गुरुवार, 25 नवंबर 2021

कक्षा 7 के किशोर छात्र की चाकू घोप कर हत्या-- पिता पुत्र को उम्र कैद

 


मुज़फ़्फ़रनगर। गत 22 अप्रैल 2014 को शामली के थाना बाबरी के ग्राम केडी में एक कक्षा 7 के किशोर की पुरानी रंजिश को लेकर चाकू घोप कर हत्या के मामले में आरोपी अरविंद शर्मा उसके बेटे श्रीकांत शर्मा को उम्र कैद व 50,50 हज़ार रुपये का जुर्माना किया गया है मामले की सुनवाई एडी जे 10 अशोक कुमार की कोर्ट में हुई अभियोजन की ओर से ऐडीजी सी कुलदीप कुमार व प्रवेंद्र कुमार ने पैरवी की

संछिप्त कहानी के अनुसार 22 अप्रैल 2014 को ग्राम केडी में पुरानी रेन्जिश को लेकर स्कूल से परीक्षा देकर घर लोटरहे कक्षा 7 के किशोर कुलदीप की चाकू घोंप कर हत्या करदी थी एम रहमान

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

शिव मूर्ति संचालक मंडल के सदस्य बाबूराम कौशल जी का निधन

मुजफ्फरनगर। शिव मूर्ति संचालक मंडल के सदस्य बाबूराम कौशल जी का आकस्मिक निधन हो गया।   शव यात्रा कल प्रातः 9:00 उनके निवास स्थान मोती महल से ...