मुजफ्फरनगर सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट ने जनपद वासियों से छूट गई अपनी वोट बनवाने तथा जहां कहीं भी किसी की वोट में कोई त्रुटि है उसको तुरंत सही कराने की अपील की।
सपा जिलाध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट सदर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बिलासपुर में जिला पंचायत सदस्य डॉ इमरान अंसारी व राशिद जैदी द्वारा आयोजित मीटिंग में पहुंचे थे।
ग्राम बिलासपुर में सपा जिला अध्यक्ष प्रमोद त्यागी एडवोकेट सपा जिला महासचिव जिया चौधरी सपा जिला मीडिया प्रभारी साजिद हसन सपा अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष डॉ नूरहसन सलमानी का ग्राम वासियों ने जोरदार स्वागत किया।
सपा नेताओं ने ग्राम वासियों से जागरूकता दिखाते हुए निर्वाचन आयोग द्वारा नई वोट बनाने व पुरानी वोट सही करने के लिए चलाए जा रहे अभियान में अपनी वोट चेक करने तथा नए मतदाताओं की वोट बनवाने की अपील की।
सपा नेताओं ने कहा कि इस बार अभियान में चूक गए तो नई वोट बनवाना मुश्किल हो जाएगा।
प्रोग्राम में मुख्य रूप से उरूज अब्बास जैदी एडवोकेट,सागर कश्यप,मून अंसारी सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें