गुरुवार, 25 नवंबर 2021

चर्चित सुशील मूंछ के 313 के तहत बयान दर्ज

 


मुज़फ्फरनगर। धोखाधड़ी के एक मामले में कोर्ट में पेश न होने पर पुलिस के दुवारा दर्ज धारा 174 के तहत मामला आरोपी सुशील मूंछ के विरुद्ध कोर्ट में भेजा था जिसकी सुनवाई सी जे एम मनोज कुमार जाटव की कोर्ट में चलरही है अभियोजन के ओर से बयान पूरे होने पर आज सुशील मूंछ के 313 के बयान वीडियो कांफ्रेंस के ज़रिए दर्ज किए गए और कोर्ट ने सफाई के लिए 3 दिसम्बर नियत की है

स्वर्ण रथ पर सवार हो निकले भैरव बाबा, दिए भक्तों को दर्शन

 






मुजफ्फरनगर। श्री महाकाल भैरवाष्टमी महोत्सव के अवसर पर श्री महाकाल भैरव बाबा की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जो नई मन्डी भरतिया कालोनी स्थित श्री बालाजी धाम मन्दिर से श्री महाकाल भैरव मन्दिर कल्लरपुर-कछौली पहंुंची। शोभायात्रा का रास्ते मे जगह-जगह श्रृद्धालूओ द्वारा स्वागत किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप मे पहंुचे मंत्री कपिलदेव अग्रवाल,नगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल, उद्यमी अशोक अग्रवाल, पूर्व विधायक सोमंाश प्रकाश, व्यापारी नेता संजय मित्तल, भाजपा नेता राहुल गोयल,व्यापारी नेता इन्द्रसैन बिन्दल, आदि आयोजन समिति के मुकेश धीमान, डब्बू चौधरी कमल किशोर राणा, पवन पांचाल, अभिषेक वालिया, ठाकुर रामकुमार सिंह, ठाकुर अमित पुंडीर, भूमेश कुमार,पदाधिकारियो द्वारा पटका पहना कर स्वागत किया गया। इस दौरान आदि पदाधिकारियो द्वारा अतिथियो का स्वागत किया गया। 

  विभिन्न सुन्दर-सुन्दर झंाकियो,बैण्ड बाजो तथा ढोल आदि के साथ श्री बालाजीधाम से प्रारम्भ हुई शोभा यात्रा बडा डाकखाना होती हुई गउशाला रोड,भोपा पुल, कचहरी गेट,पुराना भोपा अडड, श्री बालाजी चैक,टाउन हाॅल रोड,झांसी की रानी, शिव चैक,नावल्टी चैराहा, अहिल्या बाई चैक, रूडकी रोड से होती हुई मिमलाना रोड से होकर गंाव कल्लरपुर कछौली स्थित श्री महाकाल भैरव मन्दिर प्रागण मे पहंुच कर सम्पन्न हुई। श्री महाकाल भैरव शोभा यात्रा का रास्ते मे कई स्थानो पर जोरदार स्वागत किया गया। कल्लरपुर कछौली स्थित श्री महाकाल मन्दिर के महन्त ठा.नकली सिह ने जानकारी देते हुए बताया कि श्री भैरव बाबा के 35 वें जन्मोत्सव को लेकर मन्दिर से जुडे श्रृद्धालूओ द्वारा धार्मिक अनुष्ठान सम्बन्धी विभिन्न व्यवस्थाए पूर्व मे ही सुनिश्चित कर दी गई थी। उन्होने बताया कि श्री महाकाल भैरवाष्टमी महोत्सव के तहत 26 नवम्बर 2021 दिन शुक्रवार को प्रातः 8 बज श्री गणपति पूजन वेदी पूजन,ध्वजारोहण, श्री सुन्दर काण्ड का पाठ तथा इसके पश्चात भोग प्रसाद एवं बाबाजी की आरती की गई। धार्मिक अनुष्ठान/कार्यक्रमो की श्रृखला मे शनिवार 27 नवम्बर 2021 को प्रातः 11 बजे अखण्ड भण्डारा, सायं 6ः30 बजे माॅ भगवती पूजन,इससे पूर्व ज्योती प्रचण्ड,विशाल जागरण, हवन एवं रूद्राभिषेक किया जाएगा। तथा रविवार 28 नवम्बर दिन रविवार को प्रातः 5 बजे पूर्णाहूति, माॅ जगतजनी की आरती साढे पांच बजे,श्री भैरवबाबा की आरती प्रातः6 बजे इसके पश्चात 7 बजे भोग-प्रसाद लगाया जाएगा। इस दौरान मन्दिर के ठाकुर रामकुमार पुंडीर, ठाकुर अमित पुंडीर, ठाकुर, अंकित पुंडीर, ठाकुर सुमित पुंडीर, उमेश कुमार नवीन कुमार, हरपाल सिंह सहारनपुर, लखी सहारनपुर प्रेमपाल भाटी, विजय कैमरिक, दिनेश कुमार, अनिल कुमार उर्फ मुन्नू सहित गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे

मुजफ्फरनगर में कई पुलिस सब इंस्पेक्टरों के तबादले

 मुज़फ्फरनगर। जिले में देर रात कई सब इंस्पेक्टर इधर उधर किए गए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने बीती रात यह आदेश जारी किए।




आज का पंचांग एवँ राशिफल 25 नवंबर 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 25 नवंबर 2021*

⛅ *दिन - गुरुवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - मार्ग शीर्ष मास (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार कार्तिक*)

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - षष्ठी 26 नवंबर प्रातः 04:42 तक तत्पश्चात सप्तमी*

⛅ *नक्षत्र - पुष्य शाम 06:50 तक तत्पश्चात अश्लेशा*

⛅ *योग - शुक्ल सुबह 07:58 तक तत्पश्चात ब्रह्म*

⛅ *राहुकाल - दोपहर 01:48 सेशाम 03:11 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:56* 

⛅ *सूर्यास्त - 17:54*

⛅ *दिशाशूल - दक्षिण दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - गुरुपुष्यामृत योग (सूर्योदय से शाम 6:50 तक)* 

💥 *विशेष - षष्ठी को नीम की पत्ती, फल या दातुन मुँह में डालने से नीच योनियों की प्राप्ति होती है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞बलुई दोमट या रेतीली मिट्टी तुलसी के लिए काफी फायदेमंद होती है भुरभुरी उर्वरक मिट्टी में तुलसी लगाने पर बहुत थोड़े दिनों में ही काफी घनी और बड़ी तुलसी आपके लिए कोई जाएगी तुलसी को लगाते समय मिट्टी में कंपोस्ट खाद जरूर मिला लेनी चाहिए जिससे आपके तुलसी की वृद्धि तेजी से हो सके काली मिट्टी में तुलसी काफी तेजी से तरक्की करती

रविवार के दिन तुलसी को दीपक नहीं जला सकते। भगवान गणेश और मां दुर्गा को कभी भी तुलसी ना चढ़ाएं। इसके अलावा यह भी ध्यान रखें कि जहां भी तुलसी का पौधा लगाया गया है, वहां कभी गंदगी ना करें। तुलसी का पौधा किसी भी बृहस्पतिवार को लगा सकते हैं।

मान्यता है कि तुलसी का पौधा लगाने से घर में सुख- समृद्धि बनी रहती हैं. ... कई लोग तुलसी में अच्छे से धूप लगे इसीलिए तुलसी के पौधे को अपनी छत या बालकनी में रखते हैं. वास्तु में तुलसी के पौधे को छत पर रखने से दोष लगता है. इससे आपकी कुंडली में बुध की स्थिति कमजोर होती है.

बिना उपयोग तुलसी के पत्ते कभी नहीं तोडऩे चाहिए। ऐसा करने पर व्यक्ति को दोष लगता है। अनावश्यक रूप से तुलसी के पत्ते तोडऩा, तुलसी को नष्ट करने के समान माना गया है। बेवजह तुलसी के पत्ते तोडऩे से मृत्यु का शाप लगता है।


🌷 *स्वास्थ्यवर्धक खजूर* 🌷

➡ *खजूर मधुर, शीतल, पौष्टिक व सेवन करने के बाद तुरंत शक्ति-स्फूर्ति देनेवाला है | यह रक्त, मांस व वीर्य की वृद्धि करता है | ह्रदय व मस्तिष्क को शक्ति देता है | वात, पित्त व कफ इन तीनों दोषों का शामक है | यह मल व मूत्र को साफ लाता है | खजूर में कार्बोहाइड्रेटस, प्रोटीन्स, कैल्शियम, पोटैशियम, मैग्नेशियम, लौह आदि प्रचुर मात्रा में पाया जाता है | ' अमेरिकन कैंसर सोसाइटी ' के अनुसार शरीर को एक दिन में २०-३५ ग्राम डाएटरी फाइबर (खाद्य पदार्थों में स्थित रेशा) की जरुरत होती है, जो खजूर खाने से पूरी हो जाती है |*

➡ *खजूर रात भर पानी में भिगोकर सुबह लेना लाभदायक है | खजूर रक्त को बढ़ाता है और यकृत (लीवर) के रोगों में लाभकारी है | रक्ताल्पता में इसका नियमित सेवन लाभकारी है | नींबू के रस में खजूर की चटनी बनाकर खाने से भोजन की अरुचि मिटती है | खजूर का सेवन बालों को लंबा, घना और मुलायम बनाता है |*

💊 *औषधि-प्रयोग* 💊

👉🏻 *कब्जनाशक : खजूर में रेचक गुण भरपूर है | ८-१० खजूर २०० ग्राम पानी में भिगों दें,सुबह मसलकर इनका शरबत बना लें | फिर इसमें ३०० ग्राम पानी और डालकर गुनगुना गर्म करें | खाली पेट चाय की की तरह पी जायें | कुछ देर बाद दस्त होगा | इससे आँतों को बल और शरीर को स्फूर्ति भी मिलेगी | उम्र के अनुसार खजूर की मात्रा कम-ज्यादा करें |*

👉🏻 *नशा निवारक : शराबी प्राय: नशे की झोंक में इतनी शराब पी जाता है की उसका यकृत नष्ट होकर मृत्यु का कारण बन सकता है | इस स्थिति में ताजे पानी में खजूर को अच्छी तरह मसलते हुए शरबत बनायें | यह शरबत पीने से शराब का विषैला प्रभाव नष्ट होने लगता है |*

👉🏻 *आँतों की पुष्टि : खजूर आँतों के हनिकारक जीवाणुओं को नष्ट करता है, साथ ही खजूर के विशिष्ट तत्त्व ऐसे जीवाणुओं को जन्म देते हैं जो आँतों को विशेष शक्तिशाली तथा अधिक सक्रिय बनाते हैं |*

👉🏻 *हृदय रोगों में : लगभग ५० ग्राम गुठली रहित छुहारे (खारक) २५० मी. ली. पानी में रात को भिगो दें | सुबह छुहारों को पीसकर पेस्ट बना के उसी बचे हुए पानी में घोल लें | इसे प्रात: खाली पेट पी जाने से कुछ ही माह में ह्रदय को पर्याप्त सबलता मिलती है | इसमें १ ग्राम इलायची चूर्ण मिलाना विशेष लाभदायी है |*

👉🏻 *तन-मन की पुष्टि : बच्चों को दूध में खजूर उबाल के देने से उन्हें शारीरिक-मानसिक पोषण मिलता है व शरीर सुदृढ़ बनता है |*

👉🏻 *शैयामूत्र : जो बच्चे रात्रि में बिस्तर गीला करते हों, उन्हें दो छुहारे रात्रि में भिगोकर सुबह दूध में उबाल के दें |*

👉🏻 *बच्चों के दस्त में : बच्चों के दाँत निकलते समय उन्हें बार बार गारे दस्त होते हों या पेचिश पड़ती हो तो खजूर के साथ शहद को अच्छी तरह फेंटकर एक-एक चमच दिन में २-३ बार चटाने से लाभ होता है |*

👉🏻 *मस्तिष्क व हृदय की कमजोरीः रात को खजूर भिगोकर सुबह दूध या घी के साथ खाने से मस्तिष्क व हृदय की पेशियों को ताकत मिलती है। विशेषतः रक्त की कमी के कारण होने वाली हृदय की धड़कन व एकाग्रता की कमी में यह प्रयोग लाभदायी है।*

👉🏻 *मलावरोधः रात को भिगोकर सुबह दूध के साथ लेने से पेट साफ हो जाता है।* 

👉🏻 *कृशताः खजूर में शर्करा, वसा (फैट) व प्रोटीन्स विपुल मात्रा में पाये जाते हैं। इसके नियमित सेवन से मांस की वृद्धि होकर शरीर पुष्ट हो जाता है।*

👉🏻 *रक्ताल्पताः खजूर रक्त को बढ़ाकर त्वचा में निखार लाता है।*

👉🏻 *शुक्राल्पताहा खजूर उत्तम वीर्यवर्धक है। गाय के घी अथवा बकरी के दूध के साथ लेने से शुक्राणुओं की वृद्धि होती है। इसके अतिरिक्त अधिक मासिक स्राव, क्षयरोग, खाँसी, भ्रम(चक्कर), कमर व हाथ पैरों का दर्द एवं सुन्नता तथा थायराइड संबंधी रोगों में भी यह लाभदायी है।*

💥 *सावधानी* 💥 

❌ *- आजकल खजूर को वृक्ष से अलग करने के बाद रासायनिक पदार्थों के द्वारा सुखाया जाता है | ये रसायन शरीर के लिए हानिकारक होते है | अत: उपयोग करने से पहले खजूर को अच्छी तरह से धों लें | धोकर सुखाने के बाद इन्हें विभिन्न प्रकार से उपयोग किया जा सकता है |*

❌ *- होली के बाद खजूर खाना हितकारी नहीं है।*

❌ *- Diabities वाले खजूर की जगह पर किशमिश का उपयोग करना |*

🙏🏻 *


📖 *

             🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞

🙏🍀🌷🌻🌺🌸🌹🍁🙏पंचक काल,

.

. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादश

प्रदोष


02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी

पूर्णिमा

18 नवंबर, बृहस्पतिवार : कार्तिक पूर्णिमा

18 दिसंबर, शनिवार: मार्गशीर्ष पूर्णिमा

अमावस्या

मार्गशीर्ष अमावस्या- 04 दिसम्बर 2021, शनिवार

मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके निर्णय लेने की क्षमता का विकास होगा। आज आपके अच्छे कार्यों से आपका गौरव बढे़गा, जिसके कारण आपके परिवार के सदस्य आपसे प्रसन्न नजर आएंगे। आपको आज अपने पिताजी की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा। कार्यक्षेत्र में भी आज धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं, लेकिन आपको अपने खर्चों को नियंत्रण में रखना होगा, तभी आप लाभ कमा पाएंगे। आज आपको घर परिवार में वरिष्ठ सदस्यों का आशीर्वाद प्राप्त प्राप्त होगा, जिसके कारण आप किसी भी कार्य को आसानी से कर पाएंगे

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope)

आज आपकी संतान के द्वारा किए गए कार्यों से आपको हर्ष होगा। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में अधिक मेहनत करनी पड़ेगी, तभी वह सफलता पा सकेंगे। आज आपको सांसारिक सुख भोग के साधनों में भी वृद्धि होगी। प्रेम जीवन में आज कुछ नई अनुभूति होगी और आप किसी भी समस्या का समाधान खोजने में सफल रहेंगे। सायंकाल के समय आज आप देव दर्शन आदि की यात्रा पर जा सकते हैं। 

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहेगा। यदि आप किसी नौकरी में कार्यरत है, तो उच्च अधिकारियों की कृपा से आज आपके अधिकारों में वृद्धि हो सकती है। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों और परिजनों के साथ मौज मस्ती व गाने बजाने में व्यतीत करेंगे। यदि संतान से संबंधित कुछ समस्याएं चल रही हैं, तो उनका समाधान आज आप अपने पिताजी की मदद से निकालने में सफल रहेंगे। यदि आपका कोई कानूनी संबंधित मुकदमा चल रहा है, तो उसमें आज आपको निराशा हाथ लगेगी। 

कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको आपके प्रमोशन जैसी कोई शुभ सूचना मिल सुनने को मिल सकती हैं, जिसके कारण आपके परिवार के सदस्य आपके लिए सायंकाल के समय किसी छोटी मोटी पार्टी का आयोजन भी कर सकते हैं। यदि आपकी माता जी को कोई नेत्रों से संबंधित समस्या है, तो उनके कष्टों में भी वृद्धि होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने जीवन साथी के साथ दैनिक आवश्यकताओं की खरीदारी करने भी जा सकते हैं। 

सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होने से आप अपने आप को सफल महसूस करेंगे। विद्यार्थियों को आज अपनी कुछ समस्याओं को अपने पिताजी से साझा करना पड़ेगा, तभी आप उनका समाधान खोजने मे सफल रहेंगे। यदि आज अपने व्यापार में धन का लेनदेन किया, तो उसमें अपने भाई से सलाह मशवरा अवश्य करें, नहीं तो आपका वह धन फंस सकता है। 

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

नौकरी कर रहे जातकों के उत्तरदायित्व में आज बढ़ोतरी होगी, जिसके कारण आप अपनी शान शौकत पर भी कुछ धन व्यय करेंगे, लेकिन वह धन आपका अपव्यय होगा, इसलिए आज आपको धन व्यय करने से पहले कई बार सोचना होगा। जीवनसाथी का सहयोग व सानिध्य आपको भरपूर मात्रा में मिलता दिख रहा है। पारिवारिक बिजनेस में पिताजी का मार्गदर्शन मिलने से आपके कई कार्य पूरे होंगे, जिनकी प्रतिक्षा आप लंबे समय से कर रहे थे।

तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आप अपने कार्य क्षेत्र में किसी भविष्य की किसी योजना पर निवेश करने से विचार करेंगे, तभी यह योजना सफल हो पाएगी, नहीं तो उसमें आपको नुकसान हो सकता है। विवाह योग्य जातकों के लिए उत्तम विवाह के प्रस्ताव आएंगे। यदि आपने अपने किसी काम को अपने किसी मित्र के ऊपर डाला हुआ था, तो उसमें आज आपको निराशा हाथ लगेगी।

वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए किसी बहुमूल्य वस्तु की प्राप्ति का दिन रहेगा। आज आपको अपनी ससुराल पक्ष से कोई वस्तु अथवा धन प्राप्त हो सकता है, जिसके कारण आपका मन प्रसन्न रहेगा। आज आपका कुछ ध्यान आध्यात्म की ओर भी बढेगा। प्रेम जीवन जी रहे लोगों ने यदि अभी तक अपने साथी को अपने परिवार के सदस्यों से नहीं मिलवाया है, तो वह आज मिलवा सकते हैं। सायंकाल के समय आज आप अपने घर कोई पूजा पाठ भी करवा सकते हैं।  

धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope)

आज का दिन आपको अपने मन में नकारात्मक विचारों को आने से रोकना होगा व आज यदि आपके ऊपर कोई परेशानी आये, तो भी आपको उसमें धैर्य रखकर उसका सामना करना होगा, तभी आप अपने सभी कार्य को पूर्ण करने में सफल हो पाएंगे। कार्य क्षेत्र में भी आज आपको किसी महिला साथी के सहयोग से आपके कार्य प्रभावित होंगे, लेकिन आज आपको किसी पर भी भरोसा करने से पहले ध्यान देना होगा, ताकि कोई विश्वासघात ना करें, इसलिए सतर्क रहें। 

मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा, लेकिन आज आप अपने कुछ अनावश्यक खर्चों से परेशान रहेंगे, जिसके कारण आप उन पर रोक लगाने कोशिश कर सकते हैं। आज आपको शीघ्रगामी वाहनों के प्रयोग से सतर्क रहना होगा, क्योकि इससे आपके धन खर्च होने के योग बन रहे हैं। आज आपके हाथ बड़ी मात्रा में धन लगने से आपको हर्ष होगा। ससुराल पक्ष से भी आज आपको सतर्क रहना होगा, क्योंकि आपकी अपने साले व बहनोई से कहासुनी हो सकती है

कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope)

आज आपको किसी भी कार्य करने से पहले धैर्य को बनाए रखना होगा, तभी आप कार्य को सफल कर पाएंगे, इसलिए जल्दबाजी में आज कोई भी निर्णय न ले, नहीं तो उसमें आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है। आज आप भौतिक सुख सुविधाओं का भी लाभ उठाएंगे। संतान की नौकरी व आज किसी मांगलिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, जिसमे आपको परिवार के वरिष्ठ सदस्य के साथ की आवश्यकता होगी। यदि आज किसी नए कार्य के लिए निवेश करना पड़े, तो दिल खोल कर करें, इसमें आपको भरपूर लाभ होगा। 

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज आपका स्वास्थ्य कुछ नरम गरम रह सकता है, क्योंकि आज आपको कुछ पेट से संबंधित कष्ट हो सकता है, जिसके कारण आप परेशान रहेंगे व कार्य क्षेत्र में भी आज आपका मन नहीं लगेगा। जीवनसाथी के साथ मिलकर आज आप कुछ भविष्य की नई योजनाओं पर निवेश करेंगे। आज यदि आप किसी संस्था अथवा व्यक्ति से कर्ज लेना चाहते हैं, तो वह भी आपको आसानी से मिल जाएगा, जिसके कारण आप अपने रुके हुए कार्यों को आसानी से पूरा कर पाएंगे

दिनांक 25 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 7 होगा। यह अंक वरूण ग्रह से संचालित होता है। इस अंक से प्रभावित व्यक्ति अपने आप में कई विशेषता लिए होते हैं। आप खुले दिल के व्यक्ति हैं। आप पैनी नजर के होते हैं। किसी के मन की बात तुरंत समझने की आपमें दक्षता होती है। आपकी प्रवृत्ति जल की तरह होती है। जिस तरह जल अपनी राह स्वयं बना लेता है वैसे ही आप भी तमाम बाधाओं को पार कर अपनी मंजिल पाने में कामयाब होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 7, 16, 25

 

शुभ अंक : 7, 16, 25, 34



 

शुभ वर्ष : 2023

 

ईष्टदेव : भगवान शिव तथा विष्णु


 

शुभ रंग : सफेद, पिंक, जामुनी, मेहरून

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

नौकरीपेशा व्यक्तियों के लिए समय सुखकर रहेगा। नवीन कार्य-योजना शुरू करने से पहले केसर का लंबा तिलक लगाएं। आपके कार्य में तेजी का वातावरण रहेगा। आपको प्रत्येक कार्य में जुटकर ही सफलता मिलेगी। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति उत्तम रहेगी। अधिकारी वर्ग का सहयोग मिलेगा। मंदिर में पताका चढ़ाएं

बुधवार, 24 नवंबर 2021

ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने किया भाजपा को जिताने का आह्वान


मुजफ्फरनगर । नरेंद्र कश्यप प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी मोर्चा का स्वागत वेहलना चौक पर रुपेंद्र सैनी क्षेत्रीय महामंत्री, सुंदर पाल जिलाध्यक्ष एवम विजय वर्मा सोशल मीडिया प्रभारी द्वारा बुके देकर एवं माल्यार्पण कर किया गया। इसके पश्चात सभी लोग थाना भवन क्षेत्र के मोर माजरा, तीतारसी, बाबरी, बंदोड़ा, हिरन वाडा, उस्मानपुर आदि गांव मे गए जहां प्रदेश अध्यक्ष ने गांव में उपस्थित सभी जनों को संबोधित कर उनका मार्गदर्शन किया किया और उनको सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताया एवं साथ ही साथ गांव वालों की समस्याओं को भी सुना और आश्वासन दिया कि उन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जाएगा और गांव वालों से वचन लिया इस बार फिर से भाजपा की सरकार को लाकर प्रदेश को उत्तम प्रदेश की श्रेणी में ले जाना है।

नरेंद्र कश्यप प्रदेश अध्यक्ष, रूपेंद्र सैनी क्षेत्रीय महामंत्री, सुंदर पाल जिलाध्यक्ष, रामकुमार कश्यप प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, ए एस नागर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य, मोहित शर्मा मंडल अध्यक्ष, डॉ चौहान एवं विजय वर्मा सोशल मीडिया प्रभारी ओबीसी मोर्चा मुजफ्फरनगर का सभी गांव वालों ने भव्य तरीके  से बुके देकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया और साथ ही साथ सभी को आश्वस्त किया आने वाले इलेक्शन में भारी मतों से भाजपा को वोट देकर विजय बनाएंगे। 

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सोनू ,सत्तू, नीरज पुंडीर, जयपाल सिंह, सूर्य प्रधान, अनिल एवं रूमी कस्टम आदि लोगों ने भरपूर सहयोग किया।

सुशील मूंछ सहित सात के विरुद्ध गैंगेस्टर में आरोप तय



मुज़फ्फरनगर / गैंगेस्टर मामले में आरोपी सुशील मूंछ सहित सात आरोपियों के विरुद्ध आरोप तेय होगए सबूत के लिए 15 दिसंबर नियत कीगई

आज कोर्ट में आरोपी सुशील मूंछ,ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी,पूर्व ब्लॉक प्रमुख ब्रहमपाल,राजेन्द्र , राजीव सुनील,उदैवीर कोर्ट  में पेश हुए इन सभी पर आरोप तेय होगए 

थाना भोपा इलाके में गत 2003 को हरयाणा मारक शराब का बड़ा ज़खीरा मिला था इसमामले में आठ नामजद हुए थे इसके बाद सभी आठ पेर गैंगेस्टर लगादी गई थी , इस मे एक आरोपी नेपाल का किशन फरार चल रहा है इस वजह से उसकी फ़ाइल अलग गईथी

इस बीच आरोपी सुशील मूंछ के ओर से जमानत अर्जी कोर्ट में दाखिल कीगई है अभियोजन अधिकारी संदीप सिंह ने बताया कि ज़मानत अर्ज़ी की सुनवाई के लिए 3 दिसंबर नियत कीगई है

वोट अभियान में अपनी वोट सुरक्षित करें -प्रमोद त्यागी



मुजफ्फरनगर  सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने जनपद वासियों से छूट गई अपनी वोट बनवाने तथा जहां कहीं भी किसी की वोट में कोई त्रुटि है उसको तुरंत सही कराने की अपील की।

सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिलासपुर में जिला पंचायत सदस्य डॉ इमरान अंसारी व राशिद जैदी द्वारा आयोजित मीटिंग में पहुंचे थे।

ग्राम बिलासपुर में सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट सपा जिला महासचिव जिया चौधरी सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूरहसन सलमानी का ग्राम वासियों ने जोरदार स्वागत किया।

 सपा नेताओं ने ग्राम वासियों से जागरूकता दिखाते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा नई वोट बनाने व पुरानी वोट सही करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में अपनी वोट चेक करने तथा नए मतदाताओं की वोट बनवाने की अपील की।

सपा नेताओं ने कहा कि इस बार अभियान में चूक गए तो नई वोट बनवाना मुश्किल हो जाएगा।

 प्रोग्राम में मुख्य रूप से उरूज अब्बास जैदी एडवोकेट,सागर कश्यप,मून अंसारी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

आचार सहिंता के उलघन का मामला-पूर्व विधायक अनिल कुमार के विरुद्ध मामले में गवाह के बयान दर्ज हुए



मुज़फ़्फ़रनगर। आचार सहिंता के उलंघन के मामले में आज एक दूसरे गवाह के बयान दर्ज हुए मामले में विशेष अदालत के ज़ज़ गोपाल उपध्याय ने तीसरे गवाह के बयान के लिए  3 दिसंबर  नियत की है आज आरोपी पूर्व विधायक अनिल कोर्ट में पेश नही हुए उनकी ओर से हाज़री माफी मंज़ूर की गई  निषेधग्या के उलाघन के मामले में 188 का मामला दर्ज हुवा था

मुजफ्फरनगर में पैसों के विवाद में दो भाई हुए लहूलुहान

 




मुजफ्फरनगर। पैसो के लेनदेन के आपसी विवाद मे दो भाईयोे के बीच हुई कहासुनी मारपीट मे तब्दील हो गई। दुकानदारो के बीच हुई मारपीट से अच्छा-खासा हंगामा खडा हो गया। मार्किट के दुकानदारो ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। मिली जानकारी के अनुसार शहर के शिव चैक के समीप स्थित न्यू.एस.डी.कालेज मार्किट मे गोपाल की साडीज वालो के यहंा आज उस समय अच्छा-खासा हंगामा बन गया कि जब किसी बात को लेकर कपडा व्यापारी दो भाईयों के बीच हुई कहासुनी मारपीट मे तब्दील हो गई। देखते ही देखते मार्किट के सैकडो दुकानदार मौके पर एकत्रित हो गए। वहीं दूसरी और झगडे की सूचना मिलते ही मौके पर पहंुची पुलिस ने घायल दुकानदार को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। तथा इस मामले मे मिली तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन शुरू की। पुलिस दुकान स्वामी रामगोपाल तथा उनके भाई से उक्त मामले को लेकर पूछताछ मे जुट गई है। 

खतौली। गली मौहल्लो मे सामान बेचने बेचने आए ठग ने सामान का बैग रखने के बहाने महिलाओं के साथ ठगी कर ली। पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर मामले की छानबीन शुरू की। सूत्रो के अनुसार खतौली कोतवाली क्षेत्र की श्यामपुरी कालोनी मे कालीन बेचने के बहाने आए ठग ने सामान का बैग रखने के बहाने महिलाओं से हजारो की ठगी कर ली। आरोपी इस घटना के बाद मौके से रफूचक्कर हो गया। पीडित महिलाओ ने पुलिस को मामले से अवगत कराते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जंाच पडताल शुरू की।

मुजफ्फरनगर में भाजपा के मंत्री, विधायक और कई अन्य नेताओं पर आरोप तय,

 


मुजफ्फरनगर। नौ साल पहले हरिद्वार पैसेंजर ट्रेन को रोककर प्रदर्शन करने के मामले में कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, पूर्व विधायक अशोक कंसल समेत अन्य भाजपा नेता स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश हुए। रेलवे एक्ट में कोर्ट ने आरोप तय कर दिए हैं। अगली सुनवाई 30 नवंबर को होगी।एडीजीसी फौजदारी मनोज ठाकुर और विशेष लोक अभियोजक नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि तीन अप्रैल, 2012 को भाजपा नेताओं ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर धरना प्रदर्शन किया गया था। इस दौरान स्टेशन पर पहुंची हरिद्वार पैसेंजर के इंजन पर भी भाजपा नेता चढ़ गए और नारेबाजी की थी। प्रकरण में वर्तमान में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, पूर्व विधायक अशोक कंसल, पूर्व जिलाध्यक्ष यशपाल पंवार, जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, सुनील तायल, पवन तरार और वैभव त्यागी के खिलाफ धारा 141 और रेलवे एक्ट की धारा 156 में मुकदमा दर्ज कराया गया था। प्रकरण की सुनवाई स्पेशल एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रही है। आरोप बनाए गए भजपा नेता कोर्ट में हाजिर हुए। न्यायाधीश गोपाल उपाध्याय ने प्रकरण में आरोप तय कर दिए हैं। एडीजीसी ने बताया कि अगली सुनवाई 30 नवंबर को होगी।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...