शुक्रवार, 26 नवंबर 2021

चुनाव आयोग के निर्देशो का सभी अधिकारी कडाई से पालन करे- जिलाधिकारी

 


मुजफ्फरनगर । कलेक्ट्रेट स्थित लोकवाणी सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह की अध्यक्षता में आगामी विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 की तैयारियों के दृष्टिगत वल्नरेबिलिटी मैपिंग के परिप्रेक्ष्य में चिन्हीकरण एवं प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।  जिसमे उपस्थित समस्त आर ओ, ए आर ओ, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्ट्रैटेजिक मजिस्ट्रेट इत्यादि अधिकारी गणों को चुनाव आयोग के निर्देशानुसार वल्नरेबल एरिया व क्रिटिकल बूथों के विवरण व संबंधित सूचनाओं का भली-भांति अध्ययन किए जाने हेतु तथा ऐसे मतदान स्थलों का निरीक्षण कर अपूर्ण कार्य पूर्ण किए जाने हेतु निर्देशित किया। 

साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने सेक्टर अधिकारी व सेक्टर पुलिस अधिकारियों को निर्वाचक नामावली बूथवार सुनिश्चित कर न्यूनतम सुविधाएं, गत दो निर्वाचनओं के मतदान प्रतिशत, स्त्री-पुरुष अनुपात एवं आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के प्रकरण, रूट चार्ट के अनुसार कार्रवाई किए जाने हेतु निर्देशित किया तथा उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी को निर्देशित किया कि अपने क्षेत्र में आने वाले समस्त क्रिटिकल बूथों का मौके पर जाकर निरीक्षण किया जाए एवं ऐसे कारकों की पहचान की जाए जो मतदान वाले दिन मतदान को प्रभावित कर सकते हैं और उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए तथा ऐसे मतदान स्थलों की सूची तैयार कर तत्काल जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध कराएं, जिससे कि उन पर  समय से कार्रवाई हो सके।

  उक्त बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि यदि मतदान के समय किसी भी प्रकार का कोई अवरोध अथवा किसी समूह विशेष को डराने अथवा दबाव डालने का कोई प्रकरण संज्ञान में आता है तो तत्काल उस पर कार्यवाही करते हुए उच्च अधिकारियों को अवगत कराएं एवं गुंडा एक्ट इत्यादि में शामिल रहे शरारती तत्वों पर निगरानी रखी जाए तथा लगातार ऐसे क्षेत्रों में गश्त करते हुए आम जनमानस को अधिक से अधिक मतदान करने हेतु भी प्रेरित किया जाए। उक्त बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, पुलिस क्षेत्राधिकारी, रिटर्निंग आॅफिसर, सेक्टर एवं स्ट्रैटेजिक मजिस्ट्रेट एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...