बहराइच। बहराइच की भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री अनुपमा जायसवाल ने लोगों के मोबाइल फोन से चीन निर्मित तमाम ऐप डिलीट कराने को लेकर अभियान शुरू किया है। इसके तहत डिलीट किए गए ऐप के बदले एक मास्क मुफ्त दिया जा रहा है।
बहराइच से भाजपा विधायक और पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री अनुपमा जायसवाल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा चीन निर्मित 59 मोबाइल फोन एप्लीकेशन पर पाबंदी लगाए जाने के बाद उन्होंने आम लोगों के मोबाइल फोन से चीनी ऐप डिलीट कराने का अभियान शुरू किया है। उन्होंने बताया कि इसके प्रति आम लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए मोबाइल फोन से प्रत्एक चीनी ऐप डिलीट करने पर एक फेस मास्क दिया जा रहा है।
पूर्व मंत्री ने पार्टी के महिला मोर्चे के साथ यह अभियान चलाया है। मोर्चे की नगर अध्यक्ष एकता जायसवाल ने बताया कि सदर विधायक अनुपमा के नेतृत्व में 4-5 महिला कार्यकर्ताओ की टोलियां बुधवार दोपहर से ही शहर के मुख्य बाजारों में जाकर लोगों को अपने मोबाइल से चीनी एप्लीकेशन डिलीट करने की सलाह दे रही हैं। लोगों को चीनी एप डिलीट करने के बदले मुफ्त में फेस मास्क दिए जा रहे हैं।
एकता ने बताया कि पूर्व मंत्री के साथ हमारी टीम में स्मार्ट फोन के विशेषज्ञ लड़के-लड़कियां भी साथ होते हैं। उनकी मदद से हम लोगों का समय बरबाद किए बिना शीघ्रता से ऐप डिलीट कर रहे हैं। बुधवार को 100 से अधिक लोगों के मोबाइल फोन से चीन निर्मित एप डिलीट कराए गए हैं।
गुरुवार, 2 जुलाई 2020
मोबाइल से चीनी ऐप डिलीट करो और ईनाम पाओ
50 करोड़ से ज्यादा की सैलरी ले चुके 117 फर्जी टीचरों से रिकवरी के लिए नोटिस
एटा | अनामिका शुक्ला फर्जी टीचर केस के खुलासे के बाद यूपी में अध्यापकों के प्रमाण पत्रों की जांच तेज हो गई है। फर्जी कागज तैयार करा कर शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे शिक्षक-शिक्षिकाओं पर शासन शिकंजा कस दिया है। एटा के 117 शिक्षकों से रिकवरी का आदेश शासन ने बीएसए को दिया है। यह 50 करोड़ से ज्यादा हो सकती है। शासन ने निर्देश मिलने के बाद शिक्षा विभाग ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। नोटिस जारी होने के एक सप्ताह के भीतर पैसा जमा करने के लिए कहा गया है। निर्धारित समय में पैसा जमा नहीं हुआ तो आरसी काट दी जाएगी।
बेसिक शिक्षा विभाग के लेखाकार नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि शासन से जिले के 117 फर्जी शिक्षक-शिक्षिकाओं से वेतनादि की रिकवरी का आदेश मिला है। शिक्षकों से रिकवरी का आगणन पूर्ण होने पर उनको नोटिस जारी किया जाएगा। फर्जी शिक्षक-शिक्षिकाओं को दो बार नोटिस जारी किया जाएगा। पैसा जमा होने पर उसके बाद आरसी जारी कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि यह पूरी प्रक्रिया बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्तर से ही पूर्ण होनी हैं। आगणन, नोटिस प्रक्रिया में दो-तीन दिन का समय लगेगा।
नोटिस में फर्जियों को निर्धारित समय धनराशि जमा करने को भी कहा जाएगा। शासन के इस नए फरमान ने फर्जी शिक्षक-शिक्षिकाओं की नींद उड़ा दी है। अभी तक फर्जी शिक्षक-शिक्षिकाएं कोर्ट का सहारा लेकर बचते रहे हैं। डा. भीमराव अंबेडकर विश्व विद्यालय के फर्जी एवं टैम्पर्ड अभिलेख पर प्रदेशभर में नौकरी कर रहे 2823 शिक्षक-शिक्षिकाए शिक्षा विभाग में नौकरी कर रहे थे। विश्वविद्यालय ने इनकी एसआईटी जांच कराई थी।
एसआईटी जांच में जनपद के 122 फर्जी शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल थे। उसमें से पांच शिक्षक-शिक्षिकाओं से रिकवरी के लिए नोटिस दिए जा चुके हैं। शासन ने इनके नाम की सूचनी 20 मई को जारी की थी। उसके बाद 117 फर्जियों से रिकवरी आदेश मिलते ही बेसिक शिक्षा विभाग सक्रिय हो गया है। संजय सिंह, बीएसए एटा ने बताया कि फर्जी शिक्षिकों से रिवकरी के लिए नोटिस जारी हो रहे हैं। एक सप्ताह का समय दिया गया है। निर्धारित समय में पैसा जमा नहीं हुआ तो आरसी जारी की जाएगी।
आपने देखी है दिन और रात के मिलन की अनोखी तस्वीर
नई दिल्ली। पृथ्वी एक तरफ दिन के उजाले में नहाई हुई है और दूसरी तरफ अंधेरे के आगोश में है। ऐसा अद्भुत नजारा आपको सिर्फ अंतरिक्ष से ही दिखाई दे सकता है। हाल ही में एक अंतरिक्ष यात्री द्वारा ली गई पृथ्वी की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई है जिसमें दिन और रात के मिलन (बीच की सीमा) को देखा जा सकता है। अंतरिक्षयात्री रॉबर्ट बेनकेन ने शेयर की फोटो दरअसल, इंटरनैशनल स्पेस स्टेशन में मौजूद नासा के अंतरिक्षयात्री रॉबर्ट बेनकेन ने पृथ्वी की एक तस्वीर शेयर की है जो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। रॉबर्ट बेनकेन ने पृथ्वी पर दिन और रात की सीमा दिखाती दो तस्वीरें शेयर की हैं। दिन और रात के बीच की सीमा को देखकर सोशल मीडिया पर कई लोग दंग रह गए और इस अविश्वसनीय पल को कैमरे में कैद करने के लिए रॉबर्ट बेनकेन की तारीफ कर रहे हैं। बता दें कि रॉबर्ट बेनकेन वर्तमान में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में मौजूद हैं। दिन-रात के बीच की सीमा को दिखाती तस्वीर ट्विटर पर फोटो पोस्ट करने के साथ ही रॉबर्ट ने कैप्शन में लिखा, 'हमारे ग्रह का मेरा सबसे पसंदीदा नजारा जो दिन-रात की सीमा दिखाता है।' बता दें कि रॉबर्ट बेनकेन उन दो अंतरिक्षयात्रियों में से एक हैं जो मई के अंत में स्पेसX के विमान से स्पेस स्टेशन गए हैं। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पृथ्वी का एक हिस्सा अंधेरे में डूबा हुआ है तो दूसरे हिस्से में रोशनी है। बेनकेन द्वारा पोस्ट किए जाने के कुछ देर बाद ही यह फोटो वायरल हो गई और अब तक इसके 59 हजार से ज्यादा लाइक्स और 8 हजार से अधिक बार रीट्वीट किया जा चुका है। सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंट एक यूजर ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'अविश्वसनीय! डे मीट्स नाइट।' एक अन्य यूजर ने लिखा, तश्वीर साझा करने के लिए धन्यवाद मैंने केवल ऐसा एक बार विमान यात्रा करने के दौरान ही देखा था, यह शानदार शॉट्स हैं, ऐसी तस्वीरें शेयर करते रहें। किसी ने मजाक में कहा, 'मुझे 2020 तक अंतरिक्ष में रहने से कोई गुरेज नहीं है।' एक अन्य जिज्ञासु यूजर ने पूछा, 'आप 24 घंटों की अवधि में इतने सारे सूर्यास्त देखने के साथ-साथ अंतरिक्ष समय और बॉडी क्लॉक को कैसे समायोजित कर सकते हैं?' मई में अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर स्पेस स्टेशन पहुंचा था SpaceX का यान बता दें कि निजी कंपनी स्पेस-एक्स द्वारा डिजाइन और निर्मित रॉकेट से नासा के अंतरिक्ष यात्रियों ने 29 मई को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरी थी। 19 घंटे के सफर के बाद अंतरिक्ष यात्री रॉबर्ट बेनकेन और डगलस हर्ले 30 मई को सुरक्षित अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर पहुंच गए थे। इस दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी मौके पर मौजूद रहे थे। नासा ने बयान जारी कर कहा था कि नासा के 2 अंतरिक्ष यात्रियों के साथ रॉबर्ट बेनकेन और डगलस हर्ले के साथ उड़ान भरने वाले स्पेस-एक्स ड्रैगन एंडेवर ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के साथ डॉकिंग (जुड़ गया) कर ली है।
कांवड़ लेने हरिद्वार पहुंचे तो 14 दिन के लिए क्वारंटीन
हरिद्वार. डीएम सी रविशंकर ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिहाज से कांवड़ यात्रा पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. डीएम ने कहा कि बैठक में ये फैसला लिया गया कि किसी कांवड़िये को शहर में घुसने नहीं दिया जाएगा.
कोरोना वायरस की वजह से उत्तराखंड सरकार ने इस साल हरिद्वार में होने वाली कांवड़ यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है. लिहाजा अब यात्री गंगा नदी से जल से नहीं उठा सकेंगे.
अगर कोई कांवड़िया उत्साह में चोरी छिपे हरिद्वार आ जाता है और वो प्रशासन की नजरों में आ जाता है तो उसे प्रशासन 14 दिनों के लिए क्वारनटीन में रखेगा और इसका पूरा खर्च कांवड़िये को खुद उठाना पड़ेगा. इसलिए इस बार हरिद्वार की यात्रा पर न जाना ही बेहतर होगा.
आज का पंचांग तथा राशिफल 2 जुलाई 2020
🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 02 जुलाई 202
⛅ *दिन - गुरुवार
⛅ *विक्रम संवत - 2077 (गुजरात - 2076)
⛅ *शक संवत - 1942
⛅ *अयन - दक्षिणायन
⛅ *ऋतु - वर्षा
⛅ *मास - आषाढ़
⛅ *पक्ष - शुक्ल*
⛅ *तिथि - द्वादशी शाम 03:16 तक तत्पश्चात त्रयोदशी
⛅ *नक्षत्र - अनुराधा 03 जुलाई रात्रि 01:14 तक तत्पश्चात ज्येष्ठा
⛅ *योग - साध्य सुबह 08:25 तक तत्पश्चात शुभ
⛅ *राहुकाल - दोपहर 02:11 से शाम 03:52 तक*
⛅ *सूर्योदय - 06:02
⛅ *सूर्यास्त - 19:23*
⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में
⛅ *व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत, वामन पूजा
💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन नही खाना होता है।(ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞मंदिर के ध्वज को हमेशा प्रणाम करते हुए एक मंत्र "शिखर दर्शनम पाप नाशन" बोलना चाइये इससे विभिन पापो से मुक्ति मिलती हैं और नकारात्मक शक्तियों से सामना करने की शक्ति भी मिलती हैं इससे आप जिस कार्य को जा रहे हैं उसमें अवश्य सफलता प्राप्ति मिलती हैं
क्योकि शास्त्रीय मान्यताओं के अनुसार मंदिर का ध्वज चमत्कारिक शक्तियों से पूर्ण होता हैं
🌷 *प्रदोष व्रत*
🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार 02 जुलाई, गुरुवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…
👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा
🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।
🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।
🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।
🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।
🙏🏻 *- भगवान शिवजी की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन ब्रह्मचर्य का पालन करें।
👉🏻 *ये उपाय करें
*गुरुवार की सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *कैसे करें सुबह की शुरुआत गुरुपूनम के दिन*
➡ *05 जुलाई 2020 रविवार को गुरुपूनम है ।
🙏🏻 *इस दिन सुबह बिस्तर पर तुम प्रार्थना करना : ‘‘हे महान पूर्णिमा ! हे गुरुपूर्णिमा ! अब हम अपनी आवश्यकता की ओर चलेंगे । इस देह की सम्पूर्ण आवश्यकताएँ कभी किसी की पूरी नहीं हुर्इं । हुर्इं भी तो संतुष्टि नहीं मिली । अपनी असली आवश्यकता की तरफ हम आज से कदम रख रहे हैं ।''
🙏🏻 *उसी समय ध्यान करना । शरीर बिस्तर छोड़े उसके पहले अपने प्रियतम को मिलना । गुरुदेव का मानसिक पूजन करना । वे तुम्हारे मन की दशा देखकर भीतर-ही-भीतर संतुष्ट होकर अपनी अनुभूति की झलक से तुम्हें आलोकित कर देंगे। उनके पास उधार नहीं है, वे तो नगदधर्मा हैं ।
🙏🏻 * 🌞पंच
8 जुलाई
दोपहर 12.31 से 13 जुलाई प्रातः 11.15 बजे त
4 अगस्त
रात्रि 8.47 से 9 अगस्त सायं 7.05 बजे
एकाद
बुधवार, 01 जुलाई देवशयनी एकादशी
गुरुवार, 16 जुलाई कामिका एकाद
गुरुवार, 30 जुलाई श्रावण पुत्रदा एकादशी
प्र
गुरुवार, 02 जुलै प्रदोष व्रत (शुक्ल
शनिवार, 18 जुलै शनि प्रदोष व्रत (कृष्ण
अमावस्या
20 जुलाई 2020 - सोमवार - श्रावण अमावस्या (हरियाली, सोमवती अमावस्या
पूर्णि
आषाढ़ पूर्णिमा तिथि- 5 जुलाई- दिन रवि
🙏🏻🌷🌻☘🌸🌹🌼🌺💐🙏🏻मेष
आज का दिन आपके लिए उत्साह और उमंग से भरा हुआ हो सकता है। आप खुद में एक नई ऊर्जा के संचार को महसूस करेंगे। इस ऊर्जा को उचित दिशा प्रदान करेंगे तो लाभ होगा। इसके साथ साथ आज यह भी आवश्यक है कि आप प्रयास करने के साथ प्रयास को फलित होने का भी मौका दें। धैर्य और संयम से काम लें। धन लाभ के योग हैं। किसी भी प्रकार की कमी नहीं है। केवल अपने व्यवहार में संयम बनाएं रखें
वृष
आज के दिन अपने आप को हर परिस्थिति में संयमित बनाए रखें। आज किसी नए व्यक्ति से मुलाक़ात हो सकती है जो आपके लिए महत्वपूर्ण साबित होगी। आज थोड़ा समय अपने लिए भी निकालें। यह बदलाव का समय है। रिश्तों में नई शुरुआत होने के योग हैं। कार्यक्षेत्र में भी यदि कोई प्रोजेक्ट आरम्भ हुआ है वह उचित दिशा में जा रहा है। किसी रोमांटिक रिश्ते की शुरुआत हो सकती है
मिथुन
आज का दिन आपके लिए कई मायनों में महत्वपूर्ण रहेगा। कुछ लोगों के लिए अपनी जिम्मेदारियों के बदले में कुछ प्रोत्साहन मिलने के योग बन रहे हैं। आपको अपने कामों का बेहतर परिणाम मिलेगा। काफी समय से चली आ रही परेशानियों का हल मिलेगा। इसके चलते रिश्तों और कार्यक्षेत्र में मच बदलाव हो सकते हैं जो की शुरुआत में अच्छे नहीं लगेंगे परन्तु आपके लिए एक नए और अच्छे समय के आरम्भ का प्रतीक है
कर्क
आज का दिन कुछ परेशानियों भरा हो सकता है। भविष्य के लिए आज कोई योजना न बनाएं नहीं तो बाद में उसमे बहुत फेरबदल करने पड़ सकते हैं। आज पुरानी गलतियों के कारण परेशानी उठानी पड़ सकती है। किसी की बात अपने दिल पर न लें न ही उसके कारण अपने अहं को बढ़ने दें नहीं तो यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है। इससे न केवल आपके रिश्तों पर असर पड़ेगा बल्कि आपकी सेहत भी खराब हो सकती है
सिंह
आज का दिन आपके लिए अपनी जिंदगी के दोनों पहलुओं निजी और प्रोफशनल को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लेने का है। आप दोनों में संतुलन बनाने में परेशानी महसूस कर सकते हैं, इससे आप मानसिक तौर पर थोड़े विचलित भी रह सकते हैं। समय के साथ चीजें ठीक होने लगेंगी, आप धैर्य रखें। अपने कौशल को पहचान कर, उसका उपयोग करें, उसे बढ़ाएं और अपनी कमियों को जानकार उन्हें दूर करने का प्रयास करें
कन्या
आज का दिन आपके लिए कुछ लोगों की मदद से भविष्य के रास्ते खुलने का है। लेकिन, कुछ लोग आपकी सफलता की राह में रोड़ा भी अटका सकते हैं। ऐसे लोगों से थोड़ा सावधान रहना होगा। इन सब में अपनी ज़रूरतों की ओर ध्यान देना न भूलें। आपको अपने अधिकारों को लेकर भी हमेशा जागरूक रहना होगा। अपने मन की आवाज़ अवश्य सुनें। यदि कोई बात आपको उचित न लगे तो उसे मानने की आवश्यकता नहीं है
तुला
आज का दिन आपको विपरीत परिस्थितियों का सामना करते हुए अपने लिए सफलता का रास्ता बनाने की प्रेरणा देने वाला हो सकता है। चुनौतियों से घबराने की बजाय अगर आप उनका डटकर सामना करेंगे तो आपको काफी अच्छा प्रतिफल मिल सकता है। धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे। व्यर्थ की परेशानियों में अपना दिन न खराब करें। आज परिवार में संपत्ति को लेकर कुछ विवाद हो सकते हैं, इनसे प्रभावित न हों और अपना संयम बनाकर रखें
वृश्चिक
आज का दिन आपके लिए अपनी जिम्मेदारियों को जल्दी पूरा करने और उससे समय निकाल कर अपने परिवार या साथी के साथ गुजारने का दिन है। आप कुछ मामलों में काफी अच्छी सफलता प्राप्त कर सकते हैं। उनकी ओर भी ध्यान दें। किसी परिवारजन के साथ व्यापार करने का सोच रहे हैं तो अच्छा रहेगा। आज सामाजिक मेलजोल में किसी ऐसे व्यक्ति से मुलाक़ात हो सकती है जिससे आपके अच्छे गहरे सम्बन्ध बनेंगे
धनु
यदि अपना व्यवसाय आरम्भ करना चाहते हैं, तो आज का दिन आपके लिए काफी अच्छा रह सकता है। अवसर और साधन आसानी से प्राप्त होंगे। आपमें भरपूर योग्यता होते हुए भी आप अपना कौशल पूरी तरह से इस्तेमाल नहीं कर पा रहे जिससे मन में असंतोष की भावना होती है। यदि आपके कुछ सपने हैं तो उन्हें पूरा करने के लिए आज कोई कदम अवश्य उठाएं चाहे वह कितना ही छोटा हो। इससे आपकी ऊर्जा को उचित दिशा मिलेगी
मकर
आज का दिन आपके लिए काफी जद्दोजहद वाला हो सकता है। आपका मन काम में नहीं लगेगा, लेकिन जिम्मेदारियां ज्यादा रहेंगी। मन में ऊब महसूस होगी। आज अपनी कुछ पुरानी हॉबिज को पूरा करने के लिए थोड़ा समय निकालें। इससे मन और मस्तिष्क तरोताजा रहेगा और नए लोगों से भी मिलने का मौका मिलेगा। सामाजिक मेलजोल बढ़ने से व्यवसाय में भी लाभ होगा और निजी रिश्तों में नयापन आएगा
कुंभ
आज का दिन आपके लिए महत्वपूर्ण रह सकता है। रिश्तों में दुराव कम होगा, गलतफहमियां दूर होंगी, रिश्तों को नया जीवन मिल सकता है। नए रिश्तों का आरम्भ होने के आसार हैं। किसी नए प्रेम संबंध की शुरुआत भी हो सकती है, जिसके चलते मन में ख़ुशी बनी रहेगी। काम काज को लेकर थोड़ा फोकस बढ़ाने कि आवश्यकता है। अपने धैर्य और कुशलता का प्रयोग करें, यदि कोई काम नहीं चल रहा तो उसे नए नज़रिये से देखने कि ज़रुरत है
मीन
आज का दिन आपके लिए अपने कामों को गति से पूरा करने का है। नए कामों के साथ ही आज कुछ पुराने काम भी पूरे हो सकते हैं। आज जिम्मेदारियां कुछ अधिक रहेंगी। अगर आप थोड़ा आराम करने की सोच रहे हैं या छुट्टी पर जाने का मन है, तो इसे आज के लिए टाल दें। काम को जितना टालेंगे उतना ही आप पर काम का भार बढ़ता जाएगा जो की भविष्य में परेशानी उत्पन्न कर सकता है। रिश्तेदारों से मेल जोल बढेगा
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामना
दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता
चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।
शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29
शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92
शुभ वर्ष : 2027, 2029, 203
ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव
शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे
कैसा रहेगा यह वर्ष
वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें। किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी
स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहे गी।। 6
।एं।- ।- । -।- ।- ।- ।- ।- ।- ।- ।- ।-वारमा)))दोषशीशीतकक क*** 🌷*********🌷।।*** * *** ******0*
बुधवार, 1 जुलाई 2020
दिल्ली का बंगला छोड़कर लखनऊ में बसेरा करेंगी प्रियंका
नई दिल्ली l दिल्ली के लोधी एस्टेट स्थित बंगला खाली करने के नोटिस के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी दिल्ली के बजाए लखनऊ शिफ्ट कर सकती हैं. प्रियंका के करीबी सूत्रों के मुताबिक, वो बहुत जल्द लखनऊ में कौल हाउस में शिफ्ट कर जाएंगी. कौल हाउस इंदिरा गांधी की मामी शीला कौल का है.
प्रियंका पार्टी की महासचिव होने के साथ साथ यूपी की इंचार्ज भी हैं. लिहाजा उनका ये कदम बेहद सधी हुई रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. कोरोना संक्रमण के दौरान प्रियंका का यूपी में दौरा कम हो गया था. ऐसे में लखनऊ शिफ्ट होना राजनीतिक दृष्टि से भी अहम है.
प्रियंका महासचिव बनाए जाने के बाद से यूपी में ज्यादा सक्रिय रही हैं. चाहे वो मजदूरों के ले जाने के लिए बसों के इंतजाम का मुद्दा हो या फिर सोनभद्र के किसानो के नरसंहार के बाद का आंदोलन हो.
शलभ गुप्ता एड. को मिला पार्टी से वफादारी का इनाम बने महानगर महामंत्री
टीआर ब्यूरो
मुज़फ्फरनगर l समाजवादी पार्टी में पूर्व में कद्दावर मंत्री रहे स्व0 चितरंजन स्वरूप के बेहद करीबी रहे शलभ गुप्ता एड0 व पूर्व एडीजीसी को मिला वफादारी का इनाम समजवादी पार्टी महानगर कमेटी में मिला महानगर महामंत्री का दर्जा । शलभ गुप्ता पूर्व में भी सपा में विभिन पदों पर रह कर अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर चुके है । शलभ गुप्ता समाजवादी विचारों के है जो मिलनसार होने के कारण अपना पार्टी में एक अलग पहचान रखते है।
तीन एसबीआई जानसठ रोड एक पीएनबी सर्कुलर रोड सहित पांच और नए कोरोना पॉजिटिव
टीआर ब्यूरो l
मुज़फ्फरनगर l जिले में 7 नए और कोरा पॉजिटिव आई बढ़ाएं जिनमें तीन एसबीआई जानसठ रोड एक पीएनबी सर्कुलर रोड तथा एक भगत सिंह रोड प्राइवेट लैब संक्रमित पाए गए हैंप्राप्त जानकारी के मुताबिक आज स्वास्थ्य विभाग को कोरोना टेस्ट के लिए भेजे गए 233 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिसमें पहले प्रशासन द्वारा जिला जेल के दो कैदी पॉजिटिव पाए जाने की सूचना दी गई थी, मगर देर शाम प्रशासन द्वारा 5 ओर कोरोना मरीजों की पुष्टि की गई है। इनमें तीन जानसठ रोड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा एक सरकुलर रोड स्थित पीएनबी बैंक का कर्मचारी शामिल है, इसके अलावा एक मरीज की रिपोर्ट प्राईवेट लैब से पॉजिटिव आई है। जनपद में आज 4 ओर कोरोना मरीज पूरी तरह ठीक हो गए हैं, जिनका उपचार बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा था। जनपद में अब एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढकर 47 हो गई है।
ककरौली थाना क्षेत्र में करंट से युवक की मौत
टीआर ब्यूरो
मुजफ्फरनगर l विद्युत करंट की चपेट में आकर 45 वर्षीय शहज़ाद नामक व्यक्ति की मौत हो गई l
प्राप्त जानकारी के अनुसार ककरौली थाना क्षेत्र के गाँव ढाँसरी की घटना बताई जा रही है जहां विद्युत करंट की चपेट में आने से एक 45 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई है जिसकी सूचना पुलिस को दे दी गई सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई सुनिश्चित की
पुलिस कस्टडी से हथकड़ी खुलवा फरार हुआ अभियुक्त
टीआर ब्यूरो l
सहारनपुर l हथकड़ी खुलवाकर अवैध तमंचे के साथ पकड़ा गया बदमाश पुलिस कस्टड़ी से फरार हो गया। कचहरी गेट के सामने से अभियुक्त के फरार होने के बाद खलबली मच गई। जिसके बाद पुलिस की टीमें अभियुक्त की तलाश में जुट गई है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है। उधर, अभियुक्त को लेकर आने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।
घटना थाना सदर बाजार क्षेत्र में दीवानी कचहरी के गेट के सामने हुई। नकुड पुलिस ने अवैध तमंचे के साथ एक अभियुक्त मेहताब उफ मटरू निवासी धौराला थाना नकुड को गिरफ्तार कर किया था। जिसके बाद उसे जेल भेजने के लिए रिमांड के लिए दीवानी कचहरी लाया गया। सिपाही बिजेंद्र और एक होमगार्ड निरंजन अभियुक्त मेहताब को लेकर सहारनपुर पहुंचे थे। जैसे ही वह कचहरी गेट के सामने पहुंचे तो सिपाही ने मेहताब के कहने पर उसकी हथकड़ी खोल दी। जिससे वह सिपाही और होमगार्ड को चकमा देकर वहां से फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस महकमे में खलबली मच गई।
थाना सदर बाजार समेत सभी थानों की पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने तुरंत की अभियुक्त की तलाश शुरू कर दी। बस स्टैंड से लेकर भीड़ वाले बाजारों में उसकी तलाश की गई। लेकिन, अभियुक्त का कहीं कोई सुराग नहीं लगा। उधर, सिपाही और होमगार्ड की लापरवाही मानते हुए उनके खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...