गुरुवार, 2 दिसंबर 2021

इस राज्य में 50 पुलिसकर्मीयों के कोरोना पॉजिटिव मिलने से मचा हड़कंप


 देहरादून। उत्तराखंड में तीन दिन में गुरुवार तक कुल 13,062 पुलिसकर्मियों के एंटीजन टेस्ट के बाद 50 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

वहीं आईआरबी प्रथम, रामनगर में पॉजीटिव पाए गए 25 जवानों का पुनः कराए गए कोविड टेस्ट में सभी 25 जवान निगेटिव आए हैं।राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अशोक कुमार ने बताया कि सभी संक्रमित पुलिसकर्मियों के संपर्क में आए लोगों की ट्रेसिंग की जा रही है। केंद्र सरकार की चेतावनी और हाल में राष्ट्रपति के दौरे के दौरान, सात पुलिस कर्मियों के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद, ही डीजीपी ने सभी पुलिसकर्मियों के टेस्ट कराने के आदेश दिए थे। इस क्रम में शुरूआत मुख्यालय से ही की गई थी। प्रदेश में लगभग 27 हजार पुलिसकर्मी हैं। इन सभी को टीके के दोनों डोज लग चुके हैं।

इन ट्रेनों के रद्द होने से बढ़ी यात्रियों की परेशानी


 कोहरे के कारण अधिकांश ट्रेने अपने निर्धारित समय से देरी से चलने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। साथ ही अंबाला दिल्ली अंबाला इंटरसिटी एवं हरिद्वार पुरी उत्कल एक्सप्रेस रद्द होने के कारण नियमित यात्रियों को समस्यां उठानी पड़ी।दिसंबर माह का दूसरे दिन भी लोगो को सूर्य देवता के दर्शन नही हुए और दिनभर आसमान मे बादल छाने से लोगों ने सर्दी का एहसास किया। कोहरा और कंपा देने वाली ठंड से सडकों पर दौड्नें वाले वाहन रेंगते दिखाई दिए। जबकि पटरियों पर सरपट दौडने वाली ट्रेने धीमी गति के कारण अपने निर्धारित समय से घंटो देरी से चली। घने कोहरे की परत छाने के कारण लोग देर तक रजाई में दुबके रहे। कोहरे के कारण इंटरसिटी एव उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन रद्द होने के कारण यात्रियों को परेशानी का सामना करना पडा। साथ ही जनशताब्दी, सुपरफास्ट एक्सप्रेस, शालीमार एक्सप्रेस सहित आधा दर्जन ट्रेने अपने निर्धारित समय से एक घंटे तक की देरी से चली।

 

सहारनपुर में ठंडी हवा के बीच गर्म जोशी के साथ हुआ अमित शाह और योगी आदित्य नाथ का स्वागत


सहारनपुर । दिन गुरुवार सुबह करीब 11 बजे। आसमान में काले बादल छाए थे। सर्द हवाएं मौसम में ठंडक घोल रही थी, लेकिन सहारनपुर का सियासी तापमान बढ़ा हुआ था। गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह था। कार्यकर्ताओं की गर्मजोशी ठंडी हवाओं पर भी भारी पड़ रही थी। सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग रैली में पहुंच गए। दोपहर तक जनसभा स्थल पर पैर रखने तक की जगह नहीं बची थी।

मां शाकुंभरी देवी का आर्शीवाद सहारनपुर को हमेशा मिलता रहा है। गुरुवार का दिन सहारनपुर के इतिहास में नया अध्याय जुड़ गया। मां शाकुंभरी स्टेट यूनिवर्सिटी का शिलान्यास कर सरकार ने वर्षों से लंबित सहारनपुर के युवाओं की मांग को पूरा कर दिया। जिसका जश्न भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया। यूनिवर्सिटी के शिलान्यास के बाद गृहमंत्री अमित शाह और सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया। इसके लिए लोगों में खासा उत्साह नजर आया। सुबह से ही लोग अपने प्रिय नेताओं को सुनने के लिए कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए थे।


 दोपहर को ठीक 12 बजकर 37 मिनट पर सीएम योगी आदित्यनाथ मंच पर पहुंचे तो भीड़ का उत्साह सातवें आसमान पर पहुंच गया। लोगों ने जमकर नारेबाजी की। जय श्रीराम, भारत माता के जयकारों से पूरा माहौल गूंज उठा। वहीं, करीब दो बजे गृहमंत्री अमित शाह भी मंच पर पहुंचे। उस समय कार्यकर्ताओं का उत्साह अपने चरम पर पहुंच था।

गृहमंत्री और मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सोशल मीडिया पर भी उत्साह नजर आया। कार्यकर्ताओं ले रैली में जमकर सेल्फी ली और सोशल मीडिया पर अपलोड की। यही नहीं अपने अपने एकाउंट से लाइव भी किया।

पश्चिम उत्तर प्रदेश की मदद से भाजपा इस बार जीतेगी 300 से ज्यादा सीट : अमित शाह

 


सहारनपुर । प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राजनीतिक दलों और नेताओं के बीच सियासी जंग तेज हो गई है। सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत चुनाव प्रचार में झोंक दी है। इसी क्रम में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह सहारनपुर पहुंचे हैं। उन्‍होंने वहां शाकुंभरी देवी विश्‍वविद्यालय का शिलान्‍यास किया। इस मौके पर लोगों को सम्‍बोधित करते हुए अमित शाह ने एक बार फिर 300 प्‍लस का नारा दोहराया और कहा कि इसके लिए पश्चिमी यूपी का आशीर्वाद चाहिए। उन्‍होंने विपक्ष को आड़े हाथों लिया। अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कि वे यूपी की कानून व्‍यवस्‍था पर सवाल उठा रहे हैं। पता नहीं किस चश्‍मे से देखते हैं। घर जाकर जरा आंकड़े खंगाल लें। उनके राज में प्रदेश में माफिया राज था। आज कानून का राज है। अपराधों में 70 प्रतिशत की कमी आई है। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे। अमित शाह ने कहा कि उन्‍होंने कहा कि पिछले चुनाव में हमने पलायन खत्‍म करने का वादा किया था। योगी आदित्‍यनाथ की सरकार ने न सिर्फ वो वादा पूरा किया है बल्कि विकास को भी रफ्तार दी है। उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली से सड़क की दूरी ही नहीं दिलों की दूरी भी कम हुई है। उन्‍होंने कहा कि योगी सरकार से पहले यूपी में कानून व्‍यवस्‍था लचर थी। आज महिलाएं सुरक्षित महसूस कर रही है। यूपी में एक जमाना था जब माफियाओं की तूती बोलती थी आज वही माफिया पुलिस के सामने आत्‍मसर्मपण कर रहे हैं। माफिया अरबों की सम्‍पत्ति पर कब्‍जा जमाकर बैठ गए थे। योगी सरकार ने तमाम कानूनी अड़चनें पार कर वो कब्‍जा खाली कराया है। गन्‍ना किसानों को सम्‍बोधित करते हुए उन्‍होंने कहा कि हमने प्रदेश में एक भी चीनी मिल बंद नहीं होने दी। 90 प्रतिशत गन्‍ना किसानों का भुगतान कराया। सीएम योगी ने वेस्‍ट यूपी का गौरव लौटाया है। आज यूपी के हर घर में बिजली पहुंच रही है। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में गुंडे और माफियों का शासन था उससे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को मुक्त करवा कर उसका सम्मान लौटाने का काम उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया है। इसके पहले मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने कहा कि अपनी हस्त कला, औद्योगिक गतिविधियों के लिए जाना जाने वाला ये जनपद सहारनपुर दशकों से मांग कर रहा था कि उनका अपना विश्वविद्यालय हो। पिछली सरकार के पास विकास का कोई एजेंडा नहीं था। जहां जातिवाद, वंशवाद और परिवारवाद हावी होगा वहां विकास के लिए जगह नहीं होगी। केंद्रीय मंत्री धर्मेन्‍द्र प्रधान ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में विश्वविद्यालय खुल रहे हैं, महाविद्यालय खुल रहे हैं, अच्छे रास्ते बन रहे हैं, किसानों के बैंक खाते में पैसा आ रहा है, गरीबों के घर बन रहे हैं, अमन के लिए क़ानून का राज स्थापित हुआ है। यही सुशासन है।

मीरापुर विधानसभा से भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा ने लिया अपने समर्थकों के साथ सहारनपुर रैली में भाग


 मुजफ्फरनगर । मीरापुर विधानसभा सीट से वरिष्ठ भाजपा नेता जोगेंद्र वर्मा अपने समर्थकों के साथ सहारनपुर में होने वाली केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रैली में भाग लेने के लिए पहुंचे। इस दौरान उनके साथ भारी संख्या में मीरापुर विधानसभा से उनके समर्थक मौजूद रहे।

श्रीमोहन तायल अपने समर्थकों के साथ पहुंचे सहारनपुर रैली में

 


सहारनपुर । सदर विधानसभा से वरिष्ठ भाजपा नेता एवं स्वच्छता मिशन के प्रदेश सह संयोजक श्रीमोहन तायल भी अपने समर्थकों के साथ रैली में पहुंचे.। केंद्रीय गृह एवं अधिकारिता मंत्रीअमित शाह, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ , उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने मां शाकुंभरी देवी विश्वविद्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में लाखों की संख्या में उपस्थित जनता जनार्दन को संबोधित किया।

 इतनी बड़ी संख्या में उपस्थित होकर जनता जनार्दन ने यह दिखा दिया की आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव मे भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर प्रचंड बहुमत के साथ उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाएगी।

व्यापारियों ने मनाया जे पी नड्डा का जन्मदिन


मुजफ्फरनगर।उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन रजि के प्रदेश उपाध्यक्ष व सह संयोजक भाजपा कृष्ण गोपाल मित्तल एव राकेश त्यागी के नेतृत्व में कैंप कार्यालय कुंदनपुरा पर संगठन के पदाधिकारियों और व्यापारियों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के यशस्वी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का जन्म दिवस धूमधाम के साथ एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर मनाया गया,इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल मित्तल एव संयोजक व्यापार प्रकोष्ट भाजपा तरुण मित्तल ने कहा कि  जे पी नड्डा समस्त कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्रोत हैं उनके द्वारा जमीनी कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए वह आज भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद को सुशोभित कर रहे हैं समस्त पदाधिकारी एवं व्यापारी आज उनके जन्मदिवस पर उनके दीर्घायु की कामना करते हैं इस अवसर पर नगर अध्यक्ष राकेश त्यागी,प्रदेश मंत्री सरदार बलविंदर सिंह,पवन वर्मा,आनंद गुप्ता,शिव कुमार सिंघल, शोबित जैन,शीतल कुमार,विकास मित्तल,पंकज जैन,पवन अग्रवाल,प्रवीण जैन,सुनील वर्मा, अभिलक्ष मित्तल,गौरव जैन,अमन सिंघल,द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को शुभकामनाएं प्रेषित की गई

भाजपाई हुए सहारनपुर रवाना

 



मुजफ्फरनगर।भारतीय जनता पार्टी के नई मंडी मंडल के कार्यकर्ता सहारनपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मां शाकुंभरी विश्वविद्यालय के शिलान्यास एवं जनसभा में सम्मिलित होने के लिए रवाना हुए। इस दौरान पूर्व विधायक अशोक कंसल वरिष्ठ भाजपा नेता अशोक बाटला, जिला मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल, नई मंडी मंडल अध्यक्ष राजेश पाराशर, अमिता चौधरी, पंकज शर्मा शुभम भारद्वाज, नवनीत गुप्ता सहित कई भाजपा कार्यकर्ता रवाना हुए। वहीं दूसरी ओर जिला पंचायत सदस्य श्रीभगवान शर्मा के नेतृत्व में भी पुरकाजी विधानसभा एवं सरवट मंडल से कई कार्यकर्ता सहारनपुर में होने वाली जनसभा के लिए रवाना हुए।

भगवान बाल्मीकि समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत : चंदन चौहान


मुजफ्फरनगर। शहर के बीच स्थित नगर पालिका परिषद के सामने वाल्मीकि समाज द्वारा स्थापित किए गए बाल्मीकि चौक को लेकर चल रहे प्रकरण पर बोलते हुए सपा नेता चंदन चौहान ने कहा कि भगवान बाल्मीकि समाज के लिए प्रेरणा स्त्रोत हैं, परंतु कुछ राजनीतिक दल उनके नाम से स्थापित होने वाले चौक को लेकर अपनी अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा है कि भगवान को जाति और धर्म के नाम पर बंटवारा नहीं किया जाना चाहिए, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सभी समाज को एक साथ लेकर चलते हैं। सपा की सरकार आने पर इस चौक को भव्य स्मारक के रूप में निर्मित कराया जाएगा। 

कोर्ट रोड पर बैंक में गोली चलने से गार्ड घायल



मुजफ्फरनगर। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में गोली चलने से बैंक गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। कोर्ट रोड स्थित आईसीआई बैंक में गोली चलने के बाद हडकंप मच गया। 

आईसीआईसीआई बैंक में गोली लगने से बैंक का सुरक्षाकर्मी घायल हो गया। घायल सुरक्षाकर्मी को मेरठ अस्पताल में रेफर किया गया है। गोली लगने से घायल सुरक्षाकर्मी की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल गार्ड कस्बा खतौली का रहने वाला बताया जा रहा है। सुरक्षाकर्मी का नाम समुंदर सेन है। खुद उसकी बंदूक से चली गोली से यह हादसा हुआ। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई।

पुलिस के अनुसार कोर्ट रोड जिला परिषद के सामने स्थित आईसीआईसीआई बैंक में  स्थित सिक्योर वेल्यू कम्पनी का गार्ड समुन्द्र सैन पुत्र पीतम सिंह (रिटायर्ड फौजी) उम्र करीब 45 वर्ष निवासी खतौली अपनी डीबीबीएल बन्दूक से स्वयं ही दुर्घटनावश गोली चलने से घायल हो गया है। स्थानीय पुलिस द्वारा मौके पर पहुच कर बन्दूक को कब्जे में लेकर ,घायल को उपचार हेतु जिला अस्पताल •ोजा गया, घायल की हालत गम्•ाीर है जिसे मेरठ  के लिये रेफर कर दिया गया, अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 02 दिसम्बर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 02 दिसम्बर 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार कार्तिक*)

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - त्रयोदशी रात्रि 08:26 तक तत्पश्चात चतुर्दशी*

⛅ *नक्षत्र - स्वाती शाम 04:28 तक तत्पश्चात विशाखा*

⛅ *योग - शोभन शाम 05:00 तक तत्पश्चात अतिगण्ड*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 01:50 से शाम 03:12 तक* 

⛅ *सूर्योदय - 07:01* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:54*

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - प्रदोष व्रत, मासिक शिवरात्रि*

💥 *विशेष - त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *ससुराल में तकलीफ़ हो तो* 🌷

👩🏻 *सुहागन देवियाँ को अगर ससुराल में बहुत कष्ट है .... अपनी शुभ मनोकामनाएं पूरी न होने की पीड़ा है उनके लिए महर्षि अंगीरा के बताये अनुसार मार्गशीर्ष कृष्ण अमावस्या ( इस 04 दिसम्बर 2021 शनिवार को ) माँ पार्वती का स्मरण करते हुए उनको मन ही मन प्रणाम करें .... " हे माँ मैं अपने घर में सुख ... शांति ... और समृद्धि की वृद्धि हेतु ये व्रत कर रही हूँ "... सुबह ये संकल्प करें और ११ मंत्र से माँ पार्वती को प्रणाम करें ....*

🌷 *ॐ पार्वतये नमः* 

🌷 *ॐ हेमवत्ये नमः* 

🌷 *ॐ अम्बिकाय नमः* 

🌷 *ॐ गिरीश वल्लभाय नमः*

🌷 *ॐ गंभीर नाभ्ये नमः*

🌷 *ॐ अपर्नाये नमः* 

🌷 *ॐ महादेव्यै नमः*

🌷 *ॐ कंठ गामिन्ये नमः*

🌷 *ॐ क्षण मुखाये नमः*

🌷 *ॐ लोक मोहिन्ये नमः* 

🌷 *ॐ मेनका कुक्षी रत्नाये नमः*

🙏🏻 *फिर भगवान गणपतिजी और कार्तिक स्वामी को मन ही मन प्रणाम कर दें ... हो सके तो ८ बत्ती वाला दीपक जलाएं .... और रात भर वो दीपक जलता रहे सुबह भले विसर्जन हो जाए ।*

🙏🏻 *

       🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नकारात्मक ऊर्जा मिटाने के लिए* 🌷

 ➡ *04 दिसम्बर, शनिवार को अमावस्या है ।*

🏡 *घर में हर अमावस अथवा हर १५ दिन में पानी में खड़ा नमक (१ लीटर पानी में ५० ग्राम खड़ा नमक) डालकर पोछा लगायें । इससे नेगेटिव एनेर्जी चली जाएगी । अथवा खड़ा नमक के स्थान पर गौझरण अर्क भी डाल सकते हैं ।*

      🙏🏻 *

🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *अमावस्या* 🌷

🙏🏻 *अमावस्या के दिन जो वृक्ष, लता आदि को काटता है अथवा उनका एक पत्ता भी तोड़ता है, उसे ब्रह्महत्या का पाप लगता है (विष्णु पुराण)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞जो लोग गरीबी से छुटकारा पाना चाहते हैं उन्हें आज के दिन अपने पर्स या तिजोरी में केले के पेड़ की जड़ रखनी चाहिए। इससे विष्णु भगवान की आप पर कृपा होगी। 


 अगर आप इंटरव्यू में जा रहे हैं या किसी महत्वपूर्ण काम के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं तो गुरुवार को अपनी जेब में पीला रुमाल अवश्य रखें


🌷 *धन-धान्य व सुख-संम्पदा के लिए* 🌷

🔥 *हर अमावस्या को घर में एक छोटा सा आहुति प्रयोग करें।*

🍛 *सामग्री : १. काले तिल, २. जौं, ३. चावल, ४. गाय का घी, ५. चंदन पाउडर, ६. गुगल, ७. गुड़, ८. देशी कपूर, गौ चंदन या कण्डा।*

🔥 *विधि: गौ चंदन या कण्डे को किसी बर्तन में डालकर हवनकुंड बना लें, फिर उपरोक्त ८ वस्तुओं के मिश्रण से तैयार सामग्री से, घर के सभी सदस्य एकत्रित होकर नीचे दिये गये देवताओं की १-१ आहुति दें।*

🔥 *आहुति मंत्र* 🔥

🌷 *१. ॐ कुल देवताभ्यो नमः*

🌷 *२. ॐ ग्राम देवताभ्यो नमः*

🌷 *३. ॐ ग्रह देवताभ्यो नमः*

🌷 *४. ॐ लक्ष्मीपति देवताभ्यो नमः*

🌷 *५. ॐ विघ्नविनाशक देवताभ्यो नमः*


📖 *

📒 **

       🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🌻🍀🌺🙏🏻पंचक काल,

.

. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश

प्रदोष


02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी

पूर्णिमा

18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा

18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा

अमावस्या

मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार


दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92



 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए गृह उपयोगी वस्तुओं में वृद्धि के लिए रहेगा, जिससे परिवार के सदस्य भी प्रसन्न होंगे। यदि आज आप अपने ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से धन का लेनदेन करने की सोच रहे हैं, तो उसमें सावधानी बरतें, नहीं तो आपको कोई नुकसान उठाना पड़ सकता है। आज अचानक से अपने पारिवारिक खर्चों में बढ़ोतरी देखकर आप कुछ मानसिक तनाव व दबाव महसूस करेंगे, जिसके कारण आप परेशान भी रहेंगे। आज आपके व्यवसाय में आपके कुछ शत्रु आपके खिलाफ कोई षड्यंत्र रचने की कोशिश कर सकते हैं, इसलिए आपको उनसे बच कर रहना होगा।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। यदि आज आप कोई निवेश करने की सोच रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए रुक जाएं, नहीं तो उसमें आपको जोखिम उठाना पड़ सकता है। आज यदि आपको अपना कोई पुराना मित्र मिले, तो आपको उसमें अपनी वाणी पर संयम रखना होगा, नहीं तो वह आपसे नाराज हो सकता है। आज आप यदि किसी नए वाहन की खरीदारी करने जा रहे हैं, तो वह आपके लिए उत्तम रहेगा।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके मन को संतोष देने वाला रहेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज अपने साथी से कोई उपहार व सम्मान प्राप्त हो सकता है, जिससे उनके मान-सम्मान में भी वृद्धि होगी। विद्यार्थियों को परीक्षा में सफलता पाने के लिए एकाग्र होकर पढ़ाई में जुटना होगा, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे। आज आप किसी कार्य के संपन्न होने से प्रसन्न रहेंगे, जिसके कारण आप अपने परिवार के सदस्यों के लिए भी किसी छोटी मोटी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं। यदि आज आप अपने भविष्य की कुछ योजनाओं में निवेश करेंगे, तो वह योजनाएं भविष्य में आपको भरपूर लाभ देंगी।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन नौकरीपेशा जातकों की पद व प्रतिष्ठा में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपको अपने अधिकारियों द्वारा कोई अच्छी खबर सुनने को मिलेगी, जिससे उनका मन प्रसन्न रहेगा और उनका कार्य करने में भी खूब मन लगेगा। संतान पक्ष की ओर से भी आपको आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिलेगा, जो उनकी खुशी में चार चांद लगाएगे। यदि परिवार में लंबे समय से कोई कलह पैर पसारे हुए थे, तो आज वह समाप्त हो सकती है, जिसके कारण परिवार के सभी सदस्य एकजुट नजर आएंगे।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आप सुबह से ही अपने आपको ऊर्जावान महसूस करेंगे, जिसके कारण आप अपने सभी कार्यों को करने के लिए तत्पर रहेंगे और उन्हें काफी हद तक पूरा करने में सफल रहेंगे। आज आप दूसरों की भलाई के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे, लेकिन इसमें आपको ध्यान देना होगा कहीं लोग इसे आपका स्वार्थ ना समझें। यदि ऐसा हो, तो पीछे रहना ही बेहतर होगा। साझेदारी में यदि आपने यदि किसी व्यवसाय को किया हुआ है, तो वह आज आपको उत्तम लाभ दे सकता है। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ किसी धार्मिक स्थान की यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं। यदि आपके व्यवसाय की कुछ बातों को आज आप गोपनीय रखेंगे, तो वह आपको लाभ दे सकेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, क्योंकि उसमें गिरावट आ सकती है और अपने खान-पान पर नियंत्रण रखें। यदि पहले से आपको कोई रोग था, तो उसके कष्टों में वृद्धि हुई होगी,इसलिए डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें। आज आपके परिवार में किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है। आज आपको कुछ अनावश्यक व्यय का भी सामना करना पड़ सकता है। यदि आपका कोई जमीन जायदाद से जुड़ा विवाद चल रहा था, तो वह भी आज सुलझ सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। राजनीति की दिशा में जो लोग प्रयासरत हैं, उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना होगी व उनके जन समर्थन में भी इजाफा होगा। आज आपको शासन व सत्ता का भी भरपूर सहयोग मिलता दिख रहा है। आज आपको अपनी आय और व्यय दोनों में संतुलन बना कर रखना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो भविष्य में आपको आर्थिक संकट से जूझना पड़ सकता है। आज आपकी माताजी को कोई रोग अपनी चपेट में ले सकता है, इसलिए सावधान रहें।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज आपका पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। रोजगार के क्षेत्र में आपको अपनी योग्यता बढ़ाने से सफलता अवश्य मिलेगी। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपने किसी अधिकारी से डांट खानी पड़ सकती है, इसलिए पूरा फोकस अपने कार्य पर ही रखें। आज आपको व्यापार के लिए अकास्मात किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है। आज आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ कार्य संपन्न होगा, जिसके कारण आप प्रसन्न रहेंगे। सायंकाल के समय आज आप किसी धार्मिक आयोजन में भी सम्मिलित हो सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज आपको अपने परिवार के सदस्यों के लिए कोई निर्णय लेने से पहले अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों से सलाह मशवरा अवश्य करना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो भविष्य में आपको उसके के लिए पछताना पड़ सकता है। आज आपको जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। यदि आज आप किसी को धन उधार देने की सोच रहे हैं, तो बिल्कुल ना दे, नहीं तो आपका वह धन फंस सकता है। प्रेम जीवनजी रहे लोगों में यदि कोई वाद विवाद चल रहा था, तो आज वह भी समाप्त होगा।

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। विद्यार्थी आज कुछ भविष्य की रणनीति बनाएंगे, जिससे वह अपनी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकेंगे। व्यवसाय कर रहे लोगों को आज अपने कार्य क्षेत्र में कुछ कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है, लेकिन वह उसे धैर्य व साहस से ठीक करने में भी सफल रहेंगे, जो लोग किसी नए व्यवसाय को शुरू करना चाहते हैं,तो उनके लिए आज दिन बिल्कुल बेहतर नहीं है, इसलिए कुछ समय के लिए रुक जाएं। सायंकाल का समय आज आप अपने भाइयों के साथ किसी विशेष मुद्दे पर बातचीत में व्यतीत करेंगे।

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से उत्तम रहने वाला है। यदि आपकी बहन के विवाह में कुछ बाधाएं आ रही थी, तो आज वह किसी परिजन की मदद से समाप्त होती दिख रही हैं, जिसके कारण विवाह प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। यदि ससुराल पक्ष से आपने किसी व्यक्ति से कुछ धन उधार लिया हुआ था, तो आज आप उसे चुकाने में भी सफल रहेंगे, जिसके कारण आपको अपने सिर पर बोझ भी कम लगेगा। आज आपको अपने बिजनेस का कोई भी सौदा किसी दूसरे के बहकावे में आकर नहीं करना है। यदि आपने ऐसा किया, तो वह भविष्य में आपके लिए कोई नुकसान करवा सकता है।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन रोजगार की दिशा में प्रयास कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी लेकर आएगा। आज उनको मन मुताबिक परिणाम सुनने को मिल सकता है, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे। आज सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ बातचीत करने में व्यतीत करेंगे, जिसमें परिवार के छोटे बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएंगे। आज आपकी अपने जीवनसाथी से किसी बात पर कोई बहसबाजी हो सकती है, जिसमें आपको अपनी वाणी पर संयम रखना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो वह आपसे नाराज हो सकती हैं। यदि कुछ समय पहले आपने अपने व्यवसाय में कुछ नई योजनाओं को लांच किया था, तो वह आपको मन मुताबिक लाभ देंगी

बुधवार, 1 दिसंबर 2021

शुगर से लेकर दर्द तक मेथी के फायदे जानकर चौंक जाएंगे

*मेथी का लेटिन नाम ट्राईगोनेला* फोईनम-ग्रेइकम है।

भारत में उगाये जाने वाले बीज मसालों में मेथी (ट्राइगोनेला फोइनम ग्रेइकम ली) का मुख्य स्थान है। इसके बीज का प्रयोग मसाला व छौंकन (स्पाइस व कॉनडिमेन्ट) के रूप में किया जाता है।

25 ग्राम मेथी आधा गिलास पानी में भिगोयें, 12 घण्टे बाद मेथी को छानकर अंकुरित करके खायें और पानी को गर्म करके पियें। यह मेथी का श्रेष्ठतम उपयोग है। खाने के 10 मिनट पूर्व मेथी के चूर्ण की फंकी ले। दानामेथी या मेथी के हरे पत्तों का गुण समान है। इनमें से कोई भी प्रयोग कर सकते हैं।

 *सावधानी* -

जिनकी प्रकृति गर्म हो, गर्म चीजें सहन नहीं हों, शरीर के किसी भी अंग से रक्त गिरता हो, जैसे-रक्तस्रावी बवासीर, नकसीर, पेशाब में रक्त आना, मासिक-धर्म में अधिक रक्त आना और कई दिनों तक आते रहना, उन्हें तेज गर्मी के मौसम में मेथी का प्रयोग कम और सावधानी से करना चाहिए। मेथी का प्रभाव गर्म होता है। अतः इसे सर्दी के मौसम में सेवन करना अधिक लाभदायक है।

मधुमेह में दो चम्मच कूटी हुई दानामेथी और एक चम्मच सौंफ रात को 200 ग्राम पानी में भिगोकर प्रातः पानी छानकर कर पियें। इस विधि से गर्म प्रकृति के रोगी मेथी का सेवन करें।

 *सर्वगुणसम्पन्न* -

मेथीदाना का प्रतिदिन सेवन करने वाले व्यक्ति के पास निम्न रोग कभी नहीं आयेंगे। इस हेतु नित्य दो चम्मच मेथी और बूरा की फंकी लें।

लकवा, पोलियो, हृदय रोग, निम्न एवं उच्च रक्तचाप, मधुमेह, शुगर, गठियाबाय, साँस की बीमारी, हड्डी का बुखार, बवासीर एवं जोड़ों का दर्द इत्यादि। इसके प्रयोग का कोई दुष्प्रभाव नहीं होता तथा परहेज भी कोई नहीं है। मेथीदाना के सेवन से नस-नाड़ियों का अवरोध दूर हो जाता है। (2) तीन चम्मच दानामेथी को दो कप पानी में दोपहर में भिगो दें। रात को इसी पानी में उबालकर एक कप पानी रहने पर छानकर स्वादानुसार शहद मिलाकर सोते समय नित्य कुछ सप्ताह पीते रहें। इससे कफ, दमा, फेफड़े के रोग, टी.बी., शराब पीने के दुष्प्रभाव, यकृत सिकुड़ना, कुपोषण, गठिया, आमवात, जलोदर, पीलिया, रक्ताल्पता (एनीमिया), कमर-दर्द, अनियमित माहवारी आदि में लाभ होता है।

 *कोलेस्टॉल* -

मेथी अच्छे कोलेस्टॉल ’एचडीएल’ में बिना किसी प्रकार का परिवर्तन किये सीरम टोटल कोलेस्ट्रॉल, एलडीएल/वीएलडीएल कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लाइसेराइड को कम करती है। मेथी में पाया जाने वाला डायस्जेनिम रसायन कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम करने में उपयोगी है। इस तरह यह हृदयरोगियों का प्रिय खाद्य है। मेथी की सब्जी बनाकर खाते रहना चाहिये।

 *अनिद्रा* -

दानामेथी का एक इंच मोटा तकिया बनवाकर अपने तकिये पर यह तकिया रखें। इसे सिर के नीचे लगाकर सोयें। गहरी निद्रा आयेगी।

 *घुटनों का दर्द-* 

(1) हल्दी, गुड़, पिसी दानामेथी पानी की समान मात्रा में मिलाकर गर्म करके इनका लेप गर्म-गर्म रात को घुटनों पर करें। पट्टी बाँधकर रात को बँधी रहने दें। सुबह पट्टी खोलें। (2) पिसी दानामेथी एक चम्मच खाली पेट गुनगुने पानी के साथ नियमित लें। लाभ होगा। (3) मेथी के लड्डू खाने से जोड़ों का दर्द, हाथ-पैरों के दर्द में लाभ होता है।

 *आमवात* -

(1) एक गिलास पानी में तीन चम्मच दानामेथी रात को भिगो दें। प्रातः इसे तेज उबालकर, छानकर पानी पियें। इससे आँव बाहर निकल जायेगी और आमवात (जोड़ों के दर्द) में लाभ होगा। (2) एक चम्मच दानामेथी की फंकी गर्म दूध से लेने से पेट की चिकनाई साफ होकर वायु का प्रकोप कम होता है।

 *खाँसी* -

दो चम्मच दानामेथी दो कप पानी में उबालकर, पानी छानकर उसमें चार चम्मच शहद मिलाकर पीने से बलगम वाली खाँसी में लाभ होता है।

 *ज्वर* -

ज्वर तेज 1020 से अधिक हो तो तीन चम्मच दानामेथी दो कप पानी में उबालें। आधा पानी रहने पर छानकर नित्य तीन बार पियें। तेज ज्वर ठीक हो जायेगा। यह मेथी की चाय ज्वर को कम कर देती है।

 *हड्डी टूटना* , 

वात-मेथीदाना में हमारे शरीर के अंदर के किसी भी भाग की टटी हुई हड्डी तक को जोड़ने की सामर्थ्य है। यह हाथ-पैर के एक-एक जोड़ के दर्द को ठीक कर देती है। दानामेथी पीसकर आटे में डालकर हलवा बनाकर खायें। फंकी भी ले सकते

 *चोट* -

मेथी के पत्तों की पुल्टिस बाँधने से चोट की सूजन मिट जाती है। मेथी ज्वर दूर करती है। बालों को सफेद होने से रोकती है। कब्ज हो तो मेथी के पत्तों की सब्जी खायें।

 *बहुमूत्र* -

दानामेथी व हल्दी समान मात्रा में पीसकर दो-दो चम्मच दो बार फंकी लेने से लाभ होता है।

 *मधुमेह* -

(1) दानामेथी के सेवन से मधुमेह ठीक हो जाता है। इसके सेवन की मात्रा 25 से 100 ग्राम तक प्रति खुराक है। इसे किसी भी तरह सब्जी बनाकर, पीसकर आटे में मिलाकर रोटी बनाकर, दानों की फंकी किसी भी तरह ले सकते हैं। मेथी रेशेदार भोज्य पदार्थ है। चार चम्मच दानामेथी की नित्य तीन बार फंकी लेने से रक्त में ग्लूकोज की बढ़ी मात्रा पर नियंत्रण हो जाता है। यदि मधुमेह की कोई औषधि ली जा रही हो तो उसके साथ दानामेथी लेने से शीघ्र लाभ होगा।

 *दर्द* 

-दानामेथी 20 ग्राम, हल्दी, सोंठ 10-10 ग्राम मिलाकर एक-एक चम्म। सुबह-शाम पानी के साथ लेने से दर्द में लाभ होता है।

 *आचार्य डॉक्टर आरपी पांडे अनंत शिखर सद्गुरु औषधालय साकेत पुरी कॉलोनी देवकाली बाईपास अयोध्या मिलने का समय प्रातः 9:00 से 2:00 तक शाम 5:00 से_ 8:00 बृहस्पतिवार 10:00 से 2:00*9455831300,9670108000**

गुप्ता रिसोर्ट के कर्मचारी की मौत पर लगाया हाईवे पर जाम


मंसूरपुर ।थाना क्षेत्र के गांव जड़ौदा निवासी रिसोर्ट कर्मचारी की पुरकाजी क्षेत्र में हादसे में मौत पर ग्रामीणों ने शव को गुप्ता रिसोर्ट के सामने रखकर जाम लगा दिया। पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत किया। बाद में गुप्ता रिसोर्ट के प्रबंधन ने मुआवजे का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया।

बताया गया है कि जड़ौदा निवासी कल्लू उर्फ शिवकुमार गुप्ता रिसोर्ट की पुरकाजी शाखा में नौकरी करता था। मंगलवार देर रात पुरकाजी क्षेत्र में हुए हादसे में उसकी मौत हो गई थी। बुधवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया। बुधवार शाम परिजन व ग्रामीण शव को लेकर हाईवे स्थित गुप्ता रिसोर्ट पर लेकर पहुंच गए और मुआवजे की मांग करते हुए हाइवे पर जाम लगा दिया। राष्ट्रीय लोकदल के स्थानीय पदाधिकारी भी उनके साथ जाम में शामिल हो गए। सूचना मिलते ही शहर कोतवाल आनंददेव मिश्रा फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण पुलिस की बात नहीं मानी। उसके बाद गुप्ता रिसोर्ट प्रबंधन व परिजनों के बीच वार्ता हुई। गुप्ता रिसोर्ट प्रबंधन ने मृतक के परिजनों को ढाई लाख रुपए का मुआवजा देने का आश्वासन देकर शांत कर दिया।


Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...