मंगलवार, 12 जनवरी 2021

नामी ब्रांडों के साथ नकली सीमेंट की फैक्ट्री पकडी


मुजफ्फरनगर । नई मंडी इंस्पेक्टर योगेश शर्मा ने बड़ा गुडवर्क अंजाम देते हुए लाखों रुपए का नकली सीमेंट बरामद किया है। वहां नामी ब्रांडों के नाम से नकली सीमेंट तैयार किया जाता था। एक आरोपी मौके से गिरफ्तार किया गया है। 

पुलिस के अनुसार यह नकली सीमेंट फैक्ट्री माफिया राजेश सिंघल की  है। एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त नकली सीमेंट फैक्ट्री का ठेकेदार था। पकड़े गए आरोपी का नाम सद्दाम पुत्र कमाल अहमद निवासी ग्राम हरियाणा थाना हसनपुर जनपद अमरोहा बताया जा रहा हैं।  मौके पर नई मंडी पुलिस ने 1925 कट्टे नकली सीमेंट अल्ट्राटेक, बिरला एवं एसीसी ब्रांड तथा 1840 खाली सीमेंट कट्टे व छानने वाली मशीन, बाल्टी, फावडे, आरा ब्लेड आदि भी बरामद किए थे। पुलिस के अनुसार  इस फैक्ट्री के मालिक मुख्य आरोपी राजेश सिंघल निवासी अग्रसेन विहार थाना नई मंडी मुजफ्फरनगर एवं मुजम्मिल पुत्र अब्दुल रशीद निवासी औरंगाबाद थाना उझारी जिला अमरोहा हैं। दोनो अभी तक फरार हैं। पुलिस उनकी की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...