REGIONAL लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
REGIONAL लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 25 अक्तूबर 2020

वाह, मेट्रो की जमीन पर बैंक ने दे दिया 20 करोड़ रुपये कर्ज

नयी दिल्ली। पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने फर्जी दस्तावेज पर बैंक से 20 करोड़ का कर्ज लेकर ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने दिल्ली मेट्रो द्वारा अधिग्रहित जमीन पर भी फर्जी दस्तावेज के आधार पर कर्ज ले रखा था। गिरफ्तार ठगों में अश्वनी अरोड़ा, विजय अरोड़ा और इनकी पत्नियां शामिल हैं। पुलिस ने चारों को दिल्ली और गाजियाबाद के अलग-अलग जगहों से दबोचा।


ईओडब्ल्यू के ज्वाइंट कमिश्नर डॉ. ओपी मिश्रा के मुताबिक, नारायणा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित पंजाब एंड सिंध बैंक के जोनल मैनेजर ने ठगी का मामला दर्ज कराया था। बैंक के मुताबिक, रिया इंटरप्राइजेज के मालिक अश्वनी कुमार ने फर्जी दस्तावेज पर संपत्ति के बदले 70 लाख रुपये का कर्ज लिया था। वहीं, कुंज एल्युमिनियम प्राइवेट लिमिटेड के मालिक विजय कुमार और उसकी पत्नी ने भी फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित संपत्ति के बदले 25 लाख रुपये लिए थे। इसके अलावा माधव एंटरप्राइजेज के मालिक अश्वनी कुमार ने दोबारा बैंक से 50 लाख रुपये का लोन लिया था। उसकी पत्नी इसकी गारंटर है।


शनिवार, 24 अक्तूबर 2020

बिहार में विधानसभा प्रत्याशी की गोली मारकर हत्या


पटना। बिहार में चुनावी हिंसा के मामले में शिवहर में शनिवार को जनता दल राष्ट्रवादी के प्रत्याशी और उनके एक समर्थक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना उस वक्त की है, जब प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ चुनाव प्रचार में ​निकले हुए थे। वहीं प्रत्याशी के समर्थकों ने एक हत्यारे को मौके से दबोच लिया,​ जिसकी पीट-पीटकर हत्या कर दी गई।


शिवहर के एसडीपीओ राकेश कुमार ने बताया कि उनके सीने में गोली लगी थी। उन्होंने बताया कि पुयनहिया थाने के हाथसार गांव के पास घटना को अंजाम दिया गया। मिली जानकारी के अनुसार वे पुरनहिया प्रखंड के हथसार गांव के पास चुनाव प्रचार कर रहे थे। इसी क्रम में बाइक पर सवार बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया। गोली लगते ही उन्हें समर्थको द्वारा गाड़ी पर लाद कर शिवहर सदर अस्पताल लाया गया। जहां से चिकित्सकों ने गहन इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर कर दिया‌। लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई। उनके साथ दो और लोगों को गोली लगने की खबर है। 


मालूम हो कि श्रीनारायण सिंह का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है‌। उन पर 2 दर्जन से अधिक मुकदमे लंबित है। शिवहर जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड के नया गांव के निवासी थे। नयांगांव पंचायत के मुखिया तथा डुमरी कटसरी से जिला परिषद के सदस्य भी रह चुके थे।


महबूबा की पार्टी के दफ्तर पर हमला, तिरंगा फहराया


जम्मू । तिरंगे को लेकर महबूबा मुफ्ती के बयान पर विवाद के बीच जम्मू-कश्मीर की पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के जम्मू दफ्तर पर भीड़ ने हमला किया और तिरंगा फहराया। महबूबा मुफ्ती की पार्टी का कहना है कि दक्षिणपंथियों ने दफ्तर में मौजूद लोगों को गालियां दी। पार्टी का आरोप है कि पुलिस और प्रशासन ने शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं की।


पीडीपी नेता फिरदौस टाक ने शनिवार को कहा कि जम्मू में पार्टी दफ्तर पर भीड़ ने हमला किया। उन्होंने कहा, ''पार्टी मुख्यालय में भीड़ पहुंची और उन्होंने हमसे धक्का-मुक्की की। उन्होंने तिरंगा लगाने की कोशिश की और गालियां दे रहे थे। स्पष्ट तौर पर वे दक्षिणपंथी ते क्योंकि उन्होंने एक खास रंग के कपड़े पहने हुए थे।''


टाक ने कहा कि भीड़ में शामिल लोगों ने उन्हें धमकी दी कि वे कल फिर आएंगे और दफ्तर को गिरा देंगे। उन्होंने कहा, ''हमने प्रशासन से संपर्क करने की कोशिश की, मैंने व्यक्तिगत तौर पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से संपर्क किया, लेकिन किसी ने जवाब नहीं दिया।''


बिहार में भाजपा के सात स्टार प्रचारक कोरोना पॉजिटिव


 


नई दिल्ली। महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और बिहार विधानसभा चुनाव के भाजपा प्रभारी देवेंद्र फडणवीस की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें मिला कर पार्टी के सात नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं ।देवेंद्र फडणवीस ने खुद ट्वीट करके यह जानकारी दी है। कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद उन्‍होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। फडणवीस ने ट्वीट किया, 'मैं लॉकडाउन के बाद से हर दिन काम कर रहा हूं, लेकिन अब ऐसा लगता है कि भगवान चाहते हैं कि मैं थोड़ी देर के लिए रुक जाऊं और छुट्टी ले लूं! मैं कोविड पॉजिटिव पाया गया हूं और फिलहाल आइसोलेशन में हूं। डॉक्टर्स की सलाह पर दवा और उपचार चल रहा है। इसके साथ ही उन्होंने लिखा कि 'जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, वे कोरोना टेस्ट जरूर करवा लें। सभी लोग अपना ध्यान रखें। 


इससे पहले, राज्य के उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी, पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, पूर्व केंद्रीय मंत्री राजीव प्रताप रूडी, मंगल पांडे और जेडीयू के विजय कुमार मांझी भी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। अगर आंकड़ों पर गौर करें तो एनडीए के 7 नेता बिहार में कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं। फडणवीस के कुछ ही दिन पहले, सारण के सांसद राजीव प्रताप और बिहार विधानसभा चुनावों में भाजपा के स्टार प्रचारक शाहनवाज हुसैन भी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं।


मुजफ्फरनगर के बागडिया परिवार के तीन लोगों की हादसे में मौत

ऋषिकेश । देहरादून राजमार्ग स्थित इंद्रमणि बडोनी चौक के पास रामा पैलेस हाईवे पर तेज गति से ट्रक ने सड़क किनारे निवास कर रहे बागड़ियों के परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। घटना के बाद सभी बागड़ी परिवार के सदस्य इकट्ठा हो गए और मौके पर हंगामा करने लगे। दोनों मृतक मुजफ्फरनगर के बागडिया परिवार के रहने वाले बताए गए हैं। उनके शव यहां लाए जा रहे हैं।


 सड़क किनारे वर्षों से डेरा लगाकर रह रहे बागड़ियों के परिवार के साथ हुए हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक घायल को 108 एंबुलेंस की मदद से राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जबकि दूसरे को एम्स में भर्ती कराया गया। बताया गया है कि रात रात करीब साढ़े दस बजे यह हादसा हुआ। पुलिस के अनुसार करीब साढ़े 10 बजे एक ट्रक ऋषिकेश से देहरादून की तरफ जा रहा था। तभी ट्रक इंद्रमणि बडोनी चैक से पहले रामा पैलेस के नजदीक सड़क किनारे रह रहे बागड़ियों के डेरे में जा घुसा। यहां यह लोग सडक पर चारपाई लगाकर सो रहे थे। हादसे में चार लोग ट्रक की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में विक्रम (22) पुत्र बनवारी और करण (22) पुत्र मंगरु की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि संगीत (14) पुत्र धारा और उसका बड़ा भाई रणजीत (20) गंभीर रूप से घायल हो गए। संगीत की भी बाद में मौत हो गई। मगरू का परिवार मुजफ्फरनगर में रुडकी रोड पर बागडियों के डेरे में रहता है। शवोें को पोस्टमार्टम के बाद यहां लाया जा रहा है। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। 


हादसे के बाद लोगों ने हंगामा किया तो पुलिस ने बमुश्किल स्थिति को संभाला। पुलिस ने ट्रक चालक को मौके पर गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है, हादसा किन परिस्थितियों में हुआ यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा।


गुरुवार, 22 अक्तूबर 2020

देहरादून में जीवा के शार्प शूटर सहित तीन गिरफ्तार

देहरादून l थाना कोतवाली नगर को सूचना मिली कि दून चैक के पास मोटर साइकिल सवार तीन अज्ञात व्यक्ति एक मेडीकल शाॅप के मालिक को तमंचा दिखाकर उसका बैग छीनकर भाग गये। उक्त सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर मय पुलिस बल के मौके पर पहुँचे तथा पीडित व्यक्ति से घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली। घटना के सम्बन्ध में मेडीकल शाॅप के मालिक गौरव भार्गव द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में मु0अ0सं0- 309/20 धारा: 392/34 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। घटना के अनावरण हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में तत्काल अलग-अलग टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों द्वारा घटना स्थल व उसके आस-पास के क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेजो का अवलोकन कर अभियुक्तों के भागने के रूट के सम्बन्ध मे जानकारी की गयी। साथ ही इस प्रकार की घटनाओं में लिप्त रहे पूर्व अपराधियों व वर्तमान में पैरोल पर छूटे अपराधियो के सत्यापन की कार्यवाही की गयी। सीसीटीवी फुटेज के अवलोकन के दौरान क्रासरोड पर स्थित सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार एक अभियुक्त का स्पष्ट हुलिया दिखाई दिया। उक्त हुलिये का मिलान पूर्व में इस प्रकार की घटनाओं में लिप्त रहे पूर्व अपराधियों व वर्तमान में पैरोल पर छूटे अपराधियो से किया गया तथा उक्त हुलिए से मिलते जुलते व्यक्ति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त करने हेतु मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। जिस पर पुलिस टीम को जरिये मुखबिर जानकारी प्राप्त हुई कि सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे अभियुक्त का हुलिया मुजाहिद उर्फ खान नाम के अभियुक्त से मिलता जुलता है, जो संजीव महेश्वरी उर्फ जीवा गैंग का शार्प शूटर है तथा वर्तमान में जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ है और देहरादून में डालनवाला क्षेत्र में रह रहा है। सीसीटीवी फुटेजो के अवलोकन में भी उक्त अभियुक्तों के डालनवाला क्षेत्र में जाने की ही फुटेज प्राप्त हुई, उसके आगे की फुटेज चैक करने पर पुलिस को अभियुक्तों के सम्बन्ध में कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। जिस पर अभियुक्त मुजाहिद उर्फ खान के उक्त घटना में संलिप्त होने की सम्भावना के दृष्टिगत पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त के सम्बन्ध में मैनुअली जानकारी प्राप्त की गयी तो ज्ञात हुआ कि दून चैक के पास हुई लूट की घटना अभियुक्त मुजाहिद द्वारा अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर की गयी थी तथा उक्त घटना में कोई लाभ न होने के कारण अभियुक्त मुजाहिद अपने उन्हीं साथियों के साथ सम्भवतः किसी बडी घटना को अंजाम देने की फिराक में है। जिस पर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त मुजाहिद उर्फ खान को उसके दो अन्य साथियों कलीम अहमद तथा तरूण तिवारी के साथ पंत रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की तलाशी लेने पर मुजाहिद के पास से एक देसी पिस्टल व जिंदा कारतूस तथा अभियुक्त कलीम व तरूण तिवारी के पास से एक-एक अदद खुखरी बरामद हुई। अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस टीम द्वारा घटना में लूटा हुआ सामान बरामद किया गया। अभियुक्तों को आज मां0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।


नाम/पता गिरफ्तार अभियुक्त:


01: मुजाहिद उर्फ साहिल उर्फ मनोज उर्फ पप्पू उर्फ खान पुत्र स्व0 मुख्तार अहमद निवासी: पंचपुरी, एमडीडीए कालोनी, डालनवाला, उम्र 24 वर्ष


02: कलीम अहमद उर्फ बिल्लू पुत्र शहीद अहमद निवासी: शान्ति विहार रायपुर, मूल निवासी: सहारनपुर, उत्तर प्रदेश


03: तरूण तिवारी पुत्र स्व0 भगवती प्रसाद निवासी: सरस्वती विहार नेहरू कालोनी मूल निवासी: लखीमपुर खीरी, उत्तर प्रदेश।


आपराधिक इतिहास अभियुक्त मुजाहिद


01: मु0अ0सं0: 219/ 15 धारा: 302 भादवि व 2(5) एससीएसटी एक्ट थाना गोमतीनगर, लखनऊ


02: मु0अ0सं0: 139/17 धारा: 302/120 बी 34/115 भादवि थाना कोतवाली नगर हरिद्वार


03: मु0अ0सं0: 394/17 धारा: 2/3 गैगस्टर एक्ट थाना कोतवाली नगर हरिद्वार


04: मु0अ0सं0: 333/17 धारा: 25/4 आम्र्स एक्ट थाना पटेलनगर देहरादून


05: मु0अ0सं0: मु0अ0सं0 309/20 धारा: 392/34 भादवि थाना कोतवाली नगर, देहरादून।


बरामदगी का विवरण:


01: देसी पिस्टल: 01


02: जिंदा कारतूस: 05


03: खुखरी: 02


04: घटना में लूटा गया टिफिन: 01


05: घटना में प्रयुक्त मोटर


बागपत में बिना विभागीय अनुमति के दाढ़ी रखने पर सब इंस्पेक्टर सस्पेंड

बागपत। विभागीय चेतावनी के बावजूद भी बिना अनुमति दाढी रख रहे उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के एक दरोगा को एसपी द्वारा निलंबित कर दिया गया। एसपी के अनुसार बार-बार चेतावनी दिए जाने के बावजूद भी दरोगा द्वारा न तो दाढी कटवाई गई ओर न ही इसके लिए विभागीय अनुमति ली गई, जिसके बाद उनके खिलाफ यह कार्यवाही की गई।


न्यूज 18 की खबर के अनुसार उत्तर प्रदेश के बागपत जनपद के रमाला थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर इंतसार अली को बिना अनुमति लंबी दाढ़ी रखने के आरोप में पुलिस अधीक्षक ने निलंबित करते हुए पुलिस लाइन भेज दिया. बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक ने दरोगा इंतसार अली को तीन बार दाढ़ी कटवाने की चेतावनी दी थी. साथ ही उन्हें दाढ़ी रखने के लिए विभाग से अनुमति लेने को भी कहा था, लेकिन पिछले कई महीनों से दरोगा इंतसार अली आदेश की अनदेखी करते हुए दाढ़ी रख रहे थे। सहारनपुर निवासी इंतसार अली यूपी पुलिस में एसआई के पद पर भर्ती हुए थे और पिछले तीन साल से वह बागपत जिले में कार्यरत हैं. लॉकडाउन से पहले उन्हें रमाला थाने में तैनाती दी गई थी. पुलिस विभाग के नियमों के विपरीत लंबी दाढ़ी रखने को लेकर चर्चा में आए थे।


एसपी अभिषेक सिंह ने मीडिया को बताया कि पुलिस मैनुअल के अनुसार, पुलिस बल में तैनात रहते हुए सिख समुदाय के पुलिसकर्मियों को छोड़कर कोई भी अन्य अधिकारी या कर्मचारी दाढ़ी नहीं रख सकता और अगर कोई रखना चाहता है तो उसे प्रशासन से अनुमति लेनी होगी. लेकिन, दारोगा इंतसार अली बिना अनुमति के ही दाढ़ी रख रहे थे, जिसकी शिकायत मिल रही थी. काफी समझाने और नोटिस देने के बावजूद भी उन्होंने दाढ़ी नहीं कटवाकर अनुसाशनहीनता दिखाई है. इस पर दरोगा के खिलाफ कार्रवाई की गई है. एसआई इंतसार अली का कहना है कि वह नवंबर 2019 से ही अनुमति के प्रयास में लगा हुआ है, लेकिन अभी तक विभाग से अनुमति नहीं मिल सकी है


बुधवार, 21 अक्तूबर 2020

ठाकरे की इजाजत बिना सीबीआई को महाराष्ट्र में नोएंट्री


 


मुंबई l महाराष्ट्र में किसी केस की जांच के लिए केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई को सरकार की तरफ से दी गई आम सहमति को उद्धव ठाकरे सरकार ने बुधवार को वापस ले ली। यानी, अब महाराष्ट्र में हर केस की जांच सीबीआई को करने से पहले उसे राज्य सरकार से इजाजत लेनी होगी।


सीबीआई ने उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा मामला दर्ज किए जाने के आधार पर मंगलवार को एफआईआर दर्ज की थी। एक विज्ञापन कंपनी के प्रमोटर की शिकायत पर लखनऊ के हजरतगंज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया था, जिसे बाद में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सीबीआई को सौंप दिया गया था। यह मामला टीआरपी में हेरफेर से संबंधित है।


टीआरपी का यह कथित घोटाला तब सामने आया था जब रेटिंग एजेंसी ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कुछ चैनल विज्ञापनदाताओं को लुभाने के लिए टीआरपी नंबरों में धांधली कर रहे हैं।


मंगलवार, 20 अक्तूबर 2020

मेरठ में अवैध पेंट फैक्ट्री में लगी आग

मेरठ l अवैध रूप से चल रही पेंट फैक्ट्री में अचानक आग लग जाने से भगदड़ मच गई l आग की लपटें आसमान को छू रही थी l


मिलीं जानकारी के अनुसार थाना खरखौदा के नरहाडा गांव स्थित नौचंदी निवासी आस मोहम्मद की अवैध पेंट फैक्ट्री है l जिसमें आज केमिकल की वजह से अचानक आग लग गई l ग्रामीणों ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी l पुलिस ने दमकल की 6 गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू करने की कोशिश की l


सोमवार, 19 अक्तूबर 2020

शादी करना चाहते थे चचेरे भाई बहन, दोनों को जहर देकर मार डाला

भिलाई। शहर के राधिका नगर में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। यहां शादी पर अडी चचेरी बहन को उसके प्रेमी भाई को जहर देकर तड़पा-तड़पाकर मार डाला गया। जब दोनों मर गए तो शवों को शिवनाथ नदी के किनारे ले जाकर जला दिया। 


सूत्रों के अनुसार एक महीने पहले ऐश्वर्या कोप्पल और श्री हरि की गुमशुदगी की रिपोर्ट सुपेला थाने में दर्ज कराई गई थी। इसके बाद पुलिस ने दोनों की तलाश करते हुए उन्हें चेन्नई से वापस भिलाई लाई और कानूनी प्रक्रिया पूरी कर परिजनों के हवाले कर दिया था। वहीं रविवार देर रात दोनों प्रेमी जोड़े की मौत की खबर पुलिस को लगी।


मामला संदिग्ध होने के चलते जब सुपेला थाना व जेवरा सिरसा चौकी पुलिस वहां पहुंची और आरोपियों से पूछताछ कर मामले की जांच की तो दिल दहला देने वाला खुलासा हुआ। जानकारी के मुताबिक ऐश्वर्या और श्रीहरि चचेरे भाई-बहन थे। दक्षिण भारतीय रीति रिवाज के अनुसार दोनों आपस में विवाह करना चाहते थे, लेकिन परिवार इसके खिलाफ था। ऐश्वर्या कोप्पल औऱ श्रीहरि दोनों भिलाई से चेन्नई चले गए थे।


नितीश की सभा में पत्थर फेंके जाने पर अफरा-तफरी


 


गया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की चुनावी सभा में एक युवक द्वारा पत्थर फेंके जाने से अफरा-तफरी मच गई। 


अतरी में स्थित टेटुआ में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के समर्थन में चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे। सभा के दौरान ही एक युवक ने नीतीश को लक्ष्य कर मंच की तरफ पत्थर फेंका। हालांकि पत्थर मंच से पहले ही गिर गया। सीएम की सभा में पत्थर फेंकने वाले युवक को सुरक्षाकर्मियों ने तत्काल धर दबोचा और पुलिस के हवाले कर दिया। हालांकि बाद में जेडीयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के कहने पर पुलिस ने आरोपी युवक को छोड़ दिया।


चुनाव प्रचार के क्रम में सीएम नीतीश की सभा में युवक द्वारा पत्थर फेंके जाने की घटना से अतरी के टेटुआ में स्थित सभास्थल पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।


दुर्गा पूजा पंडालों में प्रवेश पर रोक


कोलकाता। कोरोना के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के सभी दुर्गा पूजा पंडालों में भीड़ कम करने के लिए आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने कुछ आयोजकों को पंडाल में जाने की अनुमति दी है । इन आयोजकों के नाम पंडाल के बाहर सूचनापट्ट पर लिखे जाएंगे।


वहीं इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि बंगाल में इस बार भी दुर्गा पूजा धूम धाम से मनाया जाएगा। ममता ने कहा था कि देश कुछ राज्य जैसे दिल्ली और यूपी ने इस बार दुर्गा पूजा मनाने की इजाजत नहीं दी है लेकिन हम कुछ शर्तों के साथ लोगों को मां दुर्गा का दर्शन करने की इजाजत दे रहे हैं। इन शर्तों के तहत मास्क पहनने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होगा।


कंगना रनौत के घर शहनाई बजने वाली है


मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के घर शहनाई बजने जा रही है। उनके भाई की इसी साल नवंबर में शादी है। शादी की पहली रस्म शुरू कर दी गई है। कंगना के भाई अक्षत की शादी मनाली में होगी। कंगना ने सोशल मीडिया पर भाई की हल्दी सेरेमनी का वीडियो शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने बताया है कि, हिमाचल में ट्रेडिशन है, विवाह का पहला निमंत्रण मामा के घर में दिया जाता है। 


कंगना रनौत लिखती हैं, ‘मेरे भाई अक्षत की बधाई की कुछ तस्वीरें। बधाई हिमाचल की एक ट्रेडिशन है। शादी का पहला निमंत्रण मामा के घर दिया जाता है। अक्षत की शादी नवंबर में है। आज से सबको निमंत्रण दिए जाएंगे, इसलिए इसे बधाई कहते हैं। मैसेज के साथ कंगना ने हार्ट इमोजी शेयर किया है।


रविवार, 18 अक्तूबर 2020

देखा बादलों को धरती से पानी खींचने का अजब नजारा

https://youtu.be/85SHTxUmDtU


दरभंगा । हस्त नक्षत्र चढ़ते हुए देखना एक अनूठा नजारा है ।हमलोग बचपन मे सुनते थे कि उस नक्षत्र में बड़े बड़े तालाब और नदियों से हाथी के सूंड की तरह बादल पानी खींचता है। इसीलिये इसे हस्त नक्षत्र बोला जाता है।उस समय हमारे बुजुर्ग इस दृश्य का जिक्र भी करते थे कि उसने पानी खींचते हुए देखा है। परंतु आज की तरह मोबाइल नहीं होता था कि उस दॄश्य को रिकॉर्ड किया जाए। लेकिन अब ये दृश्य रिकॉर्ड हो गया है। दावा किया गया है कि भागलपुर में ये दॄश्य देखा गया।


मिलावटी कुट्टू का आटा खाकर 40 बीमार

रुड़की । मिलावटी कुट्टु का आटा खाने से शनिवार देर रात 40 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई। आनन-फानन में रात करीब एक बजे सभी अस्पताल पहुंचे। 


शहर के कई अस्पतालों में भर्ती मरीज रुड़की के ढंडेरा और भगवानपुर क्षेत्र के हैं। इनमें 20 से ज्यादा महिलाएं हैं। जांच के बाद कई लोगों को सुबह अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। वहीं, 20 से अधिक लोग अभी भी भर्ती हैं जिनकी हालत स्थिर बनी हुई है। अस्पताल में भर्ती लोगों ने इलाज में हीलाहवाली का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया।  सूचना मिलने के बाद प्रशासन मामले की जांच में जुट गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट नमामि बंसल ने अस्पताल पहुंचकर मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में भर्ती लोगों ने कहां से इस आटे को खरीदा था इसकी पूछताछ की जा रही है। जानकारी जुटाने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी। 


बुलंदशहर में लेन देन को लेकर नाबालिग छात्र की हत्या

बुलंदशहर l निकटवर्ती गांव महमदपुर में रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में नाबालिग छात्र की हत्या कर दी गई। आरोप है कि मारपीट के दौरान छात्र के सिर में गंभीर चोट पहुंची और उसने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया।


जानकारी के अनुसार गांव महमदपुर निवासी महेंद्र सिंह का 16 वर्षीय पुत्र सुमित 9वीं कक्षा का छात्र था। स्कूल बंद होने के कारण इन दिनों सुमित द्वारा गांव में ही परचून की दुकान करता था। गांव के ही एक युवक ने सुमित से कुछ रुपये ले रखे थे। इन रुपयों के लेनदेन के विवाद में शनिवार सुबह को सुमित और आरोपी युवक के मध्य कहासुनी हो गई। आरोपी पक्ष द्वारा गाली-गलौच करते हुए सुमित से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान सुमित के सिर में गहरी चोट लग गई, जिससे वह बेहोश हो गया।


घायल सुमित को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस टीम ने गांव में आरोपी की धरपकड़ के लिए दबिश दी, किंतु वह फरार मिला। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सुमित के पिता महेंद्र सिंह अहमदाबाद में काम करते हैं। उनके रात तक अहमदाबाद से बुलंदशहर आने की उम्मीद है, जबकि मृतक की मां बीमार रहती है।


शनिवार, 17 अक्तूबर 2020

शामली में विवाद के निपटारे को हुई पंचायत में खूनी संघर्ष ,महिलाओं सहित आठ घायल

शामली। विवाद के निपटारे के लिए ग्राम प्रधान की मौजूदगी में हो रही पंचायत में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। संघर्ष में महिलाओं समेत दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


बताया गया है कि क्षेत्र के गांव नंगलाराई में दोनों पक्षों के विवाद के निपटारे के लिए ग्राम प्रधान की मौजूदगी में पंचायत बुलाई गई थी, जिसमें दोनों पक्षों से वार्ता चल रही थी। आरोप है कि इसी बीच एक पक्ष के लोगो द्वारा दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया गया। हमले के बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। इसके बाद उनमें जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले। संघर्ष से मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। संघर्ष में एक पक्ष के मोमिना पत्नी सत्तार, गय्यूर पुत्र नानू, शाहिद पुत्र मुस्तकीम, इनाम पुत्र शरीफ, इस्तिखार पुत्र इकबाल तथा दूसरे पक्ष के याकूब पुत्र बदलू, वसीम पुत्र आरिफ और मुश्ताक पुत्र नवाबू घायल हो गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने एक पक्ष के याकूब, वसीम व मुश्ताक को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। उधर, दूसरे पक्ष के घायलों का भी उपचार कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक पक्ष द्वारा देर रात भी दूसरे पक्ष पर हमला व पथराव किया गया था, जिसमें कई चोटिल भी हुए थे।


गुरुवार, 15 अक्तूबर 2020

शामली के पास सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत

शामली। आज सुबह एक गंभीर सड़क हादसे में बनत निवासी तीन लोगों की मौत हो गई। बताया गया है कि सुबह यह मजदूर काम के लिए घर से निकले थे। यह चारों युवक फतेहपुर गांव में मजदूरी के लिए जा रहे थे। फतेहपुर गांव के पास है अज्ञात वाहन ने चारों युवकों को टक्कर मार दी। इससे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है । मृतक युवक बनत के निवासी संजीव, शुभम और प्रवेश बताए गए हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सोनू को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जानकारी मिलते ही तीनों की परिजनों में कोहराम मचा है। घायल युवक की स्थिति गंभीर बताई गई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


मंगलवार, 13 अक्तूबर 2020

पंजाब भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष पर हमला

जालंधर । पंजाब भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) इकाई प्रमुख अश्विनी शर्मा के वाहन पर होशियारपुर जिले में चोलांग टोल प्लाजा पर कुछ प्रदर्शनकारी किसानों द्वारा कथित तौर पर हमला किया गया। इस हमले में कार के शीशे टूट गए। 


पुलिस ने बताया कि इस घटना में अश्विनी शर्मा की कार के शीशे क्षतिग्रस्त हो गए मगर वह सुरक्षित हैं। यह घटना उस समय हुई जब शर्मा जालंधर से वापस पठानकोट जा रहे थे।


थाना प्रभारी (टांडा) बिक्रम सिंह ने बताया कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा का वाहन जब टांडा के पास स्थित चोलांग टोल प्लाजा पहुंचा तो किसान कानूनों के खिलाफ प्रदर्शनकारी किसानों के एक समूह ने नारेबाजी की और कार के शीशे पर घूसे मारे। उन्होंने बताया कि किसानों ने टोल प्लाजा का गत पांच अक्टूबर को घेराव किया था।


अश्विनी शर्मा ने दावा किया कि उनके वाहन को क्षतिग्रस्त करने के लिए बेसबॉल बैट और पत्थर का इस्तेमाल किया गया और उनके सुरक्षाकर्मी उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले गए।


सोमवार, 12 अक्तूबर 2020

अपहरण कर दुष्कर्म के बाद प्राइवेट पार्ट चाकू से जख्मी किया

रीवा। शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर गढ़ थाना इलाके के एक गांव में 16 वर्षीय लड़की का अपहरण कर उसके साथ कथित रूप से बलात्कार के बाद उसके निजी अंग पर चाकू मारने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि उसका साथी फरार है।


पुलिस ने बताया कि यह घटना आठ अक्टूबर को उस वक्त हुई, जब पीड़िता किसी की जन्मदिन पार्टी से अपने घर लौट रही थी। इस दौरान, अगवा कर उसके साथ बलात्कार किया गया और बाद में चाकू से हमला किया गया, जिससे उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।


रीवा जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि आठ अक्टूबर को किशोरी जन्मदिन पार्टी में गई थी और लौटते वक्त अंकित रावत (22) एवं वंशपति रावत (27) ने उसका अपहरण कर लिया और बाद में अंकित ने उसके साथ बलात्कार किया, जबकि वंशपति ने उसकी मदद की। अंकित को गिरफ्तार कर लिया गया है।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...