मंगलवार, 2 नवंबर 2021

एसडी इंजीनियरिंग में मनाया दीपोत्सव


मुज़फ्फरनगर। एस डी इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलॉजी संस्थान के सभागार में दीपोत्सव कार्यक्रम वरिष्ठ साहित्यकार ड़ा ए कीर्तिवर्धन  के संयोजन में आयोजित किया गया । कार्यक्रम दो चरणों में रखा गया । प्रथम चरण में आचार्य महेंद्र जी ,  ड़ा ए कीर्तिवर्धन , ड़ा एस एन चौहान डायरेक्टर संस्थान, प्राचार्य ड़ा अरविंद गौतम ,जड़ौदा कालिज के प्राचार्य प्रवेंद्र दाहिया और शिक्षाविद ड़ा अलका जैन , विशिष्ट अथिति ड़ा रणबीर सिंह का विषयक संबोधन हुआ । संचालन रामकुमार शर्मा रागी और कवियत्री सुमन युगल द्वारा अलग अलग चरण में किया गया ।फर्रुखाबाद के जिला जज श्री ब्रजेश कुमार त्यागी जी पूरे कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।

दूसरे चरण में कवि सम्मेलन कार्यक्रम कवि रामकुमार शर्मा रागी की अध्यक्षता में हुआ जिसमें  रुड़की से विनीत भारद्वाज व ड़ा रश्मि और रामकुमार , नजीबाबाद से  प्रमोद कुमार प्रेम , मुज़फ्फरनगर से गज़लकार प्रतिभा त्रिपाठी ,  कवियत्री सुमन युगल ,पंकज शर्मा ,राहुल वशिष्ठ , जिंतेंद्र पांडे , कवियत्री प्रगति शर्मा ने प्रतिभाग किया । सभी प्रतिभागी रचनाकारों ने एक से बढ़कर एक रचना पेश करके श्रोताओं के मन को मोह लिया ।

इस शानदार और गरिमापूर्ण कार्यक्रम में प्रथम चरण और द्वितीय चरण के सभी प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह और माला पटके के साथ सम्मानित किया गया । ड़ा ए कीर्तिवर्धन ने बेहद अनुशासित और समय की प्रतिबद्धता के साथ कार्यक्रम को पूरी ऊंचाइयों के साथ संपन्न कराया। 

भगवान धन्वंतरि का अवतरण दिवस है धनतेरस

 धनतेरस

दीपावली पर्व कि बात करने से पहले कुछ बात धनतेरस यानी धन्वन्तरी त्रयोदशी के बारे में भी बता दूँ। पौराणिक कथाओं के अनुसार समुद्र मंथन के समय अमृत कलश धारण किये भगवान धन्वन्तरी प्रकट हुए थे | भगवान धन्वन्तरी ही आयुर्वेद के जनक कहे जाते हैं और यह ही देवताओं के वैध भी माने जाते हैं | कार्तिक कृषना त्रयोदशी उन्ही भगवान धन्वन्तरी का जन्म दिवस है जिसे बोलचाल की भाषा में धनतेरस कहते हैं |  सभी सनातन धर्म के अनुयायी भगवान धन्वन्तरी जी के प्रति इस दिन आभार प्रकट करते हैं | भगवान धन्वन्तरी का गूढ़ वाक्य आज भी आयुर्वेद में प्रमुखता से प्रयोग किया जाता है----

"यस्य देशस्य यो जन्तुस्तज्जम तस्यौषधं हितं |

अर्थात जो प्राणी जिस देश व परिवेश  में उत्पन्न हुआ है उस देश कि भूमि व जलवायु में पैदा जड़ी- बूटियों से निर्मित औषध ही उसके लिए लाभकारी होंगी |

इस गूढ़ रहस्य को हमारे मनीषियों ने समझा और उसी के संकल्प का दिन है धनतेरस। यह अलग बात है कि अनेक कारणों से वर्तमान में आयुर्वेद का प्रचार -प्रसार धीमा पड़ गया है | इस धनतेरस पर हम संकल्प लें कि भगवान धन्वन्तरी जी द्वारा स्थापित आयुर्वेद चिकित्सा का यथा संभव प्रचार-प्रसार एवं संरक्षण कर सुखी, समृद्ध राष्ट्र का निर्माण करें |  आज ही के दिन प्रदोष काल में  यम के लिए दीप दान एवं नैवेध अर्पण करने का प्रावधान है | कहा जाता है कि ऐसा करने से अकाल मृत्यु से रक्षा होती है | मानव जीवन को अकाल मृत्यु से बचाने के लिए दो वस्तुएं ही आवश्यक हैं --प्रकाश  = ज्ञान तथा नैवेध = समुचित खुराक|

यदि यह दोनों वस्तुएं प्रचुर मात्र में दान दी जाएँ तो निश्चय  ही देशवासी अकाल मृत्यु से बचे रहेंगे।


अ कीर्ति वर्द्धन

महालक्ष्मी एनक्लेव 

मुजफ्फरनगर

धन तेरस पर करेंगे ये मिलेगा आरोग्य और सुख समृद्धि

 2 नवंबर 2021 मंगलवार धनत्रयोदशी

आज के दिन धनवंतरी जी का पूजन करना चाहिए धनवंतरी जी की उत्पत्ति समुद्र मंथन के समय हुई थी यह देवताओं के वैद्य है। धन के देवता कुबेर का भी आज के दिन पूजन किया जाता है घर में आज के दिन सोने चांदी अथवा पीतल के नए बर्तन खरीदने का विधान है। नहीं संभव हो तो स्टील आदि के भी ले सकते हैं। आज के दिन नई वस्तु खरीदने से घर में सुख सौभाग्य की वृद्धि होती है। ऐसा माना जाता है.शाम के समय घर के बाहर चार मुंह का सरसों के तेल का दीपक प्रज्वलित करना चाहिए। इससे अकाल मृत्यु आदि का भय समाप्त होता है।



धनतेरस विशेष: आज का पंचांग एवँ राशिफल 02 नवंबर 2021

 


🌞 ~ *आज का हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

⛅ *दिनांक - 02 नवंबर 2021*

⛅ *दिन - मंगलवार*

⛅ *विक्रम संवत - 2078 (गुजरात - 2077)*

⛅ *शक संवत -1943*

⛅ *अयन - दक्षिणायन*

⛅ *ऋतु - हेमंत* 

⛅ *मास - कार्तिक (गुजरात एवं महाराष्ट्र के अनुसार अश्विन)*

⛅ *पक्ष - कृष्ण* 

⛅ *तिथि - द्वादशी सुबह 11:31 तक तत्पश्चात त्रयोदशी*

⛅ *नक्षत्र - उत्तराफाल्गुनी सुबह 11:44 तक तत्पश्चात हस्त* 

⛅ *योग - वैधृति शाम 06:14 तक तत्पश्चात विषकंभ*

⛅ *राहुकाल - शाम 03:12 से शाम 04:37 तक*

⛅ *सूर्योदय - 06:43* 

⛅ *सूर्यास्त - 18:01*

⛅ *दिशाशूल - उत्तर दिशा में*

⛅ *व्रत पर्व विवरण - गुरु द्वादशी, भौम प्रदोष व्रत, धनतेरस, भगवान धन्वंतरि जयंती- राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस, यमदीप दान*

💥 *विशेष - द्वादशी को पूतिका(पोई) अथवा त्रयोदशी को बैंगन खाने से पुत्र का नाश होता है। (ब्रह्मवैवर्त पुराण, ब्रह्म खंडः 27.29-34)*

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞धनतेरस के दिन किसी की बुराई न करें। इस दिन किसी से लड़ाई-झगड़ा नहीं करें। इससे घर में शांति और सकारात्मकता नहीं रहती है।

धनतेरस  

 के दिन गोमती च्रक का उपाय करने वाले व्यक्ति के पास धन-धान्य की कमी नहीं रहती है. धनतेरस पर पांच गोमती चक्र पर चंदन लगाकर लक्ष्मी पूजन करें और लक्ष्मी मंत्रों का जाप करें.


- धनतेरस के दिन मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर को प्रसन्न करने के लिए पूजन के बाद रात को 21 चावल के दाने लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या पैसे रखने वाली जगह पर रख दें.

 धन प्राप्ति के लिए धनतेरस की शाम को 13 दीपक जलाने चाहिए. साथ ही 13 कौड़ियों को लेकर आधी रात को घर के हर कोने में रख दें. – घर में पैसों की कमी को दूर करने के लिए धनतेरस से दिवाली तक मां लक्ष्मी को एक लौंग का जोड़ा चढ़ाना चाहिए. – धनतेरस पर नई झाड़ू घर में लाना बेहद समृद्धि दायक माना गया है.


🌷 *आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो* 🌷

➡ *02 नवम्बर 2021 मंगलवार को भौम प्रदोष योग है ।*

🙏🏻 *किसी को आर्थिक परेशानी या कर्जा हो तो भौम प्रदोष योग हो, उस दिन शाम को सूर्य अस्त के समय घर के आसपास कोई शिवजी का मंदिर हो तो जाए और ५ बत्ती वाला दीपक जलाये और थोड़ी देर जप करें :*

👉🏻 *ये मंत्र बोले :–*

🌷 *ॐ भौमाय नमः*

🌷 *ॐ मंगलाय नमः*

🌷 *ॐ भुजाय नमः*

🌷 *ॐ रुन्ह्र्ताय नमः*

🌷 *ॐ भूमिपुत्राय नमः*

🌷 *ॐ अंगारकाय नमः*

👉🏻 *और हर मंगलवार को ये मंगल की स्तुति करें:-*

🌷 *धरणी गर्भ संभूतं विद्युत् कांति समप्रभम |*

*कुमारं शक्ति हस्तं तं मंगलम प्रणमाम्यहम ||*

🙏🏻

          🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *धनतेरस* 🌷

➡ *02 नवम्बर 2021 मंगलवार को धनतेरस है ।*

🙏🏻 *कार्तिक कृष्ण (गुजरात एवं महाराष्ट्र अनुसार अश्विन) त्रयोदशी के दिन को धनतेरस कहते हैं । भगवान धनवंतरी ने दुखी जनों के रोग निवारणार्थ इसी दिन आयुर्वेद का प्राकट्य किया था । इस दिन सन्ध्या के समय घर के बाहर हाथ में जलता हुआ दीप लेकर भगवान यमराज की प्रसन्नता हेतु उन्हे इस मंत्र के साथ दीप दान करना चाहिये-*

🌷 *मृत्युना पाशदण्डाभ्याम् कालेन श्यामया सह ।*

*त्रयोदश्यां दीपदानात् सूर्यजः प्रीयतां मम ॥*

🔥 *(त्रयोदशी के इस दीपदान के पाश और दण्डधारी मृत्यु तथा काल के अधिष्ठाता देव भगवान देव यम, देवी श्यामला सहित मुझ पर प्रसन्न हो।)*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *नरक चतुर्दशी* 🌷

➡ *03 नवम्बर 2021 बुधवार को नरक चतुर्दशी है ।*

🙏🏻 *नरक चतुर्दशी के दिन चतुर्मुखी दीप का दान करने से नरक भय से मुक्ति मिलती है । एक चार मुख ( चार लौ ) वाला दीप जलाकर इस मंत्र का उच्चारण करना चाहिये –*

🌷 *” दत्तो दीपश्वचतुर्देश्यां नरकप्रीतये मया ।*

*चतुर्वर्तिसमायुक्तः सर्वपापापनुत्तये ॥“*

👉🏻 *( नरक चतुर्दशी के दिन नरक के अभिमानी देवता की प्रसन्नता के लिये तथा समस्त पापों के विनाश के लिये मै चार बत्तियों वाला चौमुखा दीप अर्पित करता हूँ।)*

🙏🏻 *यद्यपि कार्तिक मास में तेल नहीं लगाना चाहिए, फिर भी नरक चतुर्दशी के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर तेल-मालिश (तैलाभ्यंग) करके स्नान करने का विधान है। 'सन्नतकुमार संहिता' एवं धर्मसिन्धु ग्रन्थ के अनुसार इससे नारकीय यातनाओं से रक्षा होती है। जो इस दिन सूर्योदय के बाद स्नान करता है उसके शुभकर्मों का नाश हो जाता है।*

           🌞 *~ हिन्दू पंचांग ~* 🌞


🌷 *काली चौदसः नारकीय यातनाओं से रक्षा* 🌷

➡ *03 नवम्बर 2021 बुधवार को नरक चतुर्दशी (काली चौदस) है ।*

▪ *नरक चतुर्दशी (काली चौदस) के दिन सूर्योदय से पूर्व उठकर तेल-मालिश (तैलाभ्यंग) करके स्नान करने का विधान है। 'सनत्कुमार संहिता' एवं 'धर्मसिंधु' ग्रंथ के अनुसार इससे नारकीय यातनाओं से रक्षा होती है।*

▪ *काली चौदस और दीपावली की रात जप-तप के लिए बहुत उत्तम मुहूर्त माना गया है। नरक चतुर्दशी की रात्रि में मंत्रजप करने से मंत्र सिद्ध होता है।*

▪ *इस रात्रि में सरसों के तेल अथवा घी के दिये से काजल बनाना चाहिए। इस काजल को आँखों में आँजने से किसी की बुरी नजर नहीं लगती तथा आँखों का तेज बढ़ता है।*



📖 **

📒 *? ~ *हिन्दू पंचांग* ~ 🌞

🙏🏻🌷🌻🌹🍀🌺🌸🍁💐🙏🏻पंचक काल,

12. 12 नवंबर 2021 से 16 नवंबर 2021 तक। 

13. 09 दिसंबर 2021 से 14 दिसंबर 2021 तक।

एकादशी व्रत

 1 नवंबर- रमा एकादशी

  14 नवंबर- देवोत्थान एकादशी, देवउठनी एकादशी

 

 30 नवंबर- उत्पन्ना एकादशी

 

. 14 दिसंबर- मोक्षदा एकादशी

 

. 30 दिसंबर- सफला एकादशी


प्रदोष

02 नवंबर- भौम प्रदोष

16 नवंबर- भौम प्रदोष

02 दिसंबर- प्रदोष व्रत

31 दिसंबर- प्रदोष व्रत


मेष दैनिक राशिफल (Aries Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए मध्यम रूप से फलदायक रहेगा। आज आपको अपनी संतान की पढ़ाई से संबंधित कुछ समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। आज आप ना चाहते हुए भी कोई ऐसा काम करना पड़ेगा, जो दूसरों के लिए सुविधाजनक होगा। ऐसे में बेहतर होगा कि आप समझदारी से काम ले। आज सायंकाल के समय आप पिताजी से अपने मन का बोझ हल्का करने के लिए कुछ बातों पर विचार विमर्श कर सकते हैं।

वृष दैनिक राशिफल (Taurus Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उन्नति भरा रहेगा। नौकरी कर रहे जातकों को सुझावों का आज उनके कार्यक्षेत्र में स्वागत होगा, जिसके कारण उनके मन में प्रसन्नता रहेगी। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम अवसर आ सकते हैं, जिससे परिवार के सदस्य भी प्रसन्न रहेंगे। आज यदि आप किसी जमीन जायदाद में निवेश करना चाहते हैं, तो उसके लिए किसी जानकारी से सलाह अवश्य लें। नौकरी कर रहे जातकों को आज अपने कार्यालय में किसी विषय भी बहसबाजी में नहीं पड़ना है। यदि आपने ऐसा किया, तो वह आपके लिए कोई परेशानी खड़ी कर सकता है।

मिथुन दैनिक राशिफल (Gemini Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए और दिनों की तुलना में बेहतर रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में भी आज आपको मन मुताबिक लाभ मिल सकता है, जिसके कारण आपका मन फूले नहीं समाएंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा में आगे बढ़ने के लिए सदैव प्रयासरत कर रहना चाहिए, तभी आप कुछ हासिल कर पाएंगे। आज यदि आपका अपने भाई से कोई लड़ाई झगड़ा चल रहा है, तो वह भी सुलझ सकता है।


कर्क दैनिक राशिफल (Cancer Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए प्रतिकूल रहेगा, लेकिन आज आपको कुछ सेहत संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए यदि आपको कोई कष्ट है, तो उसमें लापरवाही ना बरतें, डॉक्टरी परामर्श अवश्य लें, नहीं तो भविष्य में वह कोई भयंकर बीमारी का रूप ले सकता है। आज आप अपने कार्य क्षेत्र में कुछ बदलाव करने की सोचेंगे, जिसके कारण आपके साथियों कर्मचारियों का मूड खराब हो सकता है।


सिंह दैनिक राशिफल (Leo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए निश्चित रूप से फलदायक रहेगा। सरकारी नौकरी से जुड़े लोगों को अपने अधिकारियों से वाद विवाद में नहीं पड़ना है, नहीं तो वह उनकी पदोन्नति में बाधा डाल सकते हैं। आज आपको अपनी पत्नी को अक्समात सिर दर्द, बदन दर्द आदि जैसी समस्याएं हो सकती हैं। संतान पक्ष की ओर से आपको आज कोई हर्षवर्धन समाचार सुनने को मिलेगा। आज आपको ससुराल पक्ष से भी मान सम्मान मिलता दिख रहा है।

कन्या दैनिक राशिफल (Virgo Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खर्चा भरा रहेगा। आज आप अपने व्यापार में जितने लाभ की उम्मीद कर रहे थे, उतना नही होगा पर थोड़ा कम होगा और खर्चे अधिक होंगे, जिसके कारण थोडा परेशान रहेंगे, लेकिन आपको अपने बढ़ते खर्चों पर लगाम लगानी होगी, तभी आप अपने भविष्य के लिए कुछ बचत कर पाएंगे। सायंकाल के समय आज आप अपने मित्रों के साथ किसी सामाजिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।


तुला दैनिक राशिफल (Libra Daily Horoscope)

आज का दिन आपके व्यवसाय के लिए बेहतर परिणाम लेकर आएगा। यदि आप अपने किसी परिजन की मदद से किसी डील को फाइनल करेंगे, तो वह आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी। आज आपका आपकी माता जी से कोई वाद विवाद हो सकता है। परिवार में यदि कोई कलह है, लंबे समय से पैर पसारे हुए थे, तो वह आज समाप्त हो सकती है। विद्यार्थियों को अपनी परीक्षा में कठिन परिश्रम करना होगा, तभी वह सफलता हासिल कर सकेंगे।


वृश्चिक दैनिक राशिफल (Scorpio Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए मेहनत भरा रहेगा। आज आपको अपने किसी भी कार्य को भाग्य के भरोसे नहीं छोड़ना है और आज आप को अपने आलोचकों की आलोचनाओं की ओर भी ध्यान नहीं देना है। यदि आपने ऐसा किया, तो वह आपके लिए लाभदायक हो सकता हैं। पारिवारिक बिजनेस में आपको अपनी पत्नी के सहयोग की आवश्यकता होगी। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं।


धनु दैनिक राशिफल (Sagittarius Daily Horoscope) 

आज के दिन आपके मन में अशांति बनी रहेगी, जिसके कारण आपके कुछ बनते हुए काम भी बिगड़ सकते हैं, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है। यदि आपने ऐसा किया, तो यह आपके लिए कोई परेशानी भी खड़ी कर सकते हैं। आज आपको अपने व्यवसाय में लाभ के अफसरों को पहचानना होगा और उन पर अमल करना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो वह आपके हाथ से निकल सकते हैं। सायंकाल के समय आज आप अपने मित्रों के साथ बातचीत में व्यतीत करेंगे, जिससे आपको मानसिक शांति मिलेगी।


मकर दैनिक राशिफल (Capricorn Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। रोजगार की दिशा में जो लोग कार्यरत हैं, उनको आज उत्तम अवसर प्राप्त हो सकते हैं। आज सायंकाल के समय आपके घर किसी ऐसे अतिथि का आगमन होगा, जिस पर आप को ना चाहते हुए भी खर्चा करना पड़ सकता है। संतान की तरक्की देख आज आपके मन में प्रसन्नता रहेगी।


कुंभ दैनिक राशिफल (Aquarius Daily Horoscope) 

आज का दिन आपके लिए खुशी से भरा रहेगा। आज आपको एक के बाद एक शुभ सूचना प्राप्त होती रहेंगी, जिसके कारण आपका मंगल ही मंगल होगा, लेकिन आज आप को जल्दबाजी में अपने घर के किसी भी निर्णय को आज आपको जल्दबाजी में नहीं लेना है। आज आप अपने पिताजी से सलाह मशवरे से जिस भी कार्य को करेंगे, वह आपके लिए लाभदायक सिद्ध होंगे। आज आपको अपनी संतान के विवाह की चिंता सताती है।

मीन दैनिक राशिफल (Pisces Daily Horoscope)

आज का दिन आपके लिए सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा। आज आपको ध्यान देना होगा कि आप गलती से भी किसी का बुरा ना सोचे और अपने मन में सकारात्मक विचारों को आने दे। दोपहर के समय आज आपके व्यापार की कोई ऐसी डील फाइनल होगी, जो लंबे समय से लटकी हुई थी, जिसके कारण आप परेशान थे, लेकिन वह सायंकाल के समय आपको प्रसन्नता देने वाली रहेगी। आज आप अपने व्यापार के किसी कार्य के लिए लम्बी दूरी की यात्रा पर जाने का प्लान बना सकते हैं


दिनांक 2 को जन्मे व्यक्ति का मूलांक 2 होगा। इस मूलांक को चंद्र ग्रह संचालित करता है। चंद्र ग्रह मन का कारक होता है। आप अत्यधिक भावुक होते हैं। आप स्वभाव से शंकालु भी होते हैं। दूसरों के दर्द से आप परेशान हो जाना आपकी कमजोरी है। आप मानसिक रूप से तो स्वस्थ हैं लेकिन शारीरिक रूप से कमजोर हैं। चंद्र ग्रह स्त्री ग्रह माना गया है। अत: आप अत्यंत कोमल स्वभाव के हैं। आपमें अभिमान तो जरा भी नहीं होता। चंद्र के समान आपके स्वभाव में भी उतार-चढ़ाव पाया जाता है। आप अगर जल्दबाजी को त्याग दें तो आप जीवन में सफल होते हैं।

 

शुभ दिनांक : 2, 11, 20, 29

 

शुभ अंक : 2, 11, 20, 29, 56, 65, 92



 

शुभ वर्ष : 2027, 2029, 2036

 

ईष्टदेव : भगवान शिव, बटुक भैरव


 

शुभ रंग : सफेद, हल्का नीला, सिल्वर ग्रे

 

कैसा रहेगा यह वर्ष

किसी नवीन कार्य योजनाओं की शुरुआत करने से पहले बड़ों की सलाह लें। व्यापार-व्यवसाय की स्थिति ठीक-ठीक रहेगी। स्वास्थ्य की दृष्टि से संभल कर चलने का वक्त होगा। पारिवारिक विवाद आपसी मेलजोल से ही सुलझाएं। दखलअंदाजी ठीक नहीं रहेगी। वर्ष काफी समझदारी से चलने का रहेगा। लेखन से संबंधित मामलों में सावधानी रखना होगी। बगैर देखे किसी कागजात पर हस्ताक्षर ना करें

सोमवार, 1 नवंबर 2021

कुलदीप सिंह एसपी यातायात मुजफ्फरनगर बनाए गए

 लखनऊ । प्रदेश में 17 अपर पुलिस अधीक्षकों के तबादले किए गए हैं । कुलदीप सिंह एसपी यातायात मुजफ्फरनगर बनाए गए हैं।


शारदेन स्कूल में मना दीपोत्सव पर्व दीपावली

 




मुजफ्फरनगर। स्कूल में प्रकाश का पर्व दीपावली हर्षोल्लास और परंपरा के साथ मनाया गया । नर्सरी कक्षा से 11वीं कक्षा तक के छात्र छात्राओं ने भरपूर उत्साह के साथ अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किए ।कार्यक्रमो में नृत्य नाटिका, भजन ,स्तुति, वंदना, गरबा, फ्यूजन डांस , भाषण , गीत आदि के माध्यम से अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए ।

दिवाली उत्सव पर अनेक कार्यक्रमों में बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया स्वरचित कविता में 6c की छात्रा विशिका गोयल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, द्वितीय स्थान वैदेही तथा आमना, तृतीय स्थान पर आराध्य 6D सफलता अर्जित की ।

 पोस्टर मीकिंगमें छात्रा मान्या वर्मा ने फर्स्ट पोजीशन प्राप्त की, सेवंथ सी के कृष्णा गोयल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया , तृतीय स्थान चंदन वर्धन को मिला ।

 निबंध लेखन प्रतियोगिता में आठवीं स की शताक्षी जैन प्रथम स्थान ,अपूर्वा शर्मा 8 ब द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान पर आशिर्या कौशिक रही । नारा लेखन में नव्या गुलाटी 9 c प्रथम स्थान, सक्षम बालियान 9 अ सेकंड स्थान , जोया खान 9 C ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । हिंदी लेखन प्रतियोगिता में अवनी मलिक प्रथम स्थान ,परिधि जल्होत्रा फर्स्ट सी द्वितीय स्थान अदिति सिंघल, इवान पवार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

कहानी लेखन प्रतियोगिता में अनस 5 सी प्रथम स्थान आरोही चौधरी 5 सी द्वितीय स्थान अंश वर्मा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

दीपावली अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाल पर्व है । यह त्यौहार आपसी भाईचारा और एकता स्थापित करने का शुभ अवसर भी देता है 10 वीं के छात्रों ने गणेश स्तुति से कार्यक्रम की शुरुआत नृत्य प्रस्तुत करके की। नाइंथ बी के छात्रों ने अपने नाटक" सबकी दिवाली खुशियों वाली " के द्वारा संदेश दिया कि हम सब इस महान पर्व पर असहाय और जरूरतमंदों की सहायता करते हुए अपनी खुशियां अधिक से अधिक बांटे और प्रदूषण रहित दीपावली मनाएं । इस अवसर पर सभी अध्यापक अध्यापिका ने अपनी-अपनी कक्षाओं के साथ बढ़ चढ़कर भाग लिया । कक्षा

10 c लक्ष्मी वंदना ,8 A ज्ञानी पंडित नाटक ,8 B रामचरित चौपाइयाँ 9 D प्रदूषण मुक्त दिवाली , 5 A स्किट ग्रीन दिवाली , 11th गरबा डांस ,8 D डांस अच्युतम केशवम, क्लास 1stसे 5th के बच्चों ने सुंदर नृत्य प्रदर्शित किया और सबका मन मोह लिया । प्रधानाचार्या श्रीमती धारा रतन ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी ।उन्होंने कहा कि इस बार सभी की दिवाली खुशियों वाली हो और प्रदूषण रहित हो ।

स्कूल प्रबंधक विश्वरत्न गुप्ता ने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दी और कार्यक्रम की प्रशंसा की। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। मंच संचालन प्रियांशी बंसल तथा अनुष्का जैन ने किया


अखिलेश अली जिन्ना बोलो: केशव प्रसाद मौर्य


हापुड़ । यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव को अखिलेश अली जिन्ना कहा जाना ज्यादा बेहतर होगा। अखिलेश यादव ने जिन्ना की तुलना देश के महापुरुषों के साथ करके उनका अपमान किया है। इसके लिए उन्हें लोगों से माफी मांगी चाहिए। हालांकि जनता उन्हें माफ नहीं करेगी।

डिप्टी सीएम आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को हापुड़ पहुंचे थे। वे यहां गढ़ रोड स्थित एक मैरिज होम में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रभारी, जिला प्रभारी, जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रभारियों के साथ कार्ययोजना की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उनके साथ प्रदेश महामंत्री संगठन सुनील बंसल, क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनिवाल मौजूद रहे। इससे पहले डिप्टी सीएम सहित सभी नेताओं का जिले में जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया। मुजफ्फरनगर से श्रीमोहन तायल, राजकुमार छाबड़ा व राजेश पराशर समेत तमाम मंडल अध्यक्ष इस अवसर पर मौजूद रहे। 

बैठक में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने 2017 के विस चुनाव में पूर्ण बहुमत दिलाया था। अब 2022 के चुनाव में उससे ज्यादा बेहतर परिणाम आएंगे। ईवीएम कमल के फूल से लबालब होगी। उत्तर प्रदेश में अगर सपा, बसपा और कांग्रेस का गठबंधन होता हैं, तब भी जीत भाजपा को मिलेगी।


मुजफ्फरनगर में धनतेरस के लिए सजे बाजार, कल बरसेगा धन

 


मुजफ्फरनगर । दीपावली को लेकर बाजार पूरी तरह से गुलजार हो गए। शहर सहित आसपास देहात के बाजार में लोगों की भारी भीड़ रही।

बाजारों में मिठाई ड्राई फ्रूट गिफ्ट हाइट सहित सजावटी सामानों की खरीदारी के लिए दिनभर दुकानों पर भीड़ लगी रही। वही इस बार लोगों का रुझान ड्राई फूड गिफ्ट आइटमओं की ओर ज्यादा देखा जा रहा है । दीपावली पर्व पर नगर के बाजार सुबह से लेकर रात तक खरीददारों की खरीददारी की चलते गुलजार रहे। सजावटी सामान फूल मालाएं दिए कैलेंडर देवी देवताओं की मिट्टी की मूर्तियां आदि की जमकर खरीदारी हुई। वही त्योहार पर्व पर स्पेशल ऑफर के नाम पर टीवी फ्री जैसे इलेक्ट्रॉनिक उत्पादक व वाहन बेचने वालों ने ग्राहकों को खूब लुभाया। वही लोगों का विभिन्न ब्रांडों के गिफ्ट आइटम खरीदने का रुझान ज्यादा रहा।

2 साल से कोरोना का दंश झेल रहे देश में अब केवल दीपावली ही व्यापारिक प्रतिष्ठानों के लाभ एवं हानि का मार्जन तय करेगी। जिसको लेकर मुजफ्फरनगर के सभी बाजार पूरी तरीके से सज गए हैं। धनतेरस, दीपावली एवं भैयादूज को लेकर बाजारों में आज से थोड़ी बहुत रौनक देखी गई, कल धनतेरस के दिन बाजारों में धन के देवता कुबेर एवं मां लक्ष्मी की कृपा किस तरीके से बरसती है। जिसके लिए हमारे संवाददाता द्वारा मदनलाल के मालिक रचित सिंघल से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि इस बार मार्केट में नए-नए मिठाइयों की वैरायटी ज्यादा बढ़ गई है, वहीं दूसरी ओर ज्वेलर्स में रतनदीप ज्वेलर्स के मालिक सुरेंद्र अग्रवाल से जब इस बाबत बात की गई तो उन्होंने बताया कि बाजार में कोरोना के बाद से फिर रौनक लौटने लगी है, परंतु दीपावली पर धनतेरस अपना एक अलग महत्व रखती है, जिसको लेकर सर्राफा बाजार में जोर शोर से तैयारियां की जा रही है, वहीं ऑटोमोबाइल में राजधानी के मालिक राजेंद्र सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बाजारों में अब रोनक लौटने लगी है, धीरे-धीरे बाजार की स्थिति सामान्य होने लगेगी। इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में मोहन इलेक्ट्रॉनिक के मालिक श्रीमोहन तायल से वार्ता में उन्होंने बताया कि मार्केट में जान आने लगी है।

विज्ञापन 


विज्ञापन 
 


रामपुरी निवासी युवक का शव नई मंडी क्षेत्र में मिलने से सनसनी


 मुजफ्फरनगर । नई मंडी थाना क्षेत्र में एक युवक का शव मिलने सनसनी फैल गई।

नई मंडी थाना क्षेत्र के बीवीपुर बाईपास पर युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक का शव कब्जे में ले लिया। जिसकी पहचान रामपुरी निवासी युवक के रूप में हुई। जिसकी जानकारी मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया।

पालिका सभासद प्रवीण पीटर और विपुल भटनागर के खिलाफ मारपीट व एससी/एसटी ऐक्ट में मामला दर्ज

 


मुजफ्फरनगर । नगरपालिका की बैठक में हाथापाई करने वाले चर्चित सभासद पर नगर कोतवाली में मारपीट और एससी/एसटी ऐक्ट का मुकदमा लिखा गया है। 

सभासद प्रवीण पीटर के साथ मामले में बीच बचाव करने आए सभासद विपुल भटनागर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है ।नगर पालिका परिषद की बोर्ड बैठक में संविदा पर ६८ सफाई कर्मचारी रखने में हुई देरी को लेकर सभासदों ने हंगामा किया। हंगामे के दौरान सभासद प्रवीण पीटर ने नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अतुल कुमार से हाथापाई की। इस दौरान सभासद विपुल भटनागर ने मामले को शांत कराया। हालांकि बाद में सभासद ने अपने आचरण पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी से माफी भी मांग ली। इसके बाद थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है।

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...