बुधवार, 24 नवंबर 2021

आचार सहिंता के उलघन का मामला-पूर्व विधायक अनिल कुमार के विरुद्ध मामले में गवाह के बयान दर्ज हुए



मुज़फ़्फ़रनगर। आचार सहिंता के उलंघन के मामले में आज एक दूसरे गवाह के बयान दर्ज हुए मामले में विशेष अदालत के ज़ज़ गोपाल उपध्याय ने तीसरे गवाह के बयान के लिए  3 दिसंबर  नियत की है आज आरोपी पूर्व विधायक अनिल कोर्ट में पेश नही हुए उनकी ओर से हाज़री माफी मंज़ूर की गई  निषेधग्या के उलाघन के मामले में 188 का मामला दर्ज हुवा था

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

शिव मूर्ति संचालक मंडल के सदस्य बाबूराम कौशल जी का निधन

मुजफ्फरनगर। शिव मूर्ति संचालक मंडल के सदस्य बाबूराम कौशल जी का आकस्मिक निधन हो गया।   शव यात्रा कल प्रातः 9:00 उनके निवास स्थान मोती महल से ...