गुरुवार, 15 अक्तूबर 2020

शामली के पास सड़क हादसे में तीन मजदूरों की मौत

शामली। आज सुबह एक गंभीर सड़क हादसे में बनत निवासी तीन लोगों की मौत हो गई। बताया गया है कि सुबह यह मजदूर काम के लिए घर से निकले थे। यह चारों युवक फतेहपुर गांव में मजदूरी के लिए जा रहे थे। फतेहपुर गांव के पास है अज्ञात वाहन ने चारों युवकों को टक्कर मार दी। इससे तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हुआ है । मृतक युवक बनत के निवासी संजीव, शुभम और प्रवेश बताए गए हैं। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सोनू को उठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मामले की जानकारी मिलते ही तीनों की परिजनों में कोहराम मचा है। घायल युवक की स्थिति गंभीर बताई गई है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...