राम अवतार सिंह ने पैरवी की। 

अभियोजन के अनुसार गत 23  मई 2013 को भोपा रोड पर बिंदल पेपर मिल  के पास स्कूटर पर जा रहे एक मुनीम विक्रम से हज़ारों रुपये लूट लिए थे। पीड़ित ने अज्ञात के विरुद्ध थाना नई मंडी में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश आरम्भ कर दी। कुख्यात राजू उर्फ राजकुमार का नाम प्रकाश में आने पर उसे पुलिस रिमांड पर लेकर 8500 रुपये की लूटी रकम बरामद की गई थी। आरोपी के विरुद्ध धारा 392 / 411 आई पी सी के तहत मामला कोर्ट में भेजा था।

मस्तिष्क रोग शिविर में किया निशुल्क परीक्षण



मुजफ्फरनगर। रोटरी क्लब मुजफ्फरनगर गैलेक्सी के तत्वाधान में  मगंलवार को निशुल्क मस्तिक रोग  चेकअप कैंप अंसारी रोड पर स्थित डॉ मंजू प्रवीण के क्लीनिक पर लगाया गया इस कैंप में डॉ प्रज्ञा सेमवाल गुप्ता जी एमबीबीएस एमडी द्वारा मस्तिष्क रोग के मरीजो का चेकअप किया गया इस कैंप में 100 से अधिक मरीजो ने इस निशुल्क कैम्प का लाभ उठाया और दवाइयां भी फ्री वितरित की गई इस अवसर पर सभी रोटेरियन साथियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और सभी का सहयोग प्राप्त हुआ अध्यक्ष रोटेरियन अमित गर्ग व सचिव रोटेरियन बृजमोहन वर्मा जी ने बताया कि ऐसे कैंप हम समय-समय पर करते रहते है और करते रहेंगे। प्रोजेक्ट चेयरमैन रो०अजय गोयल जी रो०नीरज बंसल जी रो०विनीत गोयल जी व विशेष सहयोग सुरेंद्र नाथ मित्तल जी द्वारा कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाया गया मरीजों को देखने का कार्य शाम 4रू00 बजे तक चला अध्यक्ष सचिव व रोटेरियंस द्वारा डॉ प्रज्ञा सेमवाल जी को निशुल्क सेवा शिविर लगाने पर एक प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया गया और कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ मंजू प्रवीण जी का भी विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर रो० आकाश बंसल (एडीजी) रो० संदीप गर्ग रो० मुकुल दुआ रो० संजय गुप्ता रो०अजय गर्ग रो० विकास त्रिपाठी रो०मनीष अग्रवाल रो० मनोज शर्मा रो० दीपक सुरी रो० गुरुप्रीत सिडाना आदि उपस्थित रहे। 

श्री राम कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का शिविर प्रारंभ



 मुजफ्फरनगर। श्री राम कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रथम एक दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम खेड़ी विरान बहादरपुर के प्राथमिक विद्यालय में किया गया। शिविर में लगभग १०० स्वयं सेवकों ने प्रतिभाग किया। शिविर का शुभारम्भ लक्ष्य गीत के माध्यम से किया गया तत्पश्चात स्वयंसेवक द्वारा स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण करके राष्ट्रीय युवा दिवस को उत्साह के साथ मनाया गया।

 शिविर में स्वामी विवेकानंद जी के जीवन परिचय का व्याख्यान किया गया तथा समाज हित में उनके द्वारा किए गए कार्यो के विषय में बताया गया। गांव में श्रीराम काॅलेज व स्पोर्टसः ए वे ऑफ लाइफ नामक संस्था के संयुक्त तत्वाधान में चल रहे खेल प्रशिक्षण में प्रशिक्षित बच्चों को स्वयंसेवकों ने स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं नैतिक शिक्षा को जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। बच्चो को बताया गया कि ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है, दूसरों की मदद करें, व्यायाम के साथ हेल्दी फूड का सेवन करें, सत्य बोलने का साहस करें और सीखने की ललक रखें।  इसके पश्चात स्वयं सेवकों ने विद्यालय के प्रांगण में साफ सफाई की और वहां प्रशिक्षित छात्रों एवं खिलाड़ियों को साफ सफाई के महत्व को समझाया एवं स्वच्छता का संदेश फैलाया।



आज के मुख्य अतिथि गांव में चल रहे स्पोर्टसः ए वे ऑफ लाइफ नामक संस्था के संरक्षक एवं श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलिजेज के चेयरमेन डॉ एस सी कुलश्रेष्ठ ने बताया कि यहां हम सैकड़ों गरीब बच्चों को निःशुल्क खेल प्रशिक्षण देकर भारत को अच्छे खिलाड़ी देने का प्रयास कर रहे हैं और इस गांव को आदर्श खेल गांव के रूप में बनाने का प्रयास कर रहे हैं और आज जिस प्रकार स्वयंसेवकों ने यहां के बच्चों में स्वास्थ्य व स्वच्छता और नैतिक शिक्षा का जो संदेश दिया है यह बच्चों के विकास में अवश्यक रूप से सहायक होगा और उन्हें एक अच्छे खिलाड़ी बनाने में मदद मिलेगी।

इसके पश्चात शिविर में उपस्थित ललित कला संकाय के प्रवक्ता डॉ आशीष गर्ग ने बताया की स्वच्छता एवं स्वास्थ्य दोनों एक दूसरे के पूरक होते हैं हमें यह याद रखना होगा की आज जो कोरोना संक्रमण का विस्तार जिस तेजी से हो रहा है उसका मुख्य कारण हाथों को साफ ना रखना और मास्क का प्रयोग ना करना भी है अर्थात कोरोना वायरस जैसे बहुत से सूक्ष्मजीव साफ सफाई ना रखने के कारण हमारे भोजन एवं गंदे हाथों के माध्यम से शरीर में प्रवेश कर जाते हैं और बीमारी का कारण बन जाते हैं। अतः हमें यह समझना होगा कि आज इस महामारी में शारीरिक दूरी के साथ-साथ स्वच्छता का भी ध्यान रखना होगा।

इसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी अंकित कुमार ने सभी स्वयंसेवकों को संबोधित करते हुए कहा कि हम जानते हैं कि पूरा विश्व अभी भी वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है इसलिए हमें गांव के सभी बच्चों में नैतिक शिक्षा एवं स्वास्थ संबंधी शिक्षा का प्रसार मास्क का प्रयोग एवं शारीरिक दूरी बनाते हुए करना है इसके लिए हम आगामी शिविरों में बच्चों के घर घर जाकर उनके माता-पिता से बातचीत करेंगे और उनके बच्चों को ईमानदारी, प्रेम, मूल कर्तव्य, मेहनत में विश्वास, बड़ों का सम्मान, समय का मूल्य तथा स्वास्थ्य के महत्व को समझाएंगे। इस कार्य में हमें विशेषतः ध्यान रखना होगा की ‘‘शारीरिक दूरी और मास्क है जरूरी‘‘ का संदेश भी प्रत्येक जन जन तक पहुंचाना है

शिविर के सफल संचालन में खेल प्रशिक्षक सरिता एवं हितेंद्र तथा स्वयंसेवक तेजस्विनी, दीक्षा त्यागी, तनवी शर्मा, विशाल कुमार, ताबिश, स्नेहा पांडेय, फराज अहमद, अमन त्यागी तथा अजय कुमार इत्यादि का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Featured Post

न्यायमूर्ति भगवान शनि देव महाराज सभी करें कृपा : पंचांग एवँ राशिफल

 *🚩जय सत्य सनातन🚩* *🚩आज की हिंदी तिथि* *🌥️ 🚩युगाब्द-५१२७* *🌥️ 🚩विक्रम संवत-२०८२* *⛅🚩तिथि - द्वितीया रात्रि 10:41 तक तत्पश्चात् तृतीय...