सोमवार, 19 अक्टूबर 2020

कंगना रनौत के घर शहनाई बजने वाली है


मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के घर शहनाई बजने जा रही है। उनके भाई की इसी साल नवंबर में शादी है। शादी की पहली रस्म शुरू कर दी गई है। कंगना के भाई अक्षत की शादी मनाली में होगी। कंगना ने सोशल मीडिया पर भाई की हल्दी सेरेमनी का वीडियो शेयर किया है। वीडियो के साथ उन्होंने बताया है कि, हिमाचल में ट्रेडिशन है, विवाह का पहला निमंत्रण मामा के घर में दिया जाता है। 


कंगना रनौत लिखती हैं, ‘मेरे भाई अक्षत की बधाई की कुछ तस्वीरें। बधाई हिमाचल की एक ट्रेडिशन है। शादी का पहला निमंत्रण मामा के घर दिया जाता है। अक्षत की शादी नवंबर में है। आज से सबको निमंत्रण दिए जाएंगे, इसलिए इसे बधाई कहते हैं। मैसेज के साथ कंगना ने हार्ट इमोजी शेयर किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

लखीमपुर खीरी में बाढ़ प्रभावित लोगों को वितरित की गई विशेष किट

  लखीमपुर खीरी। जिला प्रशासन द्वारा तैयार कराए गए विशेष किट के वितरण का कार्य एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा जनपद के 5 बाढ़ प्रभाव...