शनिवार, 17 अक्तूबर 2020

शामली में विवाद के निपटारे को हुई पंचायत में खूनी संघर्ष ,महिलाओं सहित आठ घायल

शामली। विवाद के निपटारे के लिए ग्राम प्रधान की मौजूदगी में हो रही पंचायत में दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष हो गया। संघर्ष में महिलाओं समेत दोनों पक्षों के आठ लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


बताया गया है कि क्षेत्र के गांव नंगलाराई में दोनों पक्षों के विवाद के निपटारे के लिए ग्राम प्रधान की मौजूदगी में पंचायत बुलाई गई थी, जिसमें दोनों पक्षों से वार्ता चल रही थी। आरोप है कि इसी बीच एक पक्ष के लोगो द्वारा दूसरे पक्ष पर हमला कर दिया गया। हमले के बाद दोनों पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। इसके बाद उनमें जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले। संघर्ष से मौके पर मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। संघर्ष में एक पक्ष के मोमिना पत्नी सत्तार, गय्यूर पुत्र नानू, शाहिद पुत्र मुस्तकीम, इनाम पुत्र शरीफ, इस्तिखार पुत्र इकबाल तथा दूसरे पक्ष के याकूब पुत्र बदलू, वसीम पुत्र आरिफ और मुश्ताक पुत्र नवाबू घायल हो गए। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने एक पक्ष के याकूब, वसीम व मुश्ताक को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। उधर, दूसरे पक्ष के घायलों का भी उपचार कराया जा रहा है। बताया जा रहा है कि एक पक्ष द्वारा देर रात भी दूसरे पक्ष पर हमला व पथराव किया गया था, जिसमें कई चोटिल भी हुए थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...