शुक्रवार, 26 नवंबर 2021

इस बार दस दिसंबर से नुमाइश की तैयारी

 


मुजफ्फरनगर । 5 जनवरी तक नुमाईश के दौरान पंडाल में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 

जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे प्रदर्शनी स्थायी समिति एंव पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार मे प्रदर्शनी स्थायी समिति एंव पदाधिकारियो की बैठक में प्रदर्शनी स्थायी समिति के सदस्यो एंव पदाधिकारियो के द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त बैठक मे प्रदर्शनी का आयोजन कराये जाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक मे उपस्थित सदस्यो द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन कराये जाने पर सहमति व्यक्त की गयी। जिसके क्रम मे जिलाधिकारी द्वारा दिनांक 10 दिसम्बर 2021 से 05 जनवरी 2022 तक 27 दिन की प्रदर्शनी का आयोजन कराये जाने का अनुमोदन किया गया। प्रदर्शनी मे सभी प्रकार की दुकाने, झूले एंव प्रदर्शनी पंडाल मे सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी होगा। उन्होने ने साफ-सफाई व बिजली की व्यवस्था पर विशेष ध्यान देने को कहा। जिलाधिकारी ने इसके लिये नगर मजिस्टेट को एक कमेटी गठित करने के निर्देश दिये। ओर जिलाधिकारी ने सभी टेंडर छोडने एंव प्रदर्शनी संबंधित कार्यो को करने के लिये निर्देश दिये।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, नरेन्द्र बहादुर सिंह, एसपी सिटी, नगर मजिस्टेट अनुप श्रीवास्तव, मुख्य चिकित्साधिकारी महावीर सिंह फौजदार, तहसीलदार सदर, जिलापूर्ति अधिकारी, जिला गन्ना अधिकारी, वरिष्ठ प्रदर्शनी सहायक सुभाष कुमार, प्रदर्शनी सहायक अम्मार हैदर सहित संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...