रविवार, 30 अक्तूबर 2022

बाबा श्री खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया जाएगा


 मुजफ्फरनगर। भगवान श्री खाटू श्याम का जन्मोत्सव आगामी 2 नवम्बर से 05 नवम्बर तक बडे हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। यह जानकारी श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर परिवार के अध्यक्ष अशोक गर्ग ने गणपति धाम मे आयोजित एक प्रेसवार्ता मे दी। उन्होंने बताया कि 2 नवम्बर को प्रातः 9 बजे भगवान श्री खाटू श्याम जी की शोभायात्रा गणपति धाम मंदिर से प्रारम्भ होकर कूकडा मंडी,राजवाहा रोड, मुनीम कालोनी,बडा डाकखाना, गउशाला रोड, पीठ बाजार, बिन्दल बाजार एवं वकील रोड से होते हुए द्वारकापुरी, गंाधी कालोनी, अंसारी रोड, मोती महल, भगत सिंह रोड, झांसी की रानी, सदर बाजार महावीर चैक,भरतिया कालोनी से होते हुए मंदिर प्रागण मे पहंुच कर सम्पन्न होगी। 

 इस शोभा यात्रा मे 5 बैण्ड, 12 झंाकिया, बाबा श्याम का रथ जो हाथों से खींचा जायेगा शामिल रहेगा। 

 अध्यक्ष अशोक गर्ग ने बताया कि समिति द्वारा शोभायात्रा के सम्बन्ध में विभिन्न तैयारियंा की जा रही हैं। यह शोभायात्रा नगर के लिए विशेष आकर्षण का केन्द्र होगी। दिनांक 3 नवम्बर को मंदिर प्रंागण मे सायं 7 बजे मेंहदी उत्सव होगा। 4 नवम्बर को भक्तों द्वारा बाबा को समर्पित चांदी के सिंहासन पर बाबा शोभायमान होंगे। 4 नवम्बर को सुबह 9 बजे निशान यात्रा शिव चैंक से प्रारम्भ होकर नगर के विभिन्न मार्ग से होती हुई मंदिर प्रंागण मे सम्पन्न होगी तथा रात्रि के 8 बजे से मंगला आरती तक प्रसिद्ध भजन गायक टीनू सिंह फगवाडा,तेजी ब्रदर्स अमृत्सर द्वारा बाबा का गुणगान किया जायेगा। दिनांक 5 नवम्बर को रात्रि 08 बजे से बाबा का विशाल जागरण होगा। जिसमें मुख्य भजन गायम सौरभ शर्मा कोलकाता व राजू शर्मा कोलकाता तथा नरेश पूनिया म्यूजिकल ग्रुप द्वारा प्रस्तुत किये भजनो से बाबा को रिझाया जायेगा।

  प्रेसवार्ता के दौरान श्री गणपति खाटू श्याम मंदिर परिवार के समाजसेवी भीमसैन कंसल, अशोक गर्ग, अनिल गोयल,जे.पी.चचा, कैलाश चन्द ज्ञानी, सोमप्रकाश कुच्छल,अम्बरीश सिंघल, बिजेन्द्र रानो,विकास अग्रवाल, रजत राठी,नीरज गोयल, शशांक राणा, अमित गोयल, अमित गुप्ता, नवनीत गुप्ता रजत गोयल, नवीन अग्रवाल, प्रतीक कंसल,शुभम तायल, अंकित अग्रवाल, अग्रिम सिंघल तथा अनेको गणपति खाटू श्याम मंदिर परिवार के सदस्य मौजूद रहे।

महालक्ष्मी एन्क्लेव मंदिर प्रांगण में भागवत कथा का शुभारम्भ


मुजफ्फरनगर। जानसठ रोड स्थित महालक्ष्मी एन्क्लेव के मंदिर प्रांगण में आज से 5 नवम्बर तक रोजाना दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारम्भ हो गया है। कथाव्यास परम पूज्य गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज अपने श्रीमुख से कथा सुधा का अमृत पान कराया। इससे पूर्व आज सुबह कथास्थल से भव्य कलश यात्रा निकाली, जिसमें सिर पर कलश रखकर महिलाओं ने भाग लिया। 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे  समाजसेवी मनीष चौधरी व मनोज मलिक का कथा के आयोजक अभिनव गोयल मोंटू, मंजू गोयल, पूर्वांश गोयल एवं समस्त परिवारजनों ने पटका व माला पहनाकर स्वागत कर सम्मानित किया। समाजसेवी मनीष चौधरी ने कथा व्यास गंगोत्री तिवारी मृदुल महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।  इस मौके पर  समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि यदि हम किसी पर दया करते हैं, तो सम्बन्धित व्यक्ति उस दयाभाव को जीवन भर याद करता है, इसलिए हमें निःस्वार्थ होकर दयाभाव से समाज की सेवा करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि हम किसी का भला करते हैं, तो भगवान हमें उसका लाभ अवश्य देते हैं। मनीष चौधरी ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा सुनकर जहां मन को शांति मिलती है, वहीं कथा के श्रवण से हमारे अन्दर संस्कार पैदा होते हैं और दुर्गुणों का नाश होता है। उन्होंने कहा कि बडो-बुजुर्गों के साथ ही युवाओं और बच्चों को भी श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण अवश्य करना चाहिए। इस अवसर पर योगेंद्र कुमार मुन्ना, केपी चौधरी, भरतवीर प्रधान व अन्य लोग मौजूद रहे।

प्रधान पति का अवैध निर्माण ध्वस्त, आरोपी फरार


मुजफ्फरनगर। एक साल पहले भूमाफिया से कब्जा मुक्त कराई करोड़ों की सार्वजनिक बंजर भूमि पर प्रधान के पति ने रातों-रात अवैध निर्माण कर लिया। राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मौके पर जाकर अवैध निर्माण भी ध्वस्त करा दिया। पुलिस ने आरोपी प्रधानपति के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी। 

सूत्रों के अनुसार मीरापुर के पड़ाव चौक से बिजनोर मार्ग पर गांव रसूलपुर में मुख्य मार्ग के निकट खसरा संख्या 182 राजस्व अभिलेखों में सरकारी भूमि के रूप में दर्ज है। करोड़ों रुपयों की कीमत की इस खाली पड़ी सरकारी भूमि पर एक वर्ष पूर्व कुछ भूमाफियाओं ने कब्जा कर लिया था। जिसे बाद में तत्कालीन एसडीएम ने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर वो भूमि कब्जामुक्त कराकर यहां तारबंदी करा दी थी। आरोप है कि करीब एक सप्ताह पूर्व रसूलपुर के ग्राम प्रधानपति अख्तर राव ने उस भूमि पर अवैध कब्जा करने की नीयत से रातोंरात यहां ट्रैक्टर-ट्राली से मिट्टी भराव कराकर इंटरलाकिंग ईंटे लगवा दी थी।

तहसीलदार जानसठ संजय सिंह ने कानूनगो अनुज कुमार शर्मा, कानूनगों संजीव शर्मा, लेखपाल चंद्रपाल शर्मा, ओमबीर सिंह के साथ मौके पर पहुंचकर यहां पर मिले अवैध कब्ज़े को चिन्हित कर मौके पर जेसीबी बुलाकर अवैध कब्जे को ध्वस्त कराने का कार्य शुरू कर दिया था। जिसके बाद प्रधानपति ने टीम को समझाकर अपने मजदूर लगाकर अवैध निर्माण को हटाना शुरू कर दिया था, लेकिन प्रधानपति ने टीम के वापिस जाते ही अवैध निर्माण को तोड़ने में जुटे मजदूरों को वापिस भेज दिया था. और सरकारी भूमि में ऐसे ही अवैध निर्माण की ईंटे लगी हुई छोड़ दी।

स्वर्णकार समाज ने केंद्रीय सरकार के अधिकारियों को अपनी समस्याओं से अवगत कराया


मुजफ्फरनगर । पवन वर्मा अध्यक्ष सुनार समाज समन्वय समिति, विजय वर्मा पंजाब मल ज्वेलर्स, पंकज वर्मा ने भारतीय स्वर्णकार संघ के अध्यक्ष श्री दुली चंद करेल  एवं उपाध्यक्ष ओम प्रकाश सोनी  के नेतृत्व में उद्योग भवन, निर्माण भवन एवं माणक भवन में जाकर बी बी स्वयन (आईएएस) सचिव सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यम से मिलकर स्वर्णकार भाइयों की समस्या से अवगत कराया और उनसे निवेदन किया की हमारे स्वर्णकार भाइयों को अधिक से अधिक मात्रा में गोल्ड अप्रैज़ल( गोल्ड वैल्यूवर ) का सर्टिफिकेट देने की कृपा करें, अधिकतर बैंक गोल्ड वैल्यूवर से गोल्ड को चेक करवा कर ही ग्राहकों को गोल्ड लोन देता है जिसके लिए मुजफ्फरनगर शहर में एक भी गोल्ड वैल्यूवर  नहीं है यदि जनपद में स्वर्णकार भाइयों को गोल्ड वैल्यूवर का सर्टिफिकेट प्राप्त हो जाएगा तो उसकी मान्यता सभी बैंकों में मान्य होगी और इससे हमारे स्वर्णकार भाइयों को रोजगार में भी मदद मिलेगी,  इसके बाद आर अरुलानंदन (आई डी ए एस) डायरेक्टर कॉमर्स व इंडस्ट्री मिनिस्ट्री से मिले और उनसे आर्टिजन कार्ड एवं उनके इंश्योरेंस की चर्चा भी की।

आर्टिजन कार्ड  सरकार द्वारा बनाये जाएंगे कार्ड बनने के पश्चात कार्ड होल्डर बैंक से गोल्ड बिज़नेस हेतु लोन प्राप्त कर सकता है जिस पर उसे ब्याज पर 50% की छूट मिलेगी यदि इस कार्य को अंजाम दे दिया जाएगा तो छोटे-छोटे स्वर्णकार भाई को इसका फायदा होगा जोकि अपने रोजगार को अच्छे से बड़ा सकते हैं और यह कदम राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाएगा,  के संबंध में चर्चा की और उन्होंने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द हम इस और प्रयास करेंगे और स्वर्णकार भाइयों को सरकारी स्कीमों का अधिक से अधिक लाभ देने का प्रयास करेंगे साथ ही साथ मानक भवन में जाकर हॉल मार्किंग के बारे में वहां के अधिकारी अक्षय पुंडीर से चर्चा की और स्वर्णकार भाइयों को हॉलमार्किंग एवं HUID से आने वाली अनेकों समस्याओं के बारे में अवगत कराया जिसमें उन्होंने आश्वासन दिया जल्द से जल्द जितनी भी सहूलियत स्वर्णकार समाज को दी जा सकेगी हम भरसक प्रयास करेंगे।

तो प्रधान जी बनेंगे वार्ड सभासद


मुजफ्फरनगर । पालिका के विस्तार के बाद जिन 11 गांवों को शामिल किया गया है उनके एक लाख 25 हजार के करीब वोटर पहली बार प्रधान के बजाय वार्ड सभासद और चेयरमैन के लिए वोट डालेंगे। इस बार प्रधानी के दावेदार वार्ड सभासद का सपना देख रहे हैं। 

रैपिड सर्वे और वार्डों के निर्धारण के बाद तमाम उम्मीदवार तैयारी में जुट चुके हैं। सूत्रों के अनुसार 19 अप्रैल 2021 को हुए पंचायत चुनाव के दौरान सरवट सबसे बड़ा गांव- गांव सरवट में 36910, सुजडू में 23156, कूकडा में 22756, वहलना में 3659, मन्धेडा में 1808, खान्जापुर में 2561, शाहबुद्दीनपुर में 18972, अलमासपुर में 9793, मीरापुर में 1264, सहावली में 3523 और बीबीपुर में 1184 वोटर मतदाता सूची में दर्ज रहे। इस आंकडे के अनुसार इन 11 गांवों में पंचायत चुनाव के दौरान कुल मतदाताओं की संख्या 1 लाख 25 हजार 586 रही। माना जा रहा है कि शहरी क्षेत्र में शामिल होने के बाद मतदाताओं की संख्या में थोड़ा इजाफा हो सकता है। पंचायत चुनाव के करीब 19 माह होने जा रहे निकाय चुनाव के लिए इन 11 गांवों में 5 हजार मतदाताओं की बढ़ोतरी की संभावना है। ये युवा वोटर पहली बार वोट डालेंगे।

निजी स्कूल में भी नहीं देनी होगी फीस


लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने लड़कियों के लिए मुफ्त शिक्षा योजना शुरू की है। इस योजना के मुताबिक अगर दो बहनें एक निजी स्कूल में पढ़ रही हैं तो दूसरे बच्चे को निजी स्कूल में फीस नहीं देनी होगी, स्कूलों को लड़कियों में से एक की फीस माफ करनी होगी। अगर निजी स्कूल ऐसा नहीं करते तो सामान्य वर्ग के लिए समाज कल्याण विभाग और अनुसूचित जाति से आने वाली लड़कियों के लिए अल्पसंख्यक कल्याण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग फीस की व्यवस्था करेगा। इस योजना के तहत यदि एक ही परिवार की दो या दो से अधिक बेटियां एक ही स्कूल में पढ़ती हैं, तो एक लड़की की फीस माफ की जाएगी। अगर स्कूल ऐसा नहीं करता तो सरकार एक बालिका की फीस की भरपाई करेगी। .

मुफ्त शिक्षा योजना मुख्य रूप से कम आय वाले परिवारों की महिला छात्रों को उनकी पढ़ाई में आने वाली किसी भी बाधा को दूर करने के लिए शुरू की गई है। इसके अलावा यह कार्यक्रम महिला छात्रों की वित्तीय स्थिति को बेहतर बनाएगी जिससे उन्हें वाणिज्यिक या सार्वजनिक क्षेत्र में बेहतर रोजगार प्राप्त करने के अवसर मिलेंगे। शिक्षा मानकों में सुधार के लिए योगी सरकार की इस पहल में लड़कियों के लिए मुफ्त शिक्षा नीति शामिल है।

इसके अलावा उत्तर प्रदेश सरकार सभी छात्रों को मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने के लिए KG to PG योजना शुरू करने जा रही है। यह योजना अगले शैक्षणिक सत्र से कुछ शहरों में शुरू की जाएगी। इस योजना के तहत सभी सरकारी संस्थानों में किंडरगार्टन (केजी) से पोस्ट ग्रेजुएट (पीजी) स्तर के सभी छात्रों को मुफ्त शिक्षा दी जाएगी। यूपी में आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को मुफ्त शिक्षा योजना का सबसे अधिक लाभ मिलेगा।

मंत्री कपिल देव के आवास पर ग्रामीणों ने दिया धरना जमकर की नारेबाजी


 मुजफ्फरनगर. उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सिखेड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव प्रधान की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सैकड़ों लोगों ने राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। धरना दे रहे लोगों ने राज्यमंत्री के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।प्रदर्शनकारियों ने बताया कि गांव की एक महिला ग्राम पंचायत में सफाई कर्मचारी थी। महिला को ग्राम प्रधान परेशान करता था। वक्त बेवक्त उसे घर आने के लिए कहता था ।पीड़िता अपने पति के साथ जाती थी तो प्रधान महिला को धमकाते हुए अकेला आने के लिए कहता था। प्रधान की बात न मानने पर महिला को नौकरी से हटा दिया गया।

इस मामले में पीड़ित महिला ने लगभग 15 दिन पूर्व सिखेड़ा थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। प्रधान पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था ।पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तो रविवार दोपहर पीड़िता व गांव के काफी लोगों ने राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल के आवास पर धरना शुरू कर दिया।



Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...