REGIONAL लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
REGIONAL लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 11 अक्तूबर 2020

दो भाजपा नेताओं की सडक दुर्घटना में मौत


देहरादून । कर्णप्रयाग में भाजपा की बैठक के बाद घर लौट रहे बीकेटीसी के पूर्व अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल और भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुलदीप चौहान की कार शनिवार देर शाम भनेरपाणी के पास खाई में गिर गई। दोनों की मौत की पुष्टि जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने की। 


पूर्व बीकेटीसी अध्यक्ष मोहन प्रसाद थपलियाल (63) शनिवार शाम को कर्णप्रयाग में भाजपा की बैठक के बाद घर लौट रहे थे। उनके साथ कार में सलूड़ निवासी व भाजपा ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष कुलदीप चौहान (40) भी सवार थे। शाम करीब सात बजे उनकी कार पीपलकोटी के नजदीक भनेरपाणी में अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी।


शायरा बानो भारतीय जनता पार्टी में शामिल

देहरादून । तीन तलाक को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने वाली काशीपुर निवासी शायरा बानो भाजपा में शामिल हो गईं। भाजपा के प्रांतीय अध्यक्ष बंशीधर भगत ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई।


शायरा ने तीन तलाक के खिलाफ फरवरी, 2016 में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। फैसला आने के बाद उनके इस कदम को खूब सराहा गया। शायरा के पिछले साल भी भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं चलीं, लेकिन वह अब जाकर पार्टी में शामिल हुई हैं।


भाजपा के बलवीर रोड स्थित प्रांतीय मुख्यालय में शायरा अपने पिता इकबाल अहमद और अन्य रिश्तेदारों के साथ पहुंची और प्रांतीय अध्यक्ष भगत की मौजूदगी में भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली


बाबा केदारनाथ के दर्शनों के लिए हेलीकॉप्टर का किराया हुआ कम

देहरादून l केदारनाथ धाम के लिए संचालित हेलीकॉप्टर सेवाओं में 17 सालों में पहली बार तीर्थयात्रियों को कम किराया होने से बड़ी राहत मिली है। वर्ष 2003 से वर्ष 2020 की अवधि में यह पहला मौका है जब हेलीकॉप्टर किराए में काफी कमी आई है। जिससे देश-विदेश के तीर्थयात्रियों के साथ ही अब लोकल लोगों को भी हेलीकॉप्टर की यात्रा करने का मौका मिलेगा।


केदारनाथ धाम के लिए पहली बार वर्ष 2003 में अगस्त्यमुनि क्रीड़ा मैदान से हेली सेवा का शुभारंभ हुआ। तब एक मात्र पवनहंस ने सेवा शुरू की। इसके बाद वर्ष 2006 से फाटा से प्रभातम एविएशन ने हेली सेवा शुरू की। इसके बाद से तो मानो हेली सेवाओं की बाढ़ सी आ गई। देखते ही देखते केदारनाथ के लिए 13 हेली सेवाएं चलने लगी। हालांकि बाद में यह संख्या 9 हो गईं। कोरोना संकट में बमुश्किल यात्रा शुरू हुई तो हेलीकॉप्टर कंपनियां भी सेवा देने के लिए आतुर रही। इसी को देखते हुए उत्तराखंड नागरिक प्राधिकरण यूकाडा ने इस साल 8 हेली कम्पनियों को केदारनाथ उड़ने की अनुमति दी। इसमें दो नई कम्पियां हैं। बताया जा रहा है कि ऑनलाइन टेंडर में ही नई कम्पनियों ने किराया कम रखा जिससे उन्हें सरकार ने शीघ्र अनुमति दे दी। इधर पहली बार किराया कम होने से तीर्थयात्रयों में भी उत्साह है तो लोकल लोगों में भी हेली सेवा से केदारनाथ जाने की उम्मीद जग गई है।


सुरेंद्र सिंह पंवार, नोडल अधिकारी हेली सेवा का कहना है कि वर्ष 2003 से पहली बार हेलीकॉप्टर किराए में काफी गिरावट आई है। यह पहला मौका है जब सभी हेलीपैड़ो से किराए में बदलाव आया है। विशेषकर गुप्तकाशी और फाटा हेलीपैड से केदारनाथ जाने के लिए किराए में काफी अंतर आया है। पहले की तुलना में वर्तमान में किराया काफी कम हुआ है।


पहले और अब का किराया-


गुप्तकाशी चारधाम हेलीपैड से केदारनाथ आना जाना पहले 8560 अब 7750


फाटा हेलीपैड से केदारनाथ आना जाना पहले 6170 अब 4720


बडासू हेलीपैड से केदारनाथ आना जाना पहले 6150 अब 4680  


शेरसी हेलीपैड से केदारनाथ आना जाना पहले 6150 अब 4680


सोनप्रयाग हेलीपैड से केदारनाथ आना जाना पहले 6150 अब 4680 


इन हेलीपैडों से चल रहे हेलीकॉप्टर- 


गुप्तकाशी चारधाम हेलीपैड से ऐरो, मैखंडा से पिनैकल, फाटा से पवनहंस, चिप्सन एविएशन, थुम्बी, बडासू से क्रिस्टल एविएशन, शेरसी से हिमालयन हेली, सोनप्रयाग से ऐरो एयर क्राप्ट


नहर में गिरी कार रुड़की के तहसीलदार सहित तीन की मौत

बिजनौर l नेशनल हाईवे 74 पर पूर्वी गंगा नहर में गाड़ी गिरने से तहसीलदार रुड़की सहित तीन की मौत हो गई। पुलिस ने रेस्क्यू चलाते हुए तीनों के शवों को नहर से बाहर निकाल लिया है। जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।


शनिवार की देर रात रुड़की तहसीलदार सुनैना राणा नैनीताल से रुड़की लौट रही थी। रात में 12:00 के बाद उनकी गाड़ी नजीबाबाद के पास सरवन पुर नहर पर पहुंची तो ड्राइवर ने गाड़ी से नियंत्रण खो दिया। गाड़ी पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नहर में जा गिरी। गाड़ी नहर में गिरने से तहसीलदार सुनैना राणा उनके अर्दली और ड्राइवर की मौत हो गई खबर लगते ही बिजनौर पुलिस प्रशासन का अमला घटनास्थल पर पहुंच गया। आनन फानन गोताखोर नहर में उतार दिए गए और रेस्क्यू चलाया गया। सुबह करीब 8:00 बजे तहसीलदार की गाड़ी और तीनों सब नहर से निकाल लिए गए। पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि नहर में बहाव काफी तेज था। जिसके चलते रह रेस्क्यू अभियान में भी दिक्कतें आई हालांकि तीनों के सब नहर से निकालते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। जिलाधिकारी रमाकांत पांडे ने बताया कि रुड़की तहसीलदार नैनीताल से एक ट्रेनिंग करने के बाद लौट रही थी। तहसीलदार सुनैना राणा मूल रूप से उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग की रहने वाली थी।


शुक्रवार, 9 अक्तूबर 2020

दिल्ली और देहरादून के बीच अब नहीं आएगा मुजफ्फरनगर और मेरठ

देहरादून । दिल्ली और देहरादून के बीच अब मुजफ्फरनगर और मेरठ नहीं आएगा। दिल्ली से देहरादून के बीच प्रस्तावित एक्सप्रेस वे के तीसरे चरण में डाट काली मंदिर में 400 मीटर लंबी एक और डबल लेन टनल बनाई जाएगी। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने इस सुरंग के लिए डीपीआर बनाने का काम शुरू कर दिया है। केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने दिल्ली से देहरादून के बीच एक्सप्रेस वे के निर्माण को मंजूरी दी है।


इसके तहत दिल्ली से डासना, सावली,  सहारनपुर, गणेशपुर होते हुए देहरादून तक फोर लेन एक्सप्रेस वे बनाया जाना है। इस परियोजना का काफी हिस्सा बन चुका है, जबकि अब गणेशपुर से देहरादून के बीच का 19 किमी भाग बनाया जाना है। परियोजना के लिए टेंडर की प्रक्रिया के साथ ही अब डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट बनाने का भी काम शुरू किया जा रहा है।


एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि परियोजना के तहत एलिवेटेड रोड के साथ ही डाट काली में 400 मीटर के करीब एक और टनल बनाई जाएगी। यह मौजूदा डबल लेन टनल के पास ही बनेगी। डाटकाली में हाल ही में 340 मीटर लंबी डबल टनल बनी है, लेकिन नई टनल इससे लंबी होगी। इसके अलावा डाट काली में अंग्रेजों के समय की पुरानी सिंगल लेन टनल है। नई टनल बनने से यहां तीन सुरंगें हो जाएंगी।


एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि देहरादून से हरिद्वार होते हुए दिल्ली जाने में अभी लोगों को 250 किमी लंबे नेशनल हाईवे का सफर करना पड़ता है। इसमें पांच से छह घंटे लगते हैं और लगातार जाम की भी समस्या बनी रहती है, लेकिन नया एक्सप्रेस वे बीच के कई शहरों को बाईपास करते हुए बन रहा है। इसमें जाम की समस्या नहीं होगी। इस एक्सप्रेस वे की लंबाई 200 किमी के करीब होगी और ढाई से तीन घंटे में लोग दून से दिल्ली पहुंच जाएंगे। 


नया रूट दिल्ली -डासना- सावली- सहारनपुर- गणेशपुर - देहरादून 200 किमी होगा। 


वर्तमान रूट दिल्ली- गाजियाबाद- मेरठ- मुजफ्फरनगर- रुड़की- देहरादून से 250 किमी है।


प्रदूषण विभाग के नोटिस पर साधु संत कुपित

हरिद्वार । प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अखाड़ों और आश्रमों को सीवर शोधन संयंत्र (एसटीपी) लगाने के लिए नोटिस जारी करने को लेकर चल रही संतों की बैठक में कांग्रेस नेता सतपाल ब्रह्मचारी और कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक भिड़ गए। बैठक में दोनों के बीच जमकर तूतू-मैंमैं हुई। इसके कारण जमकर हंगामा हो गया।


इस दौरान संतों ने कहा कि अखाड़े और आश्रम किसी प्रकार प्रदूषण नहीं फैलाते हैं। संतों ने कहा कि अगर नोटिस वापस नहीं लिया गया तो संत महाकुंभ का बहिष्कार कर देंगे। पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष और राधाकृष्ण धाम के संस्थापक सतपाल ब्रह्मचारी ने कहा कि बीजेपी सरकार संतों के साथ अन्याय कर रही है। बार बार नोटिस भेजकर संत समाज का अपमान किया जा रहा है।  


उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के भीतर अगर नोटिस वापस नहीं लिया गया तो संत समाज हरकी पैड़ी पर सांकेतिक प्रदर्शन कर आगामी महाकुंभ का बहिष्कार कर देंगे। स्वामी रूपेंद्र प्रकाश ने कहा कि सरकार को अखाड़ों और आश्रमों में एसटीपी लगाने चाहिए। सभी आश्रमों के पास इतना धन भी नहीं है कि वे एसटीपी बनाए।


गुरुवार, 8 अक्तूबर 2020

सहारनपुर में खेत के बीच उतर गया हेलीकॉप्‍टर

सहारनपुर। आज दोपहर में अचानक उस समय खलबली मच गई जब यहां पर भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के अल्‍ट्रा लाइट हेलीकॉप्‍टर, ध्रुव ने एतिहायतन खेतों में लैंडिंग कर डाली। वायुसेना की तरफ से बताया गया है कि लैंडिंग एक रूटीन ट्रेनिंग मिशन का ही हिस्‍सा थी। लेकिन जैसे ही हेलीकॉप्‍टर ने खेत में लैंड किया आसपास लोगों का हुजूम इकट्ठा हो गया। सुरक्षा अधिकारियों ने जिस इलाके में हेलीकॉप्‍टर ने लैंड किया था उसे घेर लिया है।


शुरुआत में माना गया था कि हेलीकॉप्‍टर ने इमरजेंसी लैंडिंग की है लेकिन एयरफोर्स ने बाद में स्‍पष्‍ट कर दिया कि यह लैंडिंग एक एक्‍सरसाइज का हिस्‍सा है। एयरफोर्स की तरफ से कहा गया है, श्एक एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्‍टर ने सहारानपुर जिले के गांव में प्रीकॉश्‍नरी लैंडिंग की है और यह हेलीकॉप्‍टर एक रूटीन ट्रेनिंग सॉर्टी पर था।श् भारतीय वायुसेना आज ही अपना 88वां दिवस मना रही है और इस मौके पर गाजियाबाद के हिंडन स्थित एयरबेस पर कई एयरक्राफ्ट ने अपनी ताकत का प्रदर्शन किया है। एएलएच ध्रुव एक लाइट कॉम्‍बेट हेलीकॉप्टर है जिसे हिंदुस्तान ऐरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने विकसित किया है। इस समय सेना और वायुसेना इसका प्रयोग कर रही है। इस हेलीकॉप्‍टर का प्रयोग ट्रांसपोर्ट के अलावा, रेकी करने और मेडिकल सहायता मुहैया कराने में किया जा रहा है


चौबीस घंटे और सातों दिन खुलेंगे दिल्ली के रेस्टोरेंट्स


नई दिल्ली। सरकार ने रेस्टोरेंट पर फुल अनलॉक लागू किया है। दिल्ली में अब रेस्टोरेंट 24 घंटे सातों दिन खुलेंगे। रेस्टोरेंट को संचालकों को पुलिस से लाइसेंस लेने की जरूरत नहीं होगी। फायर विभाग समेत अन्य लाइसेंस के लिए पूरी प्रक्रिया को सरल बनाकर परमिट राज खत्म किया जाएगा। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को दिल्ली सचिवालय में नेशनल रेस्टोरेंट आसोसिएशन आँफ इंडिया (एनआरएआई) व अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में मिले सुझावों पर यह अहम फैसला लिया है। बताते चले दिल्ली में वैध तरीके से रेस्टोरेंट चलाने के लिए करीब 35 तरह के लाइसेंस लेना पड़ता है।


मुख्यमंत्री ने एक समिति का गठन किया है जो कि 10 दिन में अपनी रिपोर्ट देगा। यह समिति परमिट राज खत्म करने और पूरी लाइसेंस प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए अपनी सिफारिश देगी। बैठक में एमसीडी से मिलने वाले हेल्थ ट्रेंड लाइसेंस व पुराने रेस्टोरेंट के संरचनात्मक बदलाव को लेकर भी छूट सरकार से मांगी गई है। रेस्टोरेंट प्रतनिधियों का कहना है कि संरचनात्मक बदलाव का दबाव हुआ तो 90 फीसदी रेस्टोरेंट बंद हो जाएंगे।


मुख्यमंत्री ने रेस्टोरेंट संचालकों को 31 मार्च तक एक्साइज शुल्क जमा करने की छूट दी है। यह तीन-तीन महीने पर बगैर ब्याज के जमा करने की छूट मिलेगी। इस मौके पर अरविंद केजरीवाल ने कहा कि रेस्तरां इंडस्ट्री से लाखों लोगों का रोजगार जुड़ा है।


बाबा केदारनाथ के दर्शन अब होंगे करीब से

रुद्रप्रयाग l केदारनाथ धाम में अब मंदिर के सभामंडप से तीर्थयात्रियों को दर्शन की सुविधा दे दी गई है। देवस्थानम बोर्ड से अनुमति लेने के बाद प्रशासन ने बुधवार से यह व्यवस्था शुरू कर दी है। श्रद्धालुओं को मंदिर के उत्तर द्वार से प्रवेश कराते हुए दक्षिण द्वार से बाहर भेजा जा रहा है। यात्रियों से मंदिर परिसर में सामाजिक दूरी का पालन करने व मास्क पहनने की अपील की जा रही है, जिससे कोरोना संक्रमण से पूरी तरह बचा जा सके।


केदारनाथ धाम पहुंची जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बुधवार सुबह देवस्थान बोर्ड को धाम में यात्रा की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। इसके बाद उन्होंने केदारनाथ में तीर्थपुरोहितों से भी बैठक में व्यापक चर्चा की। पूर्वान्ह 11 बजे बोर्ड द्वारा केदारनाथ में तीर्थयात्रियों के लिए मंदिर के सभामंडप से दर्शन करने की अनुमति दी गई।


जिसके बाद जिलाधिकारी की मौजूदगी में पुलिस द्वारा उचित व्यवस्था के साथ सभामंडप से दर्शन की व्यवस्था शुरू कर दी गई। मंदिर से सभामंडप तक एक निश्चित दूरी के लिए गोले बनाए गए हैं। चौकी प्रभारी मृदुल रावत के नेतृत्व में पुलिस द्वारा मंदिर परिसर से एक-एक श्रद्धालु को मंदिर परिसर स्थित नंदी भगवान की मूर्ति के समीप उत्तर द्वार से सभामंडप में भेजा जा रहा है।


जहां पर श्रद्धालु बाबा के स्यंभूलिंग के दर्शन कर दक्षिण द्वार से बाहर आ रहे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि बोर्ड से अनुमति मिलने के बाद केदारधाम आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए सभामंडप से दर्शन की सुविधा शुरु कर दी गई है। कहा कि यात्रा व्यवस्था के सफल संचालन के लिए सभी जरूरी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई है।


बुधवार, 7 अक्तूबर 2020

पूर्व राज्यपाल ने की आत्महत्या

शिमला। नागालैंड के पूर्व राज्यपाल और पूर्व सीबीआई निदेशक अश्वनी कुमार ने सुसाइड कर लिया है। 


शिमला में एक घर में उन्होंने सुसाइड किया है। सूचना के बाद हिमाचल के डीजीपी संजय कुंडू मौके पर पहुंचे हैं। इसके अलावा, शिमला के एसपी भी मौके पर पहुंचे हैं. शिमला के एसपी मोहित चावला ने मामले की पुष्टि की है।


सहारनपुर के वरिष्ठ भाजपा नेता रामपाल सिंह पुंडीर का कोरोना से निधन

सहारनपुर l संघ व भाजपा नेता रामपाल सिंह पुंडीर का कोरोना के चलते निधन हो गया l


मिली जानकारी के अनुसार देवबंद के संघ व भाजपा नेता रामपाल सिंह पुंडीर पिछले कई दिनों से कोरोना से पीड़ित थे l सहारनपुर के एक अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था l रात में अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उनकी दुखद मौत हो गई l जैसे इसकी सूचना सहारनपुर मंडल में कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों को पहुंच मिली तो सहारनपुर मुजफ्फरनगर सहित अन्य जनपदों में शोक की लहर दौड़ गई l


मंगलवार, 6 अक्तूबर 2020

सपना चौधरी ने बेटे को जन्म दिया

नई दिल्ली। हरियाणवी सिंगर और डांसर सपना चौधरी ने बेटे को जन्म दिया है। 



 


बिग-बॉस के कार्यक्रम में भी शिरकत कर चुकी सपना चौधरी के मां बनने की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही उन्हें बधाई देने वालों का तांता लग गया। खबर की सच्‍चाई को लेकर कई अटकलें चल रहीं थी मगर अब इसकी पुष्टि भी हो गई है। सपना चौधरी के पति हरियाणवी सिंगर, राइटर और मॉडल वीर साहू ने फेसबुक पेज पर खुद लाइव आकर अब इस बात की जानकारी दी है। मगर लाइव होने के दौरान वे काफी नाराज नजर आए। सपना चौधरी के मां बनने के पोस्‍ट पर लोगों द्वारा दिए जाने वाली प्रतिक्रिया को लेकर उन्‍होंने जमकर भड़ास निकाली। वीर साहू ने कहा कि मैं पिता बन चुका हूं मगर इस बात का दुख हो रहा है कि लोग इस बात पर बेहद अश्‍लील और भद्दे कमेंट कर रहे हैं।


कोई भी मसला होता है तो सब कलाकारों का सपोर्ट मांगते हैं मगर जब बात कलाकारों की होती है तो सब मजे लेने लगते हैं। किसी की निजी जिंदगी को लेकर इस तरह से लोगों का हस्‍तक्षेप क्‍या सही है। वीर साहू ने कहा कि हमने अपनी मर्जी से शादी की है, इससे लोगों को क्‍या एतराज है। मुझे इस बात का किसी को सबूत थोड़े देना है कि मेरी निजी जिंदगी में क्‍या चल रहा है। मुझे किसी की परवाह नहीं है। मैं जमींदार का खून हूं और खुद्दारी से जीना ही पसंद करता हूं। मैं आम आदमी हूं मुझे किसी तरह का प्रचार नहीं चाहिए। 


सोमवार, 5 अक्तूबर 2020

भाजपा नेता की गोली मारकर हत्या

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में भले ही विधानसभा चुनाव अभी दूर हो लेकिन कानून व्यवस्था की स्थिति अभी से खराब होती नजर आ रही है। रविवार को एक बीजेपी नेता मनीष शुक्ला की उत्तरी 4 परगना जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई।


मोटे मुनाफे का लालच देकर 45 लाख रुपये ठगे

रुड़की । मोटे मुनाफे के लालच में एक महिला को शामली निवासी एक व्यक्ति और उसके साथियों ने 45 लाख का चूना लगा दिया। 


पुलिस के मुताबिक गंगनहर कोतवाली क्षेत्र स्थित गुरुद्वारे वाली गली निवासी सुमन चौधरी के पति उद्यमी थे। कुछ साल पूर्व उनकी मौत हो गई थी। इसी बीच सुमन चौधरी की मुलाकात शामली निवासी एक परिचित और दो अन्य लोगों से हुई।


उन्होंने बताया कि एक कंपनी में पॉलिसी चल रही है, जिसमें लोगों को मोटा मुनाफा हो रहा है। अगर वह कंपनी में रकम लगा दें तो भविष्य में बड़ा मुनाफा होगा। तीनों लोगों ने झांसे में लेकर उनसे कई बार में कंपनी में रकम जमा करवाई।


आरोप है कि तीनों ने अलग-अलग खातों में करीब 45 लाख रुपये डलवाए और कुछ दिनों बाद मोटे मुनाफे के साथ रकम वापसी की बात कही। इस बीच उन्होंने कई बार तीनों से रकम के लिए संपर्क किया, लेकिन वे बहानेबाजी करते रहे।


आरोप है कि अब तीनों रकम लौटाने से इनकार कर रहे हैं। साथ ही जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। महिला ने सोमवार को जाट संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी, सतेंद्र चौधरी समेत अन्य के साथ कोतवाली पहुंचकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जिन लोगों पर आरोप लगाए हैं, उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा।


रविवार, 4 अक्तूबर 2020

हाथरस में हुए लाठीचार्ज के विरोध में पूर्व मंत्री योगराज सिंह ने किया हाईवे जाम


मुजफ्फरनगर l हाथरस में मृतक मनीषा के परिवार वालों से मिलने गए रालोद के वरिष्ठ नेता जयंत चौधरी पर किये गये लाठीचार्ज से गुस्साए रालोद कार्यकर्ताओं व किसानों ने नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया l 


हाथरस में अपने नेता जयंत चौधरी और रालोद कार्यकर्ताओं पर हुए लाठीचार्ज के विरोध में योगराज सिंह पूर्व मंत्री ने अपने समर्थकों और किसानों को साथ लेकर क्षेत्र के फुगाना में नेशनल मेरठ करनाल हाईवे पर जाम लगा दिया। रालोद के नेता और पूर्व मंत्री चौधरी योगराज सिंह ने रालोद कार्यकर्ताओं व किसानों के साथ हाईवे पर जाम लगा दिया l


शनिवार, 3 अक्तूबर 2020

राम विलास पासवान की तबीयत खराब, बैठक टली

नयी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान की तबियत अचानक बिगड़ने के कारण शनिवार की शाम होने वाली लोजपा संसदीय बोर्ड बैठक टल गई। 



 


लोजपा प्रवक्ता अशरफ अंसारी इसकी जानकारी देते हुए बताया कि यह बैठक रविवार को संभावित है। एनडीए में बने रहने अथवा चुनाव में 143 सीटों पर उम्मीदवार उतारने पर निर्णय लेने के लिए पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान ने यह बैठक बुलाई थी। 


गौरतलब है कि एनडीए में बने रहने को लेकर लोजपा अभी-तक कोई स्पष्ट रूख नहीं रखी है। वहीं वह लगातार जदयू पर निशाना भी साध रही है। पार्टी नेताओं ने हर तरह के निर्णय लेने के लिए चिराग पासवान को अधिकृत कर दिया है। 


भाजपा के पूर्व सांसद को दो साल कैद और 2.97 करोड़ का जुर्माना

गांधीनगर । एक अदालत ने शनिवार को भाजपा के एक पूर्व लोकसभा सदस्य को चैक बाउंस होने के एक मामले में दो साल कैद और 2.97 करोड़ रुपये के जुर्माने की सजा सुनाई है । जुर्माना नहीं चुकाने पर तीन महीने की और जेल काटनी होगी। यह मामला 14 लाख 85 हजार रुपए के एक चेक बाउंस से जुड़ा हुआ है।


सूत्रों के अनुसार कलोल में प्रधान वरिष्ठ दीवानी न्यायाधीश डी एस ठाकुर ने यह आदेश भी दिया कि सुरेंद्रनगर के पूर्व सांसद देवजी फतेपुरा यदि जुर्माने की 2,97,10,000 रुपए की राशि में से 2.97 करोड़ रुपए का भुगतान फरियादी प्रभातसिंह ठाकुर को नहीं कर पाए तो उन्हें तीन महीने की अतिरिक्त कैद की सजा काटनी होगी। ठाकुर के वकील भानु पटेल ने यह जानकारी दी। 


पटेल ने कहा कि फतेपुरा का 14,85,000 रुपये का चेक बाउंस हो गया था और पूर्व सांसद ने इस संबंध में भेजे गये एक नोटिस का जवाब भी नहीं दिया। इसके बाद ठाकुर अदालत पहुंचे। पटेल ने कहा कि फतेपुरा ने 2018 में एक भूमि सौदे के सिलसिले में ठाकुर से यह राशि ली थी और उसे लौटाने के लिए चेक दिया था। यह सौदा हो नहीं सका था। फतेपुरा 2014 में सुरेंद्रनगर से लोकसभा चुनाव जीते थे लेकिन भाजपा ने 2019 में उन्हें टिकट नहीं दिया था।


शायर मुनव्वर राणा की बेटी कांग्रेस में शामिल

पटना। सीएए विरोधी प्रदर्शन की लीडर मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी फौजिया राणा कांग्रेस में शामिल हो गई हैं। उन्होंने शुक्रवार को पटना में कांग्रेस की सदस्यता ली । फौजिया राणा ने चुनाव लड़ने के सवाल पर कहा कि अगर पार्टी उन्हें निर्देश देगी तो वो चुनाव मैदान में उतरेंगी।



फौजिया राणा ने कांग्रेस में शामिल होने को लेकर कहा कि बिहार में राजनीति पुरुष प्रधान रही है। मैं चाहती थी कि मैं उस पार्टी में शामिल होऊं जहां महिलाओं का सम्मान हो, इस लिहाज से कांग्रेस मेरे लिए सही प्लेटफॉर्म है। उन्होंने कहा कि बिहार में महागठबंधन ही अच्छा शासन दे सकती है। अगर पार्टी आलाकमान मुझे चुनाव लड़ने के लिए कहेगा तो मैं जरूर चुनाव लडूंगी।


चार दिन तक नहीं दर्ज की रिपोर्ट, गैंग रेप पीड़िता ने की आत्महत्या

भोपाल। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में गैंगरेप का शिकार हुई एक विवाहित दलित महिला ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली। 32 वर्षीय इस महिला के साथ चार दिन पहले तीन लोगों ने कथित तौर पर गैंगरेप किया था। गैंगरेप के बाद कई दिनों तक मामला दर्ज नहीं किए जाने पर परेशान होकर पीड़िता ने खुदकुशी कर ली। पीड़िता के परिवार का आरोप है कि पुलिस ने पिछले तीन दिन में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं किया।


घटना चीचली थाना क्षेत्र में हुई। मामले को गंभीरता से लेते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने, जिस चौकी प्रभारी ने इस मामले में प्राथमिकी नहीं लिखी, उसके खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर गिरफ्तार करने के निर्देश देने के साथ-साथ वहां के दो पुलिस अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश भी दिए हैं। बता दें कि शुक्रवार को पुलिस ने गैंगरेप के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, वहीं दो अन्य लोगों को पीड़िता को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।


शुक्रवार, 2 अक्तूबर 2020

ये क्या हो रहा है - अब बिहार में बेटी के साथ दरिंदगी

पटना। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बाद अब बिहार में भी बेटी के साथ दरिंदगी की सनसनीखेज घटना सामने आई है। 


बिहार के कैमूर के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की छात्रा के साथ गैंग रेप करने के बाद उसकी हत्या करने का प्रयास किया गया। यह घटना गुरुवार की शाम में तब हुई जब छात्रा घास काटने जंगल में गई थी। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रोड जाम कर दिया। सूचना पर वहां पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करने के बाद दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। जब पुलिस गिरफ्तार आरोपितों को अपने साथ ले जाने लगी तब गुस्साए ग्रामीणों ने बदमाशों को पुलिस की गाड़ी से खींचकर उनकी पिटाई कर दी। 


ग्रामीणों के अनुसार, बदमाशों ने छात्रा का पहले हाथ-पैर बांधा। फिर उसे दवा पिलाई। बाद में उसके साथ दुष्कर्म के बाद उसे कीचड़ में ही मुंह के बल मिट्टी में दबाकर उसकी हत्या का प्रयास किया गया । एसपी दिलनवाज अहमद  ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...