रविवार, 18 अक्तूबर 2020

बुलंदशहर में लेन देन को लेकर नाबालिग छात्र की हत्या

बुलंदशहर l निकटवर्ती गांव महमदपुर में रुपयों के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में नाबालिग छात्र की हत्या कर दी गई। आरोप है कि मारपीट के दौरान छात्र के सिर में गंभीर चोट पहुंची और उसने अस्पताल ले जाते हुए दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद आरोपी युवक फरार हो गया।


जानकारी के अनुसार गांव महमदपुर निवासी महेंद्र सिंह का 16 वर्षीय पुत्र सुमित 9वीं कक्षा का छात्र था। स्कूल बंद होने के कारण इन दिनों सुमित द्वारा गांव में ही परचून की दुकान करता था। गांव के ही एक युवक ने सुमित से कुछ रुपये ले रखे थे। इन रुपयों के लेनदेन के विवाद में शनिवार सुबह को सुमित और आरोपी युवक के मध्य कहासुनी हो गई। आरोपी पक्ष द्वारा गाली-गलौच करते हुए सुमित से मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान सुमित के सिर में गहरी चोट लग गई, जिससे वह बेहोश हो गया।


घायल सुमित को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस टीम ने गांव में आरोपी की धरपकड़ के लिए दबिश दी, किंतु वह फरार मिला। समाचार लिखे जाने तक घटना की रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक सुमित के पिता महेंद्र सिंह अहमदाबाद में काम करते हैं। उनके रात तक अहमदाबाद से बुलंदशहर आने की उम्मीद है, जबकि मृतक की मां बीमार रहती है।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...