शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

युवक की गोली मारकर हत्या

मुजफ्फरनगर। आज थाना रामराज क्षेत्र में कृषि फार्म पर एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी। रामराज थाना क्षेत्र के गांव जीवनपुरी कृषि फार्म पर खेतों से लौट रहे एक युवक को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस ने वहां पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।


पुलिस के मुताबिक अंकित पुत्र पवन उम्र करीब 28 वर्ष थाना फुगाना क्षेत्र के गांव कुरावा का निवासी है। वर्तमान में अंकित का रामराज थाना क्षेत्र के गांव जीवनपुरी में कृषि फार्म है। अंकित के परिजन गांव में ही रहते है जबकि अंकित गांव जीवनपुरी में अपना मकान बना रहा है। शुक्रवार की देर रात किसान अंकित अपनी बाइक से गांव के फार्म पर अपना खाना लेने गया हुआ था। खाना लेने के बाद करीब दस बजे वह बाइक से वापस गांव जीवनपुरी लौट रहा था। देर रात अज्ञात बदमाशों ने अंकित की पीठ में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। घटना का उस समय पता चला जब गांव के अन्य किसान शनिवार की सुबह के समय अपने खेतों पर कार्य करने जा रहे थे। किसानों ने अंकित का शव रास्ते के लहूलुहान अवस्था मे देखा तो उन्होंने मामले की जानकारी पुलिस को दी। दिन निकलते ही हत्या की सूचना पर पुलिस विभाग में हड़कम्प मच गया। सूचना पर आनन फानन में पुलिस मौके पर पहुची और आसपास के लोगो से पूछताछ की लेकिन घटना का कोई सुराग नहीं लग पाया। घटनास्थल पर सीओ जानसठ शकील अहमद भी पहुच गए और वहा मौजूद ग्रामीणों से पूछताछ की। सूचना पाकर मौके पर मृतक के परिजन भी पहुच गए। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई मोहित ने अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

मुजफ्फरनगर सहित इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

  लखनऊ। उत्तर प्रदेश में एक बार फिर भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। रविवार को पश्चिमी- तराई के सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनाैर आदि...