मुज़फ्फरनगर। सिप अबेकस नई मंडी की सेंटर डायरेक्टर और वेस्टर्न यूपी की एरिया हेड रीना अग्रवाल को शिमला में आयोजित ऑल इंडिया टाइटन कॉन्क्लेव में सिप अकैडमी की तरफ से सिप अबैकस इंटरनेशनल के ऍमडी दिनेश विक्टर ने लगातार नौवीं बार टाइटन अवार्ड से सम्मानित किया। प्रत्येक वर्ष की भांति सिप एकेडमी ने भारत में चल रहे सिप अबेकस के 750 सेंटर में से 42 सेंटर को नेशनल टाइटन अवार्ड के लिए चयनित किया। रीना अग्रवाल ने यह अवार्ड 2012 से 2020 तक लगातार नवी बार जीत कर मुज़फ्फरनगर का नाम शिक्षा एवं स्किल डेवलपमेंट के क्षेत्र मैं रोशन किया। नई मंडी अबेकस सेंटर डायरेक्टर ने बताया कि उनका सेंटर पिछले 14 वर्षों से बच्चों मैं एकाग्रता, बुद्धिमत्ता, स्मरण शक्ति, तेजी से लिखने की गति के साथ साथ केलकुलेटर स्किल एवं आत्मविश्वास को बढ़ाकर उनका सर्वांगीण विकास करता है। नई मंडी सेंटर के बच्चे आज अपने कैरियर के प्रत्येक क्षेत्र में जैसे इंजीनियर, डॉक्टर, बिजनेसमैन,आर्किटेक्चर, डिजाइनर आदि में बेहतरीन प्रदर्शन करके इस सेंटर का नाम रोशन कर रहे हैं और अपनी सफलता में अबेकस के योगदान को याद करते हैं। इस सेंटर के बच्चों का स्कूल की पढ़ाई में भी महत्वपूर्ण योगदान रहता है। पिछले कई वर्षों से 10वी एवं 12वी कक्षा मैं जिले मैं साइंस और कॉमर्स मैं टॉप किया है श्रीमती रीना अग्रवाल ने इस सफलता का श्रेय अपने सेंटर के बच्चों शिक्षकों एवं अभिभावकों को दिया।
सोमवार, 10 फ़रवरी 2020
रीना अग्रवाल को लगातार नौवीं बार टाइटन अवार्ड
पत्नी को जिंदा जलाने का मामला-आरोपी पति पीएसी जवान को उम्र कैद
मुज़फ्फरनगर। थाना बुढ़ाना के ग्राम बेली में महिला रजनी पत्नी राजीव पंवार (पीएसी जवान) को मिट्टी का तेल छिड़क कर पत्नी को जिंदा जलाकर मारने के आरोप में उम्र कैद व दो लाख रुपये का जुर्माना किया गया है। जुर्माने की रकम से वादी सुनील पुनिया को एक लाख व मृतका के दो पुत्रों को 50 हज़ार रुपए दिए जाने के आदेश दिए हैं। कोर्ट ने आरोपी सास विमला ससुर इकबाल को सबूत के अभाव में बरी कर दिया है। मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट दो निशांत देव की कोर्ट में चली। अभियोजन की ओर से सरकारी वकील फिरोज़ अली व वादी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता यशपाल सिंह ने पैरवी की। वादी के वकील यशपाल सिंह के अनुसार गत 26-27फरवरी 2016 को ग्राम बेली में दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला रजनी पर मिट्टी का तेल छिड़क कर जिंदा जला दिया था जिसने बाद में अस्पताल में दम तोड़ दिया था। मृतका के भाई सुनील पुनिया ने मामला दर्ज कराया था। तब पीएसी छटी वाहनी मेरठ में तैनात राजीव पंवार, ससुर इकबाल, सास विमला को नामजद किया था परिजन के अनुसार मृतका रजनी की शादी राजीव पंवार से 2007 में हुई थी तभी से दहेज की मांग को लेकर ससुराल वाले तंग करते थे। मांग पूरी न होने पर रजनी को जला कर मार डाला। सुनवाई के चलते बचाव पक्ष ने तीन गवाह पेश किए जिनका कोर्ट ने विश्वास नहीं किया।
वलेंटाइन डे के लिये लठ् तैय्यार
मुज़फ्फरनगर। क्रांति शिव सेना द्वारा वेलेंटाइन डे की आड़ में छेड़छाड़ करने, अश्लीलता फैलाने वालों व लव जेहाद फैलाने वालों को रोकने के लिये लठ पूजन का आयोजन किया गया । इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री मनोज सैनी ने कहा कि वेलेंटाइन डे के आड़ में बहुत से असामाजिक तत्व अश्लीलता ,छेड़खानी व लवजेहाद को बढ़ावा देते है ऐसी हरकतों को रोकने के लिये लिए:- नगर प्रमुख लोकेश सैनी के नेर्तत्व में एक टीम का गठन किया गया है जो सार्वजनिक स्थलों,होटल,रेस्टोरेंट पार्क आदि में निगरानी करेंगे । इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ योगेंद्र शर्मा,जिला प्रमुख मुकेश त्यागी, आनन्द प्रकाश गोयल, देवेन्द्र चौहान, शरद कपूर ,अनुज चौधरी, वैभव यादव, राजेश शर्मा ,संजय चौधरी,लोकेश सैनी,भुवन मिश्रा, बंटी चौधरी,आशीष मिश्रा, अखिलेश पूरी, मंगत राम, भुवन मिश्रा, अंकित पाल, राहुल पाल, विपिन कुमार विशाल पंडित ,ललित रोहिला ,उज्ज्वल पंडित आदि शिवसैनिक मौजूद रहे।
शहर से बाहर जायेगा जिला कारागार
मुजफ्फरनगर। मंत्री कपिल देव अग्रवाल के प्रयास से जिला कारागार को शहर से बाहर विस्थापित किया जायेगा।
उत्तर प्रदेश सरकार में स्वतंत्र प्रभार मंत्री एवं नगर विधानसभा सीट से विधायक कपिल देव अग्रवाल ने उत्तर प्रदेश विधान सभा की प्रक्रिया तथा कार्य संचालन नियमावली 1958 के नियम – 51 के अंतर्गत जिला कारागार को शहर से बाहर स्थानांतरित किये जाने का अनुरोध किया था। शासन द्वारा उनके अनुरोध पर कार्यवाही करते हुए जिलाधिकारी मुजफ्फरनगर के माध्यम से नवीन जिला कारागार के निर्माण हेतु चिन्हित जनपद के ग्राम रहकड़ा की भूमि के संबंध में संस्तुति सहित आख्या मांगी गई थी।
मंत्री कपिल देव ने बताया कि जिला कारागार शहर की घनी आबादी के बीच स्थित होने के कारण आये-दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। साथ ही जनपद मुजफ्फरनगर संवेदनशील श्रेणी में आता है। इन्हीं तथ्यों का ध्यान में रखते हुए उन्होंने विधान सभा में सूचना दी थी।
मंत्री ने बताया कि रू0 57,22,57,400/- (सत्तावन करोड़ बाईस लाख सत्तावन हजार चार सौ रूपये) की लागत से नये जिला कारागार के निर्माण की प्रक्रिया जल्द ही पूर्ण होगी और ग्राम रहकड़ा की चयनित भूमि पर नवीन जिला कारागार का निर्माण कराया जायेगा।
केन्द्रीय विद्यालय में हुआ राजीब का सरोद वादन
मुजफ्फरनगर। सोसाइटी फार दि प्रमोशन आफ इंडियन क्लासिकल म्यूजिक एंड कल्चर अमंग्स्ट यूथ ;स्पिक मैकेद्ध के तत्वावधान में सरकुलर रोड स्थित केंद्रीय विद्यालय में विश्वविख्यात कलाकार डा. राजीब चक्रबर्ती के सरोदवादन को सुनकर श्रोतागण आनन्दमग्न हो गये। डा. चक्रबर्ती ने विद्यार्थियों के सभी प्रश्नों को बड़ी सहजता के समाधान किया।
स्पिक मैके के संयोजक राधा मोहन तिवारी ने बताया कि पिछले 42 वर्षों से देशभर में विद्यार्थियों तक सांस्कृतिक जागरूकता में संलग्न स्पिक मैके ने केंद्रीय विद्यालय मुजफ्फरनगर में कोलकाता से पधारे कलाकारों का शास्त्रीय संगीत का कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में डा. राजीब चक्रबर्ती ने विद्यार्थियों को सबसे पहले राग बसन्त मुखारी में आलाप,जोड़ व झाला प्रस्तुत किया। संक्षिप्त आलाप से ही राग की आत्मा को प्रकट करने के उपरांत उन्होंने तीन ताल के विलम्बित,मध्य व द्रुत लय में रचनायें प्रस्तुत कर श्रोताओं को आनन्द विभोर कर दिया। तबले पर श्री देबजित पतिटुंडी ने बखूबी से संगत प्रदान करते हुए खूब तालियाँ बटोरीं।
विद्यर्थियों के ढेर सारे प्रश्नों का उत्तर देने से पूर्व डा. चक्रबर्ती ने सरोद व तबले के बारे में सहजता से जानकारी दी। इन्होंने बताया कि उन्होंने 9 वर्ष की अवस्था से अपने पिता से शिक्षा प्राप्त करके दुनियाँ के लगभग 40 देशों में कार्यक्रम दिये हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि शास्त्रीय संगीत भी अन्य विषयों की तरह आसान भी है और मुश्किल भी। उन्होंने कहा कि हमारा संगीत हजारों वर्ष पुराना है जोकि गुरुशिष्य परम्परा से आगे बढ़ा है जिसे स्पिक मैके विद्यार्थियों तक ले जाने का निहायत जरूरी काम कर रही है। कार्यक्रम के अंत में गुरुदेव रबीन्द्र नाथ टेगौर की विख्यात रचना “ एकला चलो रे “ की प्रस्तुति से उन्होंने समां ही बाँध दिया।
दीप प्रज्वलन की औपचारिकता कलाकारों के साथ केन्द्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य वीपी सिंह, प्रवेंद्र दहिया ने सयुंक्तरूप से सम्पन्न की। कलाकारों का स्वागत व सम्मानित करने का दायित्व प्रधानाचार्य, एसपी यातायात बीबी चैरसिया, डीएवी कालेज की प्राचार्या डा. शशि शर्मा ने पूरा किया। इस अवसर पर डा. मृदुला मित्तल, गरिमा जैन, विपिन जैन, साहित्यकार रोहित कौशिक विशेषरूप से उपस्थित रहे। हिन्दी शिक्षक ओमप्रकाश के निर्देशन में नेहा गौतम व नैना ने कार्यक्रम का संचालन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य वीपी सिंह ने कलाकारों व अतिथियों का आभार व्यक्त किया। स्पिक मैके के कार्यकर्ताओं में सागर, निकित, उत्तम, राहुल, अभिनव, गोविन्द, विशा व वैशालिनी का भरपूर योगदान रहा।
रविवार, 9 फ़रवरी 2020
निशांत की टीम ने विजय वर्मा की टीम को हराया
मुजफ्फरनगर । निशांत की टीम ने विजय वर्मा की टीम को हरा कर टेनिस टूर्नामेंट जीत लिया।
सर्विस क्लब में चल रहे टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दिन निशांत शर्मा विजेंद्र चौहान बंगारी नागपाल की टीम ने विजय वर्मा अजय गोसाई अमित प्रकाश बिष्ट वह सतीश सिंगला की टीम को फाइनल मुकाबला मैं हराया जिसमें निशान की टीम ने मुजफ्फरनगर के टीम को 3-2 से हराकर ट्रॉफी पर कब्जा किया इस टूर्नामेंट का समापन डीसीबी बैंक के नेशनल head है श्री संजय तरीका द्वारा सभी खिलाड़ियों को ट्रॉफी व गिफ्ट देकर सम्मानित किया गया इस टूर्नामेंट के मुख्य स्पॉन्सर डीसीबी बैंक थे
आज सभी टीमों के बीच में बहुत ही रोमांचक मुकाबले हुए जिसमें निशांत, सैंडी, विजय वर्मा और मनीष की टीम सेमीफाइनल में पहुंची
सभी खिलाड़ियों ने दिल खोलकर मुजफ्फरनगर टूर्नामेंट कि दिल से तारीफ की और यह निवेदन किया कि भविष्य में इस तरह के टूर्नामेंट का आयोजन होने से सभी खिलाड़ी और प्रोत्साहित होंगे और भविष्य में अपने गेम को और सुधरेंगे इसमें मुख्य रूप से डॉ मनोज काबरा डॉ हेमंत डॉ अनिल सिंह डॉ पंकज सिंह आयुष सिंघल राणा जी अमर जी आशू अरोड़ा आदि लोग उपस्थित थे।
आज का पंचांग 10 फरवरी 2020
🌞 ~ *आज का पन्चांग* ~ 🌞
⛅ *दिनांक 10 फरवरी 2020*
⛅ *दिन - सोमवार*
⛅ *विक्रम संवत - 2076*
⛅ *शक संवत - 1941*
⛅ *अयन - उत्तरायण*
⛅ *ऋतु - शिशिर*
⛅ *मास - फाल्गुन (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार - माघ)*
⛅ *पक्ष - कृष्ण*
⛅ *तिथि - प्रतिपदा सुबह 09:44 तक तत्पश्चात द्वितीया*
⛅ *नक्षत्र - मघा शाम 05:06 तक तत्पश्चात पूर्वाफाल्गुनी*
⛅ *योग - शोभन सुबह 11:33 तक तत्पश्चात अतिगण्ड*
⛅ *राहुकाल - सुबह 08:30 से सुबह 09:54 तक*
⛅ *सूर्योदय - 07:13*
⛅ *सूर्यास्त - 18:32*
⛅ *दिशाशूल - पूर्व दिशा में*
⛅ *व्रत पर्व विवरण - गुरु प्रतिपदा, द्वितीया क्षय तिथि*
💥 *विशेष - प्रतिपदा को कूष्माण्ड(कुम्हड़ा, पेठा) न खाये, क्योंकि यह धन का नाश करने वाला है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *आँखों की रोशनी बढ़ाने के लिये* 🌷
🙄 *रात को पैर के तलवों में घी की मालिश करायें इससे आँखों की रोशनी बढ़िया रहेगी | आँखों की तकलीफ ज्यादा है तो रविवार को नमक मिर्च ना खायें आँखों की रोशनी बढ़िया रहने लगेगी |*
🙏🏻
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *सभी बीमारियों से बचने के लिए पञ्चगव्य पान* 🌷
🐄 *कैसी भी बीमारी हो, गाय का दूध, दही, गौझरण, गाय के गोबर का रस और गाय का घी ये पांच चीजें और थोड़ा सा पानी मिलाकर पंचगव्य बनाया जाता है | कटोरी भरकर पियें कैसी भी बीमारी हो उसको नाश होना ही है |*
🙏🏻 -
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🌷 *अष्ट लक्ष्मी प्राप्ति मंत्र* 🌷
🙏🏻 *सदगुरू की कृपा से अष्टलक्ष्मी (अदि लक्ष्मी,धान्य लक्ष्मी, धन लक्ष्मी,धैर्य लक्ष्मी,गज्ज लक्ष्मी, संतान लक्ष्मी ,विद्या लक्ष्मी,विजय लक्ष्मी) प्राप्त हो जाती है ....रोज यह मंत्र बोलकर अष्टलक्ष्मी का आवाहन कर सकें तो गुरूकृपा से यह सहज में प्राप्त हो जाती है -*
🌷 *सिद्धि बुद्धि प्रदे देवि भुक्ति मुक्ति प्रदायिनि |*
*मंत्रपूर्ते सदा देवि महालक्ष्मी नमोस्तुते ||*
*नमस्तेस्तु महामाये श्रीपीठे सुरपूजिते |*
*शंखचक्रगदाहस्ते महालक्ष्मी नमोस्तुते ||*
🌷 *ॐ श्रीमहालक्ष्म्यै नम:*
🌷 *ॐ श्रीमहालक्ष्म्यै नम:*
🙏🏻 *गुरूकृपा से सब प्रकार की लक्ष्मी सुख शांति आदि की प्राप्ति होती है । जहां गुरूकृपा, वहां ये स्वयं आ जाती है ।*
🙏🏻 *तुम्हरी कृपा में सुख घनेरे । उनकी कृपा में सुख ही सुख है ।*
🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞
🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻तुलसी किस दिन नही तोड़नी चाइये?
रविवार को भगवान विष्णु को सर्वाधिक प्रिय माना जाता है। वहीं तुलसी भी विष्णु प्रिया मानी जाती हैं। इसलिए रविवार के दिन तुलसी के पत्ते नहीं तोड़े जाते हैं।
वहीं सप्ताह के सातों दिनों में रवि और मंगल को क्रूर तो शनि को अशुभ वार माना जाता है। इसलिए मंगल और शनिवार को भी तुलसी के पत्ते तोड़ना निषेध है। साथ ही एकादशी भी तुलसी को प्रिय है। देवउठनी एकादशी के दिन ही तुलसी विवाह संपन्न कराया जाता है। इसलिए एकादशी पर तुलसी के पत्ते नहीं तोड़ने चाहिए।
पंचक
26जनवरी 5.40pm से 31 जनवरी 6.10pm तक
23फरबरी 12.29am से 28फरबरी 1.08am तक
एकादशी
5फरबरी बुधवार
19फरबरी बुधवार
प्रदोष
6फरबरी शुक्रवार
20 फरबरी बृहस्पतिवार
पूर्णमासी
9फरबरी रविवार
अमावस्या
23फरबरी रविवार
महाशिवरात्रि
21फरबरी शुक्रवार
कारोबार महूर्त
1 ;21;26;28 फरबरी
नया वाहन महूर्त
1;21;28फरबरी
ग्रह प्रवेश महूर्त
14;24;26फरबरी
नींव पूजन महूर्त
1;14;24;26;28फरबरी
मेष-
सकारात्मक-लिखने-पढ़ने में समय व्यतीत करेंगे। लेखकों, विद्यार्थियों और कहानीकारों के लिए अच्छा समय है। धनार्जन होता रहेगा।
नकारात्मक-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें।
प्रेम-अच्छी स्थिति दिख रही है। बस भावनाओं में बहकर तू-तू, मैं-मैं की स्थिति न आने दें।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति है।
सेहत-अच्छा दिख रहा है।
उपाय-सूर्यदेव को जल दें।
वृषभ-
सकारात्मक-भूमि-भवन, वाहन की खरीदारी सम्भव है। आगे बढ़ें। इस तरह की योजनाओं को कार्यरूप दें। घर में कुछ उत्सव हो सकता है।
नकारात्मक-मानसिक चंचलता पर काबू रखें।
प्रेम-प्रेम परवान चढ़ रहा है।
व्यवसाय-स्थिति सुधरती जा रही है।
सेहत-रक्तचाप ऊपर-नीचे हो सकता है। वैसे स्थिति में सुधार हो रहा है।
उपाय-गणेश जी की वंदना करें।
मिथुन-
सकारात्मक-जो भी आपने योजना बनाई है, उसे कार्यरूप दें। निरंतर आगे बढ़ेंगे।
नकारात्मक-क्रोध पर काबू रखें।
प्रेम-बहुत अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-स्थिति निरंतर अच्छी होती जा रही है। आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।
सेहत-बहुत अच्छी स्थिति होगी। हड्डियों के रोगों से सावधान रहिएगा।
उपाय-शनिदेव को प्रणाम करें। अच्छा होगा।
कर्क-
सकारात्मक-गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। कुटुम्बों में वृद्धि होगी। धनागम होता रहेगा।
नकारात्मक-पूंजी निवेश अभी मत कीजिए।
प्रेम-बढ़ोत्तरी होगी।
व्यवसाय-लाभ की स्थिति दिखाई पड़ रही है।
सेहत-सुधार होगा।
उपाय-बजरंग बली का दर्शन करें। सूर्यदेव को जल दें और अच्छा होगा।
सिंह-
सकारात्मक-चार चांद लग रहा है। नायक-नायिका की भांति चमक रहे हैं। बहुत अच्छी स्थिति है। निरंतर तरक्की कर रहे हैं।
नकारात्मक-
प्रेम-प्रगाढ़ता आ रही है।
व्यवसाय-लाभ हो रहा है।
सेहत-सुधार हो रहा है।
उपाय-सूर्यदेव को जल दें।
कन्या-
सकारात्मक-शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। कोई नुकसान नहीं होगा।
नकारात्मक-खर्च की अधिकता से परेशान रहेंगे। बेवजह भी थोड़ी चिंता करेंगे।
प्रेम-अच्छी स्थिति है।
व्यवसाय-थोड़ा ऊपर-नीचे हो सकता है।
सेहत-ठीक स्थिति है। कोई समस्या नहीं है।
उपाय-कोई हरी वस्तु अपने पास रखें और अच्छा होगा।
तुला-
सकारात्मक-रुका हुआ धन वापस मिलेगा। आय के नवीन स्रोत बनेंगे। शुभ समाचार की प्राप्ति होगी। संतान पक्ष से कोई अच्छा समाचार मिलेगा।
नकारात्मक-मानसिक चंचलता पर नियंत्रण रखिएगा।
प्रेम-बहुत अच्छी स्थिति होगी।
व्यवसाय-बढ़ोत्तरी होगी।
सेहत-सुधार होगा।
उपाय-भगवान शिव का दर्शन करें।
वृश्चिक-
सकारात्मक-राज सत्ता पक्ष का लाभ मिलेगा। प्रमोशन के चांसेज बनेंगे। राजनीतिक रूप से अच्छी स्थिति है।
नकारात्मक-अक्रामकता से बचें।
प्रेम-पहले से काफी सुधर गई है स्थिति।
व्यवसाय-बहुत अच्छी स्थिति है।
सेहत-बहुत अच्छी स्थिति है।
उपाय-लाल रंग की कोई वस्तु अपने पास रखें। हनुमान जी का दर्शन करें।
धनु-
सकारात्मक-निर्णय लेने की क्षमता में बढ़ोत्तरी हो रही है। भाग्यवश कोई काम बन रहा है। जीवन में तरक्की कर रहे हैं। जीवन में तरक्की कर रहे हैं। धार्मिक यात्रा कर रहे हैं।
नकारात्मक-क्रोध पर काबू रखें।
प्रेम-बहुत अच्छी स्थिति हो रही है।
व्यवसाय-अच्छी स्थिति हो रही हे।
सेहत-सुधार हो रहा है।
उपाय-हनुमान जी का दर्शन करें। केसर का तिलक लगाएं
मकर-
सकारात्मक-परिस्थितियों से उबर जाएंगे।
नकारात्मक-चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। आज का दिन थोड़ा बचकर पार करें।
प्रेम-मध्यम स्थिति है।
व्यवसाय-ठीक ठाक स्थिति है।
सेहत-मध्यम स्थिति है।
उपाय-मां काली का दर्शन करें।
कुंभ-
सकारात्मक-उर्जावान बने रहेंगे।
नकारात्मक-मानसिक चंचलता पर काबू रखें।
प्रेम-नवप्रेम का आगमन हो सकता है। शादी तय हो सकती है।
व्यवसाय-नया रोजगार मिल सकता है।
सेहत-अच्छी स्थिति है।
उपाय-गणेश जी की वंदना करें
मीन-
सकारात्मक-रुका हुआ काम चल पड़ेगा। विरोधी परास्त होंगे। गूढ़ ज्ञान की प्राप्ति होगी। बुजुर्गों का आशीर्वाद मिलेगा।
नकारात्मक-अति आत्मविश्वास से बचें।
प्रेम-बढ़ोत्तरी होगी।
व्यवसाय-निरंतर अच्छी स्थिति चल रही है।
सेहत-थोड़ा नरम-गरम बना रहेगा।
उपाय-सूर्यदेव को जल दें।
जिनका आज जन्मदिन है उनको हार्दिक शुभकामनाएं
दिनांक 10 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक एक होगा। आप राजसी प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। आपको अपने ऊपर किसी का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं।
शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28
शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82
शुभ वर्ष : 2021, 2026, 2044, 2053, 2062
ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री
शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम,
कैसा रहेगा यह वर्ष
यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी।
सबको मिलेगा स्वास्थय
मुजफ्फरनगर । भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ मिशन के अंतर्गत मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ मेेले में आज जनपद मुजफ्फरनगर के नगरीय स्वास्थ प्राथमिक केंद्र का उदघाटन डीएम सेल्वा कुमारी जे ने कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुरी मोहल्ले में फीता काटकर किया डीएम ने बताया की मुख्यमंत्री कि आरोग्य स्वास्थ मेले की योजना को घर घर तक जानकारी पहुंचाई जाएगी अब रविवार को छुट्टी के दिन भी नजदीकी प्राथमिक चिकित्सा केंद्र पर डॉक्टरो कि टीम मरीजो को चेकअप कर दवाइयां वितरण करेगी इस केंद्र पर होम्योपैथिक ,एलोपैथीक ,
आयुर्वेदिक सभी तरह की दवाइयां मरीजो को दी जाएगी, ज्यादा बड़ी कोई अगर बीमारी है तो उसके लिए हाई ट्रॉमा सेंटर जिला अस्पताल में मरीजो को सुविधा दी जाएगी,जनपद में आज 43 प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों का उदघाटन हुआ है जो रोज क़ई भांति रविवार को भी खुलेगा जिससे आस पास के मरीजो को चिकित्सा सुविधा मिल पाएगी,इन केंद्रों पर प्रधानमंत्री आयुषमॉन योजना का भी लाभ मिलेगा,वही उदघाटन में डीएम सेल्वा कुमारी जे के साथ सीएमओ प्रवीण चोपड़ा व डॉक्टरो कि टीम भी मौजूद रही,वही आज चिकित्सा केंद्र पर मोबाईल वेन ओर मरीजो कि जबरदस्त भीड़ मौजूद रही,वही प्राथमिक चिकित्सा केंद्र रामपुरी पर डॉक्टर सोलानी चौधरी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मरीजो को जांच कर चिकित्सा सुविधा देगी।
जिले में होंगी नकल विहीन बोर्ड परीक्षा
मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में प्रेस वार्ता करके सीधे तौर पर कहा कि हर हालत में मुजफ्फरनगर जनपद में नकल विहीन यूपी बोर्ड की बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न कराया जाएगा तथा नकल माफियाओं पर शिकंजा कसा जाएगा आवश्यकता पड़ी तो नकल माफियाओं पर एनएसए जैसी कार्यवाही भी की जाएगी परंतु हर हालत में बोर्ड परीक्षाओं को शांतिपूर्ण ढंग से पूरे अनुशासन के साथ नकल विहीन वातावरण में संपन्न कराया जाएगा प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों को समुचित सुरक्षा व्यवस्था प्रदान की गई है तथा सेक्टर, मजिस्ट्रेट एवं यूपी बोर्ड परीक्षाओं को संपन्न कराने के लिए लगातार भ्रमण पर रहेंगे एवं नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराएंगे जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने परीक्षार्थियों छात्र छात्राओं से अपील की है कि मैं अपनी पूरी तैयारी के साथ मन लगाकर परीक्षा दे तथा नकल से बचें क्योंकि नकल करना जहां एक और कानूनी जुर्म है वहीं दूसरी ओर यह बच्चों का भविष्य भी बर्बाद करता है क्योंकि कल इन्हीं बच्चों को देश संभालना है देश की व्यवस्था में भागीदारी करनी है इसलिए नकल से बचना चाहिए नकल करने वालों का सारा भविष्य ही बर्बाद हो जाता है यदि बच्चे मेहनत करेंगे तो निश्चित रूप से उन्हें सफलता मिलेगी इसलिए पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ परीक्षा दे बोर्ड परीक्षाओं में शामिल हो रहे सभी परीक्षार्थियों को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी बच्चों का भविष्य और उनकी सफलता उनके अपने हाथ में है इसलिए मन लगा कर पढ़ें और परीक्षा में सफलता हासिल करें प्रेस वार्ता के दौरान जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज और उत्तर प्रदेश सरकार के मंतव्य के अनुरूप पूरे जनपद मुजफ्फरनगर में संचारी रोग की रोकथाम के लिए अन्य रोगों की रोकथाम के लिए लगभग ढाई महीने तक प्रत्येक रविवार को जनपद के प्रत्येक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर रोग निवारण शिविरों का आयोजन किया जा रहा है इन शिविरों से जहां एक और आम जनता को लाभ होगा वहीं दूसरी ओर रोगों पर भी नियंत्रण हासिल होगा रोग निवारण शिविरों का लाभ सभी को उठाना चाहिए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने संचारी रोगों की रोकथाम के लिए किए गए कार्यों की विस्तार से चर्चा की इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने किसान समाधान योजना आदि का भी विस्तार से मेरा देते हुए कहा कि इसका लाभ किसानों को उठाना चाहिए प्रेस वार्ता में मौजूद अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित सिंह ने नकल विहीन यूपी बोर्ड परीक्षा के संपन्न कराने के लिए संपूर्ण जानकारी दी यहां मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री प्रवीन चोपड़ा ने जनपद भर में लगाया जा रहे संचारी रोग शिविर केंद्रों की विस्तार से जानकारी दी यहां पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेंद्र कुमार ने बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन वातावरण संपर्क कराने एवं प्रश्न पत्रों तथा उत्तर पुस्तिकाओं की सुरक्षा की विस्तार से बात की एवं जानकारी दी प्रेस वार्ता से पूर्व जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में बोर्ड परीक्षाओं को नकल विहीन वातावरणमें संपन्न कराने एवं कृषि समाधान योजना आदि व्यवस्थाओं के बारे में एक विशाल बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री अमित सिंह एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री सतपाल अंतिल तथा मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री प्रवीण, चोपड़ा एवं जिला विद्यालय निरीक्षक श्री गजेंद्र कुमार एवं नगर, मजिस्ट्रेट श्री अतुल कुमार मौजूद रहे यह बैठक काफी देर तक चली बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने मुजफ्फरनगर जनपद में नकल विहीन बोर्ड परीक्षा संपन्न कराए जाने के कड़े आदेश देते हुए कहा कि बोर्ड परीक्षाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी इस अवसर पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कई कड़े दिशा-निर्देश जारी किए।
जिले की बेटी शैलजा ने किया नाम रोशन
मुजफ्फरनगर । मुम्बई में आयोजित कार्यक्रम में जिले की बेटी व बिहार के सहरसा जिले की डीएम शैलजा शर्मा ने देश भर में बेहतर लोक सेवाओं के लिए राष्ट्रीय गवर्नमेंट पुरस्कार प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया।
नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला आत्म कुंज कम्बल वाला बाग निवासी डा. वागीश चंद्र शर्मा की बेटी शैलजा शर्मा वर्ष 2012 में संघ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण कर बिहार कैडर की वर्ष 2013 बैच की आइएएस अधिकारी बन गई। वर्तमान में शैलजा बिहार के सहरसा जिले की डीएम है। गत
शनिवार को मुंबई में आयोजित कार्यक्रम में लोक सेवाओ के लिए देश भर में दूसरे नंबर के ई गवर्नमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
डा. वागीश चंद्र शर्मा व मां उमा शर्मा बताते है कि तीनों बेटी शैलजा शर्मा, शालिनी शर्मा, श्वेता शर्मा में शैलजा शर्मा सबसे बड़ी बेटी है और सबसे छोटा बेटा आशीष वशिष्ठ है। शैलजा शर्मा को बीते वर्ष भी कालाजार नियंत्रण योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए स्काच स्वस्थ भारत मेरिट पुरस्कार व स्काच सिलवर पुरस्कार मिला था।
Featured Post
मंगलवार विशेष :पंचाग एवँ राशिफल
🙏🏻 हर हर महादेव🙏🏻 🌞 *~ वैदिक पंचांग ~* 🌞 🌤️ *दिनांक - 04 मार्च 2025* 🌤️ *दिन - मंगलवार* 🌤️ *विक्रम संवत - 2081* 🌤️ *शक संवत -...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर अभिषेक सिंह द्वारा 43 उपनिरीक्षकगण को उनके नाम के सामने अंकित स्थान/थानों पर...
-
मिर्जापुर । एंटी करप्शन टीम ने घूस लेते थाना प्रभारी को रंगे हाथ पकड़ा और SO चील्ह को घसीटकर ले गई। एंटी करप्शन टीम ने आज थाना प्रभारी निरी...