कोलकाता। कोरोना के मद्देनजर पश्चिम बंगाल के सभी दुर्गा पूजा पंडालों में भीड़ कम करने के लिए आम लोगों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। कलकत्ता उच्च न्यायालय ने कुछ आयोजकों को पंडाल में जाने की अनुमति दी है । इन आयोजकों के नाम पंडाल के बाहर सूचनापट्ट पर लिखे जाएंगे।
वहीं इससे पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा था कि बंगाल में इस बार भी दुर्गा पूजा धूम धाम से मनाया जाएगा। ममता ने कहा था कि देश कुछ राज्य जैसे दिल्ली और यूपी ने इस बार दुर्गा पूजा मनाने की इजाजत नहीं दी है लेकिन हम कुछ शर्तों के साथ लोगों को मां दुर्गा का दर्शन करने की इजाजत दे रहे हैं। इन शर्तों के तहत मास्क पहनने के साथ-साथ सोशल डिस्टेंसिंग अनिवार्य होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें