शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

ट्रैक्टर दिलाने के नाम पर 3.21 लाख ठगे

मुजफ्फरनगर । चरथावल के गांव दूधली के दो युवकों ने अपने रिश्तेदारों से मिलकर अपने ही गांव के दो युवकों को कोल्ड ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिलाकर 3.21 लाख रुपये की ठगी कर ली और अपने गांव से फरार हो गए। ठगी के शिकार युवक ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। 


चरथावल थाना क्षेत्र के गांव दूधली निवासी शिवकुमार ने थाने में तहरीर देकर बताया कि गांव के देशपाल ,हरफूल व सुंदर उसे व उसके साथी सुरेंदर व कुलदीप को ट्रेक्टर दिलवाने के लिए अपने रिश्तेदार राखी पुत्र पाल्ला नकुड़ जिला सहारनपुर के घर ले गए। वहां राखी का रिश्तेदार धवल निवासी दभेदी थाना झिंझाना भी था इन्होंने अपने रिश्तेदारों से मिलिभगतकर कोल्ड ड्रिंक्स में कोई नशीला पदार्थ पिला कर हमारे तीन लाख इक्कीस हजार रुपये, मोबाइल धोखाधड़ी करके लूट लिए। पीड़ित ने चरथावल थाने में तहरीर देकर आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। आरोप है कि पुलिस ने तीन चार दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं किया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

जानलेवा हमले के दो आरोपियों को दबोचा

मुजफ्फरनगर। थाना खतौली पुलिस द्वारा मौहल्ला आर्यपुरी भूड में जान से मारने की नीयत से की गयी फायरिंग के अभियोग का अनावरण करते हुए 02 अभियुक्त...