शुक्रवार, 26 नवंबर 2021

राकेश टिकैत का ये रूप देखकर हो जाएंगे मस्त


 मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत किसान आंदोलन के बाद काफी पापुलर हो गये हैं। एक कलाकार ने उनकी ऐसी मिमिक्री की कि वह खूब वायरल हो रही है। आप भी देखिए और सुनिए


ससुराल में महिला फिजियोथेरेपिस्ट की मौत, हत्या या आत्महत्या में उलझी गुत्थी


 मुजफ्फरनगर। ससुराल में महिला फिजियोथेरेपिस्ट की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मृतका के पिता ने फांसी लगाकर हत्या करने का शक जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। मृतका के दो बच्चे हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है जानकारी के अनुसार थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भरतिया कालोनी निवासी मोहनलाल गुप्ता की बेटी डा. शिल्पी अग्रवाल की शादी 16 वर्ष पहले सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत दक्षिणी सिविल लाइन निवासी अधिवक्ता रुमित अग्रवाल के साथ हुई थी। आरोप है कि शिल्पी को उसके ससुराल वाले परेशान करते थे। वह अपना निजी फीजियो क्लिनिक खोलना चाहती थी, लेकिन उसे ऐसा करने से रोका जा रहा था। मृतका के पिता मोहनलाल गुप्ता ने बताया कि देर रात उसे रुमित अग्रवाल ने फोन कर बताया कि शिल्पी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। बताया कि वह सुबह उसके ससुराल पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि शिल्पी ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उसकी हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि काफी दिनों से शिल्पी को टार्चर किया जा रहा था। बताया कि शिल्पी के चेहरे पर चोट के निशान हैं। बताया कि पति सहित अन्य ससुराल वालों पर हत्या का शक जताते हुए पुलिस को तहरीर दे दी गई है। पुलिस शिल्पी के शव का पोस्टमार्टम करा रही है। उसके बाद एफआइआर दर्ज की जाएगी।

डा. शिल्पी अग्रवाल के पिता मोहनलाल गुप्ता का कहना है कि यह सुसाइड का मामला नहीं है, बल्कि हत्या का है। बताया जा रहा है कि शिल्पी के ससुराल में लगे सीसीटीवी कैमरों की डायरेक्शन बदली हुई है। उनमें घटना वाली रात का कोई दृश्य नहीं आ रहा। इससे शक पुख्ता होता है कि शिल्पी ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उसकी हत्या की गई।

चुनाव आयोग के निर्देशो का सभी अधिकारी कडाई से पालन करे- जिलाधिकारी

 


मुजफ्फरनगर । कलेक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों के दृष्टिगत वल्नरेबिलिटी मैपिंग के परिप्रेक्ष्य में चिन्हीकरण एवं प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।  जिसमे उपस्थित समस्त आर ओ, ए आर ओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्ट्रैटेजिक मजिस्ट्रेट इत्यादि अधिकारी गणों को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार वल्नरेबल एरिया व क्रिटिकल बूथों के विवरण व संबंधित सूचनाओं का भली-भांति अध्ययन किए जाने हेतु तथा ऐसे मतदान स्थलों का निरीक्षण कर अपूर्ण कार्य पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया। 

साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर अधिकारी व सेक्टर पुलिस अधिकारियों को निर्वाचक नामावली बूथवार सुनिश्चित कर न्यूनतम सुविधाएं, गत दो निर्वाचनओं के मतदान प्रतिशत, स्त्री-पुरुष अनुपात एवं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के प्रकरण, रूट चार्ट के अनुसार कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया तथा उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में आने वाले समस्त क्रिटिकल बूथों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया जाए एवं ऐसे कारकों की पहचान की जाए जो मतदान वाले दिन मतदान को प्रभावित कर सकते हैं और उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए तथा ऐसे मतदान स्थलों की सूची तैयार कर तत्काल जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराएं, जिससे कि उन पर  समय से कार्रवाई हो सके।

  उक्त बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि मतदान के समय किसी भी प्रकार का कोई अवरोध अथवा किसी समूह विशेष को डराने अथवा दबाव डालने का कोई प्रकरण संज्ञान में आता है तो तत्काल उस पर कार्यवाही करते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत कराएं एवं गुंडा एक्ट इत्यादि में शामिल रहे शरारती तत्वों पर निगरानी रखी जाए तथा लगातार ऐसे क्षेत्रों में गश्त करते हुए आम जनमानस को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु भी प्रेरित किया जाए। उक्त बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी, रिटर्निंग आॅफिसर, सेक्टर एवं स्ट्रैटेजिक मजिस्ट्रेट एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

महाकाल बटुक भैरव अष्टमी महोत्सव के दौरान हुआ वेदी और झंडा पूजन

 


मुजफ्फरनगर । श्री महाकाल बटुक भैरव अष्टमी महोत्सव के दूसरे दिन आज ओम श्री महाकाल बटुक भैरव एवं शनि सिद्ध पीठ कल्लरपुर में वेदी पूजन पंडित श्रवण शर्मा, राहुल शर्मा आदि द्वारा किया गया, वही झंडा पूजन भारतीय जनता पार्टी स्वच्छता मिशन के प्रदेश सह संयोजक श्री मोहन तायल द्वारा किया गया, तीसरी कड़ी में सुंदरकांड श्री बटुक भैरव बालमंडल द्वारा संगीतमय प्रस्तुति के साथ किया गया। इस दौरान मंदिर के महंत ठाकुर नकली सिंह गुरु जी द्वारा भक्तों पर जमकर आशीर्वाद बरसाया गया।आयोजन मंडल में मुकेश धीमान, योगेश धीमान देशपाल पांचाल, बबलू शर्मा मंडी वाले, राकेश बंसल आदर्श कॉलोनी, वाले, अभिषेक वालिया, पवन पांचाल, ठाकुर रामकुमार पुंडीर, ठाकुर अमित कुमार पुंडीर, ठाकुर अंकित कुमार पुंडीर, ठाकुर सुमित कुमार पुंडीर, भूमेश कुमार, नवीन कुमार, अंकुर और जयवीर सिंह सहित कई भक्तजन मौजूद रहे।

सपा नेता गौरव स्वरूप कोर्ट में हुए पेश

 मुज़फ्फरनगर। आचार सहिंता के एक उलंघन के मामले में सपा नेता गौरव स्वरूप आज सीजेएम कोर्ट में पेश हुए और ज़मानत के लिए अर्ज़ी दाखिल की सीजेएम मनोज कुमार जाटव ने 25 ,25 हज़ार की दो ज़मानत दाखिल करने के आदेश दिए। आदेश पर दो ज़मानत दाखिल की गई। 

कोतवाली क्षेत्र में निषेधाज्ञा के उलंघन का आरोप है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र में डॉक्टर द्वारा आत्महत्या

 



मुजफ्फरनगर । एक महिला डॉक्टर द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

मिली जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत साउथ सिविल लाइन एक महिला डॉक्टर शिल्पी अग्रवाल पत्नी रूमीत अग्रवाल द्वारा संदिग्ध परिस्थितियों में आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है इसकी सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।उनके पिता ने फांसी लगाकर हत्या करने का शक जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस के अनुसार नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के भरतिया कालोनी निवासी मोहनलाल गुप्ता की बेटी डा. शिल्पी अग्रवाल की शादी 16 वर्ष पूर्व दक्षिणी सिविल लाइन निवासी अधिवक्ता रुमित अग्रवाल के साथ हुई थी। आरोप है कि शिल्पी को उसके ससुराल वाले परेशान करते थे। वह अपना निजी फीजियो क्लिनिक खोलना चाहती थी। लेकिन उसे ऐसा करने से रोका जा रहा था। मृतका के पिता मोहनलाल गुप्ता ने बताया कि देर रात उसे रुमित अग्रवाल ने फोन कर बताया कि शिल्पी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। बताया कि वह सुबह उसके ससुराल पहुंचे और पुलिस को मामले की जानकारी दी। उन्होंने आरोप लगाया कि शिल्पी ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उसकी हत्या की गई है। उन्होंने बताया कि काफी दिनों से शिल्पी को टार्चर किया जा रहा था। बताया कि शिल्पी के चेहरे पर चोट के निशान हैं। बताया कि पति सहित अन्य ससुराल वालों पर हत्या का शक जताते हुए पुलिस को तहरीर दे दी गई है। पुलिस शिल्पी के शव का पोस्टमार्टम करा रही है। उसके बाद एफआइआर दर्ज की जाएगी। डा. शिल्पी अग्रवाल के पिता मोहानलाल गुप्ता का कहना है कि यह सुसाइड का मामला नहीं है, बल्कि हत्या का है। बताया कि शिल्पी के ससुराल में लगे सीसीटीवी कैमरों की डायरेक्शन बदली हुई है। उनमें घटना वाली रात का कोई दृष्य नहीं आ रहा। इससे शक पुख्ता होता है कि शिल्पी ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उसकी हत्या की गई।

आज का पंचांग एवँ राशिफल 26 नवंबर 2021



🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 26 नवंबर 2021*

⛅ *दिन - शुक्रवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार कार्तिक*)

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - सप्तमी 27 नवंबर प्रातः 05:43 तक तत्पश्चात अष्टमी*

⛅ *नक्षत्र - अश्लेशा रात्रि 08:37 तक तत्पश्चात मघा*

⛅ *योग - ब्रह्म सुबह 08:03 तक तत्पश्चात इन्द्र*

⛅ *राहुकाल - सुबह 11:04 से दोपहर 12:26 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:57* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:54*

⛅ *दिशाशूल - पश्चिम दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - 

💥 *विशेष - सप्तमी को ताड़ का फल खाने से रोग बढ़ता है तथा शरीर का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞और तुलसी का पौधा घर में लगाने से घर की नाकारात्मक ऊर्जा दूर होती है। और वास्तु दोष भी समाप्त होते हैं। जल हमेशा तुलसी जी की जड़ में ही देना चाहिए। और तुलसी जी में जल चढ़ाते हुए तुलसी के पौधे की तीन बार परिक्रमा जरुर करें

पौधा सामान्य रूप से दो-तीन वर्षों तक हरा बना रहता है। इसके बाद इसकी वृद्धावस्था आ जाती है। पत्ते कम और छोटे हो जाते हैं और शाखाएँ सूखी दिखाई देती हैं। इस समय उसे हटाकर नया पौधा लगाने की आवश्यकता प्रतीत होती है

उनकी कृपा से व्यक्ति को जीवन में सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। जिन लोगों पर विष्णु जी का हाथ होता है ऐसे लोगों के जीवन में कभी कोई तकलीफ नहीं रहती है। ... गुरुवार के दिन तुलसी के पेड़ में कच्चा दूध चढ़ाने से विष्णु भगवान प्रसन्न होते हैं।


🌷 *भैरव अष्टमी* 🌷

🙏🏻 *27 नवंबर,शनिवार को भैरव अष्टमी पर्व है। यह दिन भगवान भैरव और उनके सभी रूपों के समर्पित होता है। भगवान भैरव को भगवान शिव का ही एक रूप माना जाता है,इनकी पूजा-अर्चना करने का विशेष महत्व माना जाता है। 🙏🏻 भगवान भैरव को कई रूपों में पूजा जाता है। भगवान भैरव के मुख्य 8 रूप माने जाते हैं। उन रूपों की पूजा करने से भगवान अपने सभी भक्तों की रक्षा करते हैं और उन्हें अलग-अलग फल प्रदान करते हैं।*

➡ *भगवान भैरव के 8 रूप जानें कौन-सी मनोकामना के लिए करें किसकी पूजा*

1⃣ *कपाल भैरव*

*इस रूप में भगवान का शरीर चमकीला है, उनकी सवारी हाथी है । कपाल भैरव एक हाथ में त्रिशूल, दूसरे में तलवार तीसरे में शस्त्र और चौथे में पात्र पकड़े हैं। भैरव के इन रुप की पूजा अर्चना करने से कानूनी कारवाइयां बंद हो जाती है । अटके हुए कार्य पूरे होते हैं ।*

2⃣ *क्रोध भैरव*

*क्रोध भैरव गहरे नीले रंग के शरीर वाले हैं और उनकी तीन आंखें हैं । भगवान के इस रुप का वाहन गरुण हैं और ये दक्षिण-पश्चिम दिशा के स्वामी माने जाते ह । क्रोध भैरव की पूजा-अर्चना करने से सभी परेशानियों और बुरे वक्त से लड़ने की क्षमता बढ़ती है ।*

3⃣ *असितांग भैरव*

*असितांग भैरव ने गले में सफेद कपालों की माला पहन रखी है और हाथ में भी एक कपाल धारण किए हैं । तीन आंखों वाले असितांग भैरव की सवारी हंस है । भगवान भैरव के इस रुप की पूजा-अर्चना करने से मनुष्य में कलात्मक क्षमताएं बढ़ती है ।*

4⃣ *चंद भैरव*

*इस रुप में भगवान की तीन आंखें हैं और सवारी मोर है ।चंद भैरव एक हाथ में तलवार और दूसरे में पात्र, तीसरे में तीर और चौथे हाथ में धनुष लिए हुए है। चंद भैरव की पूजा करने से शत्रुओं पर विजय मिलता हैं और हर बुरी परिस्थिति से लड़ने की क्षमता आती है ।*

5⃣ *गुरू भैरव*

*गुरु भैरव हाथ में कपाल, कुल्हाडी, और तलवार पकड़े हुए है ।यह भगवान का नग्न रुप है और उनकी सवारी बैल है।गुरु भैरव के शरीर पर सांप लिपटा हुआ है।गुरु भैरव की पूजा करने से अच्छी विद्या और ज्ञान की प्राप्ति होती है ।*

6⃣ *संहार भैरव*

*संहार भैरव नग्न रुप में है, और उनके सिर पर कपाल स्थापित है ।इनकी तीन आंखें हैं और वाहन कुत्ता है । संहार भैरव की आठ भुजाएं हैं और शरीर पर सांप लिपटा हुआ है ।इसकी पूजा करने से मनुष्य के सभी पाप खत्म हो जाते है ।*

7⃣ *उन्मत भैरव*

*उन्मत भैरव शांत स्वभाव का प्रतीक है । इनकी पूजा-अर्चना करने से मनुष्य की सारी नकारात्मकता और बुराइयां खत्म हो जाती है । भैरव के इस रुप का स्वरूप भी शांत और सुखद है । उन्मत भैरव के शरीर का रंग हल्का पीला हैं और उनका वाहन घोड़ा हैं।*

8⃣ *भीषण भैरव*

*भीषण भैरव की पूजा-अर्चना करने से बुरी आत्माओं और भूतों से छुटकारा मिलता है । भीषण भैरव अपने एक हाथ में कमल, दूसरे में त्रिशूल, तीसरे हाथ में तलवार और चौथे में एक पात्र पकड़े हुए है ।भीषण भैरव का वाहन शेर है ।*

🌞 ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞


🌷 *कालभैरव अष्टमी* 🌷

🙏🏻 *धर्म ग्रंथों के अनुसार मार्गशीर्ष मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को कालभैरव अष्टमी का पर्व मनाया जाता है। मान्यता है कि इसी दिन भगवान शिव ने कालभैरव का अवतार लिया था। इसलिए इस पर्व को कालभैरव जयंती को रूप में मनाया जाता है। इस बार ये पर्व 27 नवंबर, शनिवार को है।*

🙏🏻 *भगवान कालभैरव को तंत्र का देवता माना गया है। तंत्र शास्त्र के अनुसार,किसी भी सिद्धि के लिए भैरव की पूजा अनिवार्य है। इनकी कृपा के बिना तंत्र साधना अधूरी रहती है। इनके 52 रूप माने जाते हैं। इनकी कृपा प्राप्त करके भक्त निर्भय और सभी कष्टों से मुक्त हो जाते हैं। कालभैरव जयंती पर कुछ आसान उपाय कर आप भगवान कालभैरव को प्रसन्न कर सकते हैं।*

➡ *ये हैं कालभैरव को प्रसन्न करने के 11 उपाय, कोई भी 1 करें*

🙏🏻 *1. कालभैरव अष्टमी को सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करने के बाद कुश (एक प्रकार की घास) के आसन पर बैठ जाएं। सामने भगवान कालभैरव की तस्वीर स्थापित करें व पंचोपचार से विधिवत पूजा करें। इसके बाद रूद्राक्ष की माला से नीचे लिखे मंत्र की कम से कम पांच माला जाप करें तथा भैरव महाराज से सुख-संपत्ति के लिए प्रार्थना करें।*

🌷 *मंत्र- 'ॐ हं षं नं गं कं सं खं महाकाल भैरवाय नम:'*

🙏🏻 *2. कालभैरव अष्टमी पर किसी ऐसे भैरव मंदिर में जाएं, जहां कम ही लोग जाते हों। वहां जाकर सिंदूर व तेल से भैरव प्रतिमा को चोला चढ़ाएं। इसके बाद नारियल, पुए, जलेबी आदि का भोग लगाएं। मन लगाकर पूजा करें। बाद में जलेबी आदि का प्रसाद बांट दें। याद रखिए अपूज्य भैरव की पूजा से भैरवनाथ विशेष प्रसन्न होते हैं।*

🙏🏻 *3. कालभैरव अष्टमी को भगवान कालभैरव की विधि-विधान से पूजा करें और नीचे लिखे किसी भी एक मंत्र का जाप करें। कम से कम 11 माला जाप अवश्य करें।*

🌷 *- ॐ कालभैरवाय नम:।*

🌷 *- ॐ भयहरणं च भैरव:।*

🌷 *- ॐ ह्रीं बटुकाय आपदुद्धारणाय कुरूकुरू बटुकाय ह्रीं।* 

🌷 *- ॐ भ्रां कालभैरवाय फट्*

🙏🏻 *4. कालभैरव अष्टमी की सुबह भगवान कालभैरव की उपासना करें और शाम के समय सरसों के तेल का दीपक लगाकर समस्याओं से मुक्ति के लिए प्रार्थना करें।*

👉🏻 *शेष कल.....*

📖 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏पंचक काल,

.

. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश

प्रदोष


02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी

पूर्णिमा

18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा

18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा

अमावस्या

मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार


जिनकाआज जनमदिन है उनको हार्दिक शुभाशीष

26 को जन्मे व्यक्ति धीर गंभीर, परोपकारी, कर्मठ होते हैं। दिनांक 26 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 8 होगा। यह ग्रह सूर्यपुत्र शनि से संचालित होता है। आप भौतिकतावादी है। आप अद्भुत शक्तियों के मालिक हैं। आप अपने जीवन में जो कुछ भी करते हैं उसका एक मतलब होता है। आपकी वाणी कठोर तथा स्वर उग्र है। आपके मन की थाह पाना मुश्किल है। आपको सफलता अत्यंत संघर्ष के बाद हासिल होती है। कई बार आपके कार्यों का श्रेय दूसरे ले जाते हैं।


 

शुभ दिनांक : 8, 17, 26

 

शुभ अंक : 8, 17, 26, 35, 44

 

शुभ वर्ष :2024, 2042

 

ईष्टदेव : हनुमानजी, शनि देवता


 

शुभ रंग : काला, गहरा नीला, जामुनी

 

कैसा रहेगा यह वर्ष


व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। नौकरीपेशा व्यक्ति प्रगति पाएंगे। सभी कार्यों में सफलता मिलेगी। जो अभी तक बाधित रहे है वे भी सफल होंगे। बेरोजगार प्रयास करें, तो रोजगार पाने में सफल होंगे। राजनैतिक व्यक्ति भी समय का सदुपयोग कर लाभान्वित होंगे। शत्रु वर्ग प्रभावहीन होंगे, स्वास्थ्य की दृष्टि से समय अनुकूल ही रहेगा।


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज किसी उच्च अधिकारी की कृपा से उच्च पद की प्राप्ति हो सकती है। आर्थिक स्थिति मध्यम रहेगी, लेकिन फिर भी आप अपने दैनिक खर्चे निकालने में कामयाब रहेंगे। आज आपके स्वभाव में कुछ चिड़चिड़ा रह सकता है, जिसके कारण आप अपने परिवार के किसी सदस्य से भी भला बुरा बोल सकते हैं, लेकिन आपको ऐसा करने से बचना होगा। मामा पक्ष की ओर से आज आपको धन लाभ हो सकता है।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज का दिन आपके संपत्ति सुख में विस्तार का दिन रहेगा। आज आपको किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से धन प्राप्ति हो सकती है। पारिवारिक जीवन जी रहे लोगों में आज सरसता बनी रहेगी। यदि परिवार में कोई कलह चल रही थी, तो वह आज फिर से सिर उठा सकती है, जिसके कारण आप थोड़ा परेशान रहेंगे। विद्यार्थियों को नया ज्ञान तथा अनुभव प्राप्त होगा, जिससे उनको भविष्य में लाभ मिलेगा। सायंकाल के समय आज आप किसी भजन कीर्तन आदि में सम्मिलित हो सकते हैं। 

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन सुखद परिणाम लेकर आएगा। जीवनसाथी से आज कुछ वैचारिक मतभेद हो सकते हैं, जिसकी वजह से आपक रिश्ते में कड़वाहट आ सकती है, लेकिन परेशान ना हो वह सायंकाल तक किसी वरिष्ठ सदस्य की मदद से समाप्त होते दिख रही हैं। आज आपको आप अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए भी कुछ धन व्यय करेंगे। आज आप कुछ नए कपड़े, मोबाइल, लैपटॉप आदि खरीद सकते हैं। विद्यार्थियों ने यदि किसी परीक्षा में आवेदन किया था, तो आज उसके परिणाम आ सकते हैं। 

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज आपको अपने परिवार अथवा नौकरी में कोई उपहार आदि प्राप्त हो सकता है, जो लोग प्रेम विवाह करना चाहते हैं, उनके लिए आज दिन अनुकूल रहेगा। सायंकाल के समय आज आपकी किसी ऐसे मित्र से मुलाकात होगी, जिससे मिलने कि आप लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे थे। संतान को यदि आज आप विदेश से पढ़ाना चाहते हैं, तो आज आप उसके लिए भी आवेदन कर सकते हैं। पुराने किए गए निवेशकों से आज आपको लाभ मिलेगा व आपके संपत्ति में भी बढ़ोतरी होगी।

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपका मंगल कार्यों के आयोजन के लिए रहेगा, जिसके कारण आप व्यस्त भी रहेंगे। व्यापार में आपका लंबे समय से रुका हुआ धन अक्समात आज आपको प्राप्त हो सकता है, जिससे आपका मनोबल और बढ़ेगा और आप अपने परिवार के सदस्यों की पूर्ति करने में भी सफल रहेंगे। जीवनसाथी के साथ आज आपका उत्तम समय व्यतीत होगा। 

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज आपको अपने व्यापार में मन मुताबिक लाभ मिलने के कारण आप प्रसन्न रहेंगे और फूले नहीं समाएंगे लेकिन आपकी तरक्की को देखकर आपके शत्रु आपसे ईष्या करेंगे। आज आपका आपने किसी भाई से कोई वाद विवाद भी पनप सकता है, जिसमें आपको अपनी वाणी की मधुरता को बनाए रखना होगा। सायंकाल के समय आपकी किसी पुरानी संपत्ति से भी आज आपको लाभ मिल सकता है। भाई बहनों का पूरा ध्यान रखेंगे और उनकी जरूरतों को भी आप पूरा करेंगे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

नौकरी कर रहे जातकों को आज उनकी इच्छाओं के विरुद्ध कार्य मिलेगा, जिसके कारण वह सहज महसूस करेंगे, लेकिन आज आप अपने बढ़ते हुए खर्चों से परेशान रहेंगे, जिसके कारण आपका मन दुखी रहेगा। आज आपको किसी पैतृक संपत्ति के मिलने की प्रबल संभावनाएं बन रही है। संतान पक्ष की द्वारा किए गए कार्यों से आज आपकी सराहना होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ घूमने-फिरने जा सकते हैं। 

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

जो लोग राजनीति की दिशा में कार्यरत हैं, उनके लिए आज दिन उत्तम रहेगा, क्योंकि आज उनको कुछ नए अवसर प्राप्त होंगे, जो उनके कार्य में चार चांद लगाएंगे। संतान पक्ष की ओर से आज आपको कुछ सुखद परिणाम सुनने को मिलेंगे। जीवनसाथी से यदि आप किसी भी कार्य के लिए सलाह मशवरा करेंगे, तो उसमें आप सफलता अवश्य हासिल करेंगे। बहुत समय से रुका हुआ धन आज आपको किसी महापुरुष के सहयोग से प्राप्त होता दिख रहा है। 

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए कार्य क्षेत्र में कुछ कठिनाई भरा रहेगा। विदेशों से शिक्षा प्राप्त कर रहे जातकों को आज कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी। यदि किसी संपत्ति को लेकर आज वाद विवाद की स्थिति हो, तो उसमें आपको शांत रहना ही बेहतर रहेगा। सायंकाल से लेकर रात्रि तक आज आपको अक्समात किसी यात्रा पर जाने के योग बन रहे हैं। भाइयों से यदि आपका कोई वैचारिक मतभेद चल रहा था, तो वह भी आज समाप्त हो सकता है। 

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपको अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए रहेगा। आज आप अपने लंबे समय से रुके हुए कार्य को पूरा करने के लिए तत्पर रहेंगे, जिसके कारण आप उसे काफी हद तक उन्हें पूरा करने में सफल भी अवश्य रहेंगे। सायंकाल के समय आज आपको थकान सिर दर्द आदि जैसी कुछ समस्याएं परेशान कर सकती हैं। नौकरी में आज आपको अपने अधिकारियों द्वारा प्रशंसा सुनने को मिल सकती है, जिसके कारण आपके शत्रु परेशान रहेंगे।  

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहेगा। आज आपको अपने कार्य क्षेत्र में कोई अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है, जिसके कारण आप उसे पूरी करने में व्यस्त रहेंगे, जिससे कारण आपकी पद व प्रतिष्ठा का भी लाभ मिलेगा, लेकिन आपको आज अपने घर अथवा कार्यालय में किसी पर भी क्रोध करने से बचना होगा। यदि ऐसी कोई स्थिति उत्पन्न हो, तो उसमें शांत रहना ही बेहतर होगा। पारिवारिक बिजनेस में आज आपको अपने भाइयों का सहयोग मिलेगा। 

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आज धर्म-कर्म के कार्या में के प्रति भी आपकी आस्था बढ़ेगी, जिससे आप अपने मन को शांत महसूस करेंगे। विद्यार्थियों को गुरुजनों का सहयोग व आशीर्वाद भी आज प्राप्त होगा। सायंकाल के समय आज आप किसी धार्मिक आयोजन में भी सम्मिलित हो सकते हैं। आज आपके घर किसी मित्र व रिश्तेदार का आगमन हो सकता है, जिसमें आपका कुछ धन भी व्यय होगा। आज कार्य क्षेत्र में भी आपकी ख्याति का विस्तार होगा, लेकिन आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा

इस बार दस दिसंबर से नुमाइश की तैयारी

 


मुजफ्फरनगर । 5 जनवरी तक नुमाईश के दौरान पंडाल में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 

जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे प्रदर्शनी स्थायी समिति एंव पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे प्रदर्शनी स्थायी समिति एंव पदाधिकारियो की बैठक में प्रदर्शनी स्थायी समिति के सदस्यो एंव पदाधिकारियो के द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त बैठक मे प्रदर्शनी का आयोजन कराये जाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक मे उपस्थित सदस्यो द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन कराये जाने पर सहमति व्यक्त की गयी। जिसके क्रम मे जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 10 दिसम्बर 2021 से 05 जनवरी 2022 तक 27 दिन की प्रदर्शनी का आयोजन कराये जाने का अनुमोदन किया गया। प्रदर्शनी मे सभी प्रकार की दुकाने, झूले एंव प्रदर्शनी पंडाल मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। उन्होने ने साफ-सफाई व बिजली की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा। जिलाधिकारी ने इसके लिये नगर मजिस्टेट को एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिये। ओर जिलाधिकारी ने सभी टेंडर छोडने एंव प्रदर्शनी संबंधित कार्यो को करने के लिये निर्देश दिये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, नरेन्द्र बहादुर सिंह, एसपी सिटी, नगर मजिस्टेट अनुप श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी महावीर सिंह फौजदार, तहसीलदार सदर, जिलापूर्ति अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, वरिष्ठ प्रदर्शनी सहायक सुभाष कुमार, प्रदर्शनी सहायक अम्मार हैदर सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

घुटने की समस्या से हैं परेशान तो करिए ये


उम्र बढ़ने के साथ-साथ घुटनों की ग्रीस कम होने लगती है। लेकिन आजकल कम उम्र की महिलाओं को भी इस समस्‍या से जूझना पड़ता है। अगर किसी के घुटनों की ग्रीस खत्म हो चुकी हो और उनका चलना, उठना और सीढ़ी चढ़ना मुश्किल हो गया हो तो परेशान होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि आज हम इस आर्टिकल में कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्‍हें रेगुलर खाने से आप अपने घुटनों की ग्रीस को आसानी से बढ़ा सकती हैं। तो चलिए किस बात की आइए ऐसी ही 3 चीजों के बारे में जानें। लेकिन सबसे पहले ये जान लें कि आखिर घुटनों में ग्रीस कम होने का असली कारण क्‍या है?*


*घुटनों की ग्रीस कम होने के कारण*


1    रात को जागने की आदत

2    अधिक चिंता करना

3    गिरने से चोट लगना

4    अधिक वजन होना

5    कब्ज रहना

6    खाना जल्दी-जल्दी खाने की आदत

7    फास्ट-फूड का अधिक सेवन

8    तली हुई चीजें बहुत ज्‍यादा खाना

9    कम मात्रा में पानी पीना या खड़े होकर पानी पीना

10    बॉडी में कैल्शियम की कमी 


*अखरोट* 

घुटनों की ग्रीस बढ़ाने के लिए अखरोट काफी फायदेमंद होता है। आप हर रोज दो अखरोट का सेवन जरूर कीजिये। ऐसा करने से घुटनों का ग्रीस बढ़ने लगता है। ऐसा इसलिए क्‍योंकि अखरोट में प्रोटीन, फैट, कार्बोहाइड्रेट, विटामिन ई, बी-6, कैल्शियम और मिनरल भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं। इसके अलावा अखरोट में एंटी-ऑक्‍सीडेंट के साथ-साथ ओमेगा-3 फैटी एसिड पाया जाता है। यह एक प्रकार का फैट है जो सूजन को कम करने में हेल्‍प करता है।

*हरसिंगार के पत्‍ते* 

हरसिंगार जिसे पारिजात और नाइट जैस्मिन भी कहते हैं। इसके फूल, पत्ते और छाल का उपयोग औषधि के रूप में किया जाता है। इसके पौधे आपको अपने घर के आस-पास भी देखने को मिल जाएंगे। इस पेड़ के पत्‍ते जोड़ों के दर्द को दूर करने और घुटनों की ग्रीस बढ़ाने में मददगार होते हैं। इसके पत्तों में टेनिक एसिड, मैथिल सिलसिलेट और ग्लूकोसाइड होता है ये द्रव्य औषधीय गुणों से भरपूर हैं। घुटनों की ग्रीस बढ़ाने के लिए हरसिंगार के 3 पत्तों को पीसकर पेस्ट बना लें। फिर इस पेस्ट को 1 बड़े गिलास पानी में मिलाकर धीमी आंच पर पकाएं। जब पानी आधा से भी आधा रह जाये तब इसे छानकर हल्‍का ठंडा करके पियें। इस काढ़े का सेवन सुबह खाली पेट करें। 

*नारियल पानी* 

खाली पेट नारियल का पानी पीने से भी घुटनों में लचीलापन आता है। एक महीना इस उपाय को करके देखें। आपको बहुत फायदा मिलेगा! जरूरी विटामिन और मिनरल के अलावा यह मैग्नीज जैसे तत्वों से भरपूर है। सूखने के दौरान इसमें नेचुरल ऑयल बनने लगता है जो हड्डियों और मांसपेशियों को मजबूत करता है।

अगर आपके घुटनों में भी ग्रीस की प्रॉब्लम है और चलते समय आपको दर्द होता है। तो आज से ही इन चीजों का सेवन करना शुरू कर दीजिये। यकीन मानिये ये उपाय आपके लिए बहुत फायदेमंद होता है।


🌹💝🌹✍

गुरुवार, 25 नवंबर 2021

कक्षा 7 के किशोर छात्र की चाकू घोप कर हत्या-- पिता पुत्र को उम्र कैद

 


मुज़फ़्फ़रनगर। गत 22 अप्रैल 2014 को शामली के थाना बाबरी के ग्राम केडी में एक कक्षा 7 के किशोर की पुरानी रंजिश को लेकर चाकू घोप कर हत्या के मामले में आरोपी अरविंद शर्मा उसके बेटे श्रीकांत शर्मा को उम्र कैद व 50,50 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है मामले की सुनवाई एडी जे 10 अशोक कुमार की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से ऐडीजी सी कुलदीप कुमार व प्रवेंद्र कुमार ने पैरवी की

संछिप्त कहानी के अनुसार 22 अप्रैल 2014 को ग्राम केडी में पुरानी रेन्जिश को लेकर स्कूल से परीक्षा देकर घर लोटरहे कक्षा 7 के किशोर कुलदीप की चाकू घोंप कर हत्या करदी थी एम रहमान

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...