मंगलवार, 30 नवंबर 2021

औद्योगिक वातावरण के सृजन से बढेंगे रोजगार के अवसर जिलाधिकारी ने उधोगपतियों के साथ की बैठक



मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह ने लोकवाणी कलेक्ट्रेट सभागार में जिला उद्योग बन्धु समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि जनपद में उद्योगो को बढावा दिये जाने के लिये उन्हें सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक नये उद्योगों की स्थापना की जाये। उन्होंने कहा कि मानक पूर्ण करने पर नये उद्योगो की स्थापना में सहयोग करें। उन्होने कहा कि नये उद्योगो की स्थापना से जहां एक और रोजगार के अवसर बढेगे वही क्षेत्र की आर्थिक समृद्धि भी होगी। 

 उद्योग बंधु द्वारा बिजली की लाइनों के ऊपर लटके हुए पेड़ों एवं जर्जर तारों को बदलवाने का निवेदन किया गया जिसमें जिलाधिकारी ने बिजली विभाग के साथ ही वन विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया कि बिजली की लाइनों के ऊपर से जाने वाले पेड़ों एवं पेड़ों की शाखाओं को शीघ्रता से कटवाए जाने का कार्य कराया जाए एवं जिला मुख्यालय स्तर पर फायर ब्रिगेड स्टेशन की स्थापना के लिए चिन्हित भूमि पर प्रस्ताव शासन को भेजने हेतु निर्देशित किया। जिलाधिकारी ने निवेश मित्र पोर्टल पर लंबित आवेदनों की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवेदनों का तत्काल निस्तारण करते हुए उद्योग बंधुओं को राहत देने का कार्य किया जाए जिससे जनपद में उद्योगों के प्रति भरोसा हो एवं जनपद के विकास हो सकें। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने उद्योग बंधुओं से आग्रह किया कि उद्योगों में कार्य कर रहे सभी कर्मचारियों एवं श्रमिकों को शत प्रतिशत कोरोना टीकाकरण करा लिया जाए। उक्त बैठक में सीडीओ आलोक यादव, एमडीए सचिव महेंद्र कुमार,मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अजय कुमार तिवारी, डीपीआरओ अनिल कुमार सिंह,खाद विपनव अधिकारी कमलेश कुमार,उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र परमहंस मौर्य ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रशाद, अपर मुख्य अधिकारी जितेंद्र कुमार सिंह,एवं अन्य विभाग के अधिकारियों के साथ उधोगपति सत्यप्रकाश रेशु अग्रवाल ,कुशपुरी,अंकुर गर्ग, विपुल भटनागर सहित काफी संख्या में उद्योगपति भी उपस्थित रहे।



क्षेत्राधिकारी नगर ने किया यातायात माह का समापन

 



मुज़फ्फरनगर। यातायात महा नवंबर के समापन अवसर पर आज यातायात कार्यालय में सभी ट्रैफिक वार्डन एवं समाजसेवियों व यातायात कर्मियों को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप सिंह ने कहा कि यातायात के नियमों का पालन करते रहना चाहिए और अन्य को भी इसके लिए प्रेरित करें तो वहीं दूसरी ओर टीएसआई वीर अभिमन्यु ने भी कहा कि यातायात माह नवंबर हर वर्ष इसी उद्देश्य से मनाया जाता है ताकि आमजन को जागरूक और सचेत कर सके ताकि वह यातायात के नियमों का पालन अवश्य करें। कार्यक्रम समापन के बाद क्षेत्राधिकारी नगर कुलदीप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर हेलमेट जागरूकता रैली को रवाना किया।

 इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

नई मंडी थाना क्षेत्र में फर्जी आई0डी0 पर लोन पास कराकर गाडी निकालने वाले गैंग का पुलिस ने किया पर्दाफाश




मुजफ्फरनगर । पुलिस ने फर्जी लोन कराकर निकाली गयी 70 लाख रुपये की कीमत की लक्जरी गाडियां की बरामद, 04 अभियुक्त गिरफ्तार किये। 

 जनपद में संदीप कुमार पुत्र स्व0 ब्रजपाल सिंह एडवोकेट द्वारा थाना नई मण्डी अपने आधार कार्ड व पेन कार्ड के कुटरचित दस्तावेज बनाकर फर्जी तरीके से 1,19,556 रुपये का क्रेडिट कार्ड एवं 17,50,243 रुपये का आटो लोन कराया गया। आटो लोन पर एक टाटा हेरियर (chasis no-MZBEU813LLN085485/EN. NO-D4FALM977087) को निकाला गया है। उपरोक्त सम्बन्ध में थाना नई मण्डी पर CN-601/21 US-420,467,468,471 IPC पंजीकृत कर टीम का गठन कर पुलिस द्वाराअभियुक्तगण की तलाश की गयी। आज पुलिस लाइन में प्रेसवार्ता आयोजित कर एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय व सीओ सदर वैभव कृष्ण ने घटना का खुलासा किया और बताया कि

उपरोक्त *गैंग का पर्दाफाश करते हुए दिनांक 29.11.2021 को थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा 04 शातिर अभियुक्तगण* को गिरफ्तार किया गया।


*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम पता --*

*1-* अंकुश त्यागी पुत्र श्री मुकेश त्यागी निवासी 1028/8 रामपुरी थाना कोतवालीनगर मु0नगर 

*2-* आलोक त्यागी पुत्र बिजेन्द्र त्यागी निवासी एकता बिहार रुडकी रोड थाना कोतवालीनगर मु0नगर 

*3-* संदीप कुमार पुत्र जयभगवान निवासी गली नं0-22 गाधी कालोनी थाना नई मंडी मु0नगर 

*4-* सुधीर कुमार पुत्र रामपाल सिह निवासी म0न0-17 घ गाधीनगर थाना नई मंडी मु0नगर है

पुलिस ने अपराधियों से

*1.* गाडी KIA SELTOS नम्बर UK07DS4871 

*2.* HUNDAI VENUE बिना नम्बर जिसका चैसिंस नम्बर-MALFC81DLLM138651

*3.* गाडी टाटा हेरियर जिसका चैसिंस संख्या MZBEU813LLN085485 तथा इंजन नं0 D4FALM977087  

*4.* क्रेटा रंग सफेद न0 UP12BC6856 

*5.* 1700/- रुपये बरामद की गई

पुलिस द्वारा बरामद गाडियां लगभग 5-6 महीने पहले कम्पनी से निकाली गयी है जिनकी कीमत लगभग 70 लाख रुपये है।

अपराधियो का घटना करने का तरीका अलग तरह का है यह गैंग फर्जी आधार कार्ड, पैन कार्ड व फर्जी फोटो बनाकर बैंक मे कागज जमा कर लोन पास कराकर नई गाडी कम्पनी से खरीद लेते है । यह लोग अब तक करीब 15 गाडियो का फर्जी फाईनेंन्स करा चुका है। एक गाडी को खरीदने के लिये गाडी की कीमत का 20 प्रतिशत बैंक मे जमा कराते है जिसमे फर्जी पता होने के कारण बैंक उसे ट्रेश नही कर पाता है। इस गैंग मे एक फाईनेन्सर होता है और दो तीन लोग फर्जी कागज तैयार करते है तथा फर्जी फोटो देते है । इस गैंग की बैंक कर्मियो से मिलीभगत होती है। यह लोग खरीदी हुई गाडी को गाडी खरीदने बैचने का काम करने वाली डीलरों को पूरे रेट मे बेच देते है। इस गैंग मे गाडी बेचने पर आये हुए रुपयों को अपना एक हिस्सा होता है और आपस मे पैसे बेचने के बाद बांट लेते है।

इलाहाबाद हाई कोर्ट का सख्त कदम, न्यायिक अधिकारियों पर गिरी गाज, कई को समय से पहले सेवानिवृत्ति

 


इलाहाबाद. हाईकोर्ट प्रशासन ने प्रदेश के विभिन्न जनपद न्यायालयों में पदासीन 11 अपर जनपद न्यायाधीश, दो जिला जज स्तर के और दो सीजेएम स्तर के सहित 15 न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्णय लिया है. इनमें से 10 को समयपूर्व सेवानिवृत्ति दी गई हैं और उनके पावर सीज कर दिए गए हैं.  इस कार्रवाई के बाद से पूरा न्यायिक महकमा सजग हो गया है. इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य न्यायिक व्यवस्था और इससे जुड़े लोगों को सही दिशा में कार्य करने के लिए ​निर्देश ​देना है.

महिला जज भी शामिल यह निर्णय बीते सप्ताह इलाहाबाद हाईकोर्ट और लखनऊ बेंच के न्यायाधीशों की फुलकोर्ट बैठक में लिया गया. इनमें 11 अधिकारियों को नियम 56 सी के तहत निष्प्रयोज्य आंका गया. ये सभी अपने आचरण और व्यवहार से विभाग की छवि को भी प्रभावित कर रहे थे. इन अधिकारियों में जिला जज स्तर के मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्यूनल के एक पीठासीन अधिकारी के अलावा लखीमपुर, आगरा, कौशाम्बी, वाराणसी, हमीरपुर व उन्नाव में कार्यरत अपर जिला जज, मुरादाबाद व कानपुर नगर के सीजेएम स्तर के एक-एक अधिकारी, गोरखपुर की महिला अपर जिला जज को समय से पूर्व सेवानिवृत्त कर दिया गया है.

हाईकोर्ट में कार्यरत एक रजिस्ट्रार को काम पूरा न हो पाने कारण स्कैनिंग कमेटी ने उन्हें भी सूची में शामिल किया था लेकिन उनके आचरण, व्यवहार और अच्छे न्यायिक अधिकारी होने की कारण उन्हें राहत प्रदान की गई. एक जिला जज अवकाश ग्रहण करने के कारण कार्यवाही से राहत पा गए. काफी समय से निलंबित चल रहे सुलतानपुर के एडीजे को भी राहत प्रदान की गई है. संविधान 235 अनुच्छेद में हाईकोर्ट को जिला न्यायालयों में कार्यरत न्यायिक अधिकारियों पर नियंत्रण रखने का अधिकार दिया गया है. यह कार्यवाही एक संकेत के रूप में है. इस सिलसिले में हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो सका.

सहारनपुर में हुई अनोखी शादी, ऑनलाइन हुई सारी रस्म

 


सहारनपुर। तीतरो एक अनोखी शादी का गवाह बना। शादी सात समंदर पार अमेरिका में हुई। जबकि, शादी की रस्में तीतरो में ही पूरी की गई। रस्में ऑनलाइन हुई और परिजन भी ऑनलाइन ही शादी का हिस्सा बने। खास बात यह है कि शादी की दावत का भी तीतरो में आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मेहमानों ने लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया।दरअसल, सहारनपुर के कस्बा तीतरो निवासी राजकुमार चौधरी का बेटा राजकमल अमेरिका की कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी में स्कॉलर है। वहीं पर उसकी पहचान तमिलनाडु की रहने वाली राजलक्ष्मी अश्विनी से हुई थी। राजलक्ष्मी स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी में पोस्ट डॉक्टोरल फैलोशिप कर रही है। करीब दो साल पहले दोनों ने वैवाहिक बंधन में बंधने का निर्णय लिया। जिसके बाद दोनों की सगाई हो गई थी। तय हुआ था कि दोनों की शादी धूमधाम से भारत में ही की जाएगी। 

राजकुमार ने बताया कि दो साल पहले भारत में शादी करना तय हुआ था, लेकिन कोरोना के कारण शादी का कार्यक्रम टाल दिया गया था। अब फिर से शादी का कार्यक्रम तय हुआ तो कोरोना के केस बढ़ गए। जिस कारण राजकमल के परिजनों को अमेरिका का वीजा नहीं मिल सका। जबकि, युवती पक्ष के लोग पहले से ही अमेरिका में रह रहे हैंवाशिंगटन के विष्णु मंदिर में हुई शादी 

शादी का कार्यक्रम भारतीय रिति रिवाज के साथ ही संपन्न कराय गया। वाशिंगटन के विष्णु मंदिर में शादी हुई। जबकि, शादी की रस्में तीतरो में ऑनलाइन पूरी कराई गई। सुबह के समय मंढ़ा पूजन हुआ। परिजनों ने तीतरो में ही दावत का भी इंतजाम किया और मेहमानों को निमंत्रण भेजा गया था। 

लड़की पक्ष की ओर से इस शादी में राजलक्ष्मी का पहले से अमेरिका में शिक्षा ग्रहण कर नौकरी कर रहा उसका छोटा भाई तथा वीजा लेकर अमेरिका पहुंचे माता पिता के साथ साथ परिवार के अन्य लोगों ने भी हिस्सा लिया। 

सोमवार को शादी ऑनलाइन देखने के लिए एक लिंक जारी किया गया, जिसके बाद परिजनों ने सभी रिश्तेदारों को लिंक शेयर किया। इस खास अनोखी शादी का लोगों में खासा उत्साह नजर आया।। 

उत्तराखंड की सीमाएं सील, बिना जाँच के नहीं होगा प्रवेश

 


देहरादून ।कोरोना के नए स्वरूप ओमिक्रॉन को लेकर चिंता और उत्तराखंड में संक्रमण बढ़ने के बाद सरकार ने राज्य के सभी कोरोना योद्धाओं की कोरोना जांच करने का निर्णय लिया गया है। वायरस के लक्षण वाले हर मरीज की आरटीपीसीआर जांच अनिवार्य की जा रही है। इसके साथ ही एक बार फिर राज्य के बार्डर, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और बाजारों में रैंडम कोविड जांच का भी निर्णय लिया गया है।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सोमवार को सीएम आवास में कोविड कंट्रोल को लेकर उच्च स्तरीय बैठक हुई। इसमें राज्य में बढ़ते संक्रमण को देखते हुए अधिकारियों को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री ने डीएम और एसएसपी को स्थिति पर नियंत्रण रखने और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर पुलिस तैनात करने के भी निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री ने वायरस के नए स्वरूप को देखते हुए एयरपोर्ट पर विदेश से आने वाले यात्रियों की गहन निगरानी व जांच के निर्देश दिए हैं। विदेशों से आने वालों के पॉजिटिव आने पर अनिवार्य रूप से जीनोम सीक्वेसिंग करने को कहा गया है। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत, मुख्य सचिव डा. एस एस संधु, अपर मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन, सचिव अमित नेगी सहित कई अफसर मौजूद थे। एक सप्ताह बाद फिर समीक्षा होगी 

उत्तराखंड में संक्रमण के मामले बढ़ने के बाद सोमवार को हुई उच्च स्तरीय बैठक में स्थिति का आंकलन किया गया। इस बैठक के दौरान एक्सपर्ट कमेटी और स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई राय पर चर्चा हुई। उसके बाद रेंडम चैकिंग और राज्य में जांच बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। सचिव स्वास्थ्य डॉ पंकज पांडेय ने बताया कि एक सप्ताह बाद फिर उच्च स्तरीय बैठक होगी जिसमें आगे के कदमों को लेकर चर्चा की जाएगी। एक दिन में 25 हजार जांच

सचिव स्वास्थ्य डॉ पंकज पांडेय ने बताया कि मुख्यमंत्री ने एक दिन में राज्य भर में 25 हजार सैंपलों की जांच अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कोविड मानकों का पालन कराने और भीड़भाड वाले स्थानों पर मास्क का उपयोग अनिवार्य करने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कान्टैक्ट ट्रेसिंग को सुनिश्चित करने को कहा गया है। जिन लोगों ने अभी तक दूसरी डोज नहीं लगाई है उनकी पहचान कर दूसरी डोज सुनिश्चित करने को कहा गया है। इसके लिए हर घर दस्तक अभियान चलाया जाएगा।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 30 नवंबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 30 नवंबर 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार कार्तिक*)

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - एकादशी 01 दिसम्बर रात्रि 02:13 तक तत्पश्चात द्वादशी*

⛅ *नक्षत्र - हस्त रात्रि 08:34 तक तत्पश्चात चित्रा*

⛅ *योग - आयुष्मान 12:03 तक तत्पश्चात सौभाग्य*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:12 से शाम 04:34 तक*

⛅ *सूर्योदय - 07:00* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:54*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - उत्पत्ति एकादशी, आलंदी यात्रा (पुणे)*

💥 *विशेष - हर एकादशी को श्री विष्णु सहस्रनाम का पाठ करने से घर में सुख शांति बनी रहती है l राम रामेति रामेति । रमे रामे मनोरमे ।। सहस्त्र नाम त तुल्यं । राम नाम वरानने ।।*

💥 *आज एकादशी के दिन इस मंत्र के पाठ से विष्णु सहस्रनाम के जप के समान पुण्य प्राप्त होता है l*

💥 *एकादशी के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए।*

💥 *एकादशी को चावल व साबूदाना खाना वर्जित है | एकादशी को शिम्बी (सेम) ना खाएं अन्यथा पुत्र का नाश होता है।*

💥 *जो दोनों पक्षों की एकादशियों को आँवले के रस का प्रयोग कर स्नान करते हैं, उनके पाप नष्ट हो जाते हैं।*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞यदि आपको अंधेरे या भूत-प्रेत से डर लगता है या किसी भी प्रकार का भय है तो आप मंगलवार के दिन पूजा के समय ॐ हं हनुमंते नम: का 108 बार जप करें।


🌷 *उत्पत्ति एकादशी* 🌷

➡️ *30 नवम्बर 2021 मंगलवार को प्रातः 04:14 से रात्रि 02:13 तक (यानी 30 नवम्बर, मंगलवार को पूरा दिन) एकादशी है।*

💥 *विशेष - 30 नवम्बर, मंगलवार को एकादशी का व्रत उपवास रखें ।*

🙏🏻 *उत्पत्ति एकादशी ( व्रत करने से धन, धर्म और मोक्ष की प्राप्ति होती है | - पद्म पुराण )*

         🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *स्नान के साथ पायें अन्य लाभ* 🌷

 🐄 *गोमय से ( देशी गौ-गोबर को पानी में मिलाकर उससे ) स्नान करने पर लक्ष्मीप्राप्ति होती है तथा गोमूत्र से स्नान करने पर पाप-नाश होता है | गोदुग्ध से स्नान करने पर बलवृद्धि एवं दही से स्नान करने पर लक्ष्मी की वृद्धि होती है | ( अग्निपुराण : २६७.४-५)*

🙏🏻 

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *पौष्टिक खजूर* 🌷

🔹 *१३२ प्रकार की बीमारियों को जड़ से उखाडनेवाला, त्रिदोषनाशक खजूर तुरंत शक्ति – स्फूर्ति देनेवाला, रक्त – मांस व वीर्य की वृद्धि करनेवाला, कब्जनाशक, कान्तिवर्धक, ह्रदय व मस्तिष्क का टॉनिक है |* 

💥 *सेवन - विधि : बच्चों के लिए २ से ४ और बड़ों के लिए ४ से ७ |*

🙏🏻 *


📖 *

            🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🏻🌷🍀🌹🌻🍁🌺💐🌸🙏🏻पंचक काल,

.

. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश

प्रदोष


02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी

पूर्णिमा

18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा

18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा

अमावस्या

मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपके अंदर भोग विलास की भावना बढ़ेगी। आज धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रमों पर भी आप  कुछ धन व्यय करेंगे। यदि आज आप ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से लेनदेन करने की सोच रहे हैं, तो कुछ समय के लिए रुक जाए, क्योंकि उन रुपयों के वापस मिलने की संभावना बहुत कम है। आज सायंकाल से लेकर रात्रि तक आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा  क्योंकि उसमें कुछ गिरावट आ सकती है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज के दिन आपके जीवन में विध्न बाधाएं उत्पन्न हो सकती हैं। आज आपको जीवनसाथी की ओर से कोई सरप्राइस गिफ्ट मिल सकता है। आज आप अपने किसी परिजन की मदद के लिए कुछ रुपयों का इंतजाम कर सकते हैं। यदि आज आप अपने व्यापार में किसी को उधार देंगे, तो आपके उस धन के वापस आने की संभावना बहुत कम है, इसीलिए सावधान रहें।


मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्यों को पूरा करने के लिए अपने किसी भाई से मदद ले सकते हैं। आज आपको नौकरी में भी अपने मन मुताबिक कार्य करने को मिलेगा, जिसके कारण आपके मन में प्रसन्नता बनी रहेगी। यदि परिवार के किसी सदस्य से आज कोई मनमुटाव की स्थिति उत्पन्न हो, तो आपको चुप रहना ही बेहतर रहेगा। यदि आज किसी कार्य को करें, तो उसमें धैर्य बनाए रखें, तभी वह सफल होता दिख रहा है, लेकिन यदि आपने जल्दबाजी में किसी कार्य को किया, तो वह भविष्य मे आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकता है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज आपके आध्यात्मिक ज्ञान में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आप अपनी बुद्धि व विवेक से अपने व्यापार के लिए कुछ नई खोज करेंगे। आज आपको दूसरों की कमियों को ढूंढने से पहले अपने अंदर झांकना होगा कि आपके अंदर भी कुछ कमियां है, इसलिए आपको किसी दूसरे को गलत नहीं कहना हैं। आज यदि आप किसी संपत्ति को खरीदेंगे, तो वह आपको भविष्य में भरपूर लाभ देगी। सायंकाल के समय आज आप अपनी संतान की शिक्षा से संबंधित किसी वरिष्ठ सदस्य से मिलने जा सकते हैं।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज आप अपनी कमाई का कुछ हिस्सा अपनी शान शौकत के लिए भी व्यय करेंगे, जिसे देखकर आपके परिवार के सदस्य भी आपसे ईर्ष्या करेंगे, इसलिए आपको उनसे सतर्क रहना होगा। आज आपको अपने परिवार के सदस्यों की मदद से किसी बहुमूल्य वस्तु की प्राप्ति हो सकती है। व्यापार में आज आपको दिनभर छुटपुट लाभ के अवसर प्राप्त होते रहेंगे, लेकिन आपको उन्हें पहचानना होगा, तभी आप उनसे लाभ कमा पाने में सफल रहेंगे।


कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके प्रभाव व प्रताप में वृद्धि का दिन रहेगा। सायंकाल से लेकर रात्रि तक आपके सामने कुछ ऐसे आवश्यक खर्च आएंगे, जो आपके ना चाहते हुए भी मजबूरी में करने पड़ेंगे, जिनके कारण आप परेशान रहेंगे। आज आपको संतान की शिक्षा से संबंधित कोई ऐसी सूचना सुनने को मिलेगी, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। आज आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को आने से रोकना होगा, तभी आप अपने सभी कार्यों को आसानी से पूरा कर पाएंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज के दिन आपका स्वास्थ्य कुछ नरम गरम रह सकता है। यदि आप नौकरी करते हैं, तो आज आपके अधिकारों में वृद्धि होगी और आपका उत्तरदायित्व बढेगा। परिवार के सदस्यों की ओर से आज आपको कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। राज्य व समाज की ओर से आज आपको कोई सहयोग भी प्राप्त होगा। सायंकाल का समय आज आप अपनी नौकरी में कुछ ऐसे निर्णय लेने में सफल रहेंगे, जो आपके लिए लाभदायक रहेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिलाजुला रहेगा। आज आपको भाइयों से संबंधित कष्ट होने की संभावना दिख रही है। आज आपके सामने कुछ अनावश्यक खर्च आएंगे, जिनके कारण आप परेशान रहेंगे, इसलिए आपको अपने बढ़ते हुए खर्चे पर भी लगाम लगाने होगी। सायंकाल के समय आज आपको संतान पक्ष की ओर से कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, जो आपकी सफलता में चार चांद लगाएंगे।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आप अध्यात्म के कार्य में व्यतीत होगा। आज आपकी भौतिक सुख-सुविधाओं में कुछ कमी आ सकती है, जिसके कारण आपकी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। आज आप कुछ सामाजिक क्रियाकलापों में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे, जिसका आपको लाभ मिलेगा। आज आपको अपने मन की बात किसी दूसरे से उजागर करने से पहले ध्यान देना होगा। यदि आपने ऐसा किया, तो यह आपके लिए कोई परेशानी भी खड़ी कर सकता है।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज के दिन आपके निर्णय लेने की क्षमता से आपको लाभ मिलेगा। यदि आपका कोई कार्य वाद विवाद से लंबित है,तो आज उसमें आपको जीत मिल सकती है, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न चित्त होगा और आप अपने मित्रों व परिवार के सदस्यों के लिए किसी छोटी मोटी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। सायंकाल से लेकर रात्रि तक का समय आज आप किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज के दिन आप अपने भविष्य की कुछ नई योजनाओं को लेकर लोगों से विचार-विमर्श कर सकते हैं, जिसमें आपको अपनी पत्नी व संतान के साथ की आवश्यकता होगी। सायंकाल का समय आज आप गाने बजाने में व्यतीत करेंगे। आज संतान की तरक्की से आपके खानदान का नाम ऊंचा होगा, जिससे आपका मन प्रसन्न होगा। व्यापार में भी आज आपको बुजुर्गों के सहयोग से किसी लंबे समय से रुके हुए कार्यों में सफलता मिलेगी।


मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कुछ चिंताग्रस्त रहने वाला है। आज आपको कोई ऐसी सूचना सुनने को मिलेगी, जिसके कारण आपकी चिंता बढ़ेगी, जिसके कारण आप अपनी मधुर वाणी का प्रयोग करके उसे शीघ्र ही समाप्त कर लेंगे। आज आपकी संतान व पत्नी के प्रति भी प्रेम भावना बढ़ेगी। रात्रि के समय आपके घर किसी स्थिति का आगमन हो सकता है। आज आप अपनी बुद्धि व विवेक का प्रयोग करके अपने व्यापार के कुछ निर्णयों को लेंगे तो उसमें सफल रहेंगे


अंक ज्योतिष के अनुसार आपका मूलांक तीन आता है। यह बृहस्पति का प्रतिनिधि अंक है। आप दार्शनिक स्वभाव के होने के बावजूद एक विशेष प्रकार की स्फूर्ति रखते हैं। आपकी शिक्षा के क्षेत्र में पकड़ मजबूत होगी। आप एक सामाजिक प्राणी हैं। ऐसे व्यक्ति निष्कपट, दयालु एवं उच्च तार्किक क्षमता वाले होते हैं। आप सदैव परिपूर्णता या कहें कि परफेक्शन की तलाश में रहते हैं यही वजह है कि अकसर अव्यवस्थाओं के कारण तनाव में रहते हैं। अनुशासनप्रिय होने के कारण कभी-कभी आप तानाशाह भी बन जाते हैं।

 

शुभ दिनांक : 3, 12, 21, 30

 

शुभ अंक : 1, 3, 6, 7, 9,



 

शुभ वर्ष : 2028, 2030, 2031, 2034, 2043, 2049, 2052,

 

 


ईष्टदेव : देवी सरस्वती, देवगुरु बृहस्पति, भगवान विष्णु

 

शुभ रंग : पीला, सुनहरा और गुलाबी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नवीन व्यापार की योजना भी बन सकती है। दांपत्य जीवन में सुखद स्थिति रहेगी। घर या परिवार में शुभ कार्य होंगे। आपके लिए यह वर्ष सुखद है। किसी विशेष परीक्षा में सफलता मिल सकती है। नौकरीपेशा के लिए प्रतिभा के बल पर उत्तम सफलता का है। महत्वपूर्ण कार्य से यात्रा के योग भी है। मित्र वर्ग का सहयोग सुखद रहेगा। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे

सोमवार, 29 नवंबर 2021

दिल्ली से आई दुल्हन खुद कार चलाकर फेरे लेने पहुंची


रुड़की। बुलेट रानी की तर्ज पर एक दुल्हन अपने "सपनों के राजकुमार से सात फेरे लेने के लिए खुद कार चलाकर मंडप तक पहुंची। खास बात यह है कि दोनों की लव मैरिज है। दरअसल रुड़की की पूनम तंवर को ब्याहने दिल्ली से सुमित शर्मा बारात लेकर रुड़की पहुंचे। शादी का प्रोग्राम दिल्ली हरिद्वार हाईवे पर एक बैंकट हॉल में किया गया है। दुल्हन की पोशाक में कार चलाकर मंडप की तरफ बढ़ती दुल्हन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो रही है।

दरअसल रुड़की आकाशदीप एन्क्लेव निवासी पूनम तंवर और दिल्ली निवासी सुमित शर्मा आज वैवाहिक जीवन मे बंधने जा रहे है। दिल्ली हरिद्वार हाईवे स्थित बैंकट हॉल में समारोह का आयोजन किया गया है। दिलचस्प बात ये रही कि दुल्हन ब्यूटीपार्लर से तैयार होकर खुद कार चलाकर बैंकट हॉल पहुँची। रुड़की की सड़कों पर दौड़ती दुल्हन की कार आकर्षक का केंद्र रही। करीब 5 किलोमीटर का सफर तय कर दुल्हन हमसफ़र के पास पहुँची और सात फेरे लेकर वैवाहिक जीवन मे बंध गई। दुल्हन पूनम तंवर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि करीब 1 साल पूर्व उनके पिता का देहांत हो गया था, तब से परिवार की जिम्मेदारी उनपर और माँ पर आगई थी, तभी से वह कामकाज और गाड़ी खुद चलाती है, उन्होंने बताया शादी की जिम्मेदारी भी उन्हीं के कंधों पर है इसलिए वह खुद ही ब्यूटीपार्लर से तैयार होकर गाड़ी चलाते हुए बैंकट हाल पहुँची। उन्होंने बताया पिता से उन्हें सीख मिली है कि जिम्मेदारियों को पूरी लगन मेहनत से निभाना चाहिए, पिता से मिली शिक्षा के मुताबिक ही वह पूरी जिम्मेदारी को निभा रही है और अपनी शादी को सेलिब्रेट कर रही है। दुल्हन की पोशाक में कार चलाकर मंडप पहुँची दुल्हन का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब लोकप्रिय हो रहा है।

मुजफ्फरनगर एआरटीओ में झोल।: डीएसपी की गाड़ी का सहारनपुर में होने के बावजूद मुजफ्फरनगर में कर दिया चालान


मुजफ्फरनगर ।सड़क पर वाहनों के चालान काटने में एक नया मामला सामने आया है। डीएसपी यतेंद्र नागर की पर्सनल कार का मुजफ्फरनगर एआरटीओ ने चालान काट दिया। खास बात यह है कि जिस समय चालान किया गया उस समय डीएसपी यतेंद्र नागर सहारनपुर की एससीएसटी अदालत में एक मामले की सुनवाई के लिए मौजूद थे।डीएसपी यतेंद्र नागर वर्तमान में डीएसपी सीएम सिक्योरिटी के पद पर तैनात हैं। यतेंद्र नागर सहारनपुर तैनात रहे हैं। सोमवार को उनका सहारनपुर में विशेष न्यायधीश एससीएसटी एक्ट की अदालत में एक मामले की सुनवाई के लिए पहुंचे थे। जिसके लिए वह लखनऊ से सहारनपुर आए थे। डीएसपी यतेंद्र नागर अपनी पर्सनल कार से सहारनपुर पहुंचे। उनका कहना है कि वह करीब 11.30 बजे सहारनपुर में अदालत में पहुंच गए थे। इसके बाद तीन बजे तक कोर्ट में ही रहे। जबकि, करीब दो बजे उनकी कार का चालान मुजफ्फरनगर एआरटीओ द्वारा कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जब वह अपनी कार के साथ सहारनपुर में मौजूद थे तो उनका चालान उस समय मुजफ्फरनगर में कैसे हो सकता है।

एआरटीओ मुजफ्फरनगर विनीत मिश्रा ने बताया कि सोमवार को नेशनल हाईवे पर ओवर स्पीड के चालान किए गए थे। सभी गाड़ियों का डाटा एकत्र कर बाद में चालान किए गए। जिस गाड़ी का चालान हुआ वह किस समय निकली और कितनी स्पीड पर थी इसका पूरा डेटा मौजूद है।

मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अमित शाह के प्रस्तावित दौरे की समीक्षा

 मुजफ्फरनगर । आगामी 2 दिसंबर को देश के यशश्वी केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा जनपद सहारनपुर स्थित माता शाकुम्भरी देवी विश्वविद्यालय के शिलान्यास एवं विशाल जनसभा कार्यक्रम हेतु तैयारियों की समीक्षा व जनसभा के सफल आयोजन हेतु मुख्यमंत्री की जनप्रतिनिधियों व शासन के अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा बातचीत की। इस दौरान  राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, प्रमोद ऊंटवाल, जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह, एसएसपी अभिषेक यादव, सीडीओ आलोक कुमार यादव सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे। 


निरंकारी सन्त समागम में हुई ज्ञान वर्षा

 


मुजफ्फरनगर, 29 नवंबर। ‘‘परमात्मा यदि हमारा अपना है तो इसका रचा हुआ संसार भी हमारा अपना ही है। यह परमात्मा सबका आधार है। हर एक में और ब्रह्मांड के कण-कण में इसी का वास है। ऐसा भाव जब हृदय में बस जाता है तब किसी अन्य वस्तु अथवा मनुष्य में फिर कोई फर्क नज़र नहीं आता। अतः हम यह कह सकते हैं कि ‘‘समस्त संसार-एक परिवार‘‘ की भावना जीवन में धारण करने से ही उन्नति सम्भव है।’’

 निरंकारी सत्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज ने वर्चुअल रूप में आयोजित 74वें वार्षिक निरंकारी सन्त समागम के दूसरे दिन विगत शाम को हुए सत्संग समारोह को सम्बोधित करते हुए उक्त विचार व्यक्त किए जिसका आनंद मिशन की वेबसाइट एवं साधना टी.वी.चैनल के माध्यम द्वारा विश्वभर के निरंकारी श्रद्धालु भक्त घर बैठे ही प्राप्त कर रहे हैं।

 सत्गुरु माताजी ने प्रतिपादन किया कि यदि हम आध्यात्मिकता के दृष्टिकोण से देखें तो वास्तविक रूप में सबका आधार यह परमात्मा ही है जिस पर विश्वास भक्ति की बुनियाद है। इसीलिए अपनत्व के भाव को धारण करके हम सब एक दूसरे के साथ सद्भावपूर्ण व्यवहार करें। हर एक के प्रति मन में सदैव प्रेम की ही भावना बनीं रहे, नफ़रत की नहीं। यदि हम किसी के लिए कुछ कर भी रहे हैं तब उसमें सेवा का भाव हो, एहसान का नहीं।

 परमात्मा पर विश्वास की बात को और अधिक स्पष्ट करते हुए सत्गुरु माताजी ने कहा कि जब हम इस परमसत्ता को ब्रह्मज्ञान द्वारा जान लेते हैं तो फिर इस पर विश्वास करने से ही हमारी भक्ति सही अर्थों में और सुदृढ़ होती है। उसके उपरान्त फिर जीवन में घटित होने वाले विभिन्न प्रकार के उतार-चढ़ावों के कारण हमारा मन विचलित नहीं होता। यह दृढ़ता हमें सत्संग, सेवा और सुमिरण के माध्यम से प्राप्त होती है।

 इसके पूर्व सायं 5.00 बजे से चल रहे सत्संग समारोह में देश-विदेश से भाग ले रहे वक्ता, गीतकार एवं कवियों ने अपने-अपने व्याख्यान, गीत एवं कविताओं के माध्यम से समागम के मुख्य विषय ‘‘विश्वास, भक्ति, आनंद’‘ पर रोशनी डाली।

यूपी में चलाएंगे जय योगी अभियान


मुजफ्फरनगर । विश्व हिन्दू महासंघ योगी जी के खिलाफ तंज कसने वालो को करारा जवाब देगा। योगी सरकार के विकास कार्यों को घर-घर तक पहुंचाने के लिए दिसंबर माह में जय जय जय योगी सरकार के नाम से संपूर्ण उत्तर प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित करेगा।

   उक्त बातें विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष भिखारी प्रजापति ने प्रदेश कार्यसमिति को संबोधित करते हुए वर्चुअल बैठक में कही। प्रजापति ने कहा कि मंडल प्रभारी जिला अध्यक्षों के साथ मिल बैठकर मंडल वाइज कार्यक्रम निर्धारित  कर लें । इन कार्यक्रमों में प्रदेश के पदाधिकारी गण भी भाग लेंगे। पोस्टर, पर्ची, होर्डिंग, बैनर, स्टीकर , पेंटिंग, कार्ड, बैठक ,सम्मेलन,  रथयात्रा, सोशल साइट्स, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया , प्रिंट मीडिया इत्यादि के माध्यम से हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष योगी आदित्यनाथ के प्रदेश में किए गए विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। प्रजापति ने पूरी दृढ़ता के साथ कहा कि बरसाना अधिवेशन के पश्चात कार्यकर्ता साथी इतने जोश में हैं कि योगी आदित्यनाथ जी महाराज के खिलाफ विष वमन करने वालों को करारा जवाब देंगे।

   बैठक का संचालन करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष श्याम बिहारी अवस्थी ने कहा कि हिंदुत्व व विकास के महानायक योगी जी के कार्यों की वजह से उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश से सर्वोत्तम प्रदेश बन रहा है। चुनाव में महासंघ योगी जी के साथ ढाल बनकर खड़ा हो गया है, तथा विपक्ष के सारे षड्यंत्रों को बेनकाब करेगा।

बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष जयशंकर केसरी, प्रकोष्ठ अध्यक्ष डॉ हरिओम पाठक ,श्रीमती गंगा धाकड़ ,प्रदेश उपाध्यक्ष रविशंकर अगरिया ,मातृशक्ति महामंत्री श्रीमती संतोष मिश्र ,सोशल मीडिया प्रदेश महामंत्री विशाल सिंह,  प्रदेश मंत्री विष्णु कांत चौबे, प्रमोद त्यागी ,कामेश कुमार आर्य, चंद्र प्रकाश गुप्त , मंडल प्रभारी शरद परमार, वीरेंद्र सिंह ठाकुर, शिव विलास शर्मा ,अजय कुमार शुक्ला, दिनेश चंद्र पांडे, श्रीकांत शर्मा  ने भी विचार व्यक्त किए।

   बैठक में मातृशक्ति से श्रीमती रोशनी अग्रवाल, कंचन गंभीर जी, दृष्टि त्यागी जी ,डॉ अंजना राठौर, गायत्री सिंह ,कुमकुम चौधरी ,मंजू श्रीवास्तव ,छवि कौशल सहित महासंघ के विशाल उपाध्याय, राकेश दुबे, गंगा शर्मा कौशिक, मनोज कुमार सिंह ,सुरेंद्र सिंह, राज कुमार जायसवाल ,गोविंद राजपूत ,आलोक चौधरी, राम हरि चौधरी ,उमेश कुमार ओझा, आशुतोष त्रिपाठी, राजीव शुक्ला, महेंद्र सिंह ,राजकुमार ,एसके द्विवेदी ,उदय प्रकाश पांडे ,किशोर राठौर ,मनोज कुमार श्रीवास्तव, राजेंद्र पांडे ,जगदीश केसरवानी, शशिकांत सरोहा, कुलदीप केसरवानी ,सच्चिदानंद सिंह, देवांश वर्मा ,अतुल खन्ना ,दिलीप कुमार प्रजापति ,रेडमी, राकेश बाजपेई ,सौरभ शुक्ला ,ऋषभ जी, सोनू वर्मा सहितभारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

मुजफ्फरनगर को इस विभाग में यूपी में मिली एक नंबर रैंकिंग

 


मुजफ्फरनगर । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा अक्टूबर माह 2021 में यूपी हेल्थ डैश बोर्ड की रैंकिंग में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद को यह उपलब्धि जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव द्वारा स्वास्थ्य विभाग के निरंतर अवलोकन एवं मार्गदर्शन के फलस्वरूप हासिल हुई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों एवं अन्य कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के सहयोग एवं प्रयासों से जनपद अप्रैल माह से सितंबर माह तक निरंतर यूपी हेल्थ डैशबोर्ड की रैंकिंग में शीर्ष के 10 जनपदों में स्थान पर रहा। सभी के सतत प्रयासों के साथ अक्टूबर माह में जनपद यूपी हेल्थ डैशबोर्ड में पूरे प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जनपद गर्भवती महिलाओं की 4 प्रसव पूर्व जांचे एवं हीमोग्लोबिन की जांच कराने में पूरे प्रदेश में जनपद प्रथम स्थान पर है। इसके साथ ही 0-1 वर्ष के आयु के शिशु के नियमित टीकाकरण भी जनपद में शत प्रतिशत है। उन्होंने बताया कि आशाओ के प्रोत्साहन राशि के भुगतान में भी जनपद शीर्ष के जनपदों में से एक है। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव द्वारा स्वास्थ्य विभाग को सराहनीय कार्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...