बुधवार, 1 दिसंबर 2021

हत्या के आरोप में छह साल की सजा

मुज़फ्फरनगर। गत 10 अगस्त 2014 को थाना भौराकलां के ग्राम चुनसा में अपने खेत मे बिजली का करेंट दौड़ाने के मामले में गेर इरादतन हत्या के मामले में आरोपी प्रमोद कुमार को 6  वर्ष की सज़ा व 20 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है। मामले की सुनवाई ए डी जे 14 संदीप गुप्ता की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से ऐ डी जी सी अमित त्यागी ने पैरवी की

अभियोजन की कहानी के अनुसार गत 10 अगस्त 2014 को थाना भौराकलां के ग्राम चुनसा में आरोपी प्रोमोद कुमार ने अपने नलकूप की नाली में विद्युत के तार से करंट छोड रखा था। 


वादी सन्नी मालिक के पिता सोमपाल अपने खेत मे जारहे थे वह बिजली के करेंट के चपेट में आ गये। जिनकी घटना स्थल पर ही मौत होगई घटना के संबंद में खेत के मालिक प्रमोद कुमार के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया गया था। 

मुजफ्फरनगर में भीषण हादसों में कई घायल

 





मुजफ्फरनगर। बारातियों से भरी बस का स्टेयरिंग फेल हो जाने से अनियंत्रित होकर गन्ने के ट्राले से बस की टक्कर हो गई। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

मिली जानकारी के अनुसार मीरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारातियों से भरी बस का स्टेरिंग फेल हो जाने से बस गन्ने के ट्रोले से टकरा गई। भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के लोग हादसे को देखकर सहम गए। जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों को पुलिस ने अस्पताल में कराया।

वहीं दूसरी ओर जानसठ थाना क्षेत्र में ट्रक और कार की भिड़ंत में कई लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया

मनचले की सरेआम धुनाई का वीडियो वायरल


शामली। शामली के कांधला में मनचले की लाइव धुनाई का वीडियो वायरल हो रहा है। 

कांधला में कॉलेज से घर लौट रही छात्रा के साथ मनचले ने छेड़छाड़ की थी। छेड़छाड़ करने पर मनचले की लोगों ने पकड़कर धुनाई की। इसके बाद मनचले की धुनाई का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जाता है कि उक्त मनचला काफी दिनों से छात्रा का पीछा कर रहा था।

मुजफ्फरनगर में गुड़ व्यापारी से 1.5 लाख की लूट से हड़कंप

 


मुजफ्फरनगर। गुड व्यापारी से लूट के बाद हड़कंप मच गया। इसकी सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी ।

मिली जानकारी के अनुसार खतौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत गुड़ व्यापारी मुकेश जैन से लगभग डेढ़ लाख रुपए की लूट की सूचना पर पुलिस में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई शुरू की पुलिस पीड़ित द्वारा तहरीर का इंतजार कर रही है।

सौ रुपये महंगा हुआ गैस सिलेंडर

 


नई दिल्ली। दिसंबर महीने के पहले दिन ही कमर्शियल एलपीजी में आग भडक गई है। सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 1 दिसंबर से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों  में बढ़ोतरी की है. देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) ने 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 103.50 रुपये प्रति सिलेंडर तक का इजाफा किया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किग्रा कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ी है। यहां अब कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत बढ़कर 2101 रुपये हो गई है। 

हालांकि, तेल कंपनियों ने आम आदमी के उपयोग वाले 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी की रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी नहीं की है। इसके दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में 14.2 किग्रा बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत 899.50 रुपए पर बरकरार है।

गणेश जी होंगे इन पर मेहरबान : पंचांग और राशिफल

🌞 ~ *आज का पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक -  01 दिसम्बर  2021*

⛅ *दिन - बुधवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास -  मार्ग शीर्ष मास (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार  कार्तिक*)

⛅ *पक्ष -  कृष्ण* 

⛅ *तिथि - द्वादशी रात्रि 11:35 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

⛅ *नक्षत्र - चित्रा शाम 06:47 तक तत्पश्चात स्वाती*

⛅ *योग - सौभाग्य 08:45 तक  तत्पश्चात शोभन*

⛅  *राहुकाल - दोपहर 12:28 से दोपहर 01:50 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:00* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:54*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - *

💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *कर्ज-मुक्ति के लिए मासिक शिवरात्रि* 🌷

👉🏻 *02 दिसम्बर 2021 गुरुवार को मासिक शिवरात्रि है।*

🙏🏻  *हर मासिक शिवरात्रि को सूर्यास्‍त के समय घर में बैठकर अपने गुरुदेव का स्मरण करके शिवजी का स्मरण करते- करते ये 17 मंत्र बोलें, जिनके सिर पर कर्जा ज्यादा हो, वो शिवजी के मंदिर में जाकर दिया जलाकर ये 17 मंत्र बोले।इससे कर्जा से मुक्ति मिलेगी*

🌷 *1).ॐ शिवाय नम:*

🌷 *2).ॐ सर्वात्मने नम:* 

🌷 *3).ॐ त्रिनेत्राय नम:*

🌷 *4).ॐ हराय नम:*

🌷 *5).ॐ इन्द्र्मुखाय नम:*

🌷 *6).ॐ श्रीकंठाय नम:*

🌷 *7).ॐ सद्योजाताय नम:*

🌷 *8).ॐ वामदेवाय नम:* 

🌷 *9).ॐ अघोरह्र्द्याय नम:* 

🌷 *10).ॐ तत्पुरुषाय नम:*

🌷 *11).ॐ ईशानाय नम:*

🌷 *12).ॐ अनंतधर्माय नम:*

🌷 *13).ॐ ज्ञानभूताय नम:*

🌷 *14). ॐ अनंतवैराग्यसिंघाय नम:*

🌷 *15).ॐ प्रधानाय नम:* 

🌷 *16).ॐ व्योमात्मने नम:* 

🌷 *17).ॐ युक्तकेशात्मरूपाय नम:*

 🙏🏻 *आर्थिक परेशानी से बचने हेतु* 🙏🏻

👉🏻 *हर महीने में शिवरात्रि (मासिक शिवरात्रि - कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी) को आती है | तो उस दिन जिसके घर में आर्थिक कष्ट रहते हैं वो शाम के समय या संध्या के समय जप-प्रार्थना करें एवं शिवमंदिर में दीप-दान करें ।*

👉🏻 *और रात को जब 12 बज जायें तो थोड़ी देर जाग कर जप और एक श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें।तो आर्थिक परेशानी दूर हो जायेगी।*

🙏🏻  *प्रति वर्ष में एक महाशिवरात्रि आती है और हर महीने में एक मासिक शिवरात्रि आती है। उस दिन शाम को बराबर सूर्यास्त हो रहा हो उस समय एक दिया पर पाँच लंबी बत्तियाँ अलग-अलग उस एक में हो शिवलिंग के आगे जला के रखना |बैठ कर भगवान शिवजी के नाम का जप करना प्रार्थना करना, | इससे व्यक्ति के सिर पे कर्जा हो तो जल्दी उतरता है, आर्थिक परेशानियाँ दूर होती है ।*

🙏🏻 *-

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞कच्ची धानी के तेल के दीपक में लौंग डालकर हनुमानजी की आरती करें। अनिष्ट दूर होगा और धन भी प्राप्त होगा।


🌷 *प्रदोष व्रत* 🌷

🙏🏻 *हिंदू पंचांग के अनुसार, प्रत्येक महिने की दोनों पक्षों की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत किया जाता है। ये व्रत भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए किया जाता है। इस बार  02 दिसम्बर, गुरुवार को प्रदोष व्रत है। इस दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है। प्रदोष पर व्रत व पूजा कैसे करें और इस दिन क्या उपाय करने से आपका भाग्योदय हो सकता है, जानिए…*

 👉🏻 *ऐसे करें व्रत व पूजा*

🙏🏻 *- प्रदोष व्रत के दिन सुबह स्नान करने के बाद भगवान शंकर, पार्वती और नंदी को पंचामृत व गंगाजल से स्नान कराएं।*

🙏🏻 *- इसके बाद बेल पत्र, गंध, चावल, फूल, धूप, दीप, नैवेद्य (भोग), फल, पान, सुपारी, लौंग, इलायची भगवान को चढ़ाएं।*

🙏🏻 *- पूरे दिन निराहार (संभव न हो तो एक समय फलाहार) कर सकते हैं) रहें और शाम को दुबारा इसी तरह से शिव परिवार की पूजा करें।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी को घी और शक्कर मिले जौ के सत्तू का भोग लगाएं। आठ दीपक आठ दिशाओं में जलाएं।*

🙏🏻 *- भगवान शिवजी  की आरती करें। भगवान को प्रसाद चढ़ाएं और उसीसे अपना व्रत भी तोड़ें।उस दिन  ब्रह्मचर्य का पालन करें।* 

 👉🏻 *ये उपाय करें*

*सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद तांबे के लोटे से सूर्यदेव को अर्ध्य देें। पानी में आकड़े के फूल जरूर मिलाएं। आंकड़े के फूल भगवान शिवजी  को विशेष प्रिय हैं । ये उपाय करने से सूर्यदेव सहित भगवान शिवजी  की कृपा भी बनी रहती है और भाग्योदय भी हो सकता है।**

📒 *

               🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷💐🌸🌼🌹🍀🌺💐🙏🏻पंचक काल,

.

. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश

प्रदोष


02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी

पूर्णिमा

18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा

18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा

अमावस्या

मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार


दिनांक 1 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 1 होगा। आपका मूलांक सूर्य ग्रह के द्वारा संचालित होता है। आप अत्यंत महत्वाकांक्षी हैं। आपकी मानसिक शक्ति प्रबल है। आपको समझ पाना बेहद मुश्किल है। आप आशावादी होने के कारण हर स्थिति का सामना करने में सक्षम होते हैं। आप सौन्दर्यप्रेमी हैं। आपमें सबसे ज्यादा प्रभावित करने वाला आपका आत्मविश्वास है। इसकी वजह से आप सहज ही महफिलों में छा जाते हैं। आप शाही प्रवृत्ति के हैं। आपको किसी और का शासन पसंद नहीं है। आप साहसी और जिज्ञासु हैं।

 

शुभ दिनांक : 1, 10, 19, 28

 

शुभ अंक : 1, 10, 19, 28, 37, 46, 55, 64, 73, 82



 

शुभ वर्ष : 2026, 2044, 2053, 2062

 

ईष्टदेव : सूर्य उपासना तथा मां गायत्री


 

शुभ रंग : लाल, केसरिया, क्रीम

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

पदोन्नति के योग हैं। बेरोजगारों के लिए भी खुशखबर है इस वर्ष आपकी मनोकामना पूरी होगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह वर्ष उत्तम रहेगा। पारिवारिक मामलों में महत्वपूर्ण कार्य होंगे। अविवाहितों के लिए सुखद स्थिति बन रही है। विवाह के योग बनेंगे। नौकरीपेशा के लिए समय उत्तम हैं। यह वर्ष आपके लिए अत्यंत सुखद रहेगा। अधूरे कार्यों में सफलता मिलेगी।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। आज आपको ससुराल पक्ष से भी कोई ऐसा शुभ समाचार सुनने को मिलेगा, जिससे आपको धन लाभ होगा और आज आप अपने धन को भी बहुत सोच समझकर खर्च करेंगे, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी, लेकिन फिर भी आप अपने परिवार के सदस्यों के बढ़ते हुए खर्चों के कारण कुछ तनाव महसूस करेंगे और उन्हें कम करने की कोशिश करेंगे। यदि आज आप अपने व्यापार में अपने किसी पार्टनर से धन का लेनदेन करेंगे, तो वह आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज के दिन जो लोग रोजगार की दिशा में प्रयासरत हैं, उनके लिए उत्तम रहेगा, क्योंकि उनके हाथ आज कुछ ऐसे अवसर प्राप्त होंगे, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। यदि आज आपका कोई पुराना मित्र मिले, तो आपको उसे कुछ भी बोलने से पहले सोचना होगा, क्योंकि कहीं ऐसा ना हो कि उनको आपकी कोई बात बुरी लग जाए। आज आप परिवार के किसी सदस्य के स्वास्थ्य में परेशानी के कारण परेशान रहेंगे।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज आपकी व्यावसायिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी। आज विद्यार्थियों को अपने ध्यान को एकाग्र करके पढ़ाई में जुटना होगा, तभी किसी प्रतियोगिता में सफलता हासिल कर सकेंगे अन्यथा उनको शिक्षा के क्षेत्र में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। प्रेम जीवन जी रहे लोगों को आज उनके पार्टनर से कोई उपहार प्राप्त हो सकता है। यदि आज आप अपने भविष्य में कुछ निवेश करें, तो उसे कुछ समय के लिए गुप्त रखें। यदि आपने वह बात किसी को बताई, तो वह आपके आपके परिवार के सदस्यों में विवाद करवा सकती है।

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके धन कोष में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपको अपने व्यापार की कुछ पुरानी डील के फाइनल होने से जो धन प्राप्त नहीं हुआ था, आज वह प्राप्त हो सकता है, जिसके कारण आपके धन कोष में भी वृद्धि होगी और आपके मन में उत्साह बढ़ेगा। आज आप अपनी माता जी व पिता जी के लिए कोई उपहार लेकर जा सकते हैं। आज के दिन नौकरी से जुड़े जातकों के लिए पद व प्रतिष्ठा दिलाने वाला रहेगा। विद्यार्थियों का परीक्षा में किया गया प्रयास सार्थक होगा। यदि आज आप अपने किसी व्यापार के लिए छोटी दूरी की यात्रा पर जाएंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक रहेगी।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। सरकारी नौकरी से जुड़े जातकों को आज अपनी नौकरी में सतर्क होकर कार्य करना होगा, तभी वह आज अपने अधिकारियों की नजरों में ऊपर उठ पाएंगे अन्यथा उनको अपने अधिकारियों के सामने कोप का भाजन बनना पड़ सकता है। परिवार में आप किसी विवाह योग्य सदस्य के लिए कोई उत्तम अवसर आ सकता है, जिसे परिवार के वरिष्ठ सदस्य द्वारा भी मंजूरी दी जा सकती है। यदि आज आप साझेदारी में किसी व्यवसाय को करने का मन बना रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाए, क्योंकि नहीं तो यह साझेदारी आपके लिए नुकसानदायक रह सकती है।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज आप अपने व्यवसाय की दिशा में जिस भी कार्य को करने के लिए प्रयास करेंगे, उसमें आप सफलता अवश्य हासिल करेंगे। आज आपको कुछ मौसमी बीमारियां भी अपनी चपेट में ले सकती हैं, इसलिए आज आपको उससे बचने के लिए अपने खानपान पर भी नियंत्रण रखना होगा। परिवार में आज किसी कार्यक्रम की योजना बन सकती है। आज सायंकाल का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक आयोजन में जा सकते हैं। यदि आज आप किसी भूमि से संबंधित निवेश को करेंगे, तो वह अवश्य भविष्य में आपके लिए कोई खुशखबरी लेकर आ सकता है।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन राजनीति की दिशा में कार्यरत लोगों के लिए और दिनों से बेहतर रहेगा, उनके द्वारा किए गए प्रयासों से आज गति मिलेगी। शासन द्वारा भी आज आपको सम्मानित किए जाने जैसी कोई शुभ सूचना प्राप्त हो सकती है, लेकिन आज आपको भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचना होगा। आज आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति भी सचेत रहना होगा। साझेदारी में की गई कुछ योजनाएं आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए वैवाहिक जीवन के लिए सुखमय रहेगा। आज यदि आप किसी यात्रा पर जाने की तैयारी कर रहे हैं, तो ध्यान रहे, उसमें आपकी किसी प्रिय व मूल्यवान वस्तु के खोने व चोरी होने की आशंका बनी हुई है, इसलिए आपको आज सतर्क रहकर ही बाहर निकलना होगा, लेकिन आज आपको अपने कुछ बढ़ते हुए खर्चों पर लगाम लगानी होगी, तभी आप अपनी आर्थिक स्थिति को संभाल पाएंगे, नहीं तो वह डगमगा सकती है। आज जो लोग विदेशों से व्यापार कर रहे हैं, उनके लिए कोई शुभ सूचना आएगी, जिसकी आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यमरूप से फलदायक रहेगा। आज आपकी वाणी की सौम्यता आपको घर व नौकरी अथवा व्यवसाय में मान सम्मान दिलवाएगी,  लेकिन आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। यदि परिवार में कोई कलह की स्थिति उत्पन्न हो, तो व अपने क्रोध पर काबू बनाए रखना होगा। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ किसी छोटी मोटी पार्टी को करने में व्यतीत करेंगे। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। यदि आपने पहले किसी को कुछ धन उधार दिया था, तो वह आज आपको वापस मिल सकता है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। विद्यार्थी आज किसी भविष्य की रणनीति को बनाने में व्यस्त रहेंगे, जिसके लिए वह अपने सीनियर से भी मदद मांग सकते हैं। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने कार्यक्षेत्र में मन मुताबिक कार्य ना मिलने के कारण कठिनाई का सामना करना पड़ सकता है। यदि आपने किसी नये बिजनेस को शुरू करने का सोचा है, तो उसके लिए अभी समय उत्तम नहीं है। आज आपके घर परिवार के किसी सदस्य के विवाह संबंधी बात आगे बढ़ सकती है। आज आप अपने रात्रि का समय अपने माता पिता की सेवा करने में व्यस्त रहेंगे।


कुंभ दैनिक राशिफल  (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज यदि आपके परिवार में कोई कलह की स्थिति उत्पन्न हो सकती है, जिसमें आप अपने क्रोध के कारण अपने परिवार के किसी सदस्य से भला बुरा भी बोल सकते हैं और बाद में उसके लिए आपको पछताना पड़ सकता है। ससुराल पक्ष से आज आपको मान सम्मान मिलेगा। विवाह योग्य जातकों के लिए आज कुछ उत्तम अवसर प्राप्त होंगे। आज रात्रि का समय आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ कुछ जरूरी मुद्दों पर विचार विमर्श में व्यतीत करेंगे। आज व्यापार में भी आपको दबाव में आकर कोई निर्णय लेने से बचना होगा।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपको मान व प्रतिष्ठा दिलाने वाला रहेगा। आज आप अपने लंबे समय से अटके हुए कार्यों को पूरा ना होने के कारण परेशान रहेंगे, जिसके लिए आप अपने भाइयों से भी मदद मांग सकते हैं, लेकिन आज आपको भागदौड़ अधिक होने के कारण सायंकाल के समय सिर दर्द, बुखार, थकान आदि अनुभव होगा। संतान को आज नौकरी में कोई प्रमोशन व वेतन वृद्धि जैसी शुभ सूचना सुनने को मिलेगी, जिसके कारण आप भी प्रसन्न होंगे

उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड सहित इन सभी राज्यों में कड़े हुए कोरोना के नियम, फैली दहशत


 नई दिल्ली।  कोरोना के नए स्वरूप ओमीक्रोन के बढ़ते खतरे के बीच भारत सरकार ने कमर कस ली है। वहीं, राज्यों में इसे लेकर डर का माहौल बना हुआ है। कई राज्यों की सरकारों ने एहतियातन कदम भी उठाने शुरू कर दिए हैं। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, पंजाब, बिहार समेत कई राज्यों ने कोरोना संबंधित नियमों को कड़ा कर दिया है। कोरोना की दूसरी लहर में जो गलतियां हुईं थीं उनसे सबक लेकर कई राज्य स्वास्थ्य सुविधा को बढ़ाने में जुट गए हैं। आइए जानते हैं किस राज्य ने क्या तैयारी की है।आपदा प्रबंधन समूह (सीएमजी) की बैठक में लिए गए फैसलों के बाद गृह विभाग द्वारा अनलॉक-10 के दिशा-निर्देश मंगलवार को जारी कर दिए गए। यह 1-15 दिसम्बर तक के लिए प्रभावी होगा। हालांकि अनलॉक-9 में जो दिशा-निर्देश दिए गए उन्हें भी इसमें लागू रखा गया है। ओमीक्रोन को देखते हुए कुछ एहतियात बरतने के भी निर्देश अनलॉक-10 में दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग को हवाई जहाज से आनेवाले यात्रियों की निश्चित रूप से कोरोना जांच करने को कहा गया है। 72 घंटे की आरटीपीसीआर की निगेटिव रिपोर्ट जिसके पास होगी, उन्हें इस जांच से छूट दी गई है। वहीं, जिन देशों में ओमीक्रोन वेरिएंट के मरीज पाए गए हैं, वहां से आनेवाले यात्रियों की विशिष्ट रूप से जांच कराई जाएगी। साथ ही, वैसे देशों से आनेवाले यात्रियों को क्वारंटाइन करने पर भी विचार किया जा सकता है। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया है कि हाल में ही विदेश से आए बिहार के रहनेवाले यात्रियों की सूची भारत सरकार ने भी दी है उन्हें दो दिन में ट्रैक कर जांच कराई जाए। आवश्यकतानुसार उन्हें आईसोलेशन में रखने की कार्रवाई की जाए।बिहार : नियमों का पालन नहीं करने पर बंद होगी मंडी व दुकानें

बिहार सरकार ने फैसला किया है कि कोविड की रोकथाम के लिए बनाए गए नियमों का पालन नहीं होने पर मंडी और दुकानों को अस्थाई तौर पर बंद कर दिया जाएगा। सरकार ने भीड़भाड़ वाले स्थान, जिसमें सब्जी मंडी और बाजार आदि शामिल हैं, वहां कोरोना की रोकथाम को लेकर जिला प्रशासन को यह अधिकार दिया है। ऐसे स्थानों पर यदि कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन होता है तो जिला प्रशासन उन्हें अस्थाई तौर पर बंद करने के साथ अन्य सख्त कार्रवाई भी कर सकता है।महाराष्ट्र : अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने सभी जंबो सेंटरों के डीन और वार्ड अधिकारियों को अलर्ट रखने का निर्देश दिया है ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें एक दिन के भीतर सक्रिय किया जा सके। बीएमसी बड़ी संख्या में गैर-टीकाकरण कर्मचारियों के साथ निजी और सार्वजनिक रूप से विशेष अभियान आयोजित करके टीकाकरण में तेजी लाने की योजना बना रही है। नए वायरस के स्ट्रेन को ध्यान में रखते हुए विदेश यात्रा करने वाले प्रत्येक संक्रमित मरीज का कस्तूरबा प्रयोगशाला में जीनोम अनुक्रमण परीक्षण किया जाएगा। वहीं, हवाई जहाज का टिकट बुक करते समय एयरलाइंस को एक डिक्लेरेशन देना होगा और पिछले 15 दिनों के ट्रैवल हिस्ट्री की जानकारी एयरलाइंस को ईमेल के जरिए देनी होगी।तेलंगाना : स्थिति से निपटने के लिए बनाई उप-समिति

तेलंगाना में कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन से निपटने और टीकाकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने के उपायों के लिए कैबिनेट की एक उप-समिति बनाई गई है। इस समिति की अध्यक्षता राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टी हरीश राव करेंगे। साथ ही विदेश से आने वालों की जांच की जाएगी। संक्रमित व्यक्ति को क्वारंटाइन किया जाएगा।कर्नाटक : दक्षिण अफ्रीका से आए लोगों के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए

ओमीक्रोन वेरिएंट को लेकर कर्नाटक सरकार ने भी सतर्कता दिखाई है। मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहा कि नए वेरिएंट को देखते हुए स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। हमने हाल में दक्षिण अफ्रीका से राज्य में आए लोगों के सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे हैं। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट पर कोविड-19 स्क्रीनिंग भी बढ़ाई जाएगी।पंजाब: राज्य में आने वाले यात्रियों की कड़ी निगरानी

पंजाब के उपमुख्यमंत्री ओम प्रकाश सोनी ने सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को राज्य में आने वाले यात्रियों की कड़ी निगरानी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। खासकर दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इजराइल जहां हाल ही में नए संस्करण के मामलों का पता चला है। स्वास्थ्य अधिकारियों को पर्याप्त दवाएं और उपकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।उत्तराखंड : रेंडम जांच के लिए स्वास्थ विभाग ने किया टीमों का गठन

कोरोना संक्रमण बढ़ने और वायरस के नए स्वरूप के खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बार फिर सभी बार्डर, रेलवे स्टेशन, बाजारों में रेंडम जांच का निर्णय लिया है। जबकि, एयरपोर्ट पर सभी यात्रियों की जांच की जाएगी। सरकार ने सभी कोरोना योद्धाओं की कोरोना जांच करने का भी निर्णय लिया है। जबकि डीजीपी ने सभी पुलिसकर्मियों की कोरोना जांच कराने के निर्देश दिए हैं। अस्पतालों में वायरल के लक्षण वाले हर मरीज की आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य की जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सोमवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में यह फैसला लिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने के लिए पुलिस और जिला प्रशासन को अलर्ट पर रखा जाए। स्वास्थ्य सेवाओं में तेजी से सुधार किया जाए। एयरपोर्ट पर यात्रियों की अनिवार्य जांच कराई जाए। मुख्यमंत्री ने डीएम और एसएसपी को स्थिति पर नियंत्रण रखने और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस तैनात करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, मुख्य सचिव डा. एस एस संधु, अपर मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन, सचिव अमित नेगी सहित कई अफसर मौजूद थे।झारखंड : विदेशों से झारखंड लौटने वालों की जांच होगी

राज्य सरकार ने कोरोना के नए वेरिएंट को देखते हुए नई गाइडलाइन जारी कर दी है। बीते पंद्रह दिनों में विदेशों से झारखंड आने वाले यात्रियों को ट्रेस कर उनकी जांच की जाएगी। विदेशों से आने वाले लोगों की एक लिस्ट तैयार की गई है, लिस्ट के अनुसार लौटे यात्रियों की 48 घंटों के अंदर जांच की जाएगी। संक्रमित मरीजों को संस्थागत क्वारंटाइन किया जाएगा या फिर अस्पताल में भर्ती किया जाएगा। वहीं निगेटिव आने वाले मरीजों को भी सात दिन आइसोलेट रहना होगा, आठवें दिन फिर से कोरोना जांच करानी होगी। उसमें भी अगर निगेटिव आने पर अगले सात दिनों तक स्वयं लक्षणों पर ध्यान देना होगा।मध्यप्रदेश : बिना मास्क दिखाई देने पर 500 रुपये जुर्माना

मध्यप्रदेश में भोपाल और इंदौर में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। दोनों शहरों में सख्ती भी बढ़ाई जा रही है। भोपाल में अब बिना मास्क दिखाई देने पर 100 रुपये की जगह 500 रुपये तक का जुर्माना लगेगा। वैक्सीन के दोनों डोज लगे बिना कर्मचारी मिलने पर व्यावसायिक संस्थान पर कार्रवाई की जाएगी। कोरोना संक्रमित मिलने पर होम आइसोलेशन नहीं किया जाएगा। शादी समारोह और अन्य आयोजन को लेकर भी नए आदेश जारी किए हैं। इंदौर में भी दोनों डोज नहीं लगने पर दो दिन में 27 शो-रूम और दुकानें सील कर दिए गए हैं।

मंगलवार, 30 नवंबर 2021

मेरठ में ओमिक्रॉन को लेकर फैली दहशत, विदेश से लौटे इतने लोग


 मेरठ. ओमिक्रॉन को लेकर समूचे देश में हाईअलर्ट हो चुका है. विदेश से लौट रहे यात्रियों की निगरानी की जा रही है. इसी कड़ी में विदेश यात्रा कर पिछले दस दिनों में मेरठ लौटे कुल सभी 209 लोगों की लिस्ट प्रशासन को सौंपी गई है. इन सभी 209 लोगों की कोरोना जांच कराई जा रही है. इन यात्रियों में साउथ अफ्रीका से लौटे सात यात्री भी शामिल हैं. जांच के दौरान अगर कोई यात्री कोरोना पॉज़िटिव पाया जाता है तो उसकी जीनोम स्किवेंसिंग कराई जाएगी.ये लोग आस्ट्रेलिया, बहरीन, बांग्लादेश, कनाडा, जर्मनी, जापान, कुवैत, मलेशिया, मालदी, मॉरिशस, नेपाल, नीदरलैंड, न्यूजी़लैंड, पोलैंड, कतर, रुस, सउदी अरब, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, यूएएई, यूके और यूएसए से मेरठ पहुंचे हैं. दक्षिण अफ्रीका, बोत्सवाना और हांगकांग से आने वाले यात्रियों पर खास ध्यान दिया जा रहा है.

इन देशों से लौटे है लोग 

ऑस्ट्रेलिया – 7

बहरीन – 3

बांग्लादेश – 1

कनाडा – 6

जर्मनी – 9

जापान – 4

कुवैत – 11

मलेशिया – 5

मालदीव – 6

मॉरिशस – 4

नेपाल – 3

नीदरलैंड – 2

न्यूज़ीलैंड – 1

पोलैंड – 1

कतर – 17

रुस – 2

सउदी अरब – 13

सिंगापुर – 2

साउथ अफ्रीका – 7

श्रीलंका – 1

यूएई – 45

यूके – 13

यूएसए – 46


मंडलीय सर्विलांस अधिकारी डॉ. अशोक तालियान के अनुसार आठ दिन तक लगातार विदेश से लौटे इन सभी यात्रियों की निगरानी की जाएगी. अगर जांच में कोई भी शख्स कोविड 19 पॉज़िटिव मिलता है तो उसकी जीनोम स्किवेंसिंग कराई जाएगी. उन्होंने बताया कि जीनोम स्किवेंसिंग के ज़रिए ही ओमिक्रॉन का पता चल पाएगा

मंडलीय सर्विलांस अधिकारी ने बताया कि ओमिक्रॉन को लेकर मेरठ मेडिकल कॉलेज और एक प्राइवेट अस्पताल में अलग वार्ड भी बना दिए गए हैं. साथ ही ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर ऑक्सीजन प्लांट्स तैयार हैं. इसके लिए सभी 36 प्रभारी चिकित्साधिकारियों के साथ मीटिंग की गई है. निगरानी समितियों को अलर्ट कर दिया गया है. अगर कोई लक्षणयुक्त मरीज मिलता है तो उसकी विशेष जांच होगी. बड़ी संख्या में वीटीएम किट मंगाई गई है. मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलोजी लैब जीनोम सीक्वेंसिंग की जांच के लिए सैंपल एनआइवी पुणे या पीजीआई लखनऊ भेजेगी.

सीएमओ डॉ. अखिलेश मोहन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग नए कोरोना वैरिएंट को देखते हुए भीड़भाड़ वाले स्थानों पर फोकस्ड सैंपलिंग करेगा. अस्पतालों में हेल्थकेयर वर्कर्स एवं हॉस्टल में रहने वाले छात्रों की भी जांच होगी. वहीं, संस्थानों, रेलवे स्टेशन एवं बस अड्डों पर भी सैंपलिंग की जाएगी.

कोरोना के नए वेरिएंट के चलते आज रात से देश में लागू हुए ये नियम

 


नई दिल्ली. कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए भारत सरकार ने अंतरराष्ट्रीय यात्रा के लिए नए दिशानिर्देश जारी किए हैं जो कि आज मध्यरात्रि से लागू हो जाएंगे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को संसद में भी इसकी जानकारी दी. स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र ने वैश्विक घटनाक्रमों को देखते हुए इस संबंध में परामर्श जारी किया है और हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि संदिग्ध मामलों की जीनोम सीक्वेंसिंग भी की जा रही है.मांडविया ने कहा कि अभी तक देश में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रॉन का कोई मामला सामने नहीं आया है और सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए सभी संभव कदम उठा रही है कि यह देश में नहीं पहुंचे. केंद्र ने कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमिक्रोन को लेकर पैदा चिंताओं के बीच मंगलवार को राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को किसी मामले की जल्द पहचान के लिए जांच बढ़ाने, अंतरराष्ट्रीय यात्रियों की प्रभावी निगरानी करने और ‘हॉटस्पॉट’ की सख्त निगरानी करने की सलाह दी है. केंद्र सरकार की ओर से किए गए यात्रा के नियमों में बदलाव आज आधी रात से लागू कर दिए जाएंगे.

‘‘जोखिम वाले’’ देशों के अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को आरटी-पीसीआर की जांच रिपोर्ट उपलब्ध होने तक हवाई अड्डों पर इंतजार करने के लिए तैयारी करने की सलाह दी गई है. ऐसे देशों से आने वाले लोग अगर टेस्ट में नेगेटिव पाए जाते हैं तो भी उन्हें सात दिन के लिए होम क्वारंटीन रहना होगा जिसके बाद आठवें दिन उनके सैंपल की फिर से जांच की जाएगी. राज्य के अधिकारी ऐसे लोगों के घरों का दौरा करेंगे और उनके होम आइसोलेशन की दुरुस्त व्यवस्था का मुआयना करेंगे.संक्रमित पाए जाने पर राज्यों को सभी सैंपल्स को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए आईएनएसएसीओजी (इंडियन सार्स-सीओवी-2 कंसोर्टियम ऑन जिनोमिक्स) प्रयोगशालाओं को तुरंत भेजने के लिए कहा गया है. साथ ही राज्यों को संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आये व्यक्तियों का पता लगाने के और 14 दिन बाद इसका फॉलो अप लेने के निर्देश दिए गए हैं.

“जोखिम वाले” देशों के यात्रियों को टेस्ट के नतीजे आने तक हवाई अड्डों पर प्रतीक्षा करने की तैयारी करने की सलाह दी गई है. फिलहाल भारत ने “जोखिम वाले” देशों की सूची में यूनाइटेड किंगडम, यूरोप के सभी 44 देश, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरिशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे, सिंगापुर, हांगकांग और इज़रायल को शामिल किया है.

राज्यों को सलाह दी गई है कि वे अपने बचाव उपायों को कम न करें और विभिन्न हवाई अड्डों, बंदरगाहों और सीमापार बिंदुओं से देश में आने वाले अंतरराष्ट्रीय यात्रियों पर कड़ी निगरानी रखें. टेस्ट, ट्रैक, ट्रीट, वैक्सीनेट” रणनीति पर फिर से जोर दिया जा रहा है. राज्यों को टेस्टिंग में तेजी लाने की भी सलाह दी गई है क्योंकि ‘ओमिक्रॉन’ वेरिएंट आरटी-पीसीआर और रैपिड एंटीजन टेस्ट से बच नहीं सकता है जिनका इस्तेमाल अब तक कोविड का पता लगाने के लिए किया गया है। 

परीक्षण के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने, परीक्षण दिशानिर्देशों के सख्त कार्यान्वयन और आरटी-पीसीआर परीक्षणों के स्वस्थ अनुपात को बनाए रखने की सलाह दी गई है, जो पता लगाने में ज्यादा प्रभावी पाए गए हैं.राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उन क्षेत्रों की निरंतर निगरानी करने की सलाह दी गई जहां हाल ही में संक्रमित मामले सामने आए हैं. उन्हें कहा गया है कि सभी पॉजिटिव मामलों के नमूनों को शीध्र जीनोम अनुक्रमण के लिए निर्दिष्ट आईएनएसएसीओजी लैब में भेजें. उन्हें ‘जोखिम वाले’ देशों के यात्रियों के घरों का भौतिक दौरा करके घर पर पृथकवास वाले मामलों की प्रभावी और नियमित निगरानी करने के लिए कहा गया है.

हाथरस की बेटी व शहीद किसानों को सपा की श्रद्धांजलि



मुजफ्फरनगर। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा कार्यालय मुजफ्फरनगर पर हाथरस की बेटी के बलात्कार व हत्याकांड व योगी सरकार द्वारा जबरन अंतिम संस्कार व केंद्र सरकार द्वारा काले कृषि कानूनो के विरुद्ध आंदोलन में शहीद किसानों को स्मृतिदिवस पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने स्मृतिदिवस पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं बेटियों के विरुद्ध योगी सरकार की नाकामी से हुए लोमहर्षक हत्याकांड व बलात्कार की घटनाओं को प्रदेश की जनता नही भूलेगी।हाथरस की बेटी का हत्याकांड व लखीमपुर में किसानों का नरसंहार भाजपा सरकार के पतन का कारण बनेगा।

सपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने हाथरस की बेटी व शहीद किसानों को स्मृतिदिवस पर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धाजलि अर्पित करते हुए महिलाओं व किसानों को न्याय मिलने तक आवाज़ उठाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट व संचालन सपा जिला महासचिव जिया चौधरी द्वारा किया गया।

 कार्यक्रम को सपा महानगर अध्यक्ष अलीम सिद्दीकी सपा जिला उपाध्यक्ष विनयपाल प्रमुख सपा नेता रामनिवास पाल सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन पूर्व एमएलसी प्रत्याशी गौरव जैन सपा लोहिया वाहिनी राष्ट्रीय सचिव शौकत अंसारी मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव शमशेर मलिक लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव डॉ इसरार अल्वी प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सुमित पवार बारी समाजवादी युवजन सभा जिला महासचिव शिवम त्यागी एडवोकेट पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ महानगर अध्यक्ष टीटू पाल रमन हरेंद्र पाल महानगर महासचिव शलभ गुप्ता एडवोकेट समाजवादी युवजन सभा महानगर अध्यक्ष पवन पाल जनार्दन विश्वकर्मा आदि द्वारा संबोधित किया गया।


 प्रोग्राम में मुख्य रूप से मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष राशिद मलिक सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूरहसन सलमानी महानगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा सलीम अंसारी लोहिया वाहिनी महानगर अध्यक्ष फराज अंसारी प्रदीप गुप्ता वसीम राणा महक सिंह सैयद बाबर अमितशील मुकुल त्यागी सचिन पाल कनीज फातिमा जैदी मुकेश वशिष्ठ सागर कश्यप बृजेश कुमार सहित अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श हेतु बैठक हुई समपन्न



मुजफ्फरनगर। मतदेय स्थलों के संशोधन प्रस्ताव एवं 1 जनवरी 2022 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के संबंध में कलेक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभाकक्ष में समस्त राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श हेतु एक बैठक अपर जिलाधिकारी प्रशासन की अध्यक्षता में आहूत की गई। उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा तहसील बुढ़ाना एवं जानसठ के 3 मतदेय स्थलों का परिवर्तन/संभाजन प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। साथ ही विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौरान प्राप्त आवेदनों पर दावे और आपत्तियों का निस्तारण दिनांक 20 दिसंबर 2021 दिन सोमवार को किया जाएगा। तत्पश्चात मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन दिनांक 5 जनवरी 2022 को किया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों से कहा आप अपनी अपनी पार्टी के बूथ लेवल एजेंट नियुक्त कर अपडेट सूची जिला निर्वाचन कार्यालय में उपलब्ध कराएं। साथ ही बताया कि ईवीएम/वीवीपैट मशीन के जागरूकता हेतु अति शीघ्र स्वीप मोबाइल वैन सभी मतदान केंद्रों पर भेजी जाएगी तथा ईवीएम/वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन तहसील/विकासखंड/नगर पंचायत पर भी किया जाएगा जिससे आम जनमानस को जानकारी प्राप्त हो सके तथा उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि मतदान एवं चुनाव प्रचार के समय कोविड-19 से संबंधित दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें। 

 उक्त बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह के साथ उप जिलाधिकारी जानसठ जयेंद्र कुमार तथा उप जिलाधिकारी बुढाना अरुण कुमार एवं निर्वाचन संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

शिवकुमार हत्या कांड में आरोपियों को उम्र कैद और अर्थदण्ड

 


मुज़फ्फरनगर। गत 23 मई 2017 को शामली ज़िले के थाना भवन के ग्राम मोर माजरा में ज़मीन की रन्जिश को लेकर शिवकुमार की हत्या के मामले में आरोपी इंद्र पाल को उम्र कैद व 35,35 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया जुर्माना अदा न करने पर दो वर्ष की अतिरिक्त सज़ा कटनी पड़ेगी। मामले की सुनवाई फास्टट्रैक कोर्ट 3 अनिल कुमार की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से एड़ी जी सी कमल कांत ने पैरवी की

अभियोजन के अनुसार गत 23 मई 2017 को शामली ज़िले के थाना थाना थानाभवन के ग्राम मोरमाजर में म्रतक के पिता विनोद से ज़मीनी रंजिश रखने पर उसके बेटे शिवकुमार को इंदरपाल ने टेलीफोन करके अपने घर रात्रि में बुललिया ओर अपने रिश्तेदारों मन्नू व सतपाल की मदद से उसकी हत्या करदी अगले दिन शिव कुमार का शव आरोपी इंदरपाल के घर से बरामद किया गया। पुलिस ने म्रतक के पिता विनोद की शिकायत पर मामला दर्ज कर तीनो आरोपियों को जेल भेज दिया ।

सुभाष चौहान से शिस्टाचार भेंट करने पहुंचे चरथावल विधानसभा के ग्रामीण


मुजफ्फरनगर। चरथावल विधानसभा के ग्राम रोनी हरजीपुर एवं नंगला पिथौरा के सम्मानित ग्रामीण आज मुज़फ्फरनगर केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष एवं श संयोजक भारतीय जनता पार्टी सुभाष चौहान के अग्रवाल मार्केट स्तिथ कार्यालय पर शिस्टाचार भेंट करने के लिए पहुंचे।भेट करने वालों में अंकुर राणा, ब्रजपाल सिंह, मुकेश जी,शिव कुमार, सुधीर जी,सतीश कुमार, कुशलपाल सिंह,एवं शर्मा जी शामिल रहे।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...