मंगलवार, 12 जनवरी 2021

रेलवे स्टेशन पर भाकियू कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प


मुजफ्फरनगर। भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर के नेतृत्व में सैकड़ो कार्यकर्ता रेलवे स्टेशन पर 2:00 बजे पहुंचे और वहां पर पुलिस के साथ धक्का-मुक्की होते हुए आगे बढ़े लगभग ढाई घंटे धरना चला भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष )चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि जो भाजपा सरकार ने तीन कृषि अध्यादेश पारित किए हैं वह तीनों किसान हित में नहीं है उन्हें तुरंत वापस लिया जाए। किसानों के गन्ने का भाव ₹450 प्रति कुंटल किया जाए और किसानों का बकाया भुगतान मत ब्याज सहित दिया जाए बिजली की बढ़ी दरें कम की जाए और डीजल मात्र ₹30 प्रति लीटर किसानों को मिले  जो आंदोलन के वक्त किसान शहीद हुए उन किसान को शहीद का दर्जा दिया जाए। और परिजनों के परिवार को 5000000 का मुआवजा मिले।

 भाकियू तोमर के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी संजीव तोमर ने कहा कि अगर जल्द से जल्द काला कानून वापस नहीं लिया गया तो 26 जनवरी को भाकियू तोमर कई हजार की तादाद में दिल्ली की ओर कूच करेगा  वही पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट बिजली विभाग के आला अधिकारी भारतीय किसान यूनियन तोमर ने ज्ञापन दिया। 

 जिलाध्यक्ष अखिलेश चौधरी वाजिद राजा जिला उपाध्यक्ष अजय त्यागी अंकित गुज्जर शहजाद मलिक पवन त्यागी निखिल चौधरी सुमित पचेंडा अन्य पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...