मंगलवार, 12 जनवरी 2021

यूपी में टॉप रहा जिला महिला चिकित्सालय


 मुजफ्फरनगर । कायाकल्प अवार्ड योजना के अन्तर्गत जिला महिला चिकित्सालय मुज़फ्फरनगर को प्रदेश में प्रथम स्थान मिला है। 

मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका अमृतरानी भाम्बे ने बताया कि कायाकल्प अवार्ड योजना के अन्तर्गत वर्ष 2019-20 के लिए जिला महिला चिकित्सालय मुजफ्फरनगर द्वारा उत्तर प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उन्होने बताया कि प्रथम स्थान प्राप्त करने के फलस्वरूप आज वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से डा0 हर्षवर्धन, मा0 केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री भारत सरकार द्वारा बधाई दी गयी। उन्होने बताया कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित वर्चुअल बैठक में भारत के सभी प्रदेशो व केन्द्र शासित प्रदेशो में हुए कायाकल्प असेसमेंट मंे चयनित चिकित्सालयों को सम्मानित किया गया। उन्होने बताया कि डा0 हर्षवर्धन द्वारा कोविड काल में भारत मंे मृत्यु दर अत्यधिक कम रखने हेतु चिकित्साकर्मियों को भी बधाई दी गयी। इस कार्यक्रम में श्री अश्वनी कुमार चैबे, मा0 केन्द्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री एवं श्रीमती वंदना गुरनानी, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भारत सरकार द्वारा भी संबोधित करते हुए चिकित्सालय के समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी गयी।

इस अवसर पर डा0 अनिता गर्ग, पूर्व मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, डा0 प्रेमापंत त्रिपाठी, वरिष्ठ परामर्शदाता, श्रीमती प्रियंका तोमर, एच0एम0 व शबा एच0डी0एम0 आदि द्वारा वर्चुअली/आॅनलाईन प्रतिभाग किया गया

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...