मंगलवार, 12 जनवरी 2021

गंगा से निकल कर बाहर पहुंच गया मगरमच्छ


बिजनौर। गंगा से निकलकर एक मगरमच्छ किसानों द्वारा लगाई गई पलेज के पास पहुंच गया। मगरमच्छ देखकर किसानों में हड़कंप मच गया। गंगा के पास अपने खेतों में किसान पलेज लगाकर फसल बोते हैं। किसानों ने पलेज की तैयारी शुरू कर दी है। गांव नारायणपुर और मिर्जापुर के बीच में किसान शनिवार को काम कर रहे थे। इस बीच गंगा से निकलकर एक मगरमच्छ पलेज के पास पहुुंच गया। मगरमच्छ देखकर किसानों के होश उड़ गए। उन्होंने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ पकड़कर गंगा में छोड़ा। वनरक्षक मठपाल सिंह, चंद्रमोहन, नाजिम आदि ने बताया कि मगरमच्छ ठंड में धूप सेंकने के लिए जमीन पर आते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...